Radio Karmaveer 90.0MHz

Radio Karmaveer 90.0MHz नमस्कार मित्रों रेडियो कर्मवीर 90.0 एफ एम के आधिकारिक चैनल में आप सभी का स्वागत है।

आज रेडियो कर्मवीर 90.0 पर बात होगी कुछ ऐसे मेहमानों की जिनके सानिध्य में विद्यार्थियों ने बखूबी पुराने मीडिया तकनीक को ज...
01/12/2024

आज रेडियो कर्मवीर 90.0 पर बात होगी कुछ ऐसे मेहमानों की जिनके सानिध्य में विद्यार्थियों ने बखूबी पुराने मीडिया तकनीक को जानने समझने में सफलता हासिल की। महाराष्ट्र के जलगांव, नासिक सहितविभिन्न क्षेत्रों से आए वरिष्ठ पत्रकारों एवं प्रिंट मीडिया तकनीक से जुड़े विशेषज्ञ पत्रकारों ने अपनी विजिट के दौरान रेडियो कर्मवीर पहुंचकर प्रसारण प्रक्रिया का अवलोकन किया। इस अवसर पर निदेशक डॉ. आशीष जोशी और रेडियो प्रबंधक डॉ. परेश उपाध्याय भी उपस्थित रहे।

वरिष्ठ पत्रकारों ने रेडियो कर्मवीर के कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए उसकी उपलब्धियों को सराहा। महाराष्ट्र से आए इस दल में श्री अनिल पाथरीकर, श्री सुनिल उत्तमराव कोणार्डे, श्री आनंद कमलाकर काले, श्री प्रकाश समींद्रे शामिल थे।
ऐसे जो और जानकारियों के लिए जुड़े रहिए रेडियो कर्मवीर 90.00 एफएम से जो करता हैं जन गण मन की बात।

Posted by: Anjali Choudhary

स्वच्छता के प्रहरी बनेंगे माखनलाल विश्वविद्यालय के मीडिया विद्यार्थी.रेडियो कर्मवीर और ग्रामीण एवं पंचायत विभाग की अनूठी...
22/11/2024

स्वच्छता के प्रहरी बनेंगे माखनलाल विश्वविद्यालय के मीडिया विद्यार्थी.

रेडियो कर्मवीर और ग्रामीण एवं पंचायत विभाग की अनूठी पहल.............................
भोपाल, 21-11-2024: स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत गांवों में स्वच्छता को लेकर जागररुकता लाने के लिए अब माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के मीडिया विद्यार्थी प्रमुख भूमिका निभाएंगे। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के उप संचालक श्री अजीत तिवारी ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान को गांवों में मिशन मोड पर लागू करने के लिए सामुदायिक रेडियो और मीडिया विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस उद्देश्य से रेडियो कर्मवीर 90.0 एफएम के साथ मिलकर एक विशेष ऑडियो-वीडियो प्रोजेक्ट पर कार्य किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में विद्यार्थियों को स्वच्छता जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी का अवसर मिलेगा । उन्हें वीडियो प्रोडक्शन, ऑडियो प्रोडक्शन, और स्वच्छता जागरूकता का पेड प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा होने पर प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे । रेडियो कर्मवीर ग्रामीण स्वच्छता जागरूकता के लिए शॉर्ट फिल्म और ऑडियो प्रोडक्शन तैयार करेगा, जिसके लिए स्वच्छता मिशन से आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस अवसर पर श्री तिवारी ने कहा कि मीडिया विद्यार्थी ग्रामीण भारत में स्वच्छता और विकास के प्रति सकारात्मक बदलाव लाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं । कार्यक्रम में रेडियो कर्मवीर के निदेशक डॉ. आशीष जोशी ने कहा कि यह प्रोजेक्ट न केवल विद्यार्थियों के लिए व्यावसायिक कौशल विकसित करने का आधार होगा, बल्कि स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने में मीडिया की भूमिका को समझने का भी अवसर देगा । मध्यप्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती दीपाली रस्तोगी के मार्गदर्शन में यह प्रोजेक्ट जल्द शुरू होगा। कार्यक्रम में मिशन से जुड़े श्री प्रियव्रत पंडा ने विद्यार्थियों को स्वच्छता जागरूकता अभियान की व्यावहारिक जानकारी देने के लिए विशेष प्रस्तुति भी दी।कार्यक्रम के अंत में रेडियो कर्मवीर के प्रबंधक डॉ. परेश उपाध्याय ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री शांतनु भदौरिया, और सुश्री राजरूप कुंडू साहा सहित मीडिया से जुड़े विद्यार्थी और अन्य विशेषज्ञ शामिल हुए। रेडियो कर्मवीर 90.0 एफएम ने पिछले एक साल में कृषि और स्वच्छता जैसे मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए कई प्रसारण श्रृंखलाएं संचालित की हैं।

