A P News Bihar Jharkhand

A P News Bihar Jharkhand ए पी न्यूज बिहार और झारखंड के प्रमुख यूट्यूब चैनल में से एक है , जहां आप देश विदेश की खबरें 24×7 हिंदी में प्राप्त कर सकते हैं ।

Viral news .....क्या महेंद्र सिंह धोनी कर रहे हैं कांग्रेस का प्रचार ?क्या अपने कट्टर समर्थ को कर रहे हैं कांग्रेस को वो...
23/04/2024

Viral news .....

क्या महेंद्र सिंह धोनी कर रहे हैं कांग्रेस का प्रचार ?

क्या अपने कट्टर समर्थ को कर रहे हैं कांग्रेस को वोट देने की अपील ?

क्या धोनी का मानना है कि हाथ ही बदलेगा भविष्य ?

तेलगु इंडस्ट्रीज के सुपरस्टार माने जाने वाले अल्लू अर्जुन भी क्या कांग्रेस का कर रहे हैं सपोर्ट ?

कई सिलेब्रटियों ने अपने X अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि कांग्रेस को अब और क्या चाहिए।

क्या महेंद्र सिंह धोनी और अल्लू अर्जुन का भी मानना है कि हाथ बदलेगा तस्वीर ?

इन तमाम सवालों के जवाब के लिए खबर को पूरा पढ़ें.......

बताते चलें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और तेलगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का काफी ज्यादा वायरल हो रहा है ।जिसे लेकर लोगों की अलग अलग प्रतिक्रिया भी आ रही है। कुछ लोगों का कहना है कि कांग्रेस को आब क्या चाहिए। क्रिकेट जगत के युवराज महेंद्र सिंह धोनी और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्रीज के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन खुद जब कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं तो क्या कहना है। इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इनकी बात में सच्चाई है। क्योंकि जिस तरह से महेंद्र सिंह धोनी दाहिने हाथ का पंजा और बाएं हाथ की एक उंगली दिखा रहे हैं ।इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कांग्रेस को वोट देने के लिए लोगों से अपील करते नजर आ रहे हैं। वहीं पर देखा जाए तो अल्लू अर्जुन भी दाहिने हाथ का पंजा दिखाते नजर आए हैं और गले में कांग्रेस पार्टी की तरफ ही पट्टा भी पहने हुए हैं।
वहीं इन तस्वीरों को देखते हुए कमल खान ने ट्वीट किया है और कहा है कि कांग्रेस की तो बल्ले बल्ले। बता देना चाहते हैं कि कमल खान के X अकाउंट पर 5 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर है। बात यहीं खत्म नहीं होती कई और ऐसे सेलिब्रिटी हैं जिन्होंने इस फोटो को लेकर ट्वीट करते हुए यह बातें कही।

लेकिन हम आपको बता देना चाहते हैं कि जब इस वायरल फोटो की पड़ताल करने के लिए गूगल पर हमने सर्च किया तो पाया कि महेंद्र सिंह धोनी की ये तस्वीर कांग्रेस के प्रचार के लिए नहीं है। बल्कि यह तस्वीर IPL 2020 की है। सर्च रिजल्ट एनडीटीवी का एक आर्टिकल मिला जो 20 अक्टूबर 2020 को प्रकाशित हुआ था। इस आर्टिकल में इस तस्वीर को साझा करते हुए बताया गया है कि महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग के 6 मिलियन फॉलोअर होने का जस्न मना रहे थें।
इस लिए वायरल तस्वीर पूरी तरह से झूठ है कि महेंद्र सिंह धोनी और अल्लू अर्जुन कांग्रेस के प्रचार में लोगों से वोट मांग रहे हैं।

इसी तरह की तमाम खबरों के लिए हमारे पेज को फॉलो,शेयर और कमेंट जरुर करें!

आपकी एक छोटी सी पहल हमें आगे बढ़ाने में काफी मदद करती है ।

Big News...भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष हत्या मामले में 2 को उम्र कैद तो 5 को 10/10 साल की सजा ।12 फरवरी 2016 को भाजपा के कद्य...
22/04/2024

Big News...

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष हत्या मामले में 2 को उम्र कैद तो 5 को 10/10 साल की सजा ।

12 फरवरी 2016 को भाजपा के कद्यावर नेता सह प्रदेश उपाध्यक्ष की गोली मारकर की गई थी हत्या ।

विशेश्वर ओझा हत्याकांड के मुख्य गवाह की 28 सितंबर 2018 को कर दी गई थी हत्या ।

बताते चलें कि तत्कालीन भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा की हत्या 12 फरवरी 2016 को एक शादी समारोह से वापस आने के दरमियान कर दी गई थी। विशेश्वर ओझा मूलतह शाहपुर विधानसभा के ओझवलिया गांव के रहने वाले थे। इसी विधानसभा से इनकी भाई की पत्नी मुन्नी देवी विधायक रह चुकी है । खुद विशेश्वर ओझा भी बीजेपी के निशान पर विधायक का चुनाव लड़ चुके थे,लेकिन उन्हें नहीं मिल पाई जीत । पुरानी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई कुछ इस कदर बढ़ी की, विशेश्वर ओझा को इसका खामियाजा अपनी जान गवा कर भरना पड़ा।

