CGKS2

CGKS2 All video
social media संपर्क करना है तो जीमेल पर मैसेज करें

06/01/2023

नमस्कार आप देख रहे हैं।CGKS2 गोपालगंज जिला के भोरे प्रखंड के बनकटा जगदारी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष भाकपा माले के जिला कमेटी के सदस्य राघव प्रसाद सिंह ने अति गरीब असहाय लोगों को खादी का चादर वितरण किए। इस कड़ाके की ठंड में असहाय गरीब लोग खादी का चादर पाकर खुश हुए चादर वितरण करते समय राघव प्रसाद सिंह उर्फ बड़ा बाबु ने कहा कि हमारा कर्तव्य बनता है कि असहाय लोग गरीब लोग किसान लोग सेवा करना

*भोरे में माले निकालेगा आजादी मार्च*भाकपा माले राष्ट्रीय स्तर पर 11 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2022 तक पूरे देश में आज़ादी म...
09/08/2022

*भोरे में माले निकालेगा आजादी मार्च*
भाकपा माले राष्ट्रीय स्तर पर 11 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2022 तक पूरे देश में आज़ादी मार्च निकालेगा मालूम हो आर एस एस और भाजपा दोनों मिलकर शहीदों की विरासत को हड़प लेने की कोशिश कर रहे हैं इसे किसी भी कीमत पर देश की जनता सफल नहीं होने देगी भाकपा माले के द्वारा भोरे माले कार्यालय पर कन्वेंशन किया गया जिसमें 11 अगस्त 2022 को सर्वसम्मति से कन्वेंशन में आए सभी सदस्यों ने और शुभचिंतकों ने तय किया कि हमारी आजादी लोकतंत्र और संविधान सब कुछ अब खतरे में है और इसे बचाने के लिए देश की जनता को आगे आना पड़ेगा तभी उनके हक अधिकार और उनकी आजादी बचेगी उनका शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार दवाई पढ़ाई खेती किसानी सब कुछ बचेगा अन्यथा भारतीय जनता पार्टी जनता के सारे हक अधिकार को छीन कर पूंजी पतियों के हवाले कर देगी इसलिए माले कार्यालय से 11 तारीख को संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ शहीदों के सपनों का भारत बनाओ आज़ादी मार्च निकलेगा जो प्रखंड मुख्यालय भोरे के प्रांगण में स्वतंत्रता सेनानियों के सिलापट पर पुष्पांजलि चढ़ाकर तथा संविधान की प्रस्तावना का पाठ पढ़कर समाप्त कर दिया जाएगा जिस मार्च में तिरंगा झंडा से पूरे आजादी मार्च को पाट दिया जाएगा । कन्वेंशन को भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुभाष पटेल अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष कमरेड लाल बहादुर कुशवाहा ,खेत ग्रामीण मजदूरों के नेता धर्मेंद्र चौहान, बजरंगबली कुशवाहा, जसपाल राम , फूलचंद राम हाशिम मियां, प्रखंड कमेटी के सदस्य अर्जुन सिंह, डोमन पुर पंचायत के मुखिया कमलेश प्रसाद इत्यादि नेताओं ने उपस्थित पार्टी सदस्यों और शुभचिंतकों को संबोधित किया और उनसे अपील किया आज़ादी मार्च में 11 अगस्त को 8:00 बजे सुबह भारी से भारी संख्या में देश प्रेमियों को लेकर के माले कार्यालय पर पहुंचे ।

*एक सप्ताह के अंदर नहरों में पानी नहीं आया तो होगा गंडक  कार्यालय का घेराव -  अभाकिम*माले कार्यालय भोरे में अखिल भारतीय ...
10/07/2022

*एक सप्ताह के अंदर नहरों में पानी नहीं आया तो होगा गंडक कार्यालय का घेराव - अभाकिम*
माले कार्यालय भोरे में अखिल भारतीय किसान महासभा व माले नेताओं की एक संक्षिप्त मीटिंग हुई जिसमें मौजूदा परिस्थिति पर चर्चा करते हुए किसान महासभा के जिला अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह ने कहा कि किसान अत्यधिक लागत लगाकर धान का बिचड़ा गिराए हैं जो सुख रहा है जो किसान पंपसेट से धान की रोपनी कर दिए हैं वह भी सूख रहा है खेती के लिए सबसे सस्ता पानी जो नहर से मिलता है उसमें आज तक पानी नहीं आया नीतीश सरकार का गंडक विभाग हाथ पर हाथ रख कर बैठा हुआ है पईन को छोड़ दीजिए मुख्य नहरे जनता बाजार से व कटेया बजार से दक्षिण के तरफ निकलने वाली मुख्य नहरों कोरेया माइनर, मुसहरी माइनर ,चफवा- मथौली माइनर ,सिसई माइनर ,मोतीपुर माइनर, इत्यादि सभी नहरो में पानी नहीं आने से किसान काफी नाराज हैं नहर में पानी तत्काल उपलब्ध कराने के सवाल पर 15 जुलाई 2022 को भोरे गंडक कार्यालय का घेराव किया जाएगा बैठक में किसान नेता वह बनकटा जागीरदारी के पैक्स अध्यक्ष राघव प्रसाद सिंह खेत ग्रामीण मजदूर सभा के नेता धर्मेंद्र चौहान माले जिला कमेटी नेता व डोमनपुर पंचायत के मुखिया कमलेश प्रसाद ,माले प्रखंड सचिव सुभाष पटेल भी उपस्थित थे घेराव को सफल करने के लिए सभी ने किसानों से हजारों हजार की संख्या में भाग लेने की अपील कि ।
*इसकी जानकारी माले कार्यालय सचिव गोबिन्द कुमार ने दि ।*