नमस्कार दोस्तो रेडियो कर्मवीर 90.0 FM में आज बात होगी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के BSC EM ke विद्यार्थियों की  जिन्होंने...
14/11/2024

नमस्कार दोस्तो रेडियो कर्मवीर 90.0 FM में आज बात होगी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के BSC EM ke विद्यार्थियों की जिन्होंने रेडियो कर्मवीर में आकर प्रसारण तकनीक और कार्यक्रमों की बारीकियों को नजदीक से समझा। इस अवसर पर उन्हें कार्यक्रमों के बारे में उन्हें रेडियो प्रबंधक, डॉ. परेश उपाध्याय से जानकारी प्राप्त हुई, इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक श्री राहुल खड़िया भी उपस्थित रहे ।
जल्दी ही ये सभी विद्यार्थी आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर गांवों में स्वास्थ्य और सफाई जैसे मुद्दों पर जागरूकता अभियान भी चलकर रेडियो कर्मवीर के ऑडियंस रिसर्च कार्य में भी भागीदारी करेंगे। यह कार्य वरिष्ठ शिक्षक श्री राहुल खड़िया के निर्देशन में संपन्न होगा। इस अवसर पर समुदाय के लिए रचनात्मक कार्यक्रम निर्माण में को लेकर भी विद्यार्थियों ने रुचि दिखाई। 🎙️📻"
तो आप भी सुनते रहिए रेडियो कर्मवीर 90.0 एफएम जो करता हैं जन गण मन की बात।

Posted by: Anjali Choudhary

रेडियो कर्मवीर 90.0 एफएम की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं✨प्रकाश का यह पावन पर्व आपके जीवन में खुशियों, समृद्धि और...
31/10/2024

रेडियो कर्मवीर 90.0 एफएम की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं✨

प्रकाश का यह पावन पर्व आपके जीवन में खुशियों, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का उजाला लेकर आए। माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश के आशीर्वाद से आपके परिवार में सुख-शांति का वास हो और हर दिन दीपों की तरह जगमगाता रहे।
इस अवसर पर कुलगुरु श्री सुदामा खाड़े, निदेशक डॉ. आशीष जोशी, प्रबंधक डॉ. परेश उपाध्याय सहित प्रोडक्शन टीम से जुड़े सदस्यों अंजली चौधरी, वर्तिका राय, गार्गी कुमारी, यशा पटेल, प्रतीक्षा, सिंपल शर्मा, अभिनव गुप्ता, खुशी सिंह महिमा राठौड़ ने भी बधाई दी है।
आप सभी को दीपावली की मंगलमय शुभकामनाएँ!
सुनते रहिए, जुड़े रहिए - रेडियो कर्मवीर 90.0 एफएम के साथ!💥🌸

Posted by: Anjali Choudhary
🌟✨🪔 🪔✨
#2024

नमस्कार दोस्तों, रेडियो कर्मवीर 90.0 FM के ख़ास कार्यक्रम ‘हमारे कर्मवीर’ में आपका स्वागत है। आज हमारे कार्यक्रम ‘हमारे ...
22/10/2024

नमस्कार दोस्तों, रेडियो कर्मवीर 90.0 FM के ख़ास कार्यक्रम ‘हमारे कर्मवीर’ में आपका स्वागत है।

