Anand Yog Peeth

Anand Yog Peeth Anand Yog Peeth, a venture of DVPS is whole heartedly welcoming everyone to come and join hands with

“A wedding anniversary is the celebration of love, trust, partnership, tolerance and tenacity. The order varies for any ...
19/04/2023

“A wedding anniversary is the celebration of love, trust, partnership, tolerance and tenacity. The order varies for any given year.” Today is my 31st marriage anniversary, praying for blessings and love.

06/11/2022

अगर भगवान नहीं है तो उसका ज़िक्र क्यो?
और अगर भगवान है तो फिर फिक्र क्यों ??
बहुत कठिन है सरल/सहज बन पाना। जो सहज एवं सरल है वही संत है।
संत की परिभाषा, ना हाथ में कुछ, न दिल में कुछ, न ग्रहण करने की कोई इच्छा है, तो वह गुण संपन्न है और यदि पास कुछ ना हो, मगर इच्छा पाने की शेष हो, तो दर-दर भीख मांगना जैसा है। यदि पास भी हो और पाने की इच्छा भी हो, तो अवगुण ही है। संत ईश्वर से कुछ नहीं मांगता ना उसे उससे लेने को हाथ फैलाता है ना कुछ इच्छा करता है। वह जानता है कि ईश्वर अंतर्यामी है वह सिर्फ ईश्वर से ईश्वर को पाने के लिए तड़पता हृदय रखता है।
कहा भी है:
मेरी अर्जे तमन्ना भी, अजब अर्जे तमन्ना है।
तुझी को मांगता हूं, तुझी से मांगता हूं।

"परमात्मा तू ही है तेरी इच्छा पूर्ण हो" वेदों ने इसे जीवन का महामंत्र बताया है। जो मनुष्य संध्या के समय एक माला सुबह एक माला शाम, ईश्वर तू ही है तेरी इच्छा पूर्ण हो की करता है उसके अंदर प्रकृति के समग्र अच्छे गुण स्वता: उत्पन्न होने लगते हैं और ईश्वर की अहेतुक एवं अखंड कृपाधार उसे प्राप्त होने लगती है।
दासानुदास राममनोहर

Address

A-134 Raksha Vihar
Bhopal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anand Yog Peeth posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category