The State Halchal News

The State Halchal News The State Halchal News is an digital media who covers your state letest news s

  :एसडीएम भिण्ड ने सिहुंडा आंगनबाड़ी केंद्र, प्राइमरी स्कूल एवं एमडीएम का निरीक्षण किया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिक...
26/11/2023

:एसडीएम भिण्ड ने सिहुंडा आंगनबाड़ी केंद्र, प्राइमरी स्कूल एवं एमडीएम का निरीक्षण किया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को दिया नोटिस

अनुपस्थित एक शिक्षक को नोटिस जारी करने निर्देश दिए

मीनू के अनुसार भोजन नहीं बनाये जाने पर समूह संचालक को नोटिस...

एसडीएम भिण्ड श्री रवि मालवीय ने आंगनबाड़ी केंद्र सिहुंडा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी में बच्चे अनुपस्थित पाए जाने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को नोटिस जारी करने निर्देश दिए।
उन्होंने प्राइमरी स्कूल सिहुंडा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बिना सूचना के अनुपस्थित एक शिक्षक को नोटिस जारी करने निर्देश दिए।
एसडीएम श्री मालवीय ने मिड डे मील का निरीक्षण कर भोजन व्यवस्था का अवलोकन किया। जिसमें मीनू के अनुसार भोजन नहीं बनाये जाने पर समूह संचालक को नोटिस जारी करने निर्देश दिए।
Jansampark Madhya Pradesh PRO Bhind

बालाघाट : रक्‍तदान शिविर का किया गया आयोजन प्रतिवर्ष नवम्बर माह में एन.सी.सी. दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान किया जाता है।...
24/11/2023

बालाघाट : रक्‍तदान शिविर का किया गया आयोजन

प्रतिवर्ष नवम्बर माह में एन.सी.सी. दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान किया जाता है। शुक्रवार को शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट में एन.सी.सी. के 75वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जबलपुर ग्रुप के ग्रुप कमान्डर ब्रिगेडियर ए.जी.बरबरे के मार्गदर्शन एवं 6 म.प्र. (स्वतंत्र) एन.सी.सी. कम्पनी बालाघाट के कमान्डिग ऑफिसर ले. कर्नल एम. रविचंद्रन के मार्गदर्शन एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी. आर. चंदेलकर एवं एन.सी.सी. ऑफिसर मेजर आर.एन. झारिया के संरक्षण में किया गया। इस अवसर पर पी.जी. कॉलेज बालाघाट, एस.एस.पी महाविद्यालय वारासिवनी, सरदार पटेल विश्‍वविद्यालय डोंगरिया तथा महाविद्यालय के डॉ.सी.एम. चौरे, डॉ.गजानन कटरे, प्रो.आनंद सिंह पारधी, श्री गितेश पटले, श्री उत्तम गोरले एवं महाविद्यालय के अन्य छात्र/छात्राओं सहित कुल 36 युनिट का रक्त दान किया गया।

PRO Jansampark Balaghat

23/11/2023

: सभी जिला मुख्यालयों के स्ट्रांग रूम में पोल्ड ईवीएम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ रखी हुई हैं : अनुपम राजन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मप्र
Election Commission of India

Chief Electoral Officer Madhya Pradesh

23/11/2023

: 20 लाख की माला पहनकर छत पर चढ़ा शख्स, जमीन तक लटकते दिखे नोट, 500 रुपये से बने फूल