घटना के बाद परिजनों के द्वारा शाहपुर थाना में 13 नामजद व्यक्तियों के ऊपर मामला दर्ज कराया गया। विरोधियों का मनोबल यहीं पर थमने का नाम नहीं लिया और इस हत्या का मुख्य गवाह कमल किशोर मिश्रा को भी उनके गांव में ही गोली मार दी गई । इसके बाद परिजनों के ऊपर दबाव पैदा करने की एक कोशिश की जाने लगी। लेकिन विशेश्वर ओझा के सुपुत्र राकेश विश्वेश्वर ओझा और उनके परिजन हार मानने का नाम नहीं लिया। केस में तारिखे पड़ने लगी और परिजनों के ऊपर दबाव भी बढ़ने लगा । लेकिन मुख्य गवाह के हत्या मामले में आरा व्यवहार न्यायालय ने 12 फरवरी 2024 को चार आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

आरा व्यवहार न्यायालय ने इस पूरे मामले में अहम फैसला लेते हुए आज 2 आरोपियों को जो की सगे भाई हैं उन्हें सश्रम आजीवन कारावास और 85/85 हजार जुर्माना , साथ ही साथ 5 लोगों को 10 साल की सजा व 35/ 35 हजार आर्थिक दंड भी लगाया।

वहीं व्यवहार न्यायालय में उपस्थित विशेश्वर ओझा के पुत्र राकेश विशओझा ने बताया कि व्यवहार न्यायालय पर हमें पूरा भरोसा है जिस तरह से हमें न्याय मिल रहा है सभी दोषियों को सजा मिलनी सुनिश्चित है।

इसी तरह की तमाम खबरों के लिए पेज को फॉलो, शेयर और कमेंट जरुर करें !

आपकी एक छोटी सी पहल हमें आगे बढ़ाने में बहुत मदद करती है ।

Big Breaking......वलसाड मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में शॉर्ट सर्किट से एक बोगी में लगी आग।आग बुझाने के दरमियान हुआ ब्लास्ट, आर...
22/04/2024

Big Breaking......

वलसाड मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में शॉर्ट सर्किट से एक बोगी में लगी आग।

आग बुझाने के दरमियान हुआ ब्लास्ट, आरपीएफ के जवान की हुई मौत।

बताते चले कि वलसाड मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस की एक बोगी में शॉर्ट सर्किट से लग गई थी आग। आग बुझाने के दरमियान फायर एक्सटिंग्विशर फट गया। जिस वजह से मौके पर मौजूद R P F जवान बुरी तरह से घायल हो गया। घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई उसकी मौत।
वलसाड मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का आखिरी स्टॉपेज मुजफ्फरपुर ही है। ट्रेन अपने निर्धारित समय से प्लेटफार्म नंबर 5 पर पहुंची थी। यात्री अपनी बोगियों से निकल चुके थे,जिस वजह से एक बड़ा हादसा टल गया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की सूचना जैसे ही स्टेशन पर तैनात विनोद कुमार को लगी। आनंद फानन में विनोद स्लीपर कोच के S 8 में पहुंचा और ट्रेन में लगे फायर यंत्र के द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगा। इसी दरमियान दूसरे यंत्रों के प्रयोग से फायर एक्सटिंग्विशर का पिछला हिसाब फट गया और जवान के चेहरे पर जाकर लगा। कुछ समय के बाद आरपीएफ के बाकी जवान मौका स्थल पर पहुंचे। तब तक पहले से तैनात विनोद घायल हो चुका था। इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले जाया गया, लेकिन जवान के रास्ते में ही मृत्यु हो गई।

वही मौके पर पहुंचे रेल आईजी पूरी घटना की विस्तृत जानकारी मीडिया को दी और कहां की एफएलएल की टीम भी पहुंच चुकी है। एफएसएल की टीम घटना की तहकीकात में जुट गई है।

अपने शहर की छोटी बड़ी तमाम खबरों के लिए पेज को फॉलो, शेयर ,कमेंट जरुर करें ।

आपकी छोटी सी पहल हमें आगे बढ़ाने में काफी मदद करती है।

IPL - 2024लगातार चौथी मैच हारा पंजाब,चौथी जीत दर्ज की गुजरात।गिल ने 35 ,तेवतिया 36 रन बनाए तो साई किशोर ने लिए 4 विकेट ।...
21/04/2024

IPL - 2024

लगातार चौथी मैच हारा पंजाब,चौथी जीत दर्ज की गुजरात।

गिल ने 35 ,तेवतिया 36 रन बनाए तो साई किशोर ने लिए 4 विकेट ।

पंजाब ने अपने होम ग्राउंड में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए ,20 ओवर में 142 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।वही गुजरात टाईटांस ने रनों का पीछा करते हुए 19.1 ओवर में 7 विकेट गवाकर लक्क्ष को पूरा कर लिया।गुजरात टाईटांस ने IPL 2024 सीजन के 36वे मुकाबले में पंजाब को हरा कर अपनी चौथी जीत दर्ज की।

अगर हिंदुस्तानी होगे तो बता दोगे....
21/04/2024

अगर हिंदुस्तानी होगे तो बता दोगे....

बड़ी खबर.....खगड़िया लोकसभा सीट के दो धुरंधर महागठबंधन के साथ,बीजेपी को हुई टेंशन ।चिराग पासवान ने की गद्दारी, मैं था वफ...
21/04/2024

बड़ी खबर.....

खगड़िया लोकसभा सीट के दो धुरंधर महागठबंधन के साथ,बीजेपी को हुई टेंशन ।

चिराग पासवान ने की गद्दारी, मैं था वफादार - महबूब कैसर !

महबूब कैसर ने थामा तेजस्वी का दमन !

मुकेश साहनी और महबूब अली कैसर क्या दिला पाएंगे इंडी गठबंधन को जीत ?

खगड़िया लोकसभा में M Y समीकरण कार्ड रखता है मायने ।

चिराग पर लगा गंभीर आरोप , पैसे लेकर दिए हैं टिकट - महबूब कैसर ।

इन तमाम सवालों को जानने के लिए पढ़े पूरी खबर ....

