02/10/2023
दशावतार गांधी जी
________________
क्या कहते हो, मूरत वाले ? फोटो वाले गांधी जी?
सब गाँधी से बड़े हैं भैया नोटों वाले गांधी जी।
5 से लेकर 500 तक तुम्हीं मिले हो गांधी जी
तुम #नृसिंह हो, दीवारों से भी निकले हो गांधी जी।।
#मछली की शल्कों से ज्यादा रूप तुम्हारे गांधी जी
सत्याग्रह का पी जाते हैं सूप तुम्हारे, गांधी जी
रिश्वत में तुम, उपहारों में, घोटालों में गांधी जी
तीन डगों में नापी धरती, तुम #वामन हो गांधी जी।
न्यायालय में चले तुम्हारा बड़ा सहारा गांधी जी ,
न्याय बना है #कछुआ तुमसे , बड़ा जुलुम है गांधी जी।
डूब गई थी ये धरती जब सच्चाई के सागर में ,
बन मीडिया #वराह इसे, तुमने उबराया गांधी जी।
हिंसा का व्यापार तुम्हीं से, बना फेरारी गांधी जी ,
#फरसा जैसी काम कर रही लट्ठ तुम्हारी गांधी जी।
सत्य, अहिंसा को अखंड वनवास मिला है गांधी जी,
#राम बिक रहे रावण के दरबार , गिला है गांधी जी।
तेरी ही #मुरली पर नाचे गौतम, टाटा, अंबानी
शेयर मार्केट बैठ, तुम्हीं तो घर-घर व्यापे गांधी जी
#कल्कि कोएलचिन, राणावत ,अक्षय कुमार के प्यारे हो
गिरगिट से भी ज्यादा हैं अवतार तुम्हारे गांधी जी।
#नमो नमो हम करते केवल रोज मनाते गांधी जी,
15 लाख मिले जल्दी से रोज मनाते गांधी जी।