भील सेना भीलवाड़ा

भील सेना भीलवाड़ा समाज सेवा
(3)

Permanently closed.
31/12/2023

मिलिए, सादगी के प्रतीक झाड़ोल से भाजपा विधायक व #केबिनेट_मंत्री #श्री_बाबूलाल_जी_खराड़ी भील जो अभी भी झोपड़ी में रह रहे हैं .
#भीलसेनाभीलवाडा

 #रोबिन_मिंज नामकुम रांची पहला आदिवासी क्रिकेटर, गुजरात टाइटन नें 3 करोड़ 60 देकर टीम में शामिल किया उन्हें हार्दिक बधाई ...
20/12/2023

#रोबिन_मिंज नामकुम रांची पहला आदिवासी क्रिकेटर, गुजरात टाइटन नें 3 करोड़ 60 देकर टीम में शामिल किया उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं जोहार। 💐🙏✊
#भीलसेनाभीलवाडा
Tiger

 #जोहार,  ील_प्रदेश, आई कमलेश्वर डोडियार. ये सिर्फ़शुरुआत हैं. कुछ दिन पहले जोहार कहने वालों कोविधानसभा में बैठे बीजेपी ...
19/12/2023

#जोहार, ील_प्रदेश, आई कमलेश्वर डोडियार. ये सिर्फ़
शुरुआत हैं. कुछ दिन पहले जोहार कहने वालों को
विधानसभा में बैठे बीजेपी विधायकों ने नक्सली कहा था.
आज उसी विधानसभा से जोहार का नारा गूंज रहा हैं
और यही आदिवासी परिवार, JAYS और भारत आदिवासी

पार्टी की वैचारिकी की ताक़त है. #भीलसेनाभीलवाडा

18/12/2023
जय जोहार जय आदिवासी #भीलसेनाभीलवाडा
13/12/2023

जय जोहार जय आदिवासी
#भीलसेनाभीलवाडा

भील सरदार(राजा) शिल्पतसिंग एक ऐसे वीर योद्धा थे जिन्होंने अपनी प्रजा की रक्षा के लिए अंग्रेजों से युद्ध किया। वे एक राजव...
13/12/2023

भील सरदार(राजा) शिल्पतसिंग एक ऐसे वीर योद्धा थे जिन्होंने अपनी प्रजा की रक्षा के लिए अंग्रेजों से युद्ध किया। वे एक राजवंश से थे और उनके पिता भी एक भील सरदार अर्थात राजा थे।1827 ई. क्षेत्र में अंग्रेज सेनापति जनरल ओट्रोम खानदेश की सरहद छोड़ कर नवापुर होकर डांग के विस्तार के लिए आए थे। डांग जाते हुए उन्हें केवल एक ही डर सता रहा था, वहां के भील छापामारी प्रणाली से उन पर हमला ना कर दे। शिल्पतसिंग ने भील सेना को धनुष बाण के साथ अंग्रेजों से लड़ने के लिए तैयार किया। अंग्रेजों के पास आधुनिक हथियार थे, लेकिन शिल्पतसिंग और उनकी भील सेना ने धनुष-बाणो से अंग्रेजों का डटकर मुकाबला किया।

शिल्पतसिंग के बहुत से भील योद्धा मारे गए, लेकिन उन्होंने अंग्रेजों को भारी नुकसान पहुँचाया। अंततः, अंग्रेजों ने शिल्पतसिंग को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें सालेर की जेल में डाल दिया। बाद में उन्हें अहमदनगर की जेल में भेज दिया गया।

शिल्पतसिंग की वीरता और बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। वे एक ऐसे वीर योद्धा थे जिन्होंने अपनी प्रजा की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। भील सरदार शिल्पतसिंग सदा अमर रहेंगे।

शिल्पतसिंग के संघर्ष का इतिहास, इतिहासकारों ने दबा दिया। लेकिन, आज भी भील समुदाय के लोग उनके बारे में जानते हैं और उनकी वीरता की गाथाएँ गाते हैं। शिल्पतसिंग एक प्रेरणा हैं और उनका जीवन सभी के लिए एक उदाहरण है।

शिल्पतसिंग के संघर्ष से हमें यह सीख मिलती है कि हमें अपनी स्वतंत्रता के लिए लड़ना चाहिए। हमें अपने अधिकारों के लिए आवाज उठानी चाहिए। हमें अपने प्रजा के लिए मर मिटने को तैयार रहना चाहिए।

