Good India

Good India Good India – A YouTube channel you will get all our videos (new and old), posts, updates, socially

दोस्तों जालौर और भीनमाल वासियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी जालौर और भीनमाल रेल्वे स्टेशन का होगा कायाकल्प लिफ्ट,कोच इंडिक...
09/01/2023

दोस्तों जालौर और भीनमाल वासियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी जालौर और भीनमाल रेल्वे स्टेशन का होगा कायाकल्प लिफ्ट,कोच इंडिकेशन, और प्लेटफॉर्म शेल्टर तथा सभी जरुरी सुविधाएं मिलेंगी जालोर और भीनमाल रेल्वे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया

जालोर. जिले के रानीवाड़ा थाना क्षेत्र जेतपुरा में व्यवसाई के घर में ताले तोड़कर चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफा...
06/01/2023

जालोर. जिले के रानीवाड़ा थाना क्षेत्र जेतपुरा में व्यवसाई के घर में ताले तोड़कर चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के मुताबिक 19 दिसम्बर को 09.15 बजे इतला मिली कि प्रताप पुरोहित निवासी जैतपुरा के मकान में रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा ताले तोड़कर सोने चांदी के गहने चुराकर ले गये है। जिस पर सवाईसिंह थानाधिकारी रानीवाडा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे, उच्चाधिकारियों को हालात निवेदन किया। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारीगणों मय एफएसएल एवं एमओबी टीम के साथ घटनास्थल का अवलोकन किया। प्रताप पुरोहित के भाई छगनलाल पुरोहित निवासी जैतपुरा द्वारा मौका स्थिती से अवगत करवाया जाकर मौके पर प्रार्थी के भाई छगनलाल पुत्र पुत्र उकाराम ने रिपोर्ट पेश की। जिसमें बताया कि 18 दिसम्बर 2022 की रात्रि में उनके भाई प्रताप पुरोहित के मकान में अज्ञात चोरों ने चोरी कर सोने चांदी के करीबन 300 तोला के गहने चुराकर ले गये है। जिस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

#जालोर #जैतपुरा #भीनमाल

 #कोटा वर्धमान विश्वविद्यालय का मामला, परीक्षा से पहले ही इंस्टाग्राम पर आया पेपर
04/01/2023

#कोटा
वर्धमान विश्वविद्यालय का मामला, परीक्षा से पहले ही इंस्टाग्राम पर आया पेपर

पीसीसी सदस्य उमसिंह चांदराई के बिगड़े बोलमारे तो MLA ( #विधायक) बननो नही हमनें पहले ही करवा दिये हस्ताक्षर, पंचायत समिति...
04/01/2023

पीसीसी सदस्य उमसिंह चांदराई के बिगड़े बोल
मारे तो MLA ( #विधायक) बननो नही हमनें पहले ही करवा दिये हस्ताक्षर, पंचायत समिति कार्यालय में विधायक ओर विकास अधिकारी के सामने चलता रहा ड्रामा, प्रधान जनप्रतिनिधि की दबंगई चुनाव में बड़ा डाल सकती है असर।

#आहोर

जालोर: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार पर करीब ढाई हजार करोड़ रुपए का मोबाइल घोटाला करने का...
03/01/2023

जालोर: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार पर करीब ढाई हजार करोड़ रुपए का मोबाइल घोटाला करने का आरोप लगाया है।

मंत्री शेखावत रविवार को जालौर जिले के सायला में मुख्य वक्ता के रूप में जन आक्रोश महासभा को संबोधित कर रहे थे। शेखावत ने कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश में महिलाओं को मोबाइल वितरित किए जा रहे हैं, यह क्यों किए जा रहे हैं? इसके पीछे बड़ा कारण है, उन्होंने कहा कि एक सर्वे में पता चला है कि राजस्थान में 90 फीसदी से अधिक लोगों के पास पहले से ही मोबाइल है,

लेकिन इसके बावजूद यह झुनझुना पकड़ाने का मतलब दूसरा है। उन्होंने कहा कि भारत देश पूरे विश्व में मोबाइल निर्माण करने में दूसरा सबसे बड़ा देश है, इसके बावजूद राजस्थान सरकार की ओर से चीन से मोबाइल निर्यात किए जा रहे हैं और वह भी ऐसे मोबाइल है जो वहां खटारा हो चुके हैं। राजस्थान सरकार की ओर से उन खराब मोबाइलों की 12 हजार 500 करोड़ रुपए में खरीद की जा रही है। इनमें से करीब ढाई हजार करोड़ का घोटाला करके अपनी जेब में डाले जा रहे हैं।