बताते चलें की खगड़िया लोकसभा सीट भाजपा और इंडी गठबंधन के लिए बन गया है आन , बान और शान। क्योंकि एक और जहां यहां के दो पूर्व दिग्गज इस वक्त इंडी गठबंधन का दामन थामते हुए सीपीआईएमएल के प्रत्याशी संजय सिंह को अपना समर्थन दे चुके हैं।

अब बताते हैं ये दो प्रत्याशी आखिर है कौन ?

महबूब कैसर खगड़िया से दो बार सांसद रह चुके हैं। वहीं पर 2019 में उन्होंने सन ऑफ मल्हार मुकेश साहनी को पराजित किया था और इस वक्त ये दोनों प्रमुख नेता तेजस्वी यादव के साथ है। मुकेश साहनी और तेजस्वी यादव लगातार प्रचार करते नजर भी आ रहे हैं।
कैसर और मुकेश साहनी के आने से m y समीकरण लगता है की पूरी तरह से सेट हो गया है। जिस वजह से एनडीए में काफी टेंशन दिख रही है!

बताते चलें कि महबूब कैसर को 2019 में एलजेपी का उम्मीदवार बनाया गया था, जहां पर इन्हें 5,10193 वोट मिले थे। दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रत्याशी मुकेश साहनी जिन्हें 2,621623 और दूसरे नंबर पर थे। आज की स्थिति इन दोनों नेताओं को एक ही मंच पर लाकर खड़ा कर दिया है और यह तेजस्वी यादव को अपना समर्थन देते नजर आ रहे हैं।

महबूब कैसर ने तेजस्वी के सामने राजद का दामन थामा तो तेजस्वी ने कह डाला की मोदी का जादू अब नहीं चलने वाला। क्योंकि 2014 में जो कहा था ,2019 में जो कहा था ,वह अभी तक नहीं हुआ है पूरा और 2024 में फिर नए जुमले और वादों के साथ नरेंद्र मोदी जनता के सामने आ रहे हैं। यह अपनी सभाओ में बिहार के विकास और पुराने वादों की बातें नहीं करते हैं। लेकिन यह बिहार है और बिहार की जनता सब जानती है !

इन दोनों नेताओं का एक साथ सीमांचल में दौरा करना भाजपा के लिए कहीं ना कहीं एक मुसीबत साबित हो सकती है।

बूझो तो जानू....ट्रेनों में जनरल यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा होने के बावजूद , आखिर क्यों ट्रेनों में जनर...
21/04/2024

बूझो तो जानू....

ट्रेनों में जनरल यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा होने के बावजूद , आखिर क्यों ट्रेनों में जनरल बोगियों की संख्या कम होती है ?

Big breaking...क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का आगमन माही के शहर में।बताते चले की सचिन तेंदुलकर 20 अप...
19/04/2024

Big breaking...

क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का आगमन माही के शहर में।

बताते चले की सचिन तेंदुलकर 20 अप्रैल को रांची पहुंचने वाले हैं। क्रिकेट जगत के युवराज कहे जाने वाले एम एस धोनी के शहर में क्रिकेट के भगवान का होने वाला है आगमन। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सचिन तेंदुलकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सुबह 8:00 बजे पहुंचेंगे। मिली जानकारी के अनुसार सचिन निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रांची आ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी और भारत रत्न पुरस्कृत सचिन तेंदुलकर को मतदाता जागरूकता और शिक्षा के लिए इसीआई का राष्ट्रीय प्रतीक नियुक्त किया गया है।

इसी तरह की तमाम खबरों के लिए हमारे पेज को फॉलो, शेयर और कमेंट जरुर करें।

आपकी एक छोटी सी पहल हमें आगे बढ़ाने में काफी मदद करती है।

Big breaking...नवादा में तैनात सुरक्षा कर्मी की एसएलआर राइफल और 20 कारतूस हुई चोरी।मतदाताओं को सुरक्षा देने के लिए तैनात...
19/04/2024

Big breaking...

नवादा में तैनात सुरक्षा कर्मी की एसएलआर राइफल और 20 कारतूस हुई चोरी।

मतदाताओं को सुरक्षा देने के लिए तैनात पुलिसकर्मी खुद ही नहीं है सुरक्षित ।

बताते चलें कि नवादा जिला की बूथ संख्या 234 पर तैनात पुलिसकर्मी की एसएलआर राइफल और 20 कारतूस चोरी होने का मामला सामने आ रहा है। इस पूरे मामले में नवादा के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि सुबह 4:00 बजे मतदान क्रमांक संख्या 234 राजो बिगहा , प्राथमिक विद्यालय से सूचना आती है कि समस्तीपुर जिला बल के सिपाही 558 उत्तम कुमार राउत की राइफल जिसमें 20 जिंदा कारतूस थी वह नहीं मिल रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पकरीबरावो थाना मौके पर पहुंची और जांच प्रारंभ कर दी। फिलहाल इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर उत्तम कुमार रावत को लापरवाही बरतने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। सुबह निर्धारित समय से मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हो गई और लोग मतदान केंद्र पर आने भी लगे, लेकिन मौसम की बेरुखी की वजह से मतदान की गति धीमी देखी जा रही है। दोपहर 1:00 बजे तक नवादा में 27.35% मत डाले जा चुके हैं कड़ाके की धूप की वजह से मतदाता अपने मतों का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र तक आने से कतराते हुए भी दिख रहे हैं।

बड़ी खबर...2024 का चुनाव सात चरणों में होना तय हुआ है, पहले चरण में औरंगाबाद, गया ,नवादा, और जमुई की सीटों पर प्रत्याशी ...
18/04/2024

