Bhopal Ijtema Info

  • Home
  • Bhopal Ijtema Info

Bhopal Ijtema Info This page is created for sharing information and news related to Annual event Bhopal Ijtema.

The Bhopal Ijtema is a significant religious gathering held annually in Bhopal, India, bringing together Muslims from various parts of the country and beyond. Ijtema, an Arabic word meaning "gathering" or "assembly," is a congregation that focuses on spiritual and religious activities, fostering a sense of unity and brotherhood among the participants. Organized by the Tablighi Jamaat, a global Isl

amic missionary organization, the Bhopal Ijtema serves as a platform for Muslims to strengthen their faith, engage in collective prayers, and receive guidance from esteemed scholars. The event typically spans over three days, during which attendees participate in various religious discourses, lectures, and prayers. It provides a unique opportunity for individuals to reflect on their spiritual journey, seek knowledge, and deepen their connection with Allah. One of the central themes of the Bhopal Ijtema is the promotion of peace, tolerance, and harmony. It emphasizes the importance of community service, moral conduct, and adherence to Islamic principles in everyday life. The event attracts a diverse crowd, transcending geographical and cultural boundaries, as Muslims from different backgrounds converge to share a common spiritual experience. The Bhopal Ijtema not only serves as a religious gathering but also plays a crucial role in fostering a sense of belonging and solidarity among the Muslim community. It highlights the values of compassion, humility, and mutual respect, promoting an atmosphere of understanding and cooperation. The event's impact extends beyond the confines of Bhopal, influencing the lives of participants and contributing to the broader narrative of Islamic spirituality and unity.

17/11/2025
भोपाल में आलमी तब्लीगी इज्तिमा का हुआ भव्य समापन, दुआ में शामिल हुए लाखों लोग=============भोपाल के ईंट खेड़ी (इस्लामनगर)म...
17/11/2025

भोपाल में आलमी तब्लीगी इज्तिमा का हुआ भव्य समापन, दुआ में शामिल हुए लाखों लोग
=============

भोपाल के ईंट खेड़ी (इस्लामनगर)में आयोजित 78वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा सोमवार आज सुबह 10 बजे भावपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया। अंतिम दिन मौलाना साद साहब ने अमन, भाईचारे और इंसानी भलाई की दुआ करवाई। उनका दुआ फरमाना शुरू होते ही पूरा मैदान सन्नाटे में डूब गया और लाखों हाथ एक साथ दुआ के लिए उठे।

आयोजकों के अनुसार इस बार दुआ में *करीब 25 लाख से अधिक* लोगों ने शिरकत की जो अब तक के इज्तिमा की सबसे बड़ी तादाद में से एक मानी जा रही है।

देश–विदेश से आए मुसलमानों ने तीन दिनों तक दीन,इस्लाह और सुधार से जुड़ी तालिमात सुनीं और एकता का खूबसूरत पैगाम दिया।
भीड़ को संभालने के लिए प्रशासन,वॉलंटियर्स और मेडिकल टीमों ने लगातार 24 घंटे मैदान में ड्यूटी निभाई। ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर पानी–खाने तक,हर स्तर पर इंतज़ामों की सराहना की गई। दुआ के बाद दूर-दराज़ से आए लाखों जायरीनों ने अपने-अपने शहरों की राह ली।

78वें इज्तिमा के सफल आयोजन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भोपाल सिर्फ मध्य प्रदेश का नहीं बल्कि दुनिया भर के दीनदारों का बड़ा मरकज़ बन चुका है।

Inna lillahi wa inna ilayhi raji'un
17/11/2025

Inna lillahi wa inna ilayhi raji'un

16/11/2025

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Shahid Ahmed, Haji Nisar Khan, Ishtiaq Ahmed Shaikh
15/11/2025

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Shahid Ahmed, Haji Nisar Khan, Ishtiaq Ahmed Shaikh

आलमी तब्लीगी इज्तिमा "मौलाना इलियास रहमतुल्लाह अलैह कहा करते थे कि तमाम इंसानियत की कामयाबी अल्लाह तआला ने अपने मुबारक द...
14/11/2025

आलमी तब्लीगी इज्तिमा

"मौलाना इलियास रहमतुल्लाह अलैह कहा करते थे कि तमाम इंसानियत की कामयाबी अल्लाह तआला ने अपने मुबारक दीन में रखी है। हज़ूर की 13 साल की जिंदगी का सबसे पहला मक़सद दीन की तालीम देना था—अल्लाह की ज़ात के साथ अच्छा गुमान रखना, अल्लाह की ग़ैबी मदद पर यकीन रखना और हज़ूर की सुन्नतों में जिंदगी गुज़ारना।"

मौलाना मौलाना हारून साहब भिवंडी

*भोपाल का आलमी तब्लीगी इज्तिमा 2025 -**78 साल की परंपरा, सादगी और सेवा का प्रतीक।**मगर कुछ सालों से इस आयोजन को लेकर अफव...
09/11/2025

