नमस्कार आप देख रहे हैं।CGKS2 गोपालगंज जिला के भोरे प्रखंड के बनकटा जगदारी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष भाकपा माले के जिला कमेटी के सदस्य राघव प्रसाद सिंह ने अति गरीब असहाय लोगों को खादी का चादर वितरण किए। इस कड़ाके की ठंड में असहाय गरीब लोग खादी का चादर पाकर खुश हुए चादर वितरण करते समय राघव प्रसाद सिंह उर्फ बड़ा बाबु ने कहा कि हमारा कर्तव्य बनता है कि असहाय लोग गरीब लोग किसान लोग सेवा करना
भाकपा माले के टीम ने किया जांच
*भाकपा माले के टीम ने किया जांच*
गोपालगंज जिला के भोरे प्रखंड में बखरिया कोरेया जिगना हरदिया गांव के बीच में गेहूं का फसल जलकर राख हो गया इसे भाकपा माले की टीम ने पहुंचकर जांच किया और किसानों से भी बात किया भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुभाष पटेल ने कहा कि हर किसानों को खेत में खड़ा करा कर फोटो खींच कर एक कट्ठा पर ₹2000 का मुआवजा दिया जाए टीम में जिला कमेटी के सदस्य सुभाष सिंह भोरे प्रखंड सचिव सुभाष पटेल राज्य कमेटी के सदस्य रविंदर कुशवाहा जिला परिषद पति और जिला कमेटी के सदस्य धर्मेंद्र चौहान आदि लोग शामिल थे
महागठबंधन के प्रत्याशी दिलीप सिंह के समर्थन में दिखा भीड़ ।
आज महागठबंधन समर्थित RJD के MLC के प्रत्याशी दिलीप सिंह जी के समर्थन में हमारे पार्टी भाकपा माले भोरे कमिटी के तरफ से एक सभा का आयोजन हुआ जिसमें तमाम जनप्रतिनिधियों ने भाग लेकर आश्वस्त कर दिया की हम संगठित है और मजबूती के तरफ बढ़ चुके है आप सभी का सहभागी होने के लिए शुक्रिया और आशा है की आप आने वाले MLC चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में वोट कर अपने आप को मजबूत करने का काम करेंगे..!
भोरे पंचायत के मुखिया जी ने होली के बधाई दिए ।
भोरे पंचायत के मुखिया जी ने होली के बधाई दिए ।
आलम खान बोले एक नहीं 300 केश करेगें तभी भी जनता की आवाज उठाएगे ।
आलम खान बोले एक नहीं 300 केश करेगें तभी भी जनता की आवाज उठाएगे ।
गोपालगंज में ऐपवा ने निकाला जुलूस
गोपालगंज में ऐपवा ने निकाला जुलूस
*पटना गायघाट महिला सुधार गृह कांड में लीपापोती के खिलाफ ऐपवा ने दिया धरना*
*पटना गायघाट महिला सुधार गृह कांड में लीपापोती के खिलाफ ऐपवा ने दिया धरना*
ऐपवा स्थापना के 29 वें वर्ष के अवसर पर राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत महिलाओं ने कॉमरेड रामावती देवी , जिला अध्यक्ष ऐपवा , आशा संघ के जिला अध्यक्ष सीता पाल , ज्ञानमती के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय भोरे में दिया धरना धरना का अध्यक्षता जिला परिषद सदस्या कामरेड ललिता चौहान ने किया धारणा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड कमेटी नेता कॉमरेड धर्मेंद्र चौहान ने गायघाट की घटना का कड़े शब्दों में निंदा करते हुए हाईकोर्ट के सिटिंग जज के देखरेख में एसआईटी गठित कर तुरंत सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की , सीता पाल ने कहा कि सरकार को महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी और महिला संगठनों को प्रतिमाह महिला सुधार गृह के अंदर जाकर पीड़ित लड़कियों से बात करने की अनुमति देनी होगी मुखिया कॉमर
महागठबंधन के नेताओं के द्वारा भोरे में प्रतिवाद मार्च निकाला गया ।
मुखिया सुखल मुसहर की हत्या की माले के सात सदस्यीय जांच टीम ने हत्या की जांच की
मुखिया सुखल मुसहर की हत्या की माले के सात सदस्यीय जांच टीम ने हत्या की जांच की
हत्या का कारण चुनावी रंजिश
मुसहर मुखिया के हत्या का मूल्य नही? माले
दलितों,महादलितों को सामाजिक हैसियत हासिल करना होगा
गोपालगंज:--मुसहर जाति के मुखिया ही नही ,विधायक भी बन जाय और उनकी हत्या हो जाय तो उसका कोई मूल्य नही है क्योंकि हत्या के बाद पुलिस-प्रशाशन की जो भूमिका है वह भूमिका ,इस बात को साबित कर रहा है उक्त बातें थावे थाना अंतर्गत धटिंगना पंचायत के मुखिया सुखल मुसहर की अपराधियो द्वारा की गई हत्या की माले के सात सदस्यीय टीम ने हत्या की जांच करने के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही, जांच टीम ने कहा कि सुखल मुसहर यादोपुर थाना अंतर्गत ख़्वाजेपुर गाँव के कटाव पीड़ित व्यक्ति है जो ख़्वाजेपुर गाँव गंडक नदी में विलीन हो जाने के बाद सैकड़ो परिवार यहाँ आकर बस गया है धटिंगना पंचायत आरक्षित है स
*माले के कार्यकर्ताओं द्वारा और पैक्स अध्यक्ष के द्वारा कम्बल का वितरण किया गया*
*माले के कार्यकर्ताओं द्वारा और पैक्स अध्यक्ष के द्वारा कम्बल का वितरण किया गया* गोपालगंज जिला भोरे प्रखंड में बनकटा जगदारी पंचायत पैक्स अध्यक्ष राघव प्रसाद सिंह उर्फ बड़ा बाबु के दरवाजे पर लोगों को बुलाकर दो सौ कम्बल का वितरण किया गया पहले कार्य करनी को सम्मानित किया गया इसके बाद गरीब लोगों को कम्बल देकर सम्मानित किया गया मीडिया बंधुओं को भी सम्मानित किया गया राघव प्रसाद सिंह बोले की गरीब लोगों को , किसानों को सेवा करना हमारा कर्तव्य है। कम्बल बांटते समय भोरे पंचायत के मुखिया पति अर्जुन सिंह भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुभाष पटेल प्रमोद कुमार राधेश्याम यादव कोमल देवी गुड्डी देवी निर्मला देवी रामा शाह आदि लोग मौजूद थे ।
*प्रियंका व आशा ने लिए शपथग्रहण*
*प्रियंका व आशा ने लिए शपथग्रहण*
बिहार पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद शपथग्रहण जारी है शपथग्रहण के चौथे दिन भोरे पंचायत के मुखिया प्रियंका कुशवाहा को प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार राय ने शपथग्रहण दिलाएउपमुखिय के प्रत्याशी आशा सिंह ने कुल 12 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की सोशिला देवी को कुल 5 वोट मिले जबकि सोशिला देवी को हार का सामना करना पड़ा ।
भोरे पंचायत के मुखिया प्रियंका कुशवाहा ने उपमुखिया आशा सिंह को शपथग्रहण दिलाए ।
अमरजीत कुशवाहा विधायक ने कहा JDU,BJP के फर्जी मुकदमा नाकाम होगा ।
अमरजीत कुशवाहा विधायक ने कहा JDU,BJP के फर्जी मुकदमा नाकाम होगा ।