13/06/2022

गोपालगंज जिला के शहर में छाड़ी नदी के किनारे सैकड़ो लोग मकान बनाये है उन लोगो पर बुलडोजर नही चला मगर सदर प्रखंड के हरपुर गाँव मे 80 गरीब परिवार के घरो को बुलडोजर से ढाह दिया गया

पुलिसिया गुंडागर्दी के खिलाफ प्रतिवाद मार्चविजयीपुर 30 मई 2022:--थाना प्रभारी महोदय कानून के ठीकेदार है बगैर किसी महिला ...
30/05/2022

पुलिसिया गुंडागर्दी के खिलाफ प्रतिवाद मार्च
विजयीपुर 30 मई 2022:--थाना प्रभारी महोदय कानून के ठीकेदार है बगैर किसी महिला पुलिस के किसी के घर मे घुस जाना ,बगैर वर्दी के छापामारी करना कानून का उलंघन ही नही , पुलिसिया गुंडागर्दी है मैं इस पुलिसिया गुंडागर्दी का कड़ी शब्दो मे निंदा करता हूँ इस तरह के कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग करता हूँ अगर पुलिसिया गुंडागर्दी पर रोक नही लगता है जनता को जन प्रतिरोध करने का आह्वान करता हूँ उक्त बातें भाकपा माले के जिला सचिव इन्द्रजीत चौरसिया ने पुलिसिया गुंडागर्दी के खिलाफ विजयीपुर बाजार में प्रतिवाद सभा को सम्बोधित करते हुए उक्त बातें कही।सभा को सम्बोधित करते हुए माले राज्य कमिटी सदस्य रबिन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि थाना प्रभारी महोदय एक तो पुलिस-प्रशाशन ने जबरन जितेंद्र पासवान को हराया,जिसके खिलाफ जनता में गुस्सा है,उनपर फर्जी मुकदमा किया गया इसको लेकर भी जनता में और गुस्सा है और तीसरा आपकी यह कार्यवाही जनता के अंदर और गुस्सा पैदा कर रहा है इसपर हम रोक लगाने की मांग करता हूँ अगर आप इसपर रोक नही लगाते है तो निश्चित ही एक दिन आपको जनता जनता के आक्रोश का शिकार होना पड़ेगा।सभा को सम्बोधित करते हुए माले जिला कमिटी सदस्य सुबाष पटेल ने कहा कि जितेंद्र पासवान पर जो केश है हमारी पार्टी ने एसडीपीओ से लेकर डीजीपी तक उनके मोबाइल नम्बर का कॉल डिटेल निकालने की मांग किया है मगर आप लोग नही निकाल रहे है यह तथ्य दर्शाता है जितेंद्र पासवान को एक सोची समझी साजिश के फसाया है इसलिए आप लोग उनका कॉल डिटेल निकालिये उसके बाद हम लोग बेल की प्रक्रिया में जायेगे सभा आलम खान ने भी सम्बोधित किया

29/05/2022

आज दिनांक 29 मई 2022 को करीब 11 बजे दिन में विजयीपुर थाना के सुदामाचक गाँव मे माले कार्यकर्ता अजय राम के घर विजयीपुर थाना चार मोटरसाइकिल पर सिविल में व दो चार पहिया गाड़ी के साथ करीब 15 की संख्या में पहुँच कर घर मे घुस गई परिवार के सदस्यो ने अचानक घर मे घुसने का कारण पूछा तो पूरे परिवार के सदस्यो को पीट-पाट कर निकल गई विजयीपुर थाना की यह कार्यवाही शुद्ध रूप से गुंडागर्दी के सिवा कुछ नही है इस गुंडागर्दी के खिलाफ कल दिनांक 30 मई 2022 को विजयीपुर थाना के समक्ष 11बजे दिन में माले द्वारा प्रतिवाद किया जाएगा आप तमाम साथियो से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में भाग ले।

भाकपा माले ने 53 वी वर्षगाठ दिवस मनायाभोरे 22 अप्रैल 2022 :-- रूसी क्रांति के महानायक कॉमरेड लेनिन 152 वी जयंती है और भा...
22/04/2022