*भोपाल का आलमी तब्लीगी इज्तिमा 2025 -*
*78 साल की परंपरा, सादगी और सेवा का प्रतीक।*
*मगर कुछ सालों से इस आयोजन को लेकर अफवाहों और राजनीति का जाल फैलाया जा रहा है।News Mohalla की टीम पहुँची इज्तिमा ग्राउंड*,

*जहाँ मीडिया कोऑर्डिनेटर उमर हाफ़िज़ ने खुलकर बताया कि आखिर सच्चाई क्या है:*

*“यहाँ व्यापार नहीं, सेवा होती है।”*
*“कोई धर्म-जाति की रोक नहीं, जो चाहे सेवा कर सकता है।”*
*“यह धार्मिक आयोजन है, व्यावसायिक नहीं।”*
*“हमारा मकसद इंसानियत और सद्भाव को मज़बूत करना है।”*

*देखिए - अफवाहों के बीच सच्चाई की ये एक्सक्लूसिव Ground Report,सिर्फ़ News Mohalla पर - जहाँ खबरें बिकती नहीं, दिखती हैं जमीनी सच के साथ।*

भोपाल का आलमी तब्लीगी इज्तिमा 2025 -78 साल की परंपरा, सादगी और सेवा का प्रतीक।मगर कुछ सालों से इस आयोजन को लेकर अफवाहों .....

APCR भोपाल पंजाब केसरी अखबार में प्रकाशित उस समाचार की कड़ी निंदा करता है जिसमें यह दावा किया गया है कि “पाकिस्तान और बा...
28/10/2025

APCR भोपाल पंजाब केसरी अखबार में प्रकाशित उस समाचार की कड़ी निंदा करता है जिसमें यह दावा किया गया है कि “पाकिस्तान और बांग्लादेश से लाखों मुसलमान भोपाल इज्तेमा में पहुंचेंगे।”

यह समाचार पूरी तरह झूठा, भ्रामक और नफरत फैलाने वाला है। वास्तविकता यह है कि पाकिस्तान के मुसलमान कई वर्षों से भोपाल इज्तेमा में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, और किसी भी विदेशी देश से आने वाले प्रतिनिधियों की संख्या बहुत सीमित होती है, लाखों में नहीं।

ऐसी रिपोर्टिंग से समाज में गलतफहमी और सांप्रदायिक तनाव पैदा होने की संभावना रहती है।

APCR भोपाल इज्तेमा कमेटी से आग्रह करता है कि:

1. पंजाब केसरी अखबार के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया जाए।

2. वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों से मिलकर अखबार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी संस्था या माध्यम समाज में नफरत फैलाने वाली झूठी खबरें प्रकाशित न करे।

APCR कोऑर्डिनेटर
अनवर पठान भोपाल

आज सब डॉक्टर्स डे मना रहे हैं। तो सोचा हमारे भोपाल के एक ऐसे डॉ साहब से परिचय करवाया जाए जो वर्षों से मरीजों की सेवा कर ...
01/07/2025

आज सब डॉक्टर्स डे मना रहे हैं। तो सोचा हमारे भोपाल के एक ऐसे डॉ साहब से परिचय करवाया जाए जो वर्षों से मरीजों की सेवा कर रहे हैं। वैसे तो डॉ साहब किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उन्हें चिकित्सा सेवाओं के लिए, अपनी लेखनी के लिए देश भर में सब जानते हैं।

ये हैं हमारे डॉ Abrar Multani साहब। जो दवाओं से अधिक अपनी पॉजिटिव सोच और बातों से ही मरीज़ का आधा मर्ज सही कर देते हैं। डॉ साहब की खास वजह ये भी है कि वो गरीब पेशेंट का मुफ्त या फिर बहुत ही कम फीस में इलाज करते हैं। ऐसा करते हुए उन्हें सालों हो चुकी हैं। उनके क्लीनिक पर हर शुक्रवार फ्री चेकअप सेवा का दिन रहता है। भोपाल के कोह ए फिज़ा में उनका क्लीनिक है। जहां मरीज दूर दूर से अपने इलाज के लिए आते हैं और उन्हें बहुत फायदा भी मिलता है।

मैं खुद भी अक्सर उनके पास परामर्श के लिए जाता रहता हूं। वो हिजामा (कपिंग थेरेपी) भी करते हैं जो हमारे शरीर के लिए बेहद फायदामंद थेरेपी है। उनकी लिखी किताबों से भी बहुत से लोगों को फैज पहुंचता है। वह एक मोटिवेशनल राइटर भी हैं। उनका लिखा अपने दुखों को बहुत तेजी से हील करता है। उनकी मशहूर किताब (5 पिल्स डिप्रेशन और स्ट्रेस से मुक्ति के लिए) अमेजन पर उपलब्ध है। जिसने ये किताब पढ़ी है वो बताते हैं कि उन्हें इस किताब से बहुत फायदा मिला है। जिंदगी को देखने समझने का एक नया नजरिया मिला है। ऐसे समाजसेवी डॉक्टर्स को ही ये दिवस समर्पित हैं। हमारी तरफ से सभी डॉक्टर्स को जो मानव सेवा में लगे हैं बढ़ाई।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhopal Ijtema Info posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share