शादियों का सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. शादी के मौके पर आपने एक चीज जरूर देखी होगी. वो है दूल्हे द्वारा पहने जाने वाली नोटों की माला. कई बार ये मालाएं नकली नोटों की बनाई जाती हैं, पर कुछ लोग तो असली नोटों की माला भी पहन लेते हैं. हालांकि, वो लंबाई में छोटी ही होती हैं और कम मूल्य की नोटें उसमें लगी होती हैं. मगर क्या आपने किसी को कई फीट लंबी नोटों (Man wear 500 rupees note garland) की माला पहने देखा है? इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स इमारत की तरह लंबी एक नोटों की माला पहने हुए है.
इंस्टाग्राम यूजर ने हाल ही में इस वीडियो को पोस्ट किया है. उनके यूजरनेम में कुरेशीपुर लिखा है, इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये वीडियो (Currency note garland viral video) भी वहीं का है जो हरियाणा में एक गांव हैं. हालांकि, इस वीडियो की सटीक लोकेशन से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है. वायरल वीडियो इसलिए चौंकाने वाला है क्योंकि इसमें एक बेहद लंबी नोटों की माला देखने को मिल रही है. वीडियो के साथ लिखा है- 20 लाख रुपये की माला.
नोटों की माला पहना दिखा शख्स
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक व्यक्ति छत पर चढ़ा है. उसके अगल-बगल भी कुछ लोग मौजूद हैं. शख्स के गले में एक नोटों की माला है. वो माला इतनी लंबी है कि छत से लटकते हुए जमीन पर गिरी हुई है. लोग भी उसकी इस माला को चौंककर देख रहे हैं. माला में 500 रुपये के नोट लगे हैं और उन्हीं नोटों से फूल की आकृति भी बनी हुई है. ऐसी मालाएं आमतौर पर लोग शादी में पहनते हैं. वीडियो से ये तो नहीं समझ आ रहा है कि ये शादी की माला है या नहीं, पर माला काफी बड़ी है.


भिण्ड: 03 दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिए तैयारियां शुरूउप निर्वाचन अधिकारी ने एसडीएम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी के साथ...
22/11/2023

भिण्ड: 03 दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिए तैयारियां शुरू

उप निर्वाचन अधिकारी ने एसडीएम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी के साथ किया आईटीआई परिसर का निरीक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर भिण्ड जिले में तीन दिसम्बर को होने वाली मतगणना के लिए तैयारी की समीक्षा शुरू कर दी गई है।
उप निर्वाचन अधिकारी श्री राजकुमार खत्री ने आज अपने कक्ष में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों और संबंधित एसडीएम के साथ तैयारी की समीक्षा की। इसके बाद उप निर्वाचन अधिकारी ,एसडीएम भिण्ड और एसडीएम गोहद के साथ आईटीआई परिसर पहुंचे और मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया। इसके संबंध में दिशा निर्देश दिए की मतदाता अभिकर्ताओं को शासकीय कर्मचारियों के लिए आने और जाने की व्यवस्थाएं अलग की जावें। प्रत्येक मतगणना कक्ष में 14 टेबल लगना है। जिन पर मतगणना का कार्य किया जाएगा।
03 दिसम्बर को सुबह प्रेक्षक और प्रत्याशियों की उपस्थिति में स्ट्रॉन्ग रूम खोला जाएगा। मतगणना के दिन सबसे पहले डाक मत पत्र मतों की गिनती शुरू होगी उसके बाद ईवीएम से मतगणना शुरू की जाएगी इस संबंध में सभी तैयारी के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव श्रीवास्तव द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि मतगणना में वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जावे। मतगणना के लिए प्रशिक्षण विशेष रूप से कराया जाए मतगणना के दिन विधानसभा वार स्ट्रॉन्ग रूम से ईव्हीएम मशीन लाने और ले जाने वालों को अलग-अलग कलर की ड्रेस कोड के लिए भी निर्देशित किया जा रहा है।




#मध्यप्रदेश_विधानसभा_निर्वाचन_2023

दीपावली पर भारतीय क्रिकेट टीम का उपहार! भारतीय क्रिकेट टीम ने   में नीदरलैंड के विरुद्ध अद्वितीय खेल का प्रदर्शन करते हु...
13/11/2023

दीपावली पर भारतीय क्रिकेट टीम का उपहार!

भारतीय क्रिकेट टीम ने में नीदरलैंड के विरुद्ध अद्वितीय खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।

भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई एवं विश्व चैंपियन बनने की यात्रा के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।

आप सभी को सपरिवार दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
12/11/2023

आप सभी को सपरिवार दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं


   बार्डरों पर रखे पैनी नजर, उल्लंघन पर करें कार्यवाही: जिला निर्वाचन अधिकारी==जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया चेकपोस्टो क...
29/10/2023

बार्डरों पर रखे पैनी नजर, उल्लंघन पर करें कार्यवाही: जिला निर्वाचन अधिकारी
==
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया चेकपोस्टो का निरीक्षण
====
▶️विधानसभा निर्वाचन 2023 के मददेनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य ने जिले के अन्तर्राज्जीय चेकपोस्ट नुटरी, साखी जैतपुर चेक पोस्टो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने एफएसटी और एसएसटी टीम को निर्देशित किया कि जिले में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाए किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि बाहर से आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जाए और यदि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते पाए जाते है तो कार्यवाही करना सुनिश्चित करें जिससे जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान हो सके और मतदान को कोई भी कारक प्रभावित न कर सकें। उन्होंने कहा कि अन्तर्राज्जीय एवं अंतर्जिला बार्डरों पर पैनी नजर रखी जाए। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री रोमोनुस टोप्पो सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

