03/01/2023
जालोर: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार पर करीब ढाई हजार करोड़ रुपए का मोबाइल घोटाला करने का आरोप लगाया है।
मंत्री शेखावत रविवार को जालौर जिले के सायला में मुख्य वक्ता के रूप में जन आक्रोश महासभा को संबोधित कर रहे थे। शेखावत ने कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश में महिलाओं को मोबाइल वितरित किए जा रहे हैं, यह क्यों किए जा रहे हैं? इसके पीछे बड़ा कारण है, उन्होंने कहा कि एक सर्वे में पता चला है कि राजस्थान में 90 फीसदी से अधिक लोगों के पास पहले से ही मोबाइल है,
लेकिन इसके बावजूद यह झुनझुना पकड़ाने का मतलब दूसरा है। उन्होंने कहा कि भारत देश पूरे विश्व में मोबाइल निर्माण करने में दूसरा सबसे बड़ा देश है, इसके बावजूद राजस्थान सरकार की ओर से चीन से मोबाइल निर्यात किए जा रहे हैं और वह भी ऐसे मोबाइल है जो वहां खटारा हो चुके हैं। राजस्थान सरकार की ओर से उन खराब मोबाइलों की 12 हजार 500 करोड़ रुपए में खरीद की जा रही है। इनमें से करीब ढाई हजार करोड़ का घोटाला करके अपनी जेब में डाले जा रहे हैं।
#जालौर