Saran Alert News

Saran Alert News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Saran Alert News, Media/News Company, Saran, Bihar.

21/12/2024

प्रशांत किशोर ने लालू यादव पर किया बड़ा हमला, कहा- लालू यादव ने पिछड़ों को शिक्षा इसलिए नहीं दी ताकि उनकी पार्टी का झंडा और नारा लगाने वाले लोग शिक्षित न हो जाएं।

पटना। जन सुराज सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा राजनीतिक हमला करते हुए कहा कि इन दोनों नेताओं का राजनीतिक मॉडल एक जैसा है। दोनों नेताओं का उद्देश्य समाज को बांटकर और सबको गरीब, अनपढ़ और मजदूर बनाकर अपनी राजनीति करते रहना है। सामाजिक न्याय और समतामूलक समाज के नाम पर जनता को बेवकूफ बनाकर उनसे वोट लिया जा रहा है।

इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू जी से किसी ने सवाल नहीं किया कि वो दावा करते हैं कि उन्होंने अपने शासन काल में गरीबों, वंचितों और पिछड़ों को आवाज दी। लेकिन लालू जी ने जिन वर्गों को आवाज दी, उन्हें शिक्षा, जमीन या रोजगार क्यों नहीं दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने आवाज दी ताकि वो जीवन भर उनके लिए नारे लगा सकें और उनका झंडा लेकर घूम सकें। वहीं अगर उन्होंने इन वर्गों को शिक्षा दी होती या पूंजी उपलब्ध कराकर रोजगार मुहैया कराया होता तो आज वो उनकी पार्टी का झंडा लेकर नहीं घूम रहे होते। अपनी राजनीति के लिए इन नेताओं ने पूरे बिहार को गरीब, अनपढ़ और मजदूर बना दिया है। इसका नतीजा ये है कि महज 400 रुपये पेंशन पाने के बावजूद लोग सरकार को इस बात के लिए वोट दे रहे हैं कि सरकार 400 रुपये दे रही है।

Ambedkar Row: बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर पर अमित शाह के बयान को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. कांग्रेस गृह मंत्री के इ...
21/12/2024

Ambedkar Row: बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर पर अमित शाह के बयान को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. कांग्रेस गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग पर अड़ी है. देशभर में प्रदर्शन की तैयारी हो रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए ‘हला मोदी’ कार्यक्रम में कहा- कुवैत की यादें हमा...
21/12/2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए ‘हला मोदी’ कार्यक्रम में कहा- कुवैत की यादें हमारे वर्तमान से जुड़ा है. कुवैत के शेख साद अल अब्दुल्ला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पीएम मोदी ने कहा, “उत्तर, पश्चिम, पूर्व और दक्षिण से लोग, जो अलग-अलग भाषाएं बोलते हैं, यहां हैं – ‘लेकिन सबके दिल में एक ही गूंज है – भारत माता की जय”

सोशल मीडिया में इस समय एक वीडियो सबसे ज्यादा चर्चा में है. एक भक्त भगवान का दर्शन करने मंदिर जाता है और दानपात्र में कुछ...
21/12/2024

सोशल मीडिया में इस समय एक वीडियो सबसे ज्यादा चर्चा में है. एक भक्त भगवान का दर्शन करने मंदिर जाता है और दानपात्र में कुछ पैसे देने के लिए झुकता है, उसी समय उसका आईफोन पात्र में गिर जाता है, लेकिन उसे प्रशासन ने वापस देने से साफ इनकार कर दिया. इसके पीछे तर्क दिया गया कि अब वो भगवान की संपत्ति हो चुकी है. जब घटना का वीडियो सामने आया तो लोग सोशल मीडिया में इसे तेजी से शेयर करने लगे.

