भिंड शहर में पन्ना पैलेस होटल के संचालक के पुत्र प्रणाम जैन हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को दबोचा लिया है। भिंड एस पी असित यादव ने प्रेसवार्ता में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 8 मार्च की सुबह करीब 5 बजे होटल संचालक विनोद जैन पन्ना के पुत्र प्रणाम जैन की हत्या कर दी गई थी। हत्या आरोपी फर्जी आईडी के साथ होटल का कमरा बुक कराया था। इसके बाद आरोपी होटल के कमरे में रूके थे। मौका पाकर रात के समय जब आरोपी फ्लैट में घुस गये। कमरे में पहुंचे जहां प्रणाम सो रहा था वो जाग गया।इसी समय आरोपियों ने सीधे गोलियां चलाते हुए वारदात की। पांच गोलियां मारी। एक गोली फंस गई जोकि मुख्य आरोपी के लग गई। इसके बाद आरोपी पीछे के रास्ते खिड़की से पाइप के रास्ते भाग निकले, मारपीट का बदला लेने के लिए रूके थे होटल में पुलिस का कहना है कि आरोपी का मृतक प्रणाम
प्रणाम जैन हत्याकांड: भिंड में व्यापारियों ने रात में किया विरोध-प्रदर्शन, बाजार बंद रखने का लिया निर्णय
भिंड शहर में पन्ना पैलेस होटल के संचालक के पुत्र प्रणाम जैन की हत्या बीते रोज कर दी गई थी। आरोपियों के पकड़े जाने की खबर रविवार को दिनभर सोशल मीडिया पर चली आरोपियों के पकड़े जाने का खुलासा पुलिस द्वारा न किए जाने को लेकर व्यापारियों में आक्रोश छा गया। रात के समय व्यापारियों ने परेड चौराहे पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया और भिंड बाजार अनिश्चितकालीन बंद करने का निर्णय लिया। भिंड शहर में पन्ना होटल के संचालक विनोद जैन के पुत्र प्रणाम जैन की हत्या बीते 8 मार्च की सुबह 5:00 बजे घर के अंदर गोली मारकर कर दी गई थी। इस समय प्रणाम अपने घर के बेडरूम में सो रहा था। बदमाश हत्या के बाद पीछे के रास्ते भाग निकले थे। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा द
Chambal
चंबल में कोटा बैराज से छोड़े गए पानी से चंबल में बढ़ रहे जलस्तर एवं जिला प्रशासन की तैयारियों पर कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस की अपील
#Bhind #bhindmerijaan #Chambal #MadhyaPradesh
दें सलामी इस तिरंगे को, जिससे हमारी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक आप में जान है.
Happy Independence Day
#independenceday #75thindependenceday #azadikaamritmahotsav #bhindmerijaan #bhind #tiranga #chambal #gwalior #india #indianarmy
ART EXHIBITION 2022
YOU ARE INVITED 🙏
.
VALIANT KNIGHT ART EXHIBITION 2022
.
10AM - 8PM
AUG-16 /AUG-18
.
ADDRESS - GITANJALI GARDEN BADRI PARASAD BAGIYA BHIND
.
MORE DETAILS - @artist_salonee
.
VOICE OVER - @national_mimicry_artist
.
Follow - Bhind_meri_jaan
.
#bhindmerijaan #bhindwale #bhind #artexhibition #art #gwaliordiaries #gwalior #madhyapradesh
#gwalior #gwalior_wale #gwaliordiaries #gwaliorites #bhindmerijaan #bhind #madhyapradesh
#agnipath #bhindmerijaan #bhind #bhindwale #bhindcity #madhyapradesh #government
सेना की नई नीति "अग्निपथ" को लेकर ग्वालियर में जमकर बवाल, गोला का मंदिर के पास तथा रेलवे स्टेशन के पास जमकर तोड़फोड़, आगजनी...
'अग्निपथ' के विरोध की आंच ग्वालियर आ पहुंची है, केंद्र सरकार की अग्नि परीक्षा भर्ती को लेकर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन, आज पहले गोला का मंदिर चौराहे पर जमकर तोड़फोड़ और आगजनी हुई। अब रेलवे स्टेशन में भी हंगामे की खबर है। प्रशासन ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए बड़ी फोर्स हथियार के साथ डिप्लॉय कर दी है।
हिंसा प्रभावित इलाके: पड़ाव, गोला का मंदिर, पुरानी छावनी, मुरैना रोड
#agnipath #gwalior #gwaliordiaries #gwalior_wale #madhyapradesh #bhindmerijaan #bhindwale #bhind
भिंड के बीच बाजार में एक हलवाई के गोदाम में सिलेंडर में आग लग गई। आग लगने से सिलेंडर फट गया। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। यहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है।
भिंड की घनी बस्ती गोल मार्केट पर हलवाई अशोक जैन की समोसा कचोड़ी की दुकान है। दुकान के पीछे संकरी गली में गोदाम था। यहां अशोक का लड़का दीपू व एक अन्य कर्मचारी समोसा तैयार कर रहा था तभी सिलेंडर ने आग पकड़ ली। दीपू व उसके कर्मचारी ने आग पर काबू पाना चाहा तभी सिलेंडर फट गया। धमाके से पूरा मार्केट में अफरा तफरी मच गई। दीपू व अन्य कर्मचारी को गंभीर अवस्था में झुलसने से जिला अस्पतला में भर्ती कराया गया। यहां से ग्वालियर भेजे जा रहा है। ये घटना 12 बजे की है। इस हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। परंतु दमकल की गाड़ी को आने के लिए मशक्क
भिंड से अहमदाबाद जा रही एक स्लीपर कोच बस में अचानक आग लग गई। आग की लपटों में 35 सवारी फंस गई। भगवान का शुक्र इस बात का है कि बस की आग से सभी सवारियां सुरक्षित निकल आईं। परंतु सवारियो का सामान जलकर खाक हो गया। ये घटना शाम करीब सवा चार बजे की है।
भिंड से बस क्रमांक MP 07 p7555 रवाना हुई। ये बस मालनपुर से पहले कैडवरी फैक्टरी के सामने होते हुए निकली। तभी बस के नीचे हिस्से से आग की लपटें निकलने लगी। इस बस में करीब 35 सवारी सवार थी। इसमें अधिकांश सो रहे थे परंतु कुछ लोग जाग रहे थे। जैसे ही आग लगी तो चीख पुकार शुरू हो गई। बस को साइड से खड़ा कर दिया गया।इस घटना पर पुलिस बल और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचा। पांच गाड़ी दमकल की बस पर डाली गई तब कही आग पर काबू पाया गया। जानकारी के मुताबिक बस आगजनी में कोई जनहानि नहीं है। एक बाइक व सवारियों का सामान जलकर खाक हो गया।
ग्वालियर के समाज सेवी हरिओम गौतम
#Covid महामारी के एक बार फिर तेजी से बढ़ते प्रकोप को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया देशवासियों से विनम्र अनुरोध
#JyotiradityaMScindia #JyotiradityaMadhavraoScindia #covid #Appeal #bjpgovt #aviationministry #bhind #bhindmerijaan #bhindwale #bhindcity
भाई- बहन के प्यार, समर्पण और अटूट बंधन के प्रतीक भाई-दूज पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं ।
#bhaiduj #bhaidooj #bhindmerijaan #bhind #bhindcity