  : सागर जिले एमपी- यूपी सीमा पर जांच दल ने पकड़ी 3.50 करोड़ की शराबसागर जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण विधानसभा निर्वा...
28/10/2023

: सागर जिले एमपी- यूपी सीमा पर जांच दल ने पकड़ी 3.50 करोड़ की शराब

सागर जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण विधानसभा निर्वाचन को संपन्न करवाने के लिए आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए अंतर्राज्यीय सीमा पर निर्वाचन उड़नदस्ता टीम , स्थैतिक सर्विलांस टीम , पुलिस एवं आबकारी अमले द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही है । इसी तारतम्य में उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश अंतर्राज्यीय सीमा पर मालथौन टोल नाके के समीप अटा चेकपोस्ट पर अमले द्वारा वाहनों की चेकिंग के दौरान वाहन ट्रक क्रमांक HR 38 Z 3908 , मॉडल आयशर द्वारा 641 पेटी में 08 विदेशी ब्रांड की विदेशी मदिरा स्पिरिट ( BIO Brand ) परिवहित होती पाईं । वाहन चालक द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों का अमले द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत परीक्षण किया जाकर प्रकरण विवेचना में लिया गया । जप्त मदिरा की मात्रा 3325.2 BL है, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 3.50 करोड़ है । प्रकरण में आगामी विवेचना आबकारी द्वारा की जा रही है।

  : आजाद समाज पार्टी ने जारी की 6 वीं सूची अनीता नागर होगीं गोहद विधानसभा से प्रत्याशी
27/10/2023

: आजाद समाज पार्टी ने जारी की 6 वीं सूची अनीता नागर होगीं गोहद विधानसभा से प्रत्याशी

27/10/2023

: आज चित्रकूट पहुंचेंगे Narendra Modi इन कार्यक्रमों को करेंगे संबोधित

#मध्यप्रदेश_विधानसभा_निर्वाचन_2023

  : सुबह कांग्रेस ने जिस कुलदीप का टिकट काटा, शाम को बसपा ने उसे बनाया प्रत्याशी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन ...
25/10/2023

: सुबह कांग्रेस ने जिस कुलदीप का टिकट काटा, शाम को बसपा ने उसे बनाया प्रत्याशी

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने 13 प्रत्याशियों की 12वीं सूची जारी कर दी है। बसपा ने सुमावली सीट से कुलदीप सिकरवार को उम्मीदवार बनाया है। खास बात ये है कि कुलदीप सिकरवार को पहले कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया था। विरोध के बाद बुधवार सुबह कांग्रेस ने कुलदीप का टिकट काटकर अजब सिंह कुशवाह को प्रत्याशी बना दिया। शाम को कुलदीप का नाम बतौर बसपा प्रत्याशी
लिस्ट में आ गया।

#मध्यप्रदेश_विधानसभा_निर्वाचन_2023

  : कल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पहुंचेंगे गोहद करेंगे रोड़ शो
25/10/2023

: कल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पहुंचेंगे गोहद करेंगे रोड़ शो

25/10/2023

: बगावत से सहमी कांग्रेस, 4 और सीटों पर बदले प्रत्याशी | जानिए कौन हैं वो प्रत्याशी क्या रही उनके बदलने की वजह ?

#मध्यप्रदेश_विधानसभा_निर्वाचन_2023

   : कांग्रेस ने जारी की सूची इन चार जगहों पर बदले प्रत्याशी
25/10/2023

: कांग्रेस ने जारी की सूची इन चार जगहों पर बदले प्रत्याशी

आप सभी को विजयदशमी की बहुत बहुत शुभकामनाएं
24/10/2023

आप सभी को विजयदशमी की बहुत बहुत शुभकामनाएं

  : Dr. Narottam Mishra  ने किया दतिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल
23/10/2023

: Dr. Narottam Mishra ने किया दतिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल

23/10/2023

: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के खुलरी गांव के लोगों ने मां दुर्गा के पंडाल में चुनाव को लेकर किया ये काम ?