17/12/2024

प्रशांत किशोर का जातिवादी राजनीति पर करारा प्रहार, बोले – हर राज्य में जातिवाद मौजूद है, बिहार में नेताओं ने लोगों के मन में डर बैठ दिया हैं कि अगर आपकी जाति का कोई नेता नहीं है, तो आपको वोट नहीं मिलेगा।

पटना : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर बिहार की जातिवादी राजनीति पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि यह धारणा पूरी तरह गलत है कि जातिवाद केवल बिहार तक ही सीमित है। गुजरात, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, हरियाणा—हर जगह जातिवाद मौजूद है। लेकिन जब बिहार की बात होती है, तो हर कोई इसे केवल बिहार का मुद्दा बताता है।

प्रशांत किशोर ने आगे बताया कि बीते 30-40 वर्षों में नेताओं ने समाज में डर और अविश्वास का माहौल बना दिया है। नेताओं ने आपको यह यकीन दिला दिया है कि अगर तुम्हारे जाती का नहीं हैं कोई तुमको वोट ही नहीं देगा। अगर आपके पास बाहुबल और पैसा नहीं है, तो आप चुनाव नहीं जीत सकते। उन्होंने उदाहरण देते हुए सवाल किया, लालू यादव कौन से टाटा के लड़के थे, जो उन्हें वोट मिला? नीतीश कुमार कौन से बिरला के लड़के थे? उनकी जाति के कितने लोग बिहार में हैं जो उन्हें वोट मिला? उन्होंने कहा कि इन आंकड़ों को समझने की जरूरत है और समाज को इस मानसिकता से बाहर निकलने की आवश्यकता है।

प्रशांत किशोर ने यह भी स्पष्ट किया कि बिहार का समाज जागरूक और समझदार है। उसको मालूम है कि अगर एक प्रतिशत भी विश्वास है कि मोदी से देश का विकास हो सकता है, तो जातियों से ऊपर उठकर गुजरात के लड़के को अपने लड़के से भी अच्छा मानकर वोट दिया। तो अगर यहां का आदमी खड़ा होगा तो क्यों नहीं वोट देगा? लेकिन दिक्कत बस इतनी है कि नेताओं ने लोगों के मन में डर बैठ दिया है।

17/12/2024

मंगल पांडेय की किताब का विमोचन, गवर्नर बोले-'अभी स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत काम करना बाकी है

17/12/2024

पटना हाईकोर्ट के वकील के घर दिनदहाड़े लूटपाट, दिव्यांग बेटी को बंधक बनाकर लूटे लाखों रुपये

एक देश-एक चुनाव का अर्थव्यवस्था पर क्‍या असर पड़ेगा।लोकसभा में ‘एक देश, एक चुनाव’ संविधान (129वां संशोधन) विधेयक पेश हो ...
17/12/2024

एक देश-एक चुनाव का अर्थव्यवस्था पर क्‍या असर पड़ेगा।

लोकसभा में ‘एक देश, एक चुनाव’ संविधान (129वां संशोधन) विधेयक पेश हो गया है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इसे पेश किया है। कानून मंत्री ने विधेयक को जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) के पास भेजने का प्रस्ताव रखा है। अब इसे जेपीसी के पास भेज दिया गया है।* इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग के बाद पर्ची से मतदान
सदन में बिल स्वीकार करने के लिए वोटिंग इलेक्ट्रॉनिक मशीन से वोटिंग हुई। बिल के पक्ष में 220, जबकि विपक्ष में 149 वोट पड़े। हालांकि, विपक्षी दलों ने इस पर आपत्ति जताई। विपक्ष की आपत्ति के बाद पर्ची से मतदान हुआ। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने नतीजों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि प्रस्ताव पेश करने के पक्ष में 269 और विपक्ष में 198 वोट पड़े।
पीएम ने दिया था JPC में भेजने का सुझाव: शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि जब इस विधेयक को मंजूरी के लिए कैबिनेट में लाया गया था, तो प्रधानमंत्री ने विधेयक को विस्तृत चर्चा के लिए जेपीसी के पास भेजने का सुझाव दिया था। पीएम मोदी ने कहा था कि इसे विस्तृत चर्चा के लिए जेपीसी के पास भेजा जाना चाहिए। शाह की टिप्पणी का समर्थन करते हुए मेघवाल ने जेपीसी गठन का प्रस्ताव दिया।
विपक्षी दलों का हंगामा
केंद्रीय मंत्री ने जैसे ही विधेयक को लोकसभा में पेश किया। तभी विपक्षी दल के सांसद हंगामा करने लगे। कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध कर रही है। इसके अलावा सपा, टीएमसी, आरजेडी, पीडीपी, शिवसेना उद्धव गुट और जेएमएम भी इस पर विरोध जता रही है। सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि तानाशाही थोपने की कोशिश की जा रही है।
वन नेशन-वन इलेक्शन के पक्ष में ये दल
भाजपा
जेडीयू
टीडीपी
वाईएआर कांग्रेस
बसपा
वन नेशन-वन इलेक्शन के विरोध में ये दल
कांग्रेस
सपा
टीएमसी
आरजेडी
पीडीपी
शिवसेना उद्धव गुट
जेएमएम
इससे पहले, लोकभा स्पीकर ने कहा कि इस पर जेपीसी के समय व्यापक चर्चा होगी। चर्चा के लिए सभी को पूरा समय दिया जाएगा। पूरे विस्तार के साथ चर्चा होगी। स्पीकर ने कहा कि जितने दिन आप चर्चा चाहते हो, मैं उतने दिन का ही समय दूंगा।