बड़ी खबर...
2024 का चुनाव सात चरणों में होना तय हुआ है, पहले चरण में औरंगाबाद, गया ,नवादा, और जमुई की सीटों पर प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने में लगे हुए हैं।
बताते चले की पहले चरण के चार सीटों पर 29 लाख 63 हजार 230 मेल वोटर है। फीमेल वोटरों की संख्या 36 लाख 38 हजार 151 है। वहीं थर्ड जेंडर की संख्या 255 है। पहले चरण के चारों सीटों पर कुल वोटरों की संख्या 76 लाख 29 हजार 29 है, जो अपने मतों के अधिकार का प्रयोग इस चुनाव में करेंगे ऐसा निर्वाचन आयोग का मानना है।

अगर बात करें तो बिहार में कुल वोटरों की संख्या 7 करोड़ 64 लाख के लगभग है। जिसमें पुरुष वोटर 4 करोड़ 29 हजार 139 है।
महिला वोटर की संख्या 3 करोड़ 64 लाख 1903 के करीब है। वहीं पर थर्ड जेंडर वोटरों की संख्या 2 हजार 290 के करीब है।

सबसे अहम बात है कि इतने वोटरों में सर्विस वोटरों की संख्या सिर्फ 1लाख 67 हजार 469 ही है।

इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहा र में कितने लोग सर्विस में है और बिहार में कितना हुआ है विकास।

A P न्यूज़ वोटरों से आग्रह करता है कि इन सारे स्थितियों को देखते हुए ही अपने संवैधानिक अधिकार अर्थात अपने वोटो का प्रयोग करें। देश की समृद्धि, देश की सुरक्षा, देश की अर्थव्यवस्था को देखते हुए ही अपने नेता और पार्टी का चुनाव करें। क्योंकि यह आपका मूल अधिकार है। देश को चलाने का काम उस देश की जनता करती है , लेकिन जनता अपने मतों के प्रयोग के समय अगर सही चुनाव करें कि आखिर हमारा प्रतिनिधित्व करने वाला व्यक्ति कैसा हो तो वह देश कभी नहीं हो सकता है पीछे।

इसी तरह की तमाम खबरों के लिए हमारे पेज को फॉलो सब्सक्राइब और अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें।

आपकी एक छोटी सी पहल हमें आगे बढ़ाने में काफी मदद करती है।

Big breaking...खतरे में है 92 देश के i Phone यूजर आखिर क्यों ?एप्पल ने mercenary Spyware के लिए जारी किए क्यों निर्देश ?...
12/04/2024

Big breaking...

खतरे में है 92 देश के i Phone यूजर आखिर क्यों ?

एप्पल ने mercenary Spyware के लिए जारी किए क्यों निर्देश ?

यदि आप एप्पल फोन के यूजर हैं तो हो जाए होशियार क्योंकि कंपनी ने दिया है वार्निंग। भारत समेत 91 देश को दी गई है यह वार्निंग। एप्पल ने कहा है कि यूजर की जरा सी भी लापरवाही से स्पाइवेयर अटैक की टारगेट पर आ सकते हैं। एप्पल ने भारत समेत 91 देश के अपने यूजरों को सावधान करते हुए कहा है कि Mercenary Spyware अटैक से रहे सावधान । साथ ही कहां है कि इस अटैक से यूजर के रिमोट एक्सेस हासिल करने की कोशिश की जा रही है।
दी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार स्पाइवेयर अपने Apple id -### -से जुड़े आईफोन के रीमोटली खतरे में डालने की कोशिश की जा रही है। इस तरह के हमलो का पूरी तरह से पता लगाना संभव नहीं है । जिस वजह से आप लोगों को अलर्ट रहना होगा।
Phone phone attack -virus problem update news in world

इस तरह की तमाम खबरों के लिए पेज को फॉलो, शेयर और कमेंट जरुर करें!

आपकी छोटी सी पल हमें आगे बढ़ाने में मजबूती प्रदान करती है।

प्रेम से बोलो जय श्री राम, लेकिन कहीं उत्तराखंड वाला हाल तो ना हो जाए।मुंबई का व्यापारी सोना देता है की दीवारों पर सोने ...
12/04/2024

प्रेम से बोलो जय श्री राम, लेकिन कहीं उत्तराखंड वाला हाल तो ना हो जाए।

मुंबई का व्यापारी सोना देता है की दीवारों पर सोने की परत चढ़ा दो, पर होता है क्या पीतल की परत चढ़ जाती है।

ध्यान रहे सरकार आएगी और जाएगी लेकिन हम और आप रहेंगे वहीं। इसलिए अपनी सोच और समझ के हिसाब से देश का भविष्य तय करें

आपका क्या ख्याल है.......?

Big breaking...काशी विश्वनाथ मंदिर में तैनात पुलिसकर्मियों के पोशाक में बड़ा बदलाव !गर्भ गृह में तैनात पुलिसकर्मी अब रहे...
12/04/2024

Big breaking...

काशी विश्वनाथ मंदिर में तैनात पुलिसकर्मियों के पोशाक में बड़ा बदलाव !

गर्भ गृह में तैनात पुलिसकर्मी अब रहेंगे सादे लिबास में!

नहीं पहचान पाएंगे आखिर पुजारी कौन और पुलिसकर्मी कौन ?

सभी धारण किए होंगे गेरुआ वस्त्र !

सभी पुजारी और गर्व गृह में तैनात पुलिस कर्मियों के मस्तक पर होगा ओम का टीका और गले में होगी रुद्राक्ष की माला ।

आखिर बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह का फेर बदल क्यों ? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.....