आज हमारे कार्यक्रम ‘हमारे कर्मवीर’ के अन्तर्गत श्रेया सिंह ने एनडीटीवी के जाने माने एंटरटेनमेंट रिपोर्टर सुमित शुक्ला से बात की। इस दौरान प्रोडक्शन टीम से साक्षी केसरवानी भी मौजूद रही। अभिनय की दुनिया में लंबे समय काम करने के बाद सुमित शुक्ला जी ने पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़कर कई बॉलीवुड सितारों का साक्षात्कार कर एक अलग पहचान बनाई है। अभिनय से लेकर अभिनेता के साक्षात्कार तक का अनुभव को सुमित शुक्ला ने रेडियो कर्मवीर 90.0 fm के हमारे कर्मवीर कार्यक्रम के माध्यम से साझा किया है।

तो ऐसे ही महत्वपूर्ण संवाद को देखने और सुनने के लिए आप जुड़े रहिए रेडियो कर्मवीर 90.0 FM से जो करता है जन गण मन की बात।

Posted by: Anjali Choudhary

नमस्कार दोस्तों, रेडियो कर्मवीर 90.0 FM के ख़ास कार्यक्रम ‘संवाद’ में आपका स्वागत है। आज हमारे कार्यक्रम ‘संवाद’ के अन्त...
21/10/2024

नमस्कार दोस्तों, रेडियो कर्मवीर 90.0 FM के ख़ास कार्यक्रम ‘संवाद’ में आपका स्वागत है।

आज हमारे कार्यक्रम ‘संवाद’ के अन्तर्गत वंश घुरियानी ने थिएटर आर्टिस्ट और टीवी प्रोडक्शन से जुड़े श्री निज़ाम पटेल से बात की। इस दौरान प्रोडक्शन टीम से अभिषेक सोनी भी मौजूद रहे। तीन दशक से भी ज्यादा समय से अभिनय कर रहे निज़ाम जी ने अपने अनुभवों को हमारे साथ साझा किया, साथ ही हमसे बात करते हुए उन्होंने एक्टिंग से जुड़ी कई मुख्य बातों के बारे में बताया जिससे उन लोगों को प्रेरणा मिल सके जो आने वाले समय में एक्टिंग और थिएटर के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं।

तो ऐसे ही महत्वपूर्ण संवाद को देखने और सुनने के लिए आप जुड़े रहिए रेडियो कर्मवीर 90.0 FM से जो करता है जन गण मन की बात।

Posted by: Anjali Choudhary

नमस्कार दोस्तो रेडियो कर्मवीर 90.0 एफएम के खास कार्यक्रम  संवाद में आज प्रस्तुत है दूरदर्शन भोपाल में वरिष्ठ कार्यक्रम अ...
19/10/2024

नमस्कार दोस्तो रेडियो कर्मवीर 90.0 एफएम के खास कार्यक्रम संवाद में आज प्रस्तुत है दूरदर्शन भोपाल में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी एवं निर्माता मोहन द्विवेदी जी से निहारिका सिंह द्वारा की गई परिचर्चा।
श्री द्विवेदी की पृष्ठभूमि रंगकर्मी के रूप में भी रही है, वे स्कूल समय के दौरान से ही अभिनय, निर्देशन, प्रकाशन, परिकल्पना और कला निर्देशन की भूमिका का निर्वाह करते आए हैं।इन्हें श्रेष्ठ अभिनय मंच के क्षेत्र में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। दूरदर्शन में रहते हुए अपने कई टेली प्ले, टेलीफिल्म एवं धारावाहिक कार्यक्रम सहित अनेक कार्यक्रम बनाए हैं।
इस कार्यक्रम में उन्होंने कार्यक्रम निर्माण और अभिनय कला के बारे में रोचक जानकारियां प्रदान की।

आप इस कार्यक्रम को रेडियो पर सुन और यूट्यूब चैनल पर देख भी सकेगें।
तो ऐसे और कार्यक्रमों के लिए जुड़े रहिए रेडियो कर्मवीर 90.0 एफएम से जो करता है जन गण मन की बात।

