Bastar Junction

  • Home
  • Bastar Junction

Bastar Junction News/Media House

23/12/2024

नक्सलियों ने हथियार के नोंक पर युवक का किया अपहरण, फिर हत्या कर तालाब किनारे फेंक दिया शव!

17/12/2024

Naxals के Top Leaders के गढ़ में क्यों घुसे Amit Shah?

22/11/2024

Naxal के Safe Zone में बड़ा Encounter. मार गिराए गए 10 Maoist. Recover किये गए Automatic Weapons.

20/11/2024

सिस्टम को आईना दिखा रहा है
ग्रामीणों का यह जुगाड़ वाला पुल.

20/11/2024

डिजिटली अरेस्ट कर साइबर ठगों ने 5 दिनों में लूट लिए 49 लाख रुपए.

12/11/2024

नक्सल संगठन ने या आपसी रंजिश में हुई दुलारू की हत्या?

छत्तीसगढ़ के धनोरा थाने में पदस्थ बस्तर फाइटर्स के जवान हरिलाल नाग ने बारदा स्थित अपने घर में खुद की पिस्टल से गोली मारक...
10/11/2024

छत्तीसगढ़ के धनोरा थाने में पदस्थ बस्तर फाइटर्स के जवान हरिलाल नाग ने बारदा स्थित अपने घर में खुद की पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने कई सवाल खड़े किए हैं, खासकर इस बात को लेकर कि उनके पास निजी हथियार क्यों था?

मामला फिलहाल पुलिस जांच के अधीन है। उदनंदाबेड़ा पुलिस इस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है, जिसमें आत्महत्या के कारण और हथियार के स्रोत की जानकारी शामिल है। यह घटना छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों पर पड़ने वाले मानसिक दबाव की ओर भी इशारा करती है।

इस तरह की घटनाओं पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस बलों को अधिक जागरूकता और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करने की आवश्यकता है।

09/11/2024
06/11/2024

अनोखा मामला: पटवारी को रिश्वत देने कलेक्टर से इस सख्श ने मांगे ₹8500/- रुपए उधारी

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के जिलाधीश के जनदर्शन में आज एक व्यक्ति ने पटवारी को रिश्वत देने के लिए 8500 रुपए उधारी के लिए आवेदन दिया है. पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि पटवारी के द्वारा रिश्वत की मांग करते हुए उसे पिछले काफी दिनों से परेशान किया जा रहा है. पीड़ित की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसके द्वारा कलेक्टर सरगुजा को उधारी मांगते हुए आवेदन किया गया है. पीड़ित का कहना है उसे अगर उधार पैसा मिलता है तो वह कलेक्टर को एक महीने के अंदर मजदूरी करके उधारी वापस लौटा देगा. दरअसल अंबिकापुर के मोमिनपुरा निवासी मुस्तकीम खान ने आज कलेक्टर जनदर्शन में एक आवेदन दिया जिसमें उसने अपनी परेशानी का उल्लेख करते हुए कलेक्टर सरगुजा को बताया कि अम्बिकापुर पटवारी श्रवण के द्वारा जमीन का नक्शा काटने के एवज में दस हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है और उसने ढाई हजार रुपए तो दे दिया है. लेकिन उसके पास पैसे कम पड़ रहे हैं, ऐसे में उसने कलेक्टर से एक महीने के लिए 8500 रूपये उधार में मांगे हैं और पीड़ित का कहना है कि वह मैकेनिक का काम करता है.

अब इस मामले में अम्बिकापुर एसडीएम फगेश सिंहा का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है, पूरे मामले की जांच की जा रहे है. दोषी पाए जाने पर संबंधित पटवारी पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गादीरास थाना क्षेत्र के गोंडेरस गांव के नेमडीपारा इलाके में एक ग्रामीण का शव मिलने से पूरे इल...
05/11/2024

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गादीरास थाना क्षेत्र के गोंडेरस गांव के नेमडीपारा इलाके में एक ग्रामीण का शव मिलने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण का शव मिलने के बाद क्षेत्र के लोग भयभीत हैं और इस घटना के पीछे के कारणों को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं व्यक्त कर रहे हैं। यह मामला तब सामने आया जब गांव में लोगों ने ग्रामीण का शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया।

पुलिस जांच में जुटी

ग्राम नेमडीपारा में शव मिलने के बाद पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस घटना के पीछे नक्सली गतिविधि हो सकती है या फिर यह किसी आपसी रंजिश का परिणाम भी हो सकता है। फिलहाल, पुलिस हर संभावित एंगल से मामले की तफ्तीश कर रही है और घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच भी की जा रही है।

एसपी का बयान सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) किरण चव्हाण ने कहा है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना नक्सलियों द्वारा अंजाम दी गई है या फिर यह किसी व्यक्तिगत दुश्मनी का नतीजा है। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी संभावनाओं की जांच कर रही है और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए आसपास के क्षेत्रों में भी पूछताछ की जा रही है।

स्थानीय लोगों में डर का माहौल घटना के बाद से गोंडेरस गांव और आसपास के इलाकों में डर और आशंका का माहौल है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से इस प्रकार की घटनाएं पहले भी देखी जा चुकी हैं, जिससे स्थानीय लोग डरे हुए हैं। गांव के लोग अभी तक यह नहीं समझ पा रहे हैं कि इस हत्या के पीछे का असल कारण क्या है।

प्रारंभिक जानकारी मामले की जांच में जुटी पुलिस अब तक इस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है कि यह नक्सली हिंसा है या आपसी रंजिश। पुलिस क्षेत्र के अन्य ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रही है और उन लोगों से जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है जो मृतक के करीबी रहे हैं। पुलिस इस केस को जल्दी सुलझाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है ताकि इलाके में शांति स्थापित की जा सके।

इस घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन भी सतर्क है और पूरे मामले की निगरानी कर रहा है।

18/08/2024

रेत तस्करी में हुई गांजा की Entry. और फिर 4 पत्रकार समेत एक दरोगा सलाखों के पीछे! इस फिल्मी कहानी को सुन आप भी हो जायेंगे हैरान

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bastar Junction posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bastar Junction:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share