भाकपा माले ने 53 वी वर्षगाठ दिवस मनाया
भोरे 22 अप्रैल 2022 :-- रूसी क्रांति के महानायक कॉमरेड लेनिन 152 वी जयंती है और भाकपा माले के 53 वी वर्षगाठ दिवस है आज ही के दिन यानी लेनिन के जन्म दिवस 22 अप्रैल 1969 को पार्टी का स्थापना हुआ था इस अवसर पर उपस्थित तमाम साथियो को सलाम करता हूँ।उक्त बातें भाकपा माले जिला सचिव इन्द्रजीत चौरसिया ने भोरे प्रखण्ड के लछिचक शिवाला पर पार्टी की 53 वी वर्षगाठ के अवसर पर उक्त बातें कही। स्थापना दिवस को सम्बोधित करते हुए माले राज्य कमिटी सदस्य रबिन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि चार राज्यो के विधान सभा चुनाव में पुनः वापसी होने के बाद भाजपा का मनोबल काफी बढ़ा है जिसकी ठोस अभिव्यक्ति रामनवमी के जगह-जगह हथियारों का प्रदर्शन तथा मस्जिदों पर भगवा झंडा लहराने की घटना इसका ठोस उदाहरण है
इसका मुकाबला एक मजबूत राजनीतिक वैचारिक पार्टी ही कर सकती है इसलिए पार्टी को मजबूत करना होगा बूथ के स्तर पर दस-दस पार्टी सदस्य भर्ती करना होगा उन पार्टी सदस्यो को ढाँचा में संगठित करना होगा। स्थापना दिवस को जिला कमिटी सदस्य रामनरेश राम ,राजेश यादव,सरोज देवी सीता देवी,रामावती देवी ,कमलेश प्रसाद इत्यादि ने सम्बोधित किया,कुचायकोट में योगेंद्र शर्मा रीना शर्मा, नन्देश्वर राम ,गोपालगंज पार्टी कार्यालय पर सुबाष सिंह,विद्या प्रसाद, नशेमन जी,आजाद शत्रु ,बरौली में रामइकबाल प्रसाद के नेतृत्व में पार्टी स्थापना दिवस मनाया गया भोरे पार्टी स्थापना दिवस की अध्यक्षता जिला कमिटी सदस्य कॉमरेड लाल बहादुर सिंह ने की
इन्द्रजीत चौरसिया जिला सचिव भाकपा माले

06/04/2022

*भाकपा माले के टीम ने किया जांच*
गोपालगंज जिला के भोरे प्रखंड में बखरिया कोरेया जिगना हरदिया गांव के बीच में गेहूं का फसल जलकर राख हो गया इसे भाकपा माले की टीम ने पहुंचकर जांच किया और किसानों से भी बात किया भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुभाष पटेल ने कहा कि हर किसानों को खेत में खड़ा करा कर फोटो खींच कर एक कट्ठा पर ₹2000 का मुआवजा दिया जाए टीम में जिला कमेटी के सदस्य सुभाष सिंह भोरे प्रखंड सचिव सुभाष पटेल राज्य कमेटी के सदस्य रविंदर कुशवाहा जिला परिषद पति और जिला कमेटी के सदस्य धर्मेंद्र चौहान आदि लोग शामिल थे

माले विधायको को मार्शल आउट के खिलाफ माले ने किया प्रतिवादगोपालगंज 3 अप्रैल 2022 :--भाजपा R S S के सामने नीतीश कुमार घुटन...
03/04/2022

माले विधायको को मार्शल आउट के खिलाफ माले ने किया प्रतिवाद
गोपालगंज 3 अप्रैल 2022 :--भाजपा R S S के सामने नीतीश कुमार घुटना टेकना बन्द करो,बिहार में बढ़ रहे लूट-हत्या पर रोक लगाओ,बिहार विधान सभा को R S S का प्रयोगशाला बनाना बन्द करो,जनहित के मुद्दे उठाने वाले माले विधायको को मार्शल आउट क्यो भाजपायी विधान सभा अध्यक्ष जबाब दो,संबिधान बचाओ ,लोकतंत्र बचाओ R S S देश बचाओ इत्यादि नारो के साथ माले कार्यकर्ताओ ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत गोपालगंज के भोरे,विनयीपुर,सासामुसा तथा बरौली बाजार में मार्च निकाला और सभा की सभा को सम्बोधित करते हुए माले नेताओ ने कहा कि पूरे राज्य में गिरती कानून व्यवस्था ,मॉब लीचिंग,भाजपा आरएसएस द्वारा साम्प्रदायिक उन्माद भड़काने की साजिशों,दलित-पिछडो व महिलाओं पर बर्बर सामंती व पितृसत्तात्मक हमले,अल्पसंख्यको के खिलाफ घृणा प्रचार,राज्य में लूट की बढ़ती घटनाओं इत्यादि विषयो पर कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया था क्योंकि खुद मुख्यमंत्री पर हमले हुए,सत्ताधारी जदयू के ही नेता की मॉब लीचिंग व हत्या तक कि घटनाएं हुई,विदित हो कि नीतीश कुमार क्रिमनालाइजेशन,करप्शन,व कम्युनिलिज्म पर जीरो तौरेन्श का दावा करते नही अघाते,लेकिन आज पूरा बिहार पुलिस व सामंती -अपराधियो के आतंक से कराह रहा है अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है इन गम्भीर विषयो पर बहस करने की बजाय भाजपायी विधानसभा अध्यक्ष ने माले विधायको को ही मार्शल आउट किया यह तथ्य इस बात के गवाह है कि भजपा बिहार और बिहार विधान सभा को आरएसएस का गढ़ बनाना चाहती है जो कतई इसको होने नही दिया जाएगा प्रतिवाद मार्च को भोरे राज्य कमिटी सदस्य रबिन्द्र सिंह, जिला कमिटी सदस्य सुबाष पटेल ,कमलेश प्रसाद,राघव प्रसाद ,लाल बहादुर सिंह,धर्मेन्द्र चौहान,जिला पार्षद ललिता चौहान,अर्जुन सिंह गोबिंद शर्मा,राजन सिंह,ज्ञानमती देवी ,विजयीपुर में इंसाफ मंच के जिलाध्यक्ष आलम खां, जिला कमिटी सदस्य श्रीराम कुशवाहा सरोज देवी,सीता पाल इन्द्रजीत राम,सासामुसा में रीना शर्मा,योगेंद्र शर्मा,बरौली में जिला के कमिटी सदस्य रामइकबाल साह, सतेन्द्र सहनी, सेराज अंसारी,छठु साह, कमरूदीन रहमानी इत्यादि ने नेतृत्व किया
इन्द्रजीत चौरसिया जिला सचिव भाकपा माले गोपालगंज