शिल्पतसिंग को नमन!
#भील_वृत्तांत #भील_इतिहास #भील #आदिवासी #आदिवासी_संस्कृति #जोहार #स्वतंत्रभारत #क्रांतिकारी #सेनानी #भीलसेनाभीलवाडा #इंडियन #भारत #शिल्पतसिंग #भीलराजा #राजा #इतिहास

09/12/2023

एक बार जरूर सुने की यह कि की चमड़ी उतारने की कह रहा है
भील समाज मे रोष की इसे तुरंत हटाया जाए किसे डरा रहा मीणा हमारा खून नही है ।
#भीलसेनाभीलवाडा

✌️भीड़ से हट कर कुछ इस तरह बढ़ना है,आसमान को छूकर भी,ज़मीन पर चलना है.....!✌️जोहार दादा...MLA Kamleshwar Dodiyar   Rajku...
08/12/2023

✌️भीड़ से हट कर कुछ इस तरह बढ़ना है,
आसमान को छूकर भी,
ज़मीन पर चलना है.....!✌️
जोहार दादा...MLA Kamleshwar Dodiyar
Rajkumar Roat

आदिवासियों के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महान आदिवासी क्रांतिकारी जननायक निमाड़ के शेर इंडियन रॉबिनहुड के नाम स...
04/12/2023

आदिवासियों के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महान आदिवासी क्रांतिकारी जननायक निमाड़ के शेर इंडियन रॉबिनहुड के नाम से मशहूर महान आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी जननायक टंट्या भील जी के शहादत दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हैं।‌🙏🙏
#टंट्याभील #इंडियनरॉबिनहुड #भीलसेनाभीलवाड़ा #टंट्या #स्वतंत्रभारत #क्रांतिकारी #सेनानी #इंडियन #भारत
#भील_वृत्तांत #भील_इतिहास #भील #आदिवासी #आदिवासी_संस्कृति #जोहार

झालावाड़ से 90 कि.मी. की दूरी पर अवस्थित मनोहर थाना दुर्ग प्राकृतिक सौंदर्य से संपन्न प्राचीन दुर्गों में से एक है। यह द...
29/11/2023

झालावाड़ से 90 कि.मी. की दूरी पर अवस्थित मनोहर थाना दुर्ग प्राकृतिक सौंदर्य से संपन्न प्राचीन दुर्गों में से एक है। यह दुर्ग अरावली पर्वतमाला की एक छोटी पहाड़ी पर मध्य प्रदेश से दो तरफ से आने वाली कालीखाड और एक तरफ से राजस्थान के खाताखेडी गांव की तरफ से आने वाली परवान नदी के संगम स्थल पर स्थित है। यह दुर्ग परवान और कलीखाड नामक दो नदियों के विलय कर साक्षी होने के कारण जल दुर्ग की कोटि में आता है।

मनोहर थाना दुर्ग का निर्माण लगभग 500 वर्ष पूर्व भील राजा मनोहर भील ने करवाया। मनोहर थाना कस्बे की स्थापना भी मनोहर भील ने कि। मनोहर थाना के चारों तरफ़ परकोटा है जिसे प्राचीन काल में राजा मनोहर भील ने बनवाया था। यह दोहरे स्तर वाला दुर्ग और कंगूरे वाला है, क्योंकि प्राचीन समय में, सुरक्षा की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण स्थान था। जिसमें तीन प्रवेश द्वार है। राजस्थान के इस दुसरे जल किले मे आज भी राजाओं के समय के खण्डर हुए कक्ष, स्नानागार आदि देखे जा सकते हैं। साथ ही यहां प्राचीन काली मााता का मंदिर भी किले मेे ही है। दुर्ग का आंतरिक भाग प्राचीन है।

#भील_वृत्तांत #भील_इतिहास #भील #आदिवासी #आदिवासी_संस्कृति #जोहार #भीलसेनाभीलवाडा #भीलराजा #मनोहरभील

1818 में खानदेश पर अंग्रेजों का कब्जा होने के बावजूद, भील समुदाय ने अपने स्वतंत्रता और स्वाभिमान की रक्षा के लिए साहस से...
29/11/2023

1818 में खानदेश पर अंग्रेजों का कब्जा होने के बावजूद, भील समुदाय ने अपने स्वतंत्रता और स्वाभिमान की रक्षा के लिए साहस से अंग्रेजों का विरोध किया। इसका परिणाम था भील क्रांति का सख्त आंतरिक आंदोलन।