Posted by: Anjali Choudhary

नमस्कार दोस्तों! 🎙️ रेडियो कर्मवीर 90.0 एफएम के खास कार्यक्रम 'संवाद' में आपका स्वागत है।माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्...
11/10/2024

नमस्कार दोस्तों! 🎙️ रेडियो कर्मवीर 90.0 एफएम के खास कार्यक्रम 'संवाद' में आपका स्वागत है।

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा "राष्ट्रीय सेवा योजना पूर्व उन्मुखीकरण" कार्यक्रम का आगाज किया गया।
आज के विशेष एपिसोड में हमारे साथ है श्री अक्षय तिवारी जिन्होंने एनएसएस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बात की ।

इस मौके पर रेडियोवाज नितेश बैरागी द्वारा साक्षात्कार लिया गया, कार्यक्रम की कवरेज प्रतीत चांडक , तनय शर्मा द्वारा को गई।

इस खास चर्चा को आप जल्द ही हमारे यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। ऐसे ही और कार्यक्रमों के लिए जुड़े रहें रेडियो कर्मवीर 90.0 एफएम के साथ, जो करता है जन गण मन की बात।

Posted by: Anjali Choudhary

.0

नमस्कार दोस्तो रेडियो कर्मवीर 90.0 एफएम के खास कार्यक्रम मे आपका स्वागत है...जैसा कि हम सभी जानते है कि माँ दुर्गा का पर...
10/10/2024

नमस्कार दोस्तो रेडियो कर्मवीर 90.0 एफएम के खास कार्यक्रम मे आपका स्वागत है...

जैसा कि हम सभी जानते है कि माँ दुर्गा का पर्व नवरात्री चल रही है... और इस दौरान कई लोग माँ दुर्गा का नव दिनों का व्रत रखते है... और व्रत के दौरान हमारा भोजन कैसा होना चाहिए, जिससे हमारी बॉडी स्वस्थ रहे और हमारे शरीर को पोषण भी मिले इस विषय पर खास चर्चा करने के लिए हमारे साथ है डॉक्टर आलोक पाण्डेय जो पिछले पंद्रह वर्षों से होम्योपैथिक कन्सल्टिंग फिजिशियन के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं।
उन्होने हमे इस विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कि है.. साथ ही व्रत से जुड़े कई आयाम भी हमारे साथ साझा किए है। जिनका इन्टरव्यू किया है- हमारी रिपोर्टर पुष्पांजली पाण्डेय ने

इस खास चर्चा को आप जल्द ही हमारे यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं। ऐसे ही कार्यक्रमों के लिए जुडे रहे रेडियो कर्मवीर 90.0 एफएम के साथ जो करता है जनगण मन कि बात

Posted by: Anjali Choudhary

.0

नमस्कार दोस्तों! 🎙️ रेडियो कर्मवीर 90.0 एफएम के खास कार्यक्रम 'संवाद' में आपका स्वागत है।आज के ख़ास कार्यक्रम संवाद में ...
09/10/2024

नमस्कार दोस्तों! 🎙️ रेडियो कर्मवीर 90.0 एफएम के खास कार्यक्रम 'संवाद' में आपका स्वागत है।

आज के ख़ास कार्यक्रम संवाद में हमारे साथ जुड़ रहे हैं के. डी. शुक्ला जी, जो AIIMS भोपाल में जनसंपर्क अधिकारी हैं। AIIMS भोपाल देश के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में से एक है, जो न केवल उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है, बल्कि चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हमारी रिपोर्टर आँचल चौधरी से बातचीत के दौरान शुक्ला जी ने अस्पताल के विभिन्न विभागों, उपलब्ध सुविधाओं, चुनौतियों और भविष्य की विकास योजनाओं के बारे में बताया। इस मौक़े पर प्रोडक्शन टीम के सदस्य शौर्य वर्मा भी मौजूद थे।
इस खास चर्चा को आप जल्द ही हमारे यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। ऐसे ही और कार्यक्रमों के लिए जुड़े रहें रेडियो कर्मवीर 90.0 एफएम के साथ, जो करता है जन गण मन की बात।