#मध्यप्रदेश_विधानसभा_निर्वाचन_2023

PRO Jansampark Narsinghpur Jansampark Madhya Pradesh Collector Narsinghpur

  : आज अटेर विधानसभा प्रत्याशी अरविंद भदौरिया ने केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं भाजपा परिवार के सदस्यों के स...
23/10/2023

: आज अटेर विधानसभा प्रत्याशी अरविंद भदौरिया ने केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं भाजपा परिवार के सदस्यों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अटेर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।
PRO Bhind Collector Office Bhind Arvind Singh Bhadoria Narendra Singh Tomar BJP Madhya Pradesh Bharatiya Janata Party (BJP) VD Sharma Shivraj Singh Chouhan

  : खरगोन फ्लाईंग स्काड टीम ने जांच के दौरान जब्त की 17.40 लाख रुपये की नगद राशि______________________जिले में स्वतंत्र,...
23/10/2023

: खरगोन फ्लाईंग स्काड टीम ने जांच के दौरान जब्त की 17.40 लाख रुपये की नगद राशि
______________________

जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्वक मतदान सम्पन्न कराने के लिए वाहनों की सघन जांच की जा रही है और मतदाताओं को प्रभावित करने वाली नगदी, मदिरा एवं अन्य सामग्री के परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी कड़ी में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-185 खरगोन की फ्लाईंग स्काड टीम ने आज 23 अक्टूबर को औरंगपुरा में वाहनों की जांच के दौरान चांदनी चौक, सेगांव, जिला खरगोन निवासी संजू पिता चिमनलाल अग्रवाल के वाहन क्रमांक एमपी-10-सीए-6451 से 17 लाख 40 हजार रुपये की नगद राशि जब्त की है। इस राशि को जब्त कर पुलिस थाना खरगोन में कार्यवाही के लिए लाया गया है। विधानसभा क्षेत्र खरगोन के रिटर्निंग आफिसर श्री भास्कर गाचले ने बताया कि जब्त की गई राशि के संबंध में कार्यवाही के लिए आयकर विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया गया है।

Jansampark Madhya Pradesh
Election Commission of India

23/10/2023

: #झाबुआ में वन रक्षक प्रशिक्षणार्थियों को वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री हरिशंकर पांडे द्वारा मतदान के प्रति किया जागरूक और दिलाई शपथ

#मध्यप्रदेश_विधानसभा_निर्वाचन_2023

Jansampark Madhya Pradesh

PRO Jhabua Election Commission of India BJP Madhya Pradesh Indian National Congress - Madhya Pradesh

22/10/2023

: भाजपा प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट जारी होने के बाद क्या बोले कमलनाथ ? जानिए

Jansampark Madhya Pradesh Indian National Congress - Madhya Pradesh BJP Madhya Pradesh Congress for MP Kamal Nath Digvijaya Singh Indian National Congress Shivraj Singh Chouhan Bjp4mp CM Madhya Pradesh Madhya Pradesh Youth Congress

21/10/2023

: Mp में BJP की पांचवी लिस्ट जारी, जानिए किस को मिला टिकट?

OPS Bhadoria Jansampark Madhya Pradesh Congress for MP Bjp4mp BJP Madhya Pradesh

21/10/2023

: आज कहां रहेंगे जिले के प्रत्याशी, किस गांव में करेंगे जनसंपर्क? जानिए

#कांग्रेस
Lal Singh Arya Jansampark Madhya Pradesh Congress for MP Indian National Congress - Madhya Pradesh Bjp4mp BJP Madhya Pradesh

 #कांग्रेस से टिकट कटने पर नाराजगी:  सतपाल पलिया 1000 कार्यकर्ताओं के साथ दे सकते है इस्तीफा, पूर्व विधायक के समर्थन में...
20/10/2023

#कांग्रेस से टिकट कटने पर नाराजगी: सतपाल पलिया 1000 कार्यकर्ताओं के साथ दे सकते है इस्तीफा, पूर्व विधायक के समर्थन में लगे नारे

कांग्रेस की दूसरी सूची आने के बाद जिले में विरोध के सुर उठना शुरू हो गए है जिन प्रत्याशियों को टिकट मिला। इससे कांग्रेस के दावेदारों में काफी आक्रोश है। सिवनी मालवा में पूर्व विधायक ओमप्रकाश रघुवंशी का टिकट कटने के बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की शुक्रवार रात करीब 1:30 बजे सिवनी मालवा6 के पूर्व विधायक ओम प्रकाश रघुवंशी के निवास पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की।