एक देश-एक चुनाव का अर्थव्यवस्था पर क्‍या असर पड़ेगा?
कहा जाता है कि भारत में नेता और राजनीतिक दल हमेशा चुनावी मोड में रहते हैं, इसकी वजह भी है। यहां कभी लोकसभा चुनाव, कभी राज्यों की विधानसभा के चुनाव और कभी स्थानीय निकायों के चुनाव चलते रहते हैं, लेकिन आज के बाद यह बदलने वाला है।अब देश में केंद्र और राज्य सरकारों के चुनाव एक साथ होंगे। इसका मतलब है कि चुनावी खबरों का एक तय मौसम होगा। केंद्रीय कैबिनेट ने गत गुरुवार को ही एक देश-एक चुनाव से जुड़े विधेयकों को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में आज एक देश-एक चुनाव का संशोधन बिल पेश किया गया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पहले कार्यकाल से ही एक देश-एक चुनाव की व्यवस्था अपनाने की जरूरत पर जोर देते रहे हैं। उनकी सोच है कि नेताओं को चार वर्ष तक शासन व्यवस्था और नीतियों को लागू करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और एक वर्ष राजनीति करनी चाहिए।
इससे न सिर्फ सरकारी नीतियों को तेजी से प्रभावी तरीके से लागू किया जा सकेगा, बल्कि व्यवस्था से जुड़े सुधारों को आगे बढ़ाने में भी सहूलियत होगी। एक देश-एक चुनाव मौजूदा राजनीति और देश को किस तरह से प्रभावित करेगा, इसकी पड़ताल ही आज का मुद्दा है…
क्‍या है एक देश-एक चुनाव?
भारत में एक देश-एक चुनाव का मतलब है कि संसद के निचले सदन यानी लोकसभा चुनाव के साथ ही सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव भी कराए जाएं।

इसके साथ ही स्थानीय निकायों यानी नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों के चुनाव भी हों। इसके पीछे विचार है कि ये चुनाव एक ही दिन या फिर एक निश्चित समय सीमा में कराए जा सकते हैं।
देश में कैसे होते थे चुनाव?
आजादी के बाद वर्ष 1950 में देश गणतंत्र बना। वर्ष 1951-52 से 1967 के बीच लोकसभा के साथ ही राज्यों के विधानसभा चुनाव पांच वर्ष में होते रहे। वर्ष 1952, 1957, 1962 और 1967 में ये चुनाव हुए।
इसके बाद कुछ राज्यों का पुनर्गठन हुआ और कुछ नए राज्य बनाए गए। इसके अलावा लोकसभा को भी समय से पहले भंग किया गया। इसके कारण एक साथ चुनाव का चक्र टूट गया और तब से अलग-अलग चुनाव होने लगे। कोविन्द कमेटी की रिपोर्ट बताती है कि सभी चुनाव एक साथ होने पर भारत की राष्ट्रीय रियल जीडीपी ग्रोथ अगले वर्ष 1.5 प्रतिशत बढ़ जाएगी। जीडीपी का 1.5 प्रतिशत वित्त।