#जालौर

बांद्रा से जोधपुर जाने वाली सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे गए. यह हादसा पाली के राजकियावास के पास हुआ. बत...
02/01/2023

बांद्रा से जोधपुर जाने वाली सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे गए. यह हादसा पाली के राजकियावास के पास हुआ. बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब दस लोगों को चोट आई है. हालांकि अब तक किसी के जान जाने की सूचना नहीं मिली है. उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि हादसे की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है. वह जल्द ही मौके पर पहुंच जाएंगे. महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे एवं अन्य उच्चाधिकारी जयपुर स्थित मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. बहरहाल रेस्क्यू दल मौके पर पहुंच गया है. जख्मी लोगों को इलाज के लिए भेज दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद फिलहाल 12 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. वहीं दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. इसके बाद रेल लाइन को खाली कराया जाएगा. वहीं इस रूट को फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने पर ब्लॉक कर दिया गया।

Jalore  #सायला पुलिस की नकबजनों के खिलाफ कार्रवाईपिस्टल मय मैगजीन व दो जिन्दा कारतूस बरामद, चोरी करने की घटना में प्रयुक...
01/01/2023

Jalore #सायला पुलिस की नकबजनों के खिलाफ कार्रवाई

पिस्टल मय मैगजीन व दो जिन्दा कारतूस बरामद, चोरी करने की घटना में प्रयुक्त वाहन व सामान बरामद, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, सायला के विशाला में घर के ताले...

 : भीनमाल में व्यापारी से लूट की बड़ी वारदात10 लाख से भरा बैग लूट कर भागे बदमाश, बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंज...
30/12/2022

: भीनमाल में व्यापारी से लूट की बड़ी वारदात

10 लाख से भरा बैग लूट कर भागे बदमाश, बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, पिस्तौल दिखाकर की लूट की बड़ी वारदात, भीनमाल पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज, बदमाशों की तलाश में पुलिस ने की जगह-जगह नाकाबंदी...

Jalore: जसवंतपुरा क्षेत्र में मिले कोरोना के दो मरीज़ गोलाणा व जाविया गांव में मिले कोरोना के मरीज़, चिकित्सा विभाग आया ...
30/12/2022

Jalore: जसवंतपुरा क्षेत्र में मिले कोरोना के दो मरीज़

गोलाणा व जाविया गांव में मिले कोरोना के मरीज़, चिकित्सा विभाग आया हरकत में, दोनों कोरोना मरीज़ों के सैंपल भेजे गये जयपुर, रिपोर्ट आने के बाद वैरिएंट की मिल पायेगी जानकारी

पीएम मोदी की मां हीराबेन का निधन, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुःख, 'एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है' , 'प...
30/12/2022

पीएम मोदी की मां हीराबेन का निधन, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुःख, 'एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है' , 'पीएम मोदी का माताजी का निधन अत्यंत दुःखद'

 : RPSC पेपर लीक प्रकरण में पुलिस की कार्रवाई जारीहिरणमगरी थाना पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, सुखेर में गिरफ्तार अ...
29/12/2022

: RPSC पेपर लीक प्रकरण में पुलिस की कार्रवाई जारी

हिरणमगरी थाना पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, सुखेर में गिरफ्तार अभ्यर्थी सरोज के पिता और एक चालक गिरफ्तार, पिता सुखराम और चालक ओमप्रकाश की हुई गिरफ्तारी।

सुखराम खोखर की बेटी सरोज का रिश्ता मंत्री के भांजे से!!

श्रममंत्री सुखराम बिश्नोई के भांजे की होने वाली पुत्रवधू

धीरे-धीरे सरकार के मंत्रियों से जुड़ते तार।

29/12/2022

: सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती पेपर लीक में ‘जालोर कनेक्शन’

पुलिस सूत्रों से मिली बड़ी जानकारी, मुख्य सरगना सुरेश ढाका और भूपेन्द्र सारण के देश से बाहर भागने की सूचना, दोनों आरोपियों के भारत से बाहर भागने की सूचना...

Rajasthan Jalore Police Government of Rajasthan

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Good India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Good India:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share