कार्यकर्ताओं ने आरोप कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने गलत फैसला लिया है। हम इसका विरोध करते है। यदि टिकट नहीं बदली गई तो इसका परिणाम कांग्रेस पार्टी को विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। पूर्व विधायक के निवास पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुशील खत्री ने कहा कि जिसने कांग्रेस को सिवनी मालवा विधासनभा में जीवित रखा उसकी टिकट काटा जाना बहुत ही गलत निर्णय है। इससे कांग्रेस कार्यकर्ता आहत है में अपने जिला उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हैं।

सोहागपुर में भी कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष पुष्पराज पटेल और पिपरिया में छिंदवाड़ा से आएं गुरूचरण खरे को अपना प्रत्याशी बनाया है। जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। पिछले विधानसभा चुनाव में हार के बाद 5 साल से क्षेत्र में सक्रिय युवा नेता सतपाल पलिया का टिकट कांग्रेस ने काट दिया है। जिससे सतपाल पलिया व उनके समर्थक आक्रोशित है वे करीब एक हजार कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस की प्राथमिकता से इस्तीफा दे सकते है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डैमेज कंट्रोल में जुट गए है।

 #कांग्रेस की दूसरी सूची के बाद विरोध शुरू: रतलाम कैंडिडेट का पुतला फूंका, नर्मदापुरम में देर रात नारेबाजीमध्यप्रदेश विध...
20/10/2023

#कांग्रेस की दूसरी सूची के बाद विरोध शुरू: रतलाम कैंडिडेट का पुतला फूंका, नर्मदापुरम में देर रात नारेबाजी

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कैंडिडेट्स की दूसरी सूची गुरुवार आधी रात को जारी कर दी। इसमें 88 नाम घोषित किए हैं। 4 सीटों पर कैंडिडेट बदले हैं। सूची जारी होते ही रतलाम के जावरा, बुरहानपुर, रीवा और सेमरिया के कैंडिडेट्स का विरोध होने लगा। जावरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी हिम्मत श्रीमाल का पुतला फूंका। नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में पूर्व विधायक ओमप्रकाश रघुवंशी को टिकट नहीं मिलने से नाराज समर्थकों ने नारेबाजी की।

कांग्रेस ने नर्मदापुरम की सिवनी मालवा सीट से अजय बलराम पटेल को टिकट दिया है। यहां पूर्व विधायक ओमप्रकाश रघुवंशी के निवास पर रात लगभग 1:30 बजे बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे और उनके सर्मथन में नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने गलत फैसला लिया है। हम इसका विरोध करते हैं। यदि टिकट नहीं बदला गया तो इसका परिणाम कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। वहीं, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुशील खत्री ने कहा कि जिसने कांग्रेस को सिवनी मालवा विधानसभा में जीवित रखा उसका टिकट काटा जाना बहुत ही गलत निर्णय है। इससे कांग्रेस कार्यकर्ता आहत हैं। मैं अपने जिला उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं
MP Vidhan Sabha Congress for MP Indian National Congress Indian National Congress - Madhya Pradesh Kamal Nath Digvijaya Singh Shivraj Singh Chouhan Jansampark Madhya Pradesh

05/05/2023

मुरैना। 2013 से चल रही रंजिश के कारण हुई एक ही परिवार के छः लोगों की हत्या

24/12/2022

नवीन थाने की जगह पर तार फेंसिंग से रहवासियों का रास्ता बंद, घरों में कैद हुए रहवासी | The Mau Tv News

24/12/2022

देहात पुलिस ने अवैध रेत पर परिवहन करने वाले 4 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पकड़ा | The Mau Tv News
भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में लगातार रेत माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। देहात थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाह ने अवैध रेत परिवहन करने वालों के खिलाफ चेकिंग पॉइंट लगाकर रेत से भरे 4 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पकड़ा है जो रेत का ओवरलोड एवं अवैध परिवहन कर रहे थे। पकड़े गए सभी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पुलिस लाइन में रखवाकर कार्यवाही के लिए माइनिंग को सौंपा गया। देहात थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाह ने कहा एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में लगातार रेत माफियाओं के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
PRO Bhind Collector Office Bhind Jansampark Madhya Pradesh