भाजपा- R S S के सामने नीतीश कुमार घुटना टेकना बन्द करोबिहार में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार ,साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के खिलाफ ...
01/04/2022

भाजपा- R S S के सामने नीतीश कुमार घुटना टेकना बन्द करो

बिहार में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार ,साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के खिलाफ भाकपा माले विधायक दल द्वारा विधानसभा में लाए गए कार्य स्थगन प्रस्ताव पर बहस कराने से इंकार करने तथा मार्शल द्वारा विधानसभा से भाजपाई अध्यक्ष द्वारा माले विधायकों को बाहर करा देने के खिलाफ दिनाँक03 अप्रैल 2022को राज्यव्यापी विरोध दिवस भोरे में भी किया जाएगा जिसमे सभी साथियों से अपील है कि10 बजे दिन में माले कार्यालय भोरे पहुंचने का कष्ट करें ताकि समय से जुलूस निकाला जा सके आपका भाकपा माले प्रखंड कमिटी भोरे।

31/03/2022

आज महागठबंधन समर्थित RJD के MLC के प्रत्याशी दिलीप सिंह जी के समर्थन में हमारे पार्टी भाकपा माले भोरे कमिटी के तरफ से एक सभा का आयोजन हुआ जिसमें तमाम जनप्रतिनिधियों ने भाग लेकर आश्वस्त कर दिया की हम संगठित है और मजबूती के तरफ बढ़ चुके है आप सभी का सहभागी होने के लिए शुक्रिया और आशा है की आप आने वाले MLC चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में वोट कर अपने आप को मजबूत करने का काम करेंगे..!

आज महागठबंधन समर्थित RJD के MLC के प्रत्याशी दिलीप सिंह जी के समर्थन में हमारे पार्टी भाकपा माले भोरे कमिटी के तरफ से एक...
31/03/2022

आज महागठबंधन समर्थित RJD के MLC के प्रत्याशी दिलीप सिंह जी के समर्थन में हमारे पार्टी भाकपा माले भोरे कमिटी के तरफ से एक सभा का आयोजन हुआ जिसमें तमाम जनप्रतिनिधियों ने भाग लेकर आश्वस्त कर दिया की हम संगठित है और मजबूती के तरफ बढ़ चुके है आप सभी का सहभागी होने के लिए शुक्रिया और आशा है की आप आने वाले MLC चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में वोट कर अपने आप को मजबूत करने का काम करेंगे..!

17/03/2022

भोरे पंचायत के मुखिया जी ने होली के बधाई दिए ।

12/03/2022

आलम खान बोले एक नहीं 300 केश करेगें तभी भी जनता की आवाज उठाएगे ।

08/03/2022

गोपालगंज में ऐपवा ने निकाला जुलूस

*डुमर नरेंद्र  पंचायत का चौथा पंचायत सम्मेलन हुआ संपन्न* 15 सदस्य कमेटी का हुआ गंठन धर्मेन्द्र चौहान  को चुना गया पंचायत...
26/02/2022

*डुमर नरेंद्र पंचायत का चौथा पंचायत सम्मेलन हुआ संपन्न*
15 सदस्य कमेटी का हुआ गंठन धर्मेन्द्र चौहान को चुना गया पंचायत कमेटी का सचिव कमेटी के अन्य सदस्य
1. धर्मेन्द्र चौहान 2.परमेश्वर सिंह 3. विशवनाथ गुप्ता 4.रामनाथ पाल 5.यसपाल राम6. रामईश्वर सिंह 7.फूलचन्द कुशवाहा 8. संदीप विन 9 रामदयाल विन 10. सुबाष विन 11.अवधेश यादव 12. लालमती देवी 13. कुन्ती देवी 14 . अमरजीत कुशवाहा 15 .रामआयोध्या बैठा
पार्टी के भीतर कमी कमजोरी पर खुल कर के अपनी-अपनी बात रखी तथा जिला सम्मेलन को भी और राज्य सम्मेलन को भी सफल करने का लिया संकल्प सभी सदस्यों ने एक बात पर सहमति व्यक्त की पार्टी के ग्रामीण स्तर पर हर हालत में मजबूत करना होगा और ग्रामीण गरीबों किसानों मजदूरों महिलाओं के हक हुकूक की लड़ाई को तेज किया जाएगा । मुख्य अतिथि के बतौर जिला कमिटि के सदस्य लालबहादुर सिंह प्रखंड सचिव सुबाष पटेल पर्वेक्षक गोबिन्द शर्मा उपस्थित थे ।

*बनकटा जागीरदारी पंचायत का द्वितीय पंचायत सम्मेलन हुआ संपन्न* 11 सदस्य कमेटी का हुआ गंठन फूलचन्द राम को चुना गया पंचायत ...
22/02/2022

