22/11/2025
निवाड़ी में स्टेकहोल्डर मीटिंग का आयोजन किया गया।
https://ucpvoicenews.com/viewnewsad.php?link=1763785542
निवाड़ी, 21 नवंबर।परमार्थ समाजसेवी संस्था द्वारा वॉश सहकार परियोजना के अंतर्गत आज जनपद सभागार, निवाड़ी में स्टेकहोल्डर मीटिंग का आयोजन किया गया।
बैठक में जल जीवन मिशन के सुचारू संचालन, संधारण एवं मॉनिटरिंग के साथ-साथ ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा हुई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभाकर दिनेश मिश्रा (सहायक परियोजना अधिकारी, मनरेगा) और विष्णु शरण भार्गव (समाज कल्याण विभाग अधिकारी) उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ, आजीविका संवर्धन, तथा ‘एक बगिया माँ के नाम’ योजना—के उद्देश्यों और समुदाय को मिलने वाले लाभों की जानकारी प्रदान की।
स्टेकहोल्डर मीटिंग में यह बात प्रमुखता से सामने आई कि जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए गांव से जिला स्तर तक सभी विभागों और समुदाय के बीच मजबूत समन्वय की आवश्यकता है।
पाइपलाइन रख-रखाव, जल गुणवत्ता परीक्षण, ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों की सक्रिय भूमिका और समुदाय आधारित निगरानी तंत्र को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक में जल सहेलियों, स्वयं सहायता समूहों की दीदियों, विभागीय कर्मचारियों, एवं वालंटियर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने अनुभव तथा सुझाव साझा किए। प्रतिभागियों ने बताया कि गांवों में जागरूकता बढ़ रही है, लेकिन योजना के स्थायी परिणामों के लिए प्रशिक्षण, तकनीकी सहायता और निरंतर जनभागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम के अंत में यह सहमति बनी कि ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं को जल जीवन मिशन से जोड़कर गांवों में जल, स्वच्छता और आजीविका के क्षेत्रों में अधिक टिकाऊ और सकारात्मक प्रभाव लाया जा सकता है।
--
LIKE, FOLLOW, Comment & SHARE this PAGE.
--
#निवाड़ी #ग्रामीणविकास #जलजीवनमिशन #स्टेकहोल्डरमीटिंग #परमार्थसमाजसेवीसंस्था #वॉशसहकारपरियोजना
#मनरेगा #सामाजिकसुरक्षायोजनाएं #अजीविकासंवर्धन #समाजकल्याणविभाग #ग्रामीणविकासविभाग
#एकबगियामांकेनाम #जलसहेलियां #स्वयंसहायतासमूह #जलगुणवत्तापरीक्षण #ग्रामीणभारत
#समुदायसशक्तिकरण #जनभागीदारी #जागरूकताअभियान #विकासयोजनाएं #पाइपलाइनरखरखाव
#समुदायआधारितनिगरानी #वॉशपरियोजना #जनपदनिवाड़ी #परियोजनासमन्वय #विकासकार्यक्रम
#स्वच्छतामिशन #सामुदायिकविकास #ग्रामविकास #सकारात्मकपरिवर्तन