Posted by: Anjali Choudhary

.0

नमस्कार दोस्तों। रेडियो करमवीर 90.0 FM के ख़ास कार्यक्रम ‘संवाद’ में आपका स्वागत है। मानसिक समस्यायें जैसे Anxiety और De...
08/10/2024

नमस्कार दोस्तों। रेडियो करमवीर 90.0 FM के ख़ास कार्यक्रम ‘संवाद’ में आपका स्वागत है।

मानसिक समस्यायें जैसे Anxiety और Depression तेज़ी से युवाओं को प्रभावित कर रहे हैं। ये मानसिक समस्याएँ किस तरह से कई शारीरिक रोग जैसे मधुमेह और हार्ट की समस्याओं को जन्म दे सकती हैं और इन समस्याओं का नेचुरोपैथी के द्वारा कैसे इलाज किया जा सकता है, इसी पर चर्चा के लिए हमने नेचुरोपैथी विशेषज्ञ डा. प्रद्युम्न गुप्ता जी के नेचुरोपैथी सेंटर का रुख़ कर उनका साक्षात्कार श्री अभिषेक सोनी द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रोडक्शन टीम के वंश घुरियानी भी मौजूद रहे।
डा. प्रद्युम्न गुप्ता ने बताया कि किस तरह नेचुरोपैथी इलाज की सिर्फ़ एक पद्धति नहीं है बल्कि जीवन जीने की एक शैली है। साथ ही हमने उनसे छोटे बच्चों में बढ़ रही स्मार्ट फ़ोन की लत के के नुक़सान के बारे में भी बात की जिसमें उन्होंने ऑटिज़म और डिसलेक्सिया जैसी मानसिक बीमारियों के कारण और इनमें किस तरह सुधार किया जा सकता है इस पर बात की।

इस साक्षात्कार को आप रेडियो कर्मवीर के YouTube चैनल पर देख सकते हैं।

Posted by: Anjali Choudhary

.0

नमस्कार दोस्तों! 🎙️ रेडियो कर्मवीर 90.0 एफएम के खास कार्यक्रम 'प्रेरना' में आपका स्वागत है।आज के ख़ास कार्यक्रम संवाद मे...
07/10/2024

नमस्कार दोस्तों! 🎙️ रेडियो कर्मवीर 90.0 एफएम के खास कार्यक्रम 'प्रेरना' में आपका स्वागत है।

आज के ख़ास कार्यक्रम संवाद में हमारे साथ जुड़ रहे हैं एक ऐसे व्यक्ति, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से ना केवल अपने गांव, बल्कि समाज में भी एक महत्वपूर्ण बदलाव लाया है, अमिताभ सोनी जी। देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी महसूस करते हुए केकाड़िया गाँव में "अभेद्य" नामक एनजीओ की शुरुआत की। हमारे रिपोर्टर शौर्य वर्मा से बातचीत दौरान अमिताभ जी ने बताया कैसे उन्होंने केकाड़िया गाँव में बच्चों के लिए डिजिटल शिक्षा और कम्प्यूटर लैब की सेवा उपलब्ध करवायी। इस मौक़े पर प्रोडक्शन टीम की सदस्य आँचल चौधरी भी मौजूद थीं।

इस खास चर्चा को आप जल्द ही हमारे यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। ऐसे ही और कार्यक्रमों के लिए जुड़े रहें रेडियो कर्मवीर 90.0 एफएम के साथ, जो करता है जन गण मन की बात।

Posted by: Anjali Choudhary

.0fm

नमस्कार दोस्तों! 🎙️ रेडियो कर्मवीर 90.0 एफएम के खास कार्यक्रम 'संवाद' में आपका स्वागत है।साइबर क्राइम तेजी से अपना प्रभा...
06/10/2024