झारखंड में 23 दिसंबर तक सुबह में कोहरा या धुंध और उसके बाद आसमान साफ रहेगा. 20 दिसंबर को पूर्वी सिंहभूम समेत चार जिलों म...
17/12/2024

झारखंड में 23 दिसंबर तक सुबह में कोहरा या धुंध और उसके बाद आसमान साफ रहेगा. 20 दिसंबर को पूर्वी सिंहभूम समेत चार जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

16/12/2024

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर बोला हमला, बोले - बिहार की ताकत से चल रही है दिल्ली में सरकार, लेकिन पीएम के बगल में बैठे नीतीश कुमार बिहार के लिए किसी उद्योग की मांग नहीं कर रहे, इन्हें बस अपनी कुर्सी की चिंता।

पटना। जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने एक बयान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला है। प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार सत्ता से हटने को तैयार नहीं हैं और भाजपा भी उन्हें हटाने में असमर्थ है।

प्रशांत किशोर ने अपने बयान में कहा, नीतीश कुमार को कुर्सी पर बनाए रखना भाजपा की मजबूरी है। अगर भाजपा दिल्ली में अपनी सरकार बचाना चाहती है, तो उसे नीतीश कुमार को कुर्सी पर बैठाए रखना होगा और नीतीश कुमार को कुर्सी पर बनाए रखना हैं तो बिहार छूट जाना हैं। उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता उनके कामकाज से नाखुश है और यह असंतोष अगले चुनावों में साफ दिखाई देगा। प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार केवल राजनीतिक समीकरण बिठाने में लगे हैं, जबकि बिहार में विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।

प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के बगल में बैठते हैं, बिना हमलोग के ताकत के दिल्ली में सरकार नहीं बन सकती हैं। लेकिन नीतीश कुमार ये बात नहीं कर रहे है की ऐसी व्यवस्था बनाओ की गुजरात में फैक्ट्री लगे या ना लगे, पहले मोतिहारी, छपरा, गोपालगंज में फैक्ट्री लगना चाहिए।

प्रशांत किशोर ने जनता से सवाल किया, "क्या आपने किसी समाचार पत्र में यह खबर देखी है कि नीतीश कुमार बिहार के हर जिले में फैक्ट्री लगाने की मांग कर रहे हैं। आगे उन्होंने कहा की इस बार बिहार की जनता उन्हें ऐसा सबक सिखाएगी कि सत्ता में लौटने के सभी रास्ते बंद हो जाएंगे।

16/12/2024

पूणे में 4 करोड़ का साइबर फ्राड करने वाली महिला गोपालगंज में गिरफ्तार, 6 पुलिसवाले हो चुके हैं सस्पेंड।

14/12/2024

प्रशांत किशोर का तेजस्वी यादव पर पलटवार, बोले - जन सुराज बिहार की जनता की B टीम है, बिहार में भाजपा का कोई वजूद ही नहीं है।

पटना। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने उन सभी लोगों को करारा जवाब दिया जो जन सुराज या उन्हें किसी न किसी दल का बी टीम कहते हैं। उन्होंने कहा कि राजद के लोग हमें भाजपा की बी टीम कहते हैं, जबकि भाजपा को पिछले विधानसभा चुनाव में मात्र 19 प्रतिशत वोट ही मिले हैं। बिहार में भाजपा का अपना कोई वजूद नहीं हैं, तभी तो उन्होंने केवल 42 सीटें जीतने वाले नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बना रखा है जबकि हाल ही के दिनों में भाजपा दूसरे राज्यों में दलों को तोड़ कर अपनी सरकार बनाने के लिए जानी जाती है। बी टीम उसका बना जाता है जो मज़बूत होती है और बिहार में तो भाजपा खुद ही कमज़ोर है। भाजपा का यहाँ पर न तो कोई नेता है और न ही उनकी बिहार के लिए कोई नीति है। जबकि भाजपा के नेता हमें राजद की बी टीम कहते हैं। ये दोनों पार्टियां हमें बी टीम कह रही हैं क्योंकि दोनों ही बिहार में मुफ्त वोट लेने के आदी हैं। उन्होंने कहा जन सुराज जनता की बी टीम है।