**अंग्रेजों का क्रूर दमन:**
अंग्रेजों ने भीलों के सामर्थ्यपूर्ण संघर्ष को दबाने के लिए कई उपायों का सहारा लिया। भील नायकों को कैद किया गया, रसद की सप्लाई रोकी गई और सेना को पहाड़ियों के दर्रों पर तैनात किया गया। यह सब भील समुदाय को क्रूर और अन्यायपूर्ण शासन के खिलाफ उत्तेजना में नाकारात्मक परिणाम लाया।

**भीलों का संघर्ष और उनकी पुनर्निर्माण:**
इसके बावजूद, भील समाज ने 1819 में दोबारा संघर्ष की बातचीत शुरू की। उन्होंने पहाड़ी क्षेत्र की विभिन्न चौकियों पर कब्जा करके अपने स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया। भीलों ने अंग्रेज शासकों की हालत खराब करने में सफलता प्राप्त की। 1819 में चील नायक ने भील समुदाय को एकजुट कर विद्रोह किया। जिसके पश्चात अंग्रेजों ने दमनकारी नीति अपनाते हुए उन्हें पकड़कर फांसी दी गई। 1820 में भील नायक दशरथ और 1822 में हिरिया ने अंग्रेजों के खिलाफ चुनौती दी। 1823 में कर्नल रॉबिन्स की बड़ी सेना ने भीलों के क्षेत्र में दाखिल होकर दो वर्षों तक भीलों का क़त्ल किया गया। उनकी बस्तियों में आग लगा दी गयी, इस पर भी वे भीलों को तोड़ नहीं पाये।

यह संघर्ष लंबे समय तक चलता रहा और भील नेताओं के शहादत के बावजूद, नए नेताओं ने नेतृत्व संभाला और चौकियों की रक्षा की। इस तरह भील समाज ने पहाड़ियों और जंगलों में अपनी अजेयता को साबित किया।

**स्वाभिमानी भील:**
अंग्रेजों की साजिशों के बावजूद, भील समुदाय ने अपने स्वाभिमान के लिए हथियार नहीं गिराए और उनकी नैतिकता को झुकने में नकारात्मक रूप से सहानुभूति दिखाई। इससे आंदोलन को एक नया जीवन मिला और भीलों ने अपनी स्वतंत्रता की दिशा में कदम बढ़ाया।

भीलों का यह संघर्ष एक महत्वपूर्ण अध्याय है जो उनके साहस और स्वाभिमान की कहानी को दर्शाता है। इससे हमें यह सिखने को मिलता है कि हमारे समुदाय ने भी अपनी आज़ादी के लिए साहस से संघर्ष किया और न्याय की दिशा में आगे बढ़ा। भीलों का इस संघर्ष का दौर आज भी हमें उनके समर्थन और साहस की उत्कृष्टता की याद दिलाता है। भील वृत्तांत

#भील_वृत्तांत #भील_इतिहास #भील #आदिवासी #भीलसेनाभीलवाडा #आदिवासी_संस्कृति #जोहार #भीलविद्रोह #क्रांती

मानगढ़ धाम पर शहीद हुए 1507 से अधिक भील स्वतंत्रता सेनानियों को नमन 🙏 #भील_वृत्तांत  #भील_इतिहास  #भील  #आदिवासी  #आदिवा...
17/11/2023

मानगढ़ धाम पर शहीद हुए 1507 से अधिक भील स्वतंत्रता सेनानियों को नमन 🙏
#भील_वृत्तांत #भील_इतिहास #भील #आदिवासी #आदिवासी_संस्कृति #जोहार
#मानगढ़_धाम #मानगढ़ #भीलसेनाभीलवाडा

महान आदिवासी क्रांतिकारी जननायक भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन 🙏 #भील_वृत्तांत  #भील_इतिहास  #भील...
15/11/2023

महान आदिवासी क्रांतिकारी जननायक भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन 🙏
#भील_वृत्तांत #भील_इतिहास #भील #आदिवासी #आदिवासी_संस्कृति #जोहार #भीलसेनाभीलवाडा

   #भीलसेनाभीलवाडाअनुसूचित क्षेत्रो में आइपीसी का सीधे तौर पर विस्तार नही हुआ है यह स्पष्ट रूप से INDIAN PENAL CODE 1860...
10/11/2023

#भीलसेनाभीलवाडा
अनुसूचित क्षेत्रो में आइपीसी का सीधे तौर पर विस्तार नही हुआ है यह स्पष्ट रूप से INDIAN PENAL CODE 1860 की धारा 5 में लिखा है कि इस अधिनियम की कोई बात किसी विशेष या स्थानीय विधि के उपबन्धों पर प्रभाव नही डालेगी! फिर भी बेकसूर आदिवासी जेलो में बन्द है उन्हें बाहर निकाला जाना चाहिए...!