बताते चलें कि वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। वहां के पुजारी और तैनात पुलिस कर्मियों को लेकर लगातार शिकायतें भी सुनने और देखने को मिल रही है। जिसे लेकर सरकार और वहां के व्यवस्थापकों ने नई रणनीति तैयार की है। इस रणनीति के तहत गर्भ गृह में उपस्थित कुछ पुलिसकर्मी पुजारी की तरह गेरुआ वस्त्र, मस्तक पर चंदन युक्त ओम का टीका और रुद्राक्ष की माला धारण कर मॉनिटरिंग करते दिखेंगे। हालांकि मंदिर परिसर में बाकी के तैनात पुलिसकर्मी अपने पारंपरिक पोशाक में ही दिखेंगे। लेकिन कुछ पुलिस कर्मियों को गर्भ गृह की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सिर्फ यही पुलिसकर्मी पुजारी की वेशभूषा में रहते हुए, वहां की व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे। क्योंकि पुलिस कर्मियों की मौजूदगी की वजह से श्रद्धालुओं में किसी तरह का भए उत्पन्न ना हो और श्रद्धालु निश्चिंत होकर बाबा की पूजा अर्चना कर सकें।

इस तरह की तमाम खबरों के लिए पेज को फॉलो, शेयर और कमेंट्स जरूर करें ।

आपकी यह छोटी सी पहल हमें आगे बढ़ाने में बहुत मदद करती है ।

जिस ट्रेन की शुरुआत करने के पहले करोड़ों करोड़ रुपए उसके विज्ञापन पर खर्च किए गए, आज वह ट्रेन घाटे में चल रही है आखिर का...
12/04/2024

जिस ट्रेन की शुरुआत करने के पहले करोड़ों करोड़ रुपए उसके विज्ञापन पर खर्च किए गए, आज वह ट्रेन घाटे में चल रही है आखिर कारण क्या ?

पुरानी यादों को ताजा करने की कोशिश अगर याद आए तो कमेंट्स बॉक्स में बताएं ।  memories  tradition  culture  game  popular ...
12/04/2024

पुरानी यादों को ताजा करने की कोशिश अगर याद आए तो कमेंट्स बॉक्स में बताएं ।
memories tradition culture game popular village game time hit game

इन तस्वीरों को ध्यान से देखें ,ये महादेव नहीं ,ना ही नायक फिल्म के अनिल कपूर है।ये है बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्य...
12/04/2024

इन तस्वीरों को ध्यान से देखें ,ये महादेव नहीं ,ना ही नायक फिल्म के अनिल कपूर है।ये है बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप।

आज कल मनीष कश्यप की ये फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। बताते चले की मनीष पश्चिमी चंपारण से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। अपने जनसंपर्क अभियान में मनीष घूम रहे थे की अचानक उनके समर्थक भारी तादाद में वहां पहुंच गए, और मनीष कश्यप को दूध से नहलाने लगे। इस नजारा को देखकर अभिनेता अनिल कपूर की नायक फिल्म की यादें ताजा हो जाती है। जहां पर बुरे राजनेताओं का खत्मा करने के लिए अनिल कपूर एक दिन के लिए बने थे मुख्यमंत्री। पिछले कुछ वर्षों से मनीष कश्यप और बिहार के राजनेताओं के बीच कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है, जैसा कि हम सब जानते हैं। मनीष राजनीति को सुधारने के लिए 2024 लोकसभा चुनाव में कूद पड़े हैं। फिलहाल मनीष कश्यप गांव गांव जाकर लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं और उनका आशीर्वाद ले रहे हैं।

इसी तरह की तमाम खबरों के लिए पेज को फॉलो ,शेयर और कॉमेंट्स जरूर करें!

आपकी यह छोटी सी कोशिश हमें आगे बढ़ाने में बहुत मदद करती है।

बिग ब्रेकिंग..जम्मू कश्मीर में सेना और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़।मुठभेड़ में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, एक आतंकवादी...
11/04/2024

बिग ब्रेकिंग..

जम्मू कश्मीर में सेना और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़।

मुठभेड़ में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, एक आतंकवादी ढेर कई आतंकवादी छुपे होने की मिल रही है जानकारी।

बताते चलें कि सेना और पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी छिपे हुए हैं। सूचना मिलते ही सुरक्षा बल की एक टीम एक्टिव हो गई । इंडियन आर्मी और जम्मू कश्मीर की पुलिस ने संयुक्त रूप से एक टीम गठित कर, पहले संबंधित इलाके को चारों तरफ से घेरने का काम किया। सुरक्षा बल और इंडियन आर्मी की मौजूदगी की भनक जैसे ही आतंकवादी को लगी। सामने से फायरिंग चालू कर दिया, जवाबी कार्रवाई में इंडियन आर्मी के जवानों ने एक आतंकवादी को जगह पर ही ढेर कर दिया। जबकि कई आतंकवादी छिपे होने की अभी भी आशंका जताई जा रही है। ताजा जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के पुलवामा इलाके में अभी भी मुठभेड़ जारी है।

army Sarkar

इसी तरह की ताजा तरीन खबरों के लिए पेज को फॉलो, शेयरऔर कॉमेंट्स जरूर करें।
आपकी एक छोटी सी पहल हमें आगे बढ़ाने में काफी मदद करती है।

बड़ी खबर...दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने क...
11/04/2024

बड़ी खबर...
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने किया बर्खास्त !