*बनकटा जागीरदारी पंचायत का द्वितीय पंचायत सम्मेलन हुआ संपन्न*
11 सदस्य कमेटी का हुआ गंठन फूलचन्द राम को चुना गया पंचायत कमेटी का सचिव कमेटी के अन्य सदस्य
1. राघव प्रसाद सिंह 2.विश्वपति सिंह 3. ओम प्रकाश वर्मा 4.राधिका देवी 5.प्रभु साह 6.मोथा खटीक 7.सोनेलाल शाह 8. रंग लाल गुप्ता 9 सुखराज कुशवाहा 10.फिरंगी राम पंचायत के भीतर कमी कमजोरी पर खुल कर के अपनी-अपनी बात रखी तथा जिला सम्मेलन को भी और राज्य सम्मेलन को भी सफल करने का लिया संकल्प सभी सदस्यों ने एक बात पर सहमति व्यक्त की पार्टी के ग्रामीण स्तर पर हर हालत में मजबूत करना होगा और ग्रामीण गरीबों किसानों मजदूरों महिलाओं के हक हुकूक की लड़ाई को तेज किया जाएगा । मुख्य अतिथि के बतौर जिला कमिटि के सदस्य लालबहादुर सिंह प्रखंड सचिव सुबाष पटेल पर्वेक्षक परमेश्वर सिंह , गोबिन्द शर्मा उपस्थित थे ।

*पटना गायघाट महिला सुधार गृह कांड में लीपापोती के खिलाफ ऐपवा ने दिया धरना* ऐपवा स्थापना के 29 वें वर्ष के अवसर पर राज्यव...
12/02/2022

*पटना गायघाट महिला सुधार गृह कांड में लीपापोती के खिलाफ ऐपवा ने दिया धरना*

ऐपवा स्थापना के 29 वें वर्ष के अवसर पर राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत महिलाओं ने कॉमरेड रामावती देवी , जिला अध्यक्ष ऐपवा , आशा संघ के जिला अध्यक्ष सीता पाल , ज्ञानमती के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय भोरे में दिया धरना धरना का अध्यक्षता जिला परिषद सदस्या कामरेड ललिता चौहान ने किया धारणा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड कमेटी नेता कॉमरेड धर्मेंद्र चौहान ने गायघाट की घटना का कड़े शब्दों में निंदा करते हुए हाईकोर्ट के सिटिंग जज के देखरेख में एसआईटी गठित कर तुरंत सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की , सीता पाल ने कहा कि सरकार को महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी और महिला संगठनों को प्रतिमाह महिला सुधार गृह के अंदर जाकर पीड़ित लड़कियों से बात करने की अनुमति देनी होगी मुखिया कॉमरेड कमलेश प्रसाद ने पीड़ित लड़की को बधाई दिया जिसने हिम्मत के साथ इस घटना को बाहर आकर उजागर किया प्रखंड सचिव सुभाष पटेल ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए इस घटना की पूरी जवाबदेही लेने की बात कही और मुफ्त में लड़कियों को शिक्षा स्वास्थ्य रोजी रोटी तथा सुरक्षा देने की मांग की आगे कड़े शब्दों में उन्होंने कहा सरकार तमाम दोषियों को स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी सजा नहीं देती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा धरना से पहले और बाद में निशा कुमारी एवं मनीषा कुमारी ने जोरदार नारा लगाकर सभी लोगों के दिल को जीत लिया धरना में मनका देवी गिरजा देवी शोभा देवी जसोदा देवी उप मुखिया सलमा खातून भी शामिल रही ।

12/02/2022

*पटना गायघाट महिला सुधार गृह कांड में लीपापोती के खिलाफ ऐपवा ने दिया धरना*

ऐपवा स्थापना के 29 वें वर्ष के अवसर पर राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत महिलाओं ने कॉमरेड रामावती देवी , जिला अध्यक्ष ऐपवा , आशा संघ के जिला अध्यक्ष सीता पाल , ज्ञानमती के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय भोरे में दिया धरना धरना का अध्यक्षता जिला परिषद सदस्या कामरेड ललिता चौहान ने किया धारणा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड कमेटी नेता कॉमरेड धर्मेंद्र चौहान ने गायघाट की घटना का कड़े शब्दों में निंदा करते हुए हाईकोर्ट के सिटिंग जज के देखरेख में एसआईटी गठित कर तुरंत सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की , सीता पाल ने कहा कि सरकार को महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी और महिला संगठनों को प्रतिमाह महिला सुधार गृह के अंदर जाकर पीड़ित लड़कियों से बात करने की अनुमति देनी होगी मुखिया कॉमरेड कमलेश प्रसाद ने पीड़ित लड़की को बधाई दिया जिसने हिम्मत के साथ इस घटना को बाहर आकर उजागर किया प्रखंड सचिव सुभाष पटेल ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए इस घटना की पूरी जवाबदेही लेने की बात कही और मुफ्त में लड़कियों को शिक्षा स्वास्थ्य रोजी रोटी तथा सुरक्षा देने की मांग की आगे कड़े शब्दों में उन्होंने कहा सरकार तमाम दोषियों को स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी सजा नहीं देती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा धरना से पहले और बाद में निशा कुमारी एवं मनीषा कुमारी ने जोरदार नारा लगाकर सभी लोगों के दिल को जीत लिया धरना में मनका देवी गिरजा देवी शोभा देवी जसोदा देवी उप मुखिया सलमा खातून भी शामिल रही ।