अनुच्छेद 13(2) में स्पष्ट लिखा है कि कोई भी कानून, नियम ,अधिनियम, अध्यादेश संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों के विरुद्ध या उनके टकराव वाले बनती है तो वह उस सीमा तक शून्य होंगे....
ओर 5 वीं अनुसूची संविधान का हिस्सा है तथा 5 वीं अनुसूची अनुसार अनुसूचित क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति के लोगों का अपना कस्टमरी ला होगा उनका पारम्परिक नियम लागू होंगे उनकी ग्राम सभा को नियम बनाने का पावर होगा ओर इन नियमो को *13(3) क अनुसार विधि का बल प्राप्त होगा* ओर इन्हे कोई भी राज्य अपने नियम या कानून द्वारा अप्रभावी नहीं कर सकते है

अनुसूचित क्षेत्र के लिए कोई भी कानून बनाने से पहले यह देखा जाएगा की इन कानून या नियम से वहा की पारंपरिक कस्टमरी लॉ को प्रभावित तो नहीं करेगा यदि करता है तो उस सीमा तक शून्य माना जाएगा
#इंजी_लोकेश_मुजाल्दा_जयस_राष्ट्रीय_अध्यक्ष

#भीलसेनाभीलवाडा

06/11/2023

मैंने पहले बोला दिया है कि मुझे समाज कि जरूरत है नहीं कि पार्टी कि समाज आशीर्वाद साथ रहेगी तो पार्टी भी आपका साथ लेकर चलना पर मजबूर होगा।
Ramdev Raja Bhil

आदिवासी संस्कृति को बचाने,प्रदूषित होते पर्यावरण को रोकने और शिक्षा के स्तर सुधारने का प्रयास करने के साथ-साथ महिला सशक्...
05/11/2023

आदिवासी संस्कृति को बचाने,प्रदूषित होते पर्यावरण को रोकने और शिक्षा के स्तर सुधारने का प्रयास करने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली आदिवासी समुदाय की सामाजिक कार्यकर्त्ता आदिवासी भगवती भील ने कांग्रेस ज्वाइन की |
#भील_वृत्तांत #भील_इतिहास #भील #आदिवासी #भीलसेनाभीलवाडा #आदिवासी_संस्कृति #जोहार

आदिवासी भगवती भील  दीदी के साथ में आज माडल मुलाकात। #आदिवासी_भगवती_भील  #भीलसेनाभीलवाडा   Ramdev Raja Bhil
04/11/2023

आदिवासी भगवती भील दीदी के साथ में आज माडल मुलाकात।
#आदिवासी_भगवती_भील #भीलसेनाभीलवाडा Ramdev Raja Bhil

हां! हम भील हैहमारे पूर्वज इस देश के पहले राजा थे।भील होने पर गर्व है।    #भीलसेनाभीलवाडा #भील_वृत्तांत  #भील_इतिहास  #भ...
04/11/2023

हां! हम भील है
हमारे पूर्वज इस देश के पहले राजा थे।
भील होने पर गर्व है। #भीलसेनाभीलवाडा
#भील_वृत्तांत #भील_इतिहास #भील #आदिवासी #आदिवासी_संस्कृति #जोहार

फसल पक कर घर आने की खुशी को व्यक्त करने का यह उत्सव है और यह खुशी खेतरपाल की कृपा से प्राप्त हुई है इसलिए दीपावली की सुब...
02/11/2023

फसल पक कर घर आने की खुशी को व्यक्त करने का यह उत्सव है और यह खुशी खेतरपाल की कृपा से प्राप्त हुई है इसलिए दीपावली की सुबह खेत की रक्षा के लिए की जाती है, भील समुदाय द्वारा खेतरपाल देवता की पूजा।
#भील_वृत्तांत #भील_इतिहास #भील #आदिवासी #आदिवासी_संस्कृति #जोहार #भीलसेनाभीलवाडा

राजा मादलिया भील का वृत्तांत ✍️विक्रम संवत 1630 (सन् 1573) में अजमेर प्रांतान्तर्गत भिणाय नगर में भीलराज मादलिया का शासन...
02/11/2023

राजा मादलिया भील का वृत्तांत ✍️
विक्रम संवत 1630 (सन् 1573) में अजमेर प्रांतान्तर्गत भिणाय नगर में भीलराज मादलिया का शासन था। भीलराज मादलिया बहुत ही वीर थे‌। मादलिया को परास्त करने के लिए अकबर ने राव चन्द्रसेन को भेजा। चन्द्रसेन ने भिनाय को अपने अधिकार में लेने के लिए अपनी राठौड़ सेना ले जाकर उस पर कई आक्रमण किया।