नमस्कार दोस्तों! 🎙️ रेडियो कर्मवीर 90.0 एफएम के खास कार्यक्रम 'संवाद' में आपका स्वागत है।
साइबर क्राइम तेजी से अपना प्रभाव जमा रहा है ऐसे में नागरिक किस तरह इन अपराधों के प्रति जागरूक हो इस पर बात करने के लिए हमारे साथ है अंतिमा समाधिया डीएसपी साइबर क्राइम सेंटर, भोपाल।

उन्होंने इस विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। 📺📰 उनके साथ इंटरव्यू किया हमारी रिपोर्टर श्रेया भोंसले ने।
इस मौके पर प्रोडक्शन टीम के सदस्य रितिक पाण्डेय भी उपस्थित रहे।

इस खास चर्चा को आप जल्द ही हमारे यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। ऐसे ही और कार्यक्रमों के लिए जुड़े रहें रेडियो कर्मवीर 90.0 एफएम के साथ, जो करता है जन गण मन की बात।

Posted by: Anjali Choudhary

.0

नमस्कार दोस्तों! 🎙️ रेडियो कर्मवीर 90.0 एफएम के खास कार्यक्रम 'संवाद' में आपका स्वागत है।साइबर क्राइम तेजी से अपना प्रभा...
06/10/2024

नमस्कार दोस्तों! 🎙️ रेडियो कर्मवीर 90.0 एफएम के खास कार्यक्रम 'संवाद' में आपका स्वागत है।
साइबर क्राइम तेजी से अपना प्रभाव जमा रहा है ऐसे में नागरिक किस तरह इन अपराधों के प्रति जागरूक हो इस पर बात करने के लिए हमारे साथ है अंतिमा समाधिया डीएसपी साइबर क्राइम सेंटर, भोपाल।

उन्होंने इस विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। 📺📰 उनके साथ इंटरव्यू किया हमारी रिपोर्टर श्रेया भोंसले ने।
इस मौके पर प्रोडक्शन टीम के सदस्य ऋतिक पाण्डेय भी उपस्थित रहे।

इस खास चर्चा को आप जल्द ही हमारे यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। ऐसे ही और कार्यक्रमों के लिए जुड़े रहें रेडियो कर्मवीर 90.0 एफएम के साथ, जो करता है जन गण मन की बात।

नमस्कार दोस्तों! 🎙️ रेडियो कर्मवीर 90.0 एफएम के खास कार्यक्रम 'संवाद' में आपका स्वागत है।आज के विशेष एपिसोड में हमारे सा...
02/10/2024

नमस्कार दोस्तों! 🎙️ रेडियो कर्मवीर 90.0 एफएम के खास कार्यक्रम 'संवाद' में आपका स्वागत है।

आज के विशेष एपिसोड में हमारे साथ है, श्री सोहन दीक्षित जी, जो दैनिक भास्कर डिजिटल में सीनियर सब और कंटेंट एडिटर हैं। 🎙️

इस खास इंटरव्यू को हमारी होस्ट यशस्वी शर्मा ने प्रस्तुत किया।

इस मौके पर रेडियो कर्मवीर के निदेशक डॉ. आशीष जोशी, प्रोड्यूसर श्री दीपक चौकसे, रेडियो प्रबंधक डॉ. परेश उपाध्याय और पत्रकार श्री अजीत पाराशर भी उपस्थित रहे।

इस खास चर्चा को आप जल्द ही हमारे यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। ऐसे ही और कार्यक्रमों के लिए जुड़े रहें रेडियो कर्मवीर 90.0 एफएम के साथ, जो करता है जन गण मन की बात।

Posted by: Anjali Choudhary

नमस्कार दोस्तों! 🎙️ रेडियो कर्मवीर 90.0 एफएम के खास कार्यक्रम 'संवाद' में आपका स्वागत है।आज के विशेष एपिसोड में हमारे सा...
27/09/2024

नमस्कार दोस्तों! 🎙️ रेडियो कर्मवीर 90.0 एफएम के खास कार्यक्रम 'संवाद' में आपका स्वागत है।