भोरे पंचायत का प्रथम पंचायत सम्मेलन सम्पन्नग्यारह सदस्यीय पंचायत कमिटी का गठन गोबिंद शर्मा को सर्वसम्मति से चुना गया सचि...
30/01/2022

भोरे पंचायत का प्रथम पंचायत सम्मेलन सम्पन्न
ग्यारह सदस्यीय पंचायत कमिटी का गठन
गोबिंद शर्मा को सर्वसम्मति से चुना गया सचिव
भोरे 30 जनवरी 2022 :--भोरे पंचायत का प्रथम पंचायत सम्मेलन शाहिद कॉमरेड उपेंद्र कुशवाहा नगर लछिचक में सम्पन्न हुआ सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए भोरे प्रखण्ड कमिटी सदस्य व इस सम्मेलन के पर्यवेक्षक लालबहादुर सिंह कुशवाहा ने कहा कि भोरे पंचायत में पार्टी को मजबूत करने के लिए हरेक वार्ड में पार्टी सदस्य भर्ती करना होगा ब्रांच का गठन करना होगा तथा पंचायत स्तर पर मजबूत पार्टी कमिटी बनाना होगा,सम्मेलन को भाकपा माले के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने भी सम्बोधित किया ,सम्मेलन ने गोबिंद शर्मा,अर्जुन सिंह,ललिता देवी,अमरजीत कुशवाहा,सुनील सिंह,सुदर्शन सिंह,महातम सिंह,शारदा देवी,जयराम पंडित, बिधान राम,प्रमोद सिंह इत्यादि कमिटी में चुने गए गोबिंद शर्मा को सर्वसम्मति से पंचायत कमिटी का सचिव चुना गया

**आइसा इनौस माले ने छात्रों पर लाठीचार्ज के खिलाफ भोरे में निकाला विरोध मार्च* रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव इस्तीफा दो ,आंदो...
28/01/2022

**आइसा इनौस माले ने छात्रों पर लाठीचार्ज के खिलाफ भोरे में निकाला विरोध मार्च*
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव इस्तीफा दो ,आंदोलनकारी छात्रों पर दमन अभियान तत्काल बंद करो , मोदी सरकार रेलवे बेचना बंद करो , जो सरकार रोजगार न दे वो सरकार निकम्मी है , लाठी गोली की सरकार नहीं चलेगी , ग्रुप डी के खाली पदों को भरने के लिए मेंस व पीटी की परीक्षा क्यों , परीक्षा में धांधली क्यों , रेल मंत्री जवाब दो , आइसा इनौस जिंदाबाद भाकपा माले महागठबंधन जिंदाबाद इत्यादि नारों के साथ माले कार्यालय से तख्ती बैनर झंडा के साथ छात्रों , नौजवानों एवं माले कार्यकर्ताओं के साथ महागठबंधन के नेताओं ने एक साथ मिलकर संयुक्त विरोध मार्च निकाला जो कि थाना मोड़ , वायरलेस मोड़ से होकर वापस भोरे चारमोहानी पर आकर जाम व नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए माले प्रखंड सचिव सुभाष पटेल ने कहा कि देश में सरकारी फौज से अधिक पढ़े लिखे बेरोजगार नौजवानों की फौज सरकार ने बेरोजगारी बढ़ाकर खड़ी कर दी है जिस दिन नौजवान सड़कों पर उतर जाएंगे पूरा देश बदल जाएगा और इस दमनकारी शोषणकारी व्यवस्था को उखाड़ फेंका जाएगा उन्होंने पटना , गया , बक्सर आरा , नालंदा , बनारस , इलाहाबाद इत्यादि जगहों पर छात्रों पर हुए लाठीचार्ज व दागे गए आंसू गैस के गोले की कड़ी निंदा की और आंदोलनकारी छात्रों से वार्ता कर तुरंत उनके समस्याओं को सुनने व समाधान करने की सरकार से मांग की सभा को माले जिला कमेटी नेता कामरेड राघव प्रसाद सिंह , भोरे प्रखंड कमेटी नेता व डोमनपुर मुखिया कमलेश प्रसाद , अर्जुन सिंह ,धर्मेंद्र चौहान , गोविंद शर्मा आइसा नेता दीपक चौहान , राजन कुशवाहा बीडीसी धर्मेंद्र सिंह उर्फ लल्ली राजद के रविंद्र राम कांग्रेस के अमूल्य रत्न जुगानी उर्फ मोहन शुक्ला इत्यादि लोगों ने अपना अपना बात रखा तथा जुलूस का नेतृत्व किया सभी वक्ताओं ने जनता के विभिन्न हिस्से को एकजुट होकर छात्रों के आंदोलन को समर्थन देने की अपील की तथा रेलवे बचाने बैंक बचाने कि इस मुहिम में शामिल होने की अपील की और इसके साथ ही नुक्कड़ सभा की समाप्ति कर दी गई

सुबाष पटेल

28/01/2022

महागठबंधन के नेताओं के द्वारा भोरे में प्रतिवाद मार्च निकाला गया ।

26/01/2022

गणतंत्र दिवस कि हार्दिक बधाई
गणतंत्र दिवस पर ग्राम पंचायत राज भोरे के पंचायत भवन पर मुखिया प्रियंका कुशवाहा पति अर्जुन सिंह और सभी वार्ड सदस्य तथा तमाम जनता कि उपस्थिति मे झंडा तोलन किया गया ।