अंतर्राष्ट्रीय वन मेला - दो दिन में 13 लाख रूपये के बिके उत्पाद
22/12/2022

अंतर्राष्ट्रीय वन मेला - दो दिन में 13 लाख रूपये के बिके उत्पाद

21/12/2022

Bhind : ग्रामवासियों ने जताया #पठान फिल्म का विरोध मंदिर पहुंच कर #हनुमानचालीसा का पाठ कर फिल्म बनाने वालों को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की

PRO Bhind Jansampark Madhya Pradesh
Arvind Singh Bhadoria Dr. Rajkumar singh kushwah

डिंडोरी : आबकारी विभाग ने कार्यवाई कर अवैध शराब का प्रकरण किया कायम | The Mau Tv Newsडिंडोरी| जिले में अवैध मदिरा के विन...
19/12/2022

डिंडोरी : आबकारी विभाग ने कार्यवाई कर अवैध शराब का प्रकरण किया कायम | The Mau Tv News

डिंडोरी| जिले में अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम हेतु कलेक्टर श्री विकास मिश्रा के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी अशोक राय के मार्गदर्शन में गत दिवस वृत शहपुरा मे आसपास के गांव मे अवैध शराब विक्रय के संभावित स्थानो की सघन तलाशी ली गई। ग्राम गपैया में आरोपी श्री प्रदोश कुमार पिता नेक लाल राय के रिहायशी मकान से 17 पाव शराब बरामद कर जप्त किया गया। पंजीबद्व प्रकरणो मे जप्त शराब की अनुमानित कीमत 1800 रुपए है। मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया गया। उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री एम.आर उइके, आबकारी उप निरीक्षक श्री रामायण प्रसाद द्विवेदी, आबकारी आरक्षक श्री गेंदलाल वरकडे, नगर सैनिक श्री पुरूषोत्तम पटेल, श्री मानसिंह मरावी मौजूद थे।
Jansampark Madhya Pradesh PRO Jansampark Dindori
CM Madhya Pradesh

19/12/2022

#भिंड : सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने पर #जैन_समाज ने #रैली निकलकर जताया #विरोध

भिण्ड| सकल दिगंबर जैन समाज के पवित्र तीर्थ सम्मेद शिखर को सरकार ने पर्यटन स्थल घोषित किया है। जिसको लेकर देशभर का जैन समुदाय आक्रोशित है। जिसके चलते जगह-जगह समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। विरोध की इसी कड़ी में रविवार को भिंड शहर के जैन समाज ने राजकीय अतिथि क्रांतिवीर मुनि प्रतीक सागर और मुनि विनय सागर महाराज के सानिध्य में महारैली निकाली। इस रैली में बड़ी संख्या में सकल दिगंबर जैन समाज की महिला, पुरुष, बच्चे, युवा और बुजुर्ग ने सहभागिता करते हुए झारखंड और केंद्र सरकार का विरोध में प्रदर्शन किया।

महारैली की शुरुआत रविवार दोपहर 1 बजे राजकीय अतिथि क्रांतिवीर मुनि प्रतीक सागर और मुनि विनय सागर महाराज ने धर्म ध्वज दिखाकर की। रैली किला गेट से निकलकर हनुमान बजरिया, गोल मार्केट, सदर बाजार होते हुए अंत में दोपहर 2 बजे परेड चौराहा पहुंची। जहां पर मुनि प्रतीक सागर महाराज के नेतृत्व में समाज के लोगों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम ज्ञापन जिला पंचायत सीईओ जेके जैन और डिप्टी कलेक्टर पराग जैन को सौंपा।
Jansampark Madhya Pradesh PRO Bhind PRO Gwalior Bhind Bhind breaking news
Arvind Singh Bhadoria Dr. Rajkumar singh kushwah Govind Singh Rajput Bharat Singh Kushwah
BrahmRupi Foundation

   मुक्ता महिला मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनी ने लांच किया मुक्ता ब्रॉण्ड घी | The Mau Tv News
17/12/2022

मुक्ता महिला मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनी ने लांच किया मुक्ता ब्रॉण्ड घी | The Mau Tv News

Mau tv News, Aaj Tak, Republic Bharat news, India Tv News, News 24, India Today News, Mp breaking News, The lallantop, Dainik Bhaskar news, Naidunia

