Aksharauti

Aksharauti साहित्य, कला और संस्कृति की पत्रिका

दशावतार गांधी जी________________क्या कहते हो, मूरत वाले ? फोटो वाले गांधी जी? सब गाँधी से बड़े हैं भैया नोटों वाले गांधी...
02/10/2023

दशावतार गांधी जी
________________
क्या कहते हो, मूरत वाले ? फोटो वाले गांधी जी?
सब गाँधी से बड़े हैं भैया नोटों वाले गांधी जी।

5 से लेकर 500 तक तुम्हीं मिले हो गांधी जी
तुम #नृसिंह हो, दीवारों से भी निकले हो गांधी जी।।

#मछली की शल्कों से ज्यादा रूप तुम्हारे गांधी जी
सत्याग्रह का पी जाते हैं सूप तुम्हारे, गांधी जी

रिश्वत में तुम, उपहारों में, घोटालों में गांधी जी
तीन डगों में नापी धरती, तुम #वामन हो गांधी जी।

न्यायालय में चले तुम्हारा बड़ा सहारा गांधी जी ,
न्याय बना है #कछुआ तुमसे , बड़ा जुलुम है गांधी जी।

डूब गई थी ये धरती जब सच्चाई के सागर में ,
बन मीडिया #वराह इसे, तुमने उबराया गांधी जी।

हिंसा का व्यापार तुम्हीं से, बना फेरारी गांधी जी ,
#फरसा जैसी काम कर रही लट्ठ तुम्हारी गांधी जी।

सत्य, अहिंसा को अखंड वनवास मिला है गांधी जी,
#राम बिक रहे रावण के दरबार , गिला है गांधी जी।

तेरी ही #मुरली पर नाचे गौतम, टाटा, अंबानी
शेयर मार्केट बैठ, तुम्हीं तो घर-घर व्यापे गांधी जी

#कल्कि कोएलचिन, राणावत ,अक्षय कुमार के प्यारे हो
गिरगिट से भी ज्यादा हैं अवतार तुम्हारे गांधी जी।

#नमो नमो हम करते केवल रोज मनाते गांधी जी,
15 लाख मिले जल्दी से रोज मनाते गांधी जी।

19/02/2023

साथियों !
साहित्य, संगीत और कला की त्रैमासिक पत्रिका ‘अक्षरौटी’ का प्रकाशन होने जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। विवरण इस प्रकार है :
स्थायी स्तम्भ :
1- कविता इन दिनों (समकालीन युवा कविता-साहित्य)
2- कथा इन दिनों (समकालीन युवा कथा-साहित्य)
3- सिर फुटव्वल (व्यंग्य)
4- बज़्म ( चुनिन्दा शायरी का संकलन)
5- मैं जिसे ओढ़ता बिछाता हूँ (ग़ज़ल)
6- निकष (पुस्तक समीक्षा)
7- टेक वन ( फिल्म समीक्षा)
8- सुर, लय , ताल (संगीत समीक्षा)
9- माटी की ओर (विरासत को समझना)
10- हाशिया (वंचित वर्ग के एक रचनाकार की कुछ रचनाएँ)
उपरोक्त के अलावा शोध-पत्र ,साक्षात्कार , यात्रा-वृत्त , कथेतर गद्य, ज्ञान का साहित्य, दार्शनिक निबंध और ललित निबंध भी स्वीकार किए जाएंगे। 12वीं तक के बच्चों की रचनाओं के लिए अलग से कुछ पृष्ठ निर्धारित हैं हर अंक में, ताकि अपने भावी युवा रचनाकारों के वर्तमान की समस्याओं को उनके नज़रिये से समझा जा सके। कॉलेज और यूनिवर्सिटी में होने वाली गहमा-गहमी पर एक स्तम्भ विचारधीन है। समीक्षार्थ पुस्तकों और पत्रिकाओं का स्वागत है। रचनाओं के लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है। हाँ, प्रथम अंक के लिए कुछ सक्षम लोगों से आर्थिक सहयोग लेने की योजना ज़रूर है। कृपया सभी रचनाएँ यूनिकोड फॉन्ट में टाइप कर के इस ईमेल पर भेजें –
[email protected]
किसी तरह की सिफ़ारिश न करें , न करवाएँ।
रचनाएँ भेजने की अंतिम तिथि 8 मार्च , 2023 है।

 #हिंदी_मेला_2022 वाद-विवाद प्रतियोगिता के प्रतिभागी सभी प्रतिभाशाली बच्चे और कुशल संचालक उत्तम कुमार जी। विषय था -"निजी...
30/12/2022

#हिंदी_मेला_2022

वाद-विवाद प्रतियोगिता के प्रतिभागी सभी प्रतिभाशाली बच्चे और कुशल संचालक उत्तम कुमार जी। विषय था -
"निजी स्कूल बनाम सरकारी स्कूल"। परिणाम अभी नहीं आया लेकिन सभी विद्यार्थियों ने बड़े आत्मविश्वास से अपनी बातें रखीं। शालीनता बनाए रखी। दूसरों के तर्कों को ध्यान से सुना।

02/12/2022
Ongoing shoot for .art.blog
20/11/2022

Ongoing shoot for .art.blog

With comrade Alina and  at Paharganj market , New Delhi, India.
20/11/2022

With comrade Alina and at Paharganj market , New Delhi, India.

20/11/2022

Address


Website

http://akshrauti.co.in/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aksharauti posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aksharauti:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share