19/01/2022

मुखिया सुखल मुसहर की हत्या की माले के सात सदस्यीय जांच टीम ने हत्या की जांच की
हत्या का कारण चुनावी रंजिश
मुसहर मुखिया के हत्या का मूल्य नही? माले
दलितों,महादलितों को सामाजिक हैसियत हासिल करना होगा
गोपालगंज:--मुसहर जाति के मुखिया ही नही ,विधायक भी बन जाय और उनकी हत्या हो जाय तो उसका कोई मूल्य नही है क्योंकि हत्या के बाद पुलिस-प्रशाशन की जो भूमिका है वह भूमिका ,इस बात को साबित कर रहा है उक्त बातें थावे थाना अंतर्गत धटिंगना पंचायत के मुखिया सुखल मुसहर की अपराधियो द्वारा की गई हत्या की माले के सात सदस्यीय टीम ने हत्या की जांच करने के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही, जांच टीम ने कहा कि सुखल मुसहर यादोपुर थाना अंतर्गत ख़्वाजेपुर गाँव के कटाव पीड़ित व्यक्ति है जो ख़्वाजेपुर गाँव गंडक नदी में विलीन हो जाने के बाद सैकड़ो परिवार यहाँ आकर बस गया है धटिंगना पंचायत आरक्षित है सुखल मुसहर प्रकाश सिंह के यहाँ रहते थे तथा नौकर का काम करते थे कल दिनांक 18 जनवरी 2022 को प्रकाश सिंह के दरवाजे पर सुबह सवा छः बजे अपराधियो ने मुखिया सुखल पर चाकू से वॉर किया और फिर गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद पुलिस-प्रशाशन की जो भूमिका है वह चिंता जनक है इसलिये की मुखिया जी मुसहर जाति के है आज अगर दूसरे लोगो की हत्या हुई होती तो पुलिस-प्रशाशन की भूमिका लोग देखते ? जाँच टीम ने कहा कि दो - ढाई साल पहले उसी धटिंगना गाँव मे कुछ मुठी भर लोगो द्वारा दो समुदायो के बीच साम्प्रदायिक तनाव पैदा कराया गया था उस समय पुलिस- प्रशाशन की भूमिका और आज की भूमिका में काफी फर्क है और उन्ही ताकतों द्वारा अपना -अपना पंचायत में दबदबा कायम रखने के लिए मुखिया की हत्या हुई जाँच टीम ने हत्या की निंदा की तथा हत्यारो को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।साथ ही उन्होंने ये भी कहा की दलितों महादलितों को आरक्षण तो मिल गया है मगर इसका लाभ कुछ मुट्ठी भर लोग ही उठा रहे है,इसलिए इनको सामाजिक हैसियत हासिल करना होगा ,सामाजिक हैसियत हासिल करने के लिए संगठित होना होगा और संघर्ष करना होगा ,जांच टीम में माले जिला स्थायी समिति सदस्य सुबाष पटेल,योगेंद्र शर्मा ऐपवा जिला सचिव रीना शर्मा मुखिया संघ के जिला उपाध्यक्ष श्रीराम कुशवाहा ,भोरे मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष कमलेश प्रसाद,भोरे मुखिया अर्जुन सिंह,भोरे प्रखण्ड कमिटी सदस्य गोबिंद शर्मा इत्यादि शामिल थे।

मुखिया सुखल मुसहर की हत्या की माले के सात सदस्यीय जांच टीम ने हत्या की जांच की हत्या का कारण चुनावी रंजिशमुसहर मुखिया के...
19/01/2022

मुखिया सुखल मुसहर की हत्या की माले के सात सदस्यीय जांच टीम ने हत्या की जांच की
हत्या का कारण चुनावी रंजिश
मुसहर मुखिया के हत्या का मूल्य नही? माले
दलितों,महादलितों को सामाजिक हैसियत हासिल करना होगा
गोपालगंज:--मुसहर जाति के मुखिया ही नही ,विधायक भी बन जाय और उनकी हत्या हो जाय तो उसका कोई मूल्य नही है क्योंकि हत्या के बाद पुलिस-प्रशाशन की जो भूमिका है वह भूमिका ,इस बात को साबित कर रहा है उक्त बातें थावे थाना अंतर्गत धटिंगना पंचायत के मुखिया सुखल मुसहर की अपराधियो द्वारा की गई हत्या की माले के सात सदस्यीय टीम ने हत्या की जांच करने के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही, जांच टीम ने कहा कि सुखल मुसहर यादोपुर थाना अंतर्गत ख़्वाजेपुर गाँव के कटाव पीड़ित व्यक्ति है जो ख़्वाजेपुर गाँव गंडक नदी में विलीन हो जाने के बाद सैकड़ो परिवार यहाँ आकर बस गया है धटिंगना पंचायत आरक्षित है सुखल मुसहर प्रकाश सिंह के यहाँ रहते थे तथा नौकर का काम करते थे कल दिनांक 18 जनवरी 2022 को प्रकाश सिंह के दरवाजे पर सुबह सवा छः बजे अपराधियो ने मुखिया सुखल पर चाकू से वॉर किया और फिर गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद पुलिस-प्रशाशन की जो भूमिका है वह चिंता जनक है इसलिये की मुखिया जी मुसहर जाति के है आज अगर दूसरे लोगो की हत्या हुई होती तो पुलिस-प्रशाशन की भूमिका लोग देखते ? जाँच टीम ने कहा कि दो - ढाई साल पहले उसी धटिंगना गाँव मे कुछ मुठी भर लोगो द्वारा दो समुदायो के बीच साम्प्रदायिक तनाव पैदा कराया गया था उस समय पुलिस- प्रशाशन की भूमिका और आज की भूमिका में काफी फर्क है और उन्ही ताकतों द्वारा अपना -अपना पंचायत में दबदबा कायम रखने के लिए मुखिया की हत्या हुई जाँच टीम ने हत्या की निंदा की तथा हत्यारो को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।साथ ही उन्होंने ये भी कहा की दलितों महादलितों को आरक्षण तो मिल गया है मगर इसका लाभ कुछ मुट्ठी भर लोग ही उठा रहे है,इसलिए इनको सामाजिक हैसियत हासिल करना होगा ,सामाजिक हैसियत हासिल करने के लिए संगठित होना होगा और संघर्ष करना होगा ,जांच टीम में माले जिला स्थायी समिति सदस्य सुबाष पटेल,योगेंद्र शर्मा ऐपवा जिला सचिव रीना शर्मा मुखिया संघ के जिला उपाध्यक्ष श्रीराम कुशवाहा ,भोरे मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष कमलेश प्रसाद,भोरे मुखिया अर्जुन सिंह,भोरे प्रखण्ड कमिटी सदस्य गोबिंद शर्मा इत्यादि शामिल थे।

CGKS2जिला सम्मेलन की तैयारी को कार्यकर्ता कन्वेंशन सम्पन्नभोरे 3 जनवरी 2022:--भाकपा माले का 11वा जिला सम्मेलन हम ऐसे समय...
03/01/2022

CGKS2
जिला सम्मेलन की तैयारी को कार्यकर्ता कन्वेंशन सम्पन्न
भोरे 3 जनवरी 2022:--भाकपा माले का 11वा जिला सम्मेलन हम ऐसे समय मे करने जा रहे है जब देश आजादी के 75वे साल में प्रवेश कर चुके है आजादी के 75 साल में हम देख रहे है कि जो ताकते आजादी की लड़ाई के दौरान गद्दारी किया था विडम्बना है कि वही ताकते आज देश के गद्दी पर विराजमान है और देश को गुलाम बनाने पर आमादा है तमाम सार्वजनिक सम्प्पति को निजी हाथों में बेच रही है ,स्वायत जो संस्था है उसको नष्ट कर रही है महंगाई जनता का कमरतोड़ दिया है बेरोजगारी मुँह बाए खड़ी है इस कमजोरी पर पर्दा डालने के लिए नफरत की जहर उगल रही है वैसी स्थिति में पार्टी को मजबूत करना ,एकदम जरूरी है नए-नए पार्टी सदस्यो की भर्ती और पार्टी सदस्यो का वैचारिक नवीकरण और जिला सम्मेलन करके ही हम पार्टी को मजबूत कर सकते है 12-13 फरवरी को पार्टी 11वा जिला सम्मेलन होगा, सम्मेलन को सफल बनाने में आप तमाम साथी पूरी ताकत लगाएंगे उक्त बातें भाकपा माले के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने भाकपा माले के 11वा जिला सम्मेलन की तैयारी को ले भोरे प्रखण्ड के लछिचक में कार्यकर्ता कन्वेंशन को सम्बोधित करते हुए उक्त बातें कही

02/01/2022

*माले के कार्यकर्ताओं द्वारा और पैक्स अध्यक्ष के द्वारा कम्बल का वितरण किया गया* गोपालगंज जिला भोरे प्रखंड में बनकटा जगदारी पंचायत पैक्स अध्यक्ष राघव प्रसाद सिंह उर्फ बड़ा बाबु के दरवाजे पर लोगों को बुलाकर दो सौ कम्बल का वितरण किया गया पहले कार्य करनी को सम्मानित किया गया इसके बाद गरीब लोगों को कम्बल देकर सम्मानित किया गया मीडिया बंधुओं को भी सम्मानित किया गया राघव प्रसाद सिंह बोले की गरीब लोगों को , किसानों को सेवा करना हमारा कर्तव्य है। कम्बल बांटते समय भोरे पंचायत के मुखिया पति अर्जुन सिंह भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुभाष पटेल प्रमोद कुमार राधेश्याम यादव कोमल देवी गुड्डी देवी निर्मला देवी रामा शाह आदि लोग मौजूद थे ।

28/12/2021

*प्रियंका व आशा ने लिए शपथग्रहण*
बिहार पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद शपथग्रहण जारी है शपथग्रहण के चौथे दिन भोरे पंचायत के मुखिया प्रियंका कुशवाहा को प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार राय ने शपथग्रहण दिलाएउपमुखिय के प्रत्याशी आशा सिंह ने कुल 12 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की सोशिला देवी को कुल 5 वोट मिले जबकि सोशिला देवी को हार का सामना करना पड़ा ।
भोरे पंचायत के मुखिया प्रियंका कुशवाहा ने उपमुखिया आशा सिंह को शपथग्रहण दिलाए ।

22/12/2021

अमरजीत कुशवाहा विधायक ने कहा JDU,BJP के फर्जी मुकदमा नाकाम होगा ।

Address

Bhore
[email protected]

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when CGKS2 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to CGKS2:

Videos

Share


Other Social Media Agencies in Bhore

Show All

You may also like