17/12/2022

सरकार का एक ही लक्ष्य है, विकास और जनता का कल्याण : Shivraj Singh Chouhan

PRO Shivpuri Jansampark Madhya Pradesh Collector Shivpuri CM Madhya Pradesh Jyotiraditya M Scindia Bharat Singh Kushwah Vasundhara Raje
ेवा_अभियान

16/12/2022

गांवों में होगी शहर जैसी सुविधाएं उपलब्ध ग्रामीणों को नहीं करना पड़ेगा पलायन राज्यमंत्री Bharat Singh Kushwah


Jansampark Madhya Pradesh Jansampark Gwalior Shivraj Singh Chouhan CM Madhya Pradesh BJP Madhya Pradesh Dr. Narottam Mishra Dr Mohan Yadav Dr. Rajkumar singh kushwah Arvind Singh Bhadoria Narendra Singh Tomar Narendra Modi Facebook

 : राज्य सरकार गाँव में आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिये संकल्पबद्ध : राज्य मंत्री श्री Bharat Singh Kushwah| The Ma...
16/12/2022

: राज्य सरकार गाँव में आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिये संकल्पबद्ध : राज्य मंत्री श्री Bharat Singh Kushwah| The Mau Tv News
भोपाल| उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार गाँव में सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिये संकल्पबद्ध है। राज्य मंत्री श्री कुशवाह गुरूवार को ग्वालियर जिले के ग्राम बहांगीखुर्द में एक करोड़ 11 लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण कर रहे थे।

राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि गाँव को बेहतर सड़कों से जोड़ने के साथ पानी, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। गाँव, शहर की तरह सुविधा सम्पन्न बनाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। गाँव में शहरों जैसी सुविधाएँ उपलब्ध होने पर गाँव के लोग शहर जाने के लिये पलायन नहीं करेंगे। कार्यक्रम में स्थानीय जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।


Jansampark Madhya PradeshShivraj Singh ChouhanPRO Bhopal
CM Madhya PradeshMP Breaking NewsBhopal SamacharBhopal, Madhya PradeshBhopal

Bhind: सहकारिता मंत्री Arvind Singh Bhadoria ने किया मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन | The Mau Tv Newsसहकारिता...
15/12/2022

Bhind: सहकारिता मंत्री Arvind Singh Bhadoria ने किया मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन | The Mau Tv News

सहकारिता मंत्री ने माननीय मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan के नेतृत्व में आयोजित किए जा रहे जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का आज 17वीं बटालियन वि.स.बल भिण्ड में उद्घाटन किया।
इस दौरान भिण्ड विधायक श्री संजीव सिंह कुशवाह जी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह नरवरिया जी, कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस जी, एसपी श्री शैलेंद्र सिंह चौहान जी, युवा खेल प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपुसे जी सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh
PRO Bhind
Department Of Cooperative, Madhya Pradesh

कांग्रेस सरकार बनने पर आदिवासी दिवस पर पूर्ण अवकाश बहाल करेंगे :  Kamal Nath मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ...
15/12/2022

कांग्रेस सरकार बनने पर आदिवासी दिवस पर पूर्ण अवकाश बहाल करेंगे : Kamal Nath
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि शिवराज सरकार द्वारा विश्व आदिवासी दिवस का अवकाश बंद कर दिया गया है।
मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही हम आदिवासी समुदाय को हर्षोल्लास से विश्व आदिवासी दिवस मनाने के लिये आदिवासी दिवस पर पूर्ण अवकाश बहाल करेंगे।

Madhya Pradesh Youth Congress Indian National Congress - Madhya Pradesh Digvijaya Singh Rahul Gandhi Indian National Congress Mevaram jatav The Mau Tv News
Facebook Jansampark Madhya Pradesh Devashish Jarariya

उज्जैन : मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan ने किया श्री महाकाल महालोक से 5जी सेवा का शुभारम्भ | The Mau Tv News         ...
15/12/2022

उज्जैन : मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan ने किया श्री महाकाल महालोक से 5जी सेवा का शुभारम्भ | The Mau Tv News


CM Madhya PradeshArvind Singh BhadoriaDr. Narottam MishraLal Singh Arya Ranveer M Jatav Dr. Rajkumar singh kushwah Sandhya Ray संध्या राय

Address

Hs. No. 05 Jhandau Mohalla Mau
Bhind
477222

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The State Halchal News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The State Halchal News:

Videos

Share