भीलराज मादलिया ने राव चन्द्रसेन को कई बार युद्ध में परास्त किया इससे राव चन्द्रसेन ने योजना बनाकर भीलराज को दावत पर आमंत्रण किया। भीलराज को अपने पास बुलाया और नशे में ग़ाफ़िल कर मार डाला और उसके साथियों को तितर-बितर कर दिया।

इस सेवा के एवज में बादशाह अकबर ने भिणाय एवं सात और परगने जांगीर में दिए।
संदर्भ :-
राजपूताने का इतिहास | हीराचंद गौरीशंकर ओझा
मारवाड़ का इतिहास

#भील_वृत्तांत #भील_इतिहास #भील #आदिवासी #आदिवासी_संस्कृति #जोहार #भीलसेनाभीलवाडा

राजा डुंगर भील ने बसाया था डुंगरपुर। संदर्भ :-         राजपूताने का इतिहास | हीराचंद गौरीशंकर ओझा        डुंगरपुर का इति...
02/11/2023

राजा डुंगर भील ने बसाया था डुंगरपुर।
संदर्भ :-
राजपूताने का इतिहास | हीराचंद गौरीशंकर ओझा
डुंगरपुर का इतिहास
#भील_वृत्तांत #भील_इतिहास #भील #आदिवासी #आदिवासी_संस्कृति #जोहार #भीलसेनाभीलवाडा

राजा खदिरसार भीलजैन ग्रंथों के अनुसार राजा खादिरसार भील का शासन मगध में था, उनकी राजधानी उज्जैन थी, उनके शासन का समय 386...
16/10/2023

राजा खदिरसार भील
जैन ग्रंथों के अनुसार राजा खादिरसार भील का शासन मगध में था, उनकी राजधानी उज्जैन थी, उनके शासन का समय 386 ईसा पूर्व था, राजा खादिरसार के पिता का नाम कुणिका था, जो कि 414 ईसा पूर्व के दौरान मगध के राजा थे, राजा खादिरसार की पत्नी का नाम चेलमा था, प्रारंभ में राजा खादिरसार बौद्घ धर्म के अनुयाई थे, परन्तु रानी चेलमा के उपदेश से प्रभावित होकर उन्होंने जैन धर्म अपना लिया और महावीर स्वामी जी के प्रथम भक्त बन गए।
#भील_वृत्तांत #भील_इतिहास #भील #आदिवासी #आदिवासी_संस्कृति #जोहार #भीलसेनाभीलवाडा

 #राणा_पूंजा_भील इतिहास के वो महान राजा थे जिनकी सेनाओं ने अकबर की नींदे हराम कर रखीं थी..मुझे गर्व है में उसी  #भील समु...
12/10/2023

#राणा_पूंजा_भील इतिहास के वो महान राजा थे जिनकी सेनाओं ने अकबर की नींदे हराम कर रखीं थी..

मुझे गर्व है में उसी #भील समुदाय से हूं जिस समुदाय से #राणा_पूंजा_भील थे..

#भीलसेनाभीलवाडा

जिला भीलवाड़ा उदय राम जी का गुड़ा तहसील करेड़ा से भाई  #श्री_लक्ष्मण_लाल_भील का राज्य स्तरीय खो-खो टीम में प्रथम स्थान आ...
08/10/2023

जिला भीलवाड़ा उदय राम जी का गुड़ा तहसील करेड़ा से भाई #श्री_लक्ष्मण_लाल_भील का राज्य स्तरीय खो-खो टीम में प्रथम स्थान आने पर बहुत-बहुत बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं*
#भीलसेनाभीलवाडा

भीलवाड़ा भील समाज विकास समिति को भीलवाड़ा शहर में छात्रावास हेतु भूमि मात्र 1 रुपए में आज आबंटित हुई।  इस अवसर पर राजस्थ...
06/10/2023

भीलवाड़ा भील समाज विकास समिति को भीलवाड़ा शहर में छात्रावास हेतु भूमि मात्र 1 रुपए में आज आबंटित हुई। इस अवसर पर राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री श्री रामलाल जी जाट साहब के अथक प्रयासों से भील समाज को यह ₹1 में भूमि आवंटन की गई। जिसका आज आवंटन पत्र ओर पट्टा प्राप्त करने का आदेश प्राप्त किया। समाज में खुशी की लहर है । मुख्यमंत्री आदरणीय श्रीअशोक जी