आज के विशेष एपिसोड में हमारे साथ है, मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार से विशेष चर्चा। वर्तिका राय के साथ इस संवाद में उन्होंने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत वनवासी क्षेत्र के औषधीय ज्ञान को शिक्षा में शामिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने भोपाल में मानव संग्रहालय में प्रज्ञा प्रवाह और पत्रकारिता विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा भी की। इस दौरान निदेशक रेडियो डॉ. आशीष जोशी, डॉ. परेश उपाध्याय और प्रोडक्शन टीम सदस्य गार्गी कुमारी भी उपस्थित थे।

इस खास चर्चा को आप जल्द ही हमारे यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। ऐसे ही और कार्यक्रमों के लिए जुड़े रहें रेडियो कर्मवीर 90.0 एफएम के साथ, जो करता है जन गण मन की बात।

#वनवासीज्ञान #औषधीय_विज्ञान

नमस्कार दोस्तों! 🎙️ रेडियो कर्मवीर 90.0 एफएम में आपका स्वागत है।"आज प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों ने   90.0 FM के सामुद...
26/09/2024

नमस्कार दोस्तों! 🎙️ रेडियो कर्मवीर 90.0 एफएम में आपका स्वागत है।
"आज प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों ने 90.0 FM के सामुदायिक रेडियो केंद्र का अवलोकन किया और इसकी कार्यप्रणाली को करीब से समझा। इस अवसर पर हमारे साथ स्टेशन निदेशक डॉ. आशीष जोशी, प्रबंधक श्री परेश उपाध्याय और अतिथि शिक्षक सुश्री रूबी सरकार विशेष रूप से उपस्थित रहे। 🎙️📻
एक कदम आगे बढ़ते हुए, युवा दिमागों को सीखने और आगे बढ़ने का मंच प्रदान कर रहे हैं! 💡✨

Posted by: Anjali Choudhary

"

रेडियो कर्मवीर 90.0 एफएम के कार्यक्रम मेरी सेहत के अंतर्गत आज बात होगी वनवासी इलाकों में लोकप्रिय प्राकृतिक चिकित्सा से ...
21/09/2024

रेडियो कर्मवीर 90.0 एफएम के कार्यक्रम मेरी सेहत के अंतर्गत आज बात होगी वनवासी इलाकों में लोकप्रिय प्राकृतिक चिकित्सा से जुड़े आयोजन की।
भोपाल के राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में प्रज्ञा प्रवाह एवं माखनलाल विश्वविद्यालय सहित विभिन्न संस्थाओं के सहयोग आयोजित इस पांच दिवसीय आयोजन का आज शुभारंभ हुआ हैं। यहां पांच दिनों तक चलने वाले शिविर में प्राकृतिक उपचार करने वाले सौ से भी अधिक चिकित्सक कई गंभीर बिमारियों का प्राकृतिक ढंग से इलाज करने के लिए उपलब्ध रहेगें। केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री श्री दुगादास उईके ने शिविर का शुभारंभ किया इस अवसर पर एमसियु के पूर्व कुलगुरु प्रो. के. जी. सुरेश, प्रज्ञा प्रवाह से जुड़े श्री नंदकुमार जी, श्री दीपक जी, श्री मुकेश मिश्रा जी, प्रो. पी.शशिकला, प्रो. मोनिका वर्मा, प्रो. संजय द्विवेदी, प्रो. अविनाश वाजपेई, प्रबंधक रेडियो कर्मवीर डॉ. परेश उपाध्याय, श्री रामदीन त्यागी, श्री अरूण खोबरे, सुश्री प्रियंका सोनकर, रेडियो प्रोडक्शन टीम से जुड़े वर्तिका राय, गार्गी कुमारी, सलोनी धनोतिया और अक्षिता मिश्रा उपस्थित रहे।

Posted by: Anjali Choudhary


Address

Makhanlal Chaturvedi National University Of Journalism And Communication
Bhopal
462044

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Radio Karmaveer 90.0MHz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Radio Karmaveer 90.0MHz:

Videos

Share

Category

Nearby media companies


Other Radio Stations in Bhopal

Show All