उन्होंने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ सांसदों के लिए बिहार में पहले लालू के समय जंगल राज को और अब नीतीश के समय अफसर राज को दोनों ही दलों ने पनपने दिया। क्या उन्हें नहीं पता की बिहार देश का सबसे गरीब राज्य है, क्या उन्हें नहीं पता बिहार में पलायन सबसे बड़ी समस्या है? उन्होंने अपनी सरकार बचाने के लिए बिहार को लालू और नीतीश के हवाले छोड़ दिया। बिहार की बदहाली के लिए सीधे तौर पर लालू और नीतीश जिम्मेदार है। लेकिन आज जो बिहार की दुर्दसा है उसके गुनाहगार भाजपा और कांग्रेस हैं।

14/12/2024

कांग्रेस पर गृह मंत्री Amit Shah ने साधा निशाना, कहा- ''जीप कांड से लेकर सीरिज ऑफ भ्रष्टाचार की बातें इनसे (कांग्रेस) चिपकी हुईं थी, 12 लाख करोड़ के खपले-घोटाले, भ्रष्टाचार किए थे।

किसान नेता पंढेर ने देशभर में बड़े आंदोलन कर ऐलान करते हुए कहा, “16 दिसंबर को पंजाब के बाहर ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा ...
14/12/2024

किसान नेता पंढेर ने देशभर में बड़े आंदोलन कर ऐलान करते हुए कहा, “16 दिसंबर को पंजाब के बाहर ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा और 18 दिसंबर को हमने पंजाब में ‘रेल रोको’ का आह्वान किया है..हम सभी पंजाबियों से अपील करते हैं कि वे बड़ी संख्या में “रेल रोको” में भाग लें.

CRPF यानी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में वेटरनरी पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है जिसके लिए उम्मीदवारों को कोई भी परीक्षा ...
14/12/2024

CRPF यानी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में वेटरनरी पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है जिसके लिए उम्मीदवारों को कोई भी परीक्षा नहीं देनी है. सबसे खास बात तो ये है कि इस भर्ती के तहत अगर आपका सिलेक्शन होता है तो आपको प्रति माह 75000 रुपए वेतन और सभी सरकारी भत्तों का लाभ मिलेगा.

बिहार में अप्रैल 2016 से शराबबंदी लागू है. इस कानून की आड़ मे कई ऐसे मामले सामने आते हैं, जिसमें शराब के साथ पकड़ में आन...
14/12/2024

बिहार में अप्रैल 2016 से शराबबंदी लागू है. इस कानून की आड़ मे कई ऐसे मामले सामने आते हैं, जिसमें शराब के साथ पकड़ में आने वाले शख्स या उसके परिसर से नकदी भी जब्त कर ली जाती है. इसे ही सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है और सर्वोच्च न्यायालय ने बिहार सरकार से पूरे मामले में चार सप्ताह में जवाब देने को कहा है।

बिहार के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार ने शनिवार को कार्यभार संभाल लिया. पटना में पदभार ग्रहण करने के बाद डीजीपी व...
14/12/2024

बिहार के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार ने शनिवार को कार्यभार संभाल लिया. पटना में पदभार ग्रहण करने के बाद डीजीपी विनय कुमार (DGP Vinay Kumar) ने कानून व्यवस्था को पूरी सख्ती से पालन करने का वादा किया. पटना में शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अपराधियों की संपत्ति जब्त करेंगे. इसके लिए हर थाने को विशेष कार्य सौंपी जाएगी.

Address

Saran
Bihār

Telephone

+917643073814

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Saran Alert News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Saran Alert News:

Videos

Share