विभव कुमार की बर्खास्तगी का कारण E D के जांच का दायरा ।

8 अप्रैल को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में विभव कुमार से घंटो पूछताछ की गई थी ।

E D की टीम इससे पहले भी विभव कुमार के घर पर जल बोर्ड घोटाले मामले में फरवरी में ही रेड कर चुकी है । वहीं विजिलेंस निदेशालय ने 10 अप्रैल को विभव कुमार की सेवा समाप्त कर दी है। विभाग की माने तो कहना है कि विभव कुमार की नियुक्ति प्रक्रिया ही गलत तरीके से हुई है, जिस वजह से उनकी नियुक्ति अवैध है।

इसी तरह की तमाम खबरों के लिए पेज को फॉलो, शेयर और कमेंट जरुर करें।

आपकी एक छोटी सी पहल हमें आगे बढ़ाने में काफी मदद करती है।

बड़ी खबर ...दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उच्च न्यायालय के उसे आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। जिसमे...
10/04/2024

बड़ी खबर ...

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उच्च न्यायालय के उसे आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। जिसमें दिल्ली की उत्पाद शुल्क नीति अनियमित के तहत उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी गई। दरअसल मामला मंगलवार का है जहां उनकी याचिका पर दिल्ली कोर्ट ने खारिज करते हुए कहा कि ED के द्वारा उनकी गिरफ्तारी सही है।

बड़ी खबर......P M मोदी के खिलाफ हिंदू महासभा ने आखिर एक किन्नर को क्यों दिया टिकट ?आखिर कौन है ये किन ?U P Politics: वार...
10/04/2024

बड़ी खबर......

P M मोदी के खिलाफ हिंदू महासभा ने आखिर एक किन्नर को क्यों दिया टिकट ?

आखिर कौन है ये किन ?

U P Politics: वाराणसी रण आखिर क्यों हो गया इतना रोचक ?

अखिल भारतीय हिंदू महासभा आखिर बीजेपी के खिलाफ क्यों ?

U P में महासभा क्यों अपने 20 उम्मीदवारों को उतार रही है?

इन तमाम सवालों के लिए पूरी खबर को पढ़ें.....

बताते चले की अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने पूरे उत्तर प्रदेश में अपने 20 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। जिसमें सबसे ज्यादा रोचक सीट वाराणसी का है, जहां से महामंडलेश्वर हिमांगी सखी किन्नर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपना उम्मीदवार बनाया है। हिमांगी सखी 12 तारीख से अपने चुनाव प्रचार का करेगी शंखनाद। अगर हिमांगी सखी की मने तो उनका कहना है कि बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा प्रधानमंत्री का तो बहुत अच्छा है ।लेकिन उन्होंने नहीं सोचा तो किन्नर समाज के लिए। किन्नर बचाओ, किन्नर पढ़ाओ के नारे के साथ हम मैदान में उतरेंगे। क्योंकि यही वह समुदाय है जिसे किसी भी राजनीतिक दल ने कभी तहज्जुद नहीं दिया। आखिर कब मिलेगा अर्धनारीश्वर समुदाय को उनका हक ? कम से कम इस समुदाय के लिए एक सीट भी सुरक्षित होना चाहिए!
हमारे समुदाय के बारे में कोई नहीं सोचता है इसलिए मैंने खुद कदम आगे बढ़ते हुए अपने समाज के आवाज को बुलंद करने के लिए यह फैसला लिया। पांच भाषाओं में श्रीमद् भागवत गीता कथा वाचन के लिए महामंडलेश्वर हिमांगी सखी जानी जाती है।

अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष ऋषि कुमार त्रिवेदी ने कहा कि आज 10 तारीख को हिमांगी सखी बनारस पहुंचेंगी और सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर 12 तारीख से चुनावी रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपना प्रचार प्रारंभ करेंगी।

इसी तरह की तमाम रोचक खबरों के लिए पेज को फॉलो, शेयर और कमेंट जरुर करें !
आपकी एक छोटी सी पहल हमें आगे बढ़ाने में काफी मजबूती प्रदान करती है।

09/04/2024

अश्वनी बाबा का दर्द, आखिर मेरा कसूर क्या था?

बाहरी हटाओ बक्सर बचाओ, फिर बाहरी क्यों ?

पांच बार का विधायक दो बार का सांसद, आखिर क्यों नहीं मिला टिकट?

किसके ऊपर निशान साथ रहे हैं अश्वनी चौबे ?

कौन है जो गिरगिट की तरह रंग बदलता है ?

इन तमाम सवालों को जानने के लिए इस रिपोर्ट को देखें, अगर खबर अच्छी लगे या खराब लगे तो अपनी प्रतिक्रिया जरुर दें।

Big news.....साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा आज !50 वर्ष बाद इतना लंबा चलने वाला है इस सूर्य ग्रहण का समय ।लगभग 5 घंटा 25 ...
08/04/2024

Big news.....

साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा आज !

50 वर्ष बाद इतना लंबा चलने वाला है इस सूर्य ग्रहण का समय ।

लगभग 5 घंटा 25 मिनट तक रहेगा सूर्य ग्रहण।

यह सूर्य ग्रहण पूर्ण सूर्य ग्रहण रहेगा, जिस वजह से कुछ समय के लिए पूरे पृथ्वी पर अंधेरा सा छाया रहेगा।

यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं देखा जाएगा, जिस वजह से सूर्य ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा।

भारतीय समय अनुसार रात्रि करीब 9:12 से सूर्य ग्रहण शुरू होगा और रात्रि 2:22 तक चलेगा।

grahan kal

इस तरह की तमाम खबरों के लिए पेज को फॉलो, शेयर और कमेंट जरुर करें। आपकी यह छोटी सी पहल हमें आगे बढ़ाने में काफी मदद करती है।

08/04/2024

नवादा से चुनाव प्रचार कर लौटे चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्रीने ने जो कहा उसको पूरा किया ।भले ही धारा 370, नारी सशक्तिकरण की बात हो या युवाओं को लेकर वादा ।

जिसको लेकर दशकों तक राजनीति होती रही ,उसी पर प्रधानमंत्री ने सभी मुद्दों का समाधान किया। 2014 में किए गए वादों को 2019 में पूरा किया गया और 2019 के वादों को 2024 तक पूरा किया गया ।

2019 से बड़ी जीत 2024 में हमें मिलेगी । प्रधानमंत्री ने खुद कहा है की जात-पात धर्म मजहब से उठकर युवाओं की जमात को लेकर काम किया जा रहा है।
मैं खुद टिकट बंटवारे को लेकर जात-पात से अलग हटकर हमने भी काम किया। युवा चेहरे और महिलाओं को आगे बढ़ाया।

तेजस्वी के द्वारा चिराग के जीजा लेकर बयान पर उन्होंने कहा कि राजनीतिक ये सब चलते रहता है ।

08/04/2024

मगध साइंस कोचिंग के द्वारा 12th 2024 में टॉप हुए छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित। इस संस्था के द्वारा 11वीं एवं 12वीं की तैयारी हिंदी,अंग्रेजी दोनों भाषाओं में बहुत ही काम फीस लेकर कराई जाती है। साथ ही साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से तैयारी भी कराई जाती है। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य है कम पैसे में गरीब बच्चों को शिक्षा देना। संस्था के निर्देशक पंकज कुमार ने बताया कि जो इच्छुक बच्चे हैं ,वह हमारी संस्था से संपर्क करें और जहां तक हो सकता है हम उनकी पढ़ाई में आ रही दिक्कतों को दूर करने की कोशिश करेंगे ।साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हमारा अगला सत्र 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है। पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों में प्रथम स्थान शेखपुरा निवासी सोनू कुमार जिसने 407 मार्क्स लाकर जिले में तीसरा स्थान बनाया है ।वहीं संस्था में दूसरे स्थान पर लखीसराय निवासी शिवम कुमार जो 456 मार्क्स लाया, इन दोनों छात्रों को संस्था की ओर से पुरस्कार के तौर पर लैपटॉप दिया गया।जिससे वह ऑनलाइन अपनी पढ़ाई आगे अच्छे से कर सकें। वही भोजपुर की मनु कुमारी तीसरे स्थान पर है जिसे संस्था की ओर से मोबाइल देकर सम्मानित किया गया इसके अलावा सैकड़ो छात्रों को घड़ी और मेडल देकर पुरस्कार किया गया।

इस वक्त की बड़ी खबर.....Papu yadav को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की सख्त वार्निंग ।गठबंधन का पालन करो नहीं तो होगी कार्रवाई...
07/04/2024

इस वक्त की बड़ी खबर.....

Papu yadav को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की सख्त वार्निंग ।

गठबंधन का पालन करो नहीं तो होगी कार्रवाई!

क्या पप्पू यादव पूर्णिया सीट से नामांकन लेंगे वापस ?

पूर्णिया सीट को लेकर पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का विलय किया था कांग्रेस में!

क्या सीमांचल में इंडी गठबंधन का समीकरण बिगाड़ देंगे पप्पू यादव ?

पप्पू यादव से क्यों घबरा गया राजद का कुनबा ?

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के अलावा केंद्रीय कमेटी का कोई भी नेता पप्पू यादव पर एक्शन होने की बात नहीं किया है अभी तक !

पूर्णिया सीट इस समय बिहार की सबसे हॉट सीट के रूप में देखी जा रही है। सीमांचल के हृदय स्थलीय के तौर पर देखा जाए तो पूर्णिया को माना जाता है और इस सीट से कांग्रेस के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की इच्छा पप्पू यादव ने जाहिर करते हुए अपनी पार्टी का विलय किया था । लेकिन गठबंधन की नीतियों के कारण पूर्णिया सीट राजद के खेमे में चली गई। लगातार कांग्रेस और राजद के आला नेताओं से बात करने के बावजूद भी जब पप्पू यादव को जगह नहीं मिली तो आखिरकार उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन कर दिया। जिसे लेकर बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कड़े शब्दों में कहा कि हमने पप्पू यादव को नामांकन के लिए नहीं कहा है ।अगर गठबंधन का पालन पप्पू यादव नहीं करते हैं तो उनके ऊपर होगी बड़ी कार्रवाई ।

सबसे अहम बात यह है कि पप्पू यादव ने अभी तक नियमानुसार कांग्रेस पार्टी की सदस्यता नहीं लिया है,जिसका खुलासा अब जाकर हुआ।

जब पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ही नहीं लिया गया है तो कांग्रेस की ओर से यह कैसी warning.

सीमांचल का समीकरण अभी भी इंडी गठबंधन के लिए एम वाय समीकरण पर ही टिका है और पप्पू यादव इस समीकरण को बखूबी समझते हैं। पप्पू यादव का खुलकर इस तरह निर्दलीय नामांकन करना सबसे ज्यादा चुभने का काम कर रहा है तो राजद को। तभी तो राजद प्रत्याशी बीमा भारती के नामांकन में खुद तेजस्वी यादव पहुंचे।

पप्पू यादव और उनका कुनबा सीमांचल में पूरी तरह से सक्रिय देखा जा रहा है। यही कारण है कि लालू ,तेजस्वी और अखिलेश में बेचैनी देखने को मिल रही है। पप्पू यादव और ओवैसी सीमांचल के समीकरण को कहीं बदल ना दे , जिसे लेकर इंडी गठबंधन में बौखलाहट दिख रही है।

इसी तरह की तमाम खबरों के लिए हमारे पेज को फॉलो और कॉमेंट्स जरूर करें, आपकी एक छोटी सी पहल हमें आगे बढ़ाने में मदद करती है।

इस वक्त की बड़ी खबर......LALU YADAV को बड़ा झटका !पप्पू के समर्थन में आए राजद के नेता ,कहा एक फोन पर हाजिर होते है पप्पू...
06/04/2024

इस वक्त की बड़ी खबर......

LALU YADAV को बड़ा झटका !

पप्पू के समर्थन में आए राजद के नेता ,कहा एक फोन पर हाजिर होते है पप्पू यादव।

बिहार की सबसे हॉट सीट पूर्णिया को ले कर लालू हुए परेशान!

पप्पू को टिकट नहीं देने से अपने साथी हुए बेगाने,लालू के साथ गठबंधन की प्रत्याशी भी हुई परेशान।

आईए जानते है पूरा मामला.........

पूर्णिया में अल्पसंख्यक प्रकोस्ट के जिला अध्यक्ष मो .जहीरूदीन अपने सभी प्रखंड अध्यक्षों के साथ पप्पू यादव को समर्थन कर दिया। जहीरुदीन का कहना है कि पप्पू यादव पूर्णिया की जरूरत है। यहां के लोगों के सुख दुख में हमेशा पप्पू यादव शामिल रहते है,ना की राजद का कोई शीर्ष क्रम का नेता।हमारे एक फोन पर पप्पू यादव हाजिर रहते है।इस लिए हम सब का समर्थन आज से पप्पू यादव के साथ।

इस घोषणा के बाद लालू यादव समेत बिना भारती की टेंशन बढ़ गई है।

बिहार की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए पेज को फॉलो और कमेंट्स जरूर करे।आपकी एक छोटी सी कोशिश हमें आगे बढ़ाने में मदद करती है।

ब्रेकिंग न्यूज़.....2024 लोकसभा चुनाव में हो रहा है अजीबोगरीब खेल, कब कौन नेता किस पार्टी में चला जाएगा इसका नहीं है अंद...
06/04/2024

ब्रेकिंग न्यूज़.....

2024 लोकसभा चुनाव में हो रहा है अजीबोगरीब खेल, कब कौन नेता किस पार्टी में चला जाएगा इसका नहीं है अंदाजा।
बताते चलें कि बिहार सरकार के मंत्री और विधानसभा के इकलौते निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह के बड़े भाई अजय प्रताप सिंह कल तेजस्वी यादव से पटना में की थी मुलाकात। सूत्रों की माने तो आज तेजस्वी की सभा में अजय प्रताप सिंह राजद की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।

ब्रेकिंग न्यूज .....2024 में एक पार्टी को अलविदा और दूसरे का दामन थामने का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां बीजेपी औ...
05/04/2024

ब्रेकिंग न्यूज .....

2024 में एक पार्टी को अलविदा और दूसरे का दामन थामने का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां बीजेपी और कांग्रेस में इस तरह का खेल देखने मिल रहा था। वहीं अब जेडीयू खेमे में भी इस तरह का खेल हो गया शुरू।

बताते चलें कि बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी के पुत्र सन्नी हजारी ने थामा कांग्रेस का दामन। समस्तीपुर सीट से सन्नी हजारी के चुनाव लड़ने की आशंका भी जताई जा रही है।

बिहार पॉलिटिक्स की ताजा जानकारी के लिए पेज को फॉलो और शेयर जरूर करें

04/04/2024
इस वक्त की बड़ी खबर...आईपीएल 2024 के मध्य में ही स्टार क्रिकेटर का हुआ निधन !आखिरी यह स्टार क्रिकेटर था कौन?महज 33 वर्ष ...
04/04/2024

इस वक्त की बड़ी खबर...

आईपीएल 2024 के मध्य में ही स्टार क्रिकेटर का हुआ निधन !

आखिरी यह स्टार क्रिकेटर था कौन?

महज 33 वर्ष की उम्र में ही इस क्रिकेटर ने दुनिया को कह दिया अलविदा ।

दुनिया के सबसे बड़े लिग मैच के दौरान इस क्रिकेटर की हुई मौत ।

आईसीसी ने खुद इसकी जानकारी X अकाउंट के माध्यम से दी ।

आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है आखिर कौन है वह क्रिकेटर...

आपको बताते चलेंगे इस वक्त दुनिया के सबसे बड़े लिग मैच 2024 आईपीएल चल रहा है। इसी बीच एक खबर आती है कि 33 वर्षीय एक क्रिकेटर की हो गई मौत। जिसे खुद आईसीसी ने अपने X अकाउंट के माध्यम से लोगों तक यह जानकारी पहुंचाई। हालांकि 2024 आईपीएल से इस क्रिकेटर का कोई लेना-देना नहीं है। जिस क्रिकेट का निधन हुआ है वह पपुआ न्यू गिनीया इंटरनेशनल क्रिकेट की पूर्व कप्तान थी। क्रिकेटर के निधन के बाद पूरा ईस्ट एशिया पेसिफिक समुदाय गम में डूबा हुआ है। इस क्रिकेटर का नाम था कइया अरुआ जिसकी जानकारी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के X अकाउंट पर फोटो के साथ जानकारी शेयर किया गया है।

इसी तरह की तमाम खबरों के लिए पेज को फॉलो और शेयर जरूर करें आपकी छोटी सी यह कोशिश हमें आगे बढ़ाने में बहुत मदद करती है।

Address

Bhojpur

Telephone

+918108905494

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when A P News Bihar Jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to A P News Bihar Jharkhand:

Videos

Share



You may also like