Ramvilas Jalwaniya

Ramvilas Jalwaniya मण्डल अध्यक्ष भाजपा भोपालगढ़

बड़े बड़े युद्ध अक्सर शांत कमरों में अकेले लड़े जाते हैं,
07/12/2023

बड़े बड़े युद्ध अक्सर
शांत कमरों में अकेले लड़े जाते हैं,

जय माता दी
16/10/2023

जय माता दी

साथी रामदयाल भडियार के शिक्षक संघ राष्ट्रीय के भोपालगढ़ क्षेत्र के अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई शुभकामनाएं
01/10/2023

साथी रामदयाल भडियार के शिक्षक संघ राष्ट्रीय के भोपालगढ़ क्षेत्र के अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई शुभकामनाएं

हमारे प्रिय भाई दिनेश जलवानिया ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गादेरी व रविन्द्र जलवानियां ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्...
01/10/2023

हमारे प्रिय भाई दिनेश जलवानिया ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गादेरी व रविन्द्र जलवानियां ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मिण्डोली भोपालगढ़ में शारीरिक शिक्षक के रूप में पदभार ग्रहण करने पर बधाई उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं

दुनिया तुम्हें कहेंगी तुम काबिल नहीं हों,,तुम मुस्कुरा कर कहना वक़्त बताएगा
28/09/2023

दुनिया तुम्हें कहेंगी तुम काबिल नहीं हों,,
तुम मुस्कुरा कर कहना वक़्त बताएगा

कामयाबी हमेशा वक्त मांगती हैं         और वक्त हमेशा सब्र मांगता हैं !!
03/09/2023

कामयाबी हमेशा वक्त मांगती हैं
और वक्त हमेशा सब्र मांगता हैं !!

यह तस्वीर 1947 की है... लाहौर रेलवे स्टेशन. देखिए स्टेशन का नाम हिंदी (देवनागरी) और पंजाबी (गुरमुखी) में भी लिखा है. तब ...
16/08/2023

यह तस्वीर 1947 की है... लाहौर रेलवे स्टेशन. देखिए स्टेशन का नाम हिंदी (देवनागरी) और पंजाबी (गुरमुखी) में भी लिखा है. तब यह शहर भारत का एक मुख्य शहर था, और हिन्दू बहुल था.

परसों एक सुहृदय भारतीय वरिष्ठ मित्र ने एक पाकिस्तानी सहकर्मी से कहा - सी यू नेक्स्ट वीक...14th को हम पाकिस्तान की जश्न-ए-आज़ादी मनाएंगे...उसके अगले दिन भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे...दोनों हँसे, और फिर मेरी ओर देखा प्रतिक्रिया के लिए...

कुछ सेकंड का एक awkward pause आया...दोनों मेरी ओर देखते रहे, उन्हें लगा कि मैं कुछ कहना चाहता हूँ...मैं भी कुछ क्षणों तक उन दोनों को देखता रहा. मन में इतनी सारी बातें गुजरीं कि कुछ भी नहीं कह पाया. मैं अपनी बात को एक छिछली बहस में बदलते देखने को तैयार नहीं था.

पाकिस्तान के जश्न-ए-आज़ादी की मुबारकबाद मैं दूँ? क्यों भला? पाकिस्तान के होने का हमारे लिए क्या मतलब है, कभी सोचा है? पाकिस्तान के होने का मतलब है हमारी मातृभूमि का विभाजन...करोड़ों हिंदुओं का अपने पितरों की भूमि से विस्थापन...लाखों का कत्ल, हज़ारों नहीं शायद लाखों माताओं बहनों का बलात्कार...ट्रेनों में कटी लाशें, जिसके डब्बों पर लिखा था आज़ादी का तोहफा...बर्छियों पर बिंधे बच्चे...इसका जश्न मनाऊँ?

चलो, मरने वाले मर गए...उनके लिए रोने वाले भी मर गए...मान लिया, ये घाव भर जाने दें...

पर पाकिस्तान के बनने से जो मरे वो सिर्फ कुछ इंसानी ज़िन्दगियाँ ही नहीं थीं. पाकिस्तान के पैदा होने से जो सबसे बड़ी मौत हुई वह एक सभ्यता की मौत थी. जहाँ दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यता पैदा हुई थी, वह उस जगह से उजड़ गई...जिस सिंधु नदी के किनारे हमारे वेद लिखे गए, वह सिंध पराया हो गया. बप्पा रावल की रावलपिंडी अपनी नहीं रही, महाराजा रणजीत सिंह का, भगत सिंह का लाहौर अपना नहीं रहा...

विभाजन का दर्द आपका अपना दर्द क्यों नहीं है? 10 लाख हिंदुओं का खून बहा, वह आपका अपना खून क्यों नहीं है? इंसान मरते हैं, दूसरे पैदा हो जाते हैं...पर जो असली ट्रेजेडी है, वह है एक सभ्यता का मरना. अब फिर सिन्धु तट पर कभी वेद ऋचाएं गूंजेंगी क्या? फिर किसी तक्षशिला में कोई चाणक्य खड़ा होगा क्या?

हम पाकिस्तान की जश्न-ए-आज़ादी में शरीक हों? अमन की आशा के गीत गाये? क्यों? किसी नौशाद, किसी साज़िद, किसी यास्मीन और फारूक की दोस्ती मुझे बहुत प्यारी हो सकती है...पर इतनी नहीं कि इसकी यह कीमत चुकाऊँ...इस दर्द को भूल जाऊँ. विभाजन का दर्द मेरा अपना है...मैं हर पंद्रह अगस्त को इसे जिंदा रखने की शपथ लेता हूँ...अखंड भारत के स्वप्न के गीत गाता हूँ..

राजस्थान के जोधपुर जिले के बिलाड़ा क्षेत्र के गांव भावी के वीर सपूत रामप्रकाश चौधरी जी देश सेवा में शहीद हो गए l उनकी शह...
01/08/2023

राजस्थान के जोधपुर जिले के बिलाड़ा क्षेत्र के गांव भावी के वीर सपूत रामप्रकाश चौधरी जी देश सेवा में शहीद हो गए l उनकी शहादत को मेरा कोटि-कोटि नमन l

ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि शहीद वीर सपूत की पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं इस कठिन घड़ी में परिवारजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति दे l
जय हिन्द🇮🇳

हौसला ना हार थक कर ऐ मुसाफ़िर, दर्द यहां मिला है तो दवा भी यहीं मिलेगी…
30/07/2023

हौसला ना हार थक कर ऐ मुसाफ़िर,
दर्द यहां मिला है तो दवा भी यहीं मिलेगी…

23/07/2023

सतीश जी पुनिया भाई साहब आज तिजारा, अलवर में

हौसले जिनके चट्टान हुआ करते हैं रास्ते उनके ही आसान हुआ करते हैं.......Ramlal Jalwaniya
09/07/2023

हौसले जिनके चट्टान हुआ करते हैं
रास्ते उनके ही आसान हुआ करते हैं.......
Ramlal Jalwaniya

माननीय केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ राजनीतिज्ञ एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नितिन गडकरी जी को जन्मदिन की हार्दिक...
27/05/2023

माननीय केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ राजनीतिज्ञ एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नितिन गडकरी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके सानंद, सुखद एवं सुदीर्घ जीवन की कामना है।

 #हार्दिक_शुभकामनाएंअति सरल  #व्यक्तित्व एवं कुशल  #संगठनकर्ता भाजपा  #राजस्थान के  #महामंत्री (संगठन) श्री चंद्रशेखर जी...
01/05/2023

#हार्दिक_शुभकामनाएं
अति सरल #व्यक्तित्व एवं कुशल #संगठनकर्ता भाजपा #राजस्थान के #महामंत्री (संगठन) श्री चंद्रशेखर जी भाई साहब को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु प्रदान करें।

भाजपा के वरिष्ठ नेता व राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री राजेन्द्र राठौड़ जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकाम...
21/04/2023

भाजपा के वरिष्ठ नेता व राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री राजेन्द्र राठौड़ जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं💐💐
ईश्वर से आपके दीर्घायु जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
BJP Rajasthan Rajendra Rathore

'सुख-समृद्वि घर में होवे, घुल-मिल सगळा रेयहाळी अमावस ऐड़ा सुगन, आप सब ने देय' #हाली_अमावस्या
20/04/2023

'सुख-समृद्वि घर में होवे, घुल-मिल सगळा रेय
हाळी अमावस ऐड़ा सुगन, आप सब ने देय'
#हाली_अमावस्या

16/04/2023

पचा लाख रुपिया, 1 सिरकारी नौकरी ओर थाणेदार ससमेंट वेणो चहिजे

प्रयागराज 😕

भारत रत्न,संविधान निर्माता डॉ.  #भीमराव_अंबेडकर जी की जयंती पर कोटि -कोटि नमन ।।
14/04/2023

भारत रत्न,संविधान निर्माता डॉ. #भीमराव_अंबेडकर जी की जयंती पर कोटि -कोटि नमन ।।

कांग्रेस के कुशासन का अंत जरूरी है।
07/04/2023

कांग्रेस के कुशासन का अंत जरूरी है।

बादलों की ओट से सूरज निकलने वाला है,सफ़र जारी रखो , वक्त बदलने वाला है..!!!BJP Rajasthan
05/04/2023

बादलों की ओट से सूरज निकलने वाला है,
सफ़र जारी रखो , वक्त बदलने वाला है..!!!
BJP Rajasthan

04/04/2023
"सफर में हूँ मंज़िल आँखों में बसाये, अभी अरमान मेरे अधूरे से है।"
04/04/2023

"सफर में हूँ मंज़िल आँखों में बसाये, अभी अरमान मेरे अधूरे से है।"

"अहिंसा परमो धर्म"भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
03/04/2023

"अहिंसा परमो धर्म"
भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

जय श्री राम आप सभी सादर आमंत्रित हैं
29/03/2023

जय श्री राम आप सभी सादर आमंत्रित हैं

मंजिलें चाहे जितनी ऊँची हो, रास्ते हमेशा पैरों के नीचे ही होतें हैं !
23/03/2023

मंजिलें चाहे जितनी ऊँची हो,
रास्ते हमेशा पैरों के नीचे ही होतें हैं !

अपने त्याग व शौर्य से जन-जन में स्वाधीनता की अलख जगाने वाले माँ भारती के अमर सपूत, महान क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव एवं...
23/03/2023

अपने त्याग व शौर्य से जन-जन में स्वाधीनता की अलख जगाने वाले माँ भारती के अमर सपूत, महान क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु को उनके बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि नमन।

आप सभी का सर्वोच्च बलिदान सभी को राष्ट्र सेवा हेतु सदैव प्रेरित करता रहेगा।

हिंदू नव वर्ष की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
21/03/2023

हिंदू नव वर्ष की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

20/03/2023

बेमौसम बारिश व अतिवृष्टि के कारण भोपालगढ़ क्षेत्र सहित जिले भर में किसानों के खेतों में खड़ी फसलों में भारी नुकसान के भयावह समाचार सुनकर मन हैरान व व्यथित है। किसान बड़ी मेहनत व लगन के साथ खेती करके देश और प्रदेश के लिए अनाज की पैदावार करता है। इस बेमौसम बारिश ने अन्नदाता के सपनों को चकनाचूर किया है उपखंड अधिकारी भोपालगढ़ के मार्फत ज्ञापन सौंपकर मा. मुख्यमंत्री जी से विशेष आग्रह किया कि किसान हित में त्वरित विशेष गिरदावरी के आदेश कर मुआवजा वे बिजली बिल माफ कर इस आपदा में राहत प्रदान करावे
Satish Poonia BJP Rajasthan

यह ज़रूरी नहीं है कि आपका हर क़रीबी व्यक्ति आपका शुभचिंतक ही हो. उनमें से कुछ आपका शुभ होता देखकर, चिन्तित भी हो जाते हैं....
13/03/2023

यह ज़रूरी नहीं है कि आपका हर क़रीबी व्यक्ति आपका शुभचिंतक ही हो.
उनमें से कुछ आपका शुभ होता देखकर, चिन्तित भी हो जाते हैं...
🌹 *सुप्रभात* 🌹

हौसला हो तो क्या मुमकिन नहीं,इस मुस्कराहट के आगे कोई मुश्किल नही ॥Satish Poonia जी
12/03/2023

हौसला हो तो क्या मुमकिन नहीं,
इस मुस्कराहट के आगे कोई मुश्किल नही ॥
Satish Poonia जी

समय और भाग्य दोनों ही परिवर्तनशील है इन पर किसी को अहंकारनही करना चाहिए🌻 सुप्रभात 🌻
12/03/2023

समय और भाग्य दोनों ही परिवर्तनशील है इन पर किसी को अहंकारनही करना चाहिए
🌻 सुप्रभात 🌻

"उड़ान वही मुक़म्मल होती हैं,जिनकी शुरुआत ज़मीन से होती हैं."सुप्रभात
11/03/2023

"उड़ान वही मुक़म्मल होती हैं,
जिनकी शुरुआत ज़मीन से होती हैं."
सुप्रभात

साजिशों में वो दम कहां,  जो हमारी कोशिशों को डूबा दे!!
10/03/2023

साजिशों में वो दम कहां,
जो हमारी कोशिशों को डूबा दे!!

राम राम सा
10/03/2023

राम राम सा

जिन्दगी अपनी है तो,अंदाज भी अपना ही होगा न !
09/03/2023

जिन्दगी अपनी है तो,
अंदाज भी अपना ही होगा न !

Address

Bhopalgarh
342603

Telephone

+918619570961

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ramvilas Jalwaniya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ramvilas Jalwaniya:

Videos

Share


Other Digital creator in Bhopalgarh

Show All

You may also like