Vikram Kanth

Vikram Kanth Enjoy it every time........
(1)

04/01/2025

पुराने घर लौटने का मन नहीं करता
जब अपने चले जाते हैं
याद दिलाता है हर कोना उनकी😥यादें मुझ दीवाने विक्रम की😢😔

पहले डर लगता था अब इंतजार रहता है..
04/01/2025

पहले डर लगता था अब इंतजार रहता है..

04/01/2025

परिवार में कभी भी अपने परिवार के व्यक्ति की निंदा अपने बच्चों के सामने नहीं करना चाहिए,
इसके बहुत भयानक परिणाम हो सकते हैं.||

04/01/2025

हमने समंदर से सीखा है जीने का सलीका
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना

04/01/2025

धोखेबाज़ नहीं थी वो, बस उसे 8, 10 लड़कों से प्यार करने की आदत थी... 😒😒

आप लोगों की तरह बेरोजगार नहीं हूं..🙂मटर छील रहा हूं... 🙄
04/01/2025

आप लोगों की तरह
बेरोजगार नहीं हूं..🙂

मटर छील रहा हूं... 🙄

03/01/2025

ये पूछना था कि राजा महाराजा वाले जमाने में जो 2-4 लोग गर्मी के मौसम पंखा हिलाते थे....वो सर्दी के मौसम में क्या क्या काम करते होंगे 😆😆

03/01/2025

"अगर तुम वापिस आ जाओ तो मैं दीवाना विक्रम ये साबित कर दूं,
चांद वापिस होने के बाद भी चांद ही रहता है
❤️

02/01/2025

डब्बा में डब्बा, डब्बा में केक
मेरे फॉलोवर, लाखों में एक 🎉
Happy new year 🙏😍

हर बार जब भी मैं दिवाना विक्रम मतलबी और कठोर बनने की कोशिश की, मेरे दिल के किसी कोने से आवाज आई.. नहीं तुम ये नहीं हो वि...
02/01/2025

हर बार जब भी मैं दिवाना विक्रम मतलबी और कठोर बनने की कोशिश की, मेरे दिल के किसी कोने से आवाज आई.. नहीं तुम ये नहीं हो विक्रम..!!

02/01/2025

मैं दिवाना विक्रम मानता था कि देवी है वो
मेरे हक़ ही में क्यूँ हुई पत्थर...

मसला तुझे पाने का कभी था ही नहीं,,, इरादा उम्र भर चाहने का था___ जो अब भी कायम है ..!!
02/01/2025

मसला तुझे पाने का कभी था ही नहीं,,,

इरादा उम्र भर चाहने का था___ जो अब भी कायम है ..!!

02/01/2025

ऑफलाइन 🚫 होने ,
से सिर्फ मेसेज 💌 आने बन्द होते है,
कीसीकी 👸यादें नही...😔😢😜😱

02/01/2025

एक मोटे आदमी ने अखबार में एक दिलचस्प विज्ञापन देखा: "सिर्फ एक हफ्ते में 5 किलो वजन घटाइए!" उत्साहित होकर, उसने तुरंत उस कंपनी को फोन किया। दूसरी ओर से एक महिला ने जवाब दिया, "कल सुबह 6 बजे तैयार रहिए।"

अगली सुबह, उसने दरवाजा खोला और दंग रह गया। दरवाजे पर एक खूबसूरत युवती खड़ी थी, जिसने जॉगिंग सूट और शूज पहन रखे थे। मुस्कुराते हुए वह बोली, "मुझे पकड़ो और किस कर लो!" यह कहकर वह तेज़ी से दौड़ पड़ी।

मोटू भी उसके पीछे-पीछे दौड़ा, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद उसे पकड़ नहीं पाया। अगले छह दिनों तक यही सिलसिला चलता रहा। लेकिन सातवें दिन, जब मोटू ने खुद को तराजू पर तौला, तो पाया कि सच में 5 किलो वजन कम हो गया था!

खुश होकर उसने अगले चरण में 10 किलो वजन घटाने वाले प्रोग्राम का विकल्प चुना।

अगली सुबह जब उसने दरवाजा खोला, तो पहले से भी ज्यादा खूबसूरत युवती जॉगिंग सूट में खड़ी थी। उसने भी वही चुनौती दी, "मुझे पकड़ो और किस कर लो!" इस बार मोटू की कोशिशें और भी ज्यादा जोशीली थीं। हफ्ते भर की मेहनत के बाद, उसका वजन सच में 10 किलो कम हो गया।

अब मोटू पूरी तरह से इस प्रोग्राम पर फिदा हो चुका था। उसने सोचा, "क्यों न 25 किलो वाला प्रोग्राम आजमाया जाए?" उसने कंपनी को कॉल किया। इस बार महिला ने चेतावनी दी, "यह थोड़ा कठिन है। क्या आप पूरी तरह से तैयार हैं?"

मोटू ने आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया, "बिलकुल!"

अगली सुबह, उसने दरवाजा खोला और इस बार एक लम्बा, काला, और राक्षस सी शक्ल वाला आदमी खड़ा था। वह गंभीर आवाज में बोला, "अगर मैंने तुम्हें पकड़ लिया, तो तुम्हें मैं किस करूंगा!"

बस फिर क्या था! भाग मिल्खा भाग !!! 😂🤣

02/01/2025

मुझ दीवाने विक्रम जैसे मिडिल क्लास वालों के लिए
कोई Happy New Year नहीं होता है साहेब,
बस साल बदलता है और जिम्मेदारियां बढ़ जाती है।✍️😟

02/01/2025

हमें तो बदनाम करने मे उन लोगों के भी नाम आये है,
जिन लोगों के हम आधी रात को भी काम आये है....

Address

Purani Road
Sharfuddinpur
843118

Telephone

9931208255

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vikram Kanth posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vikram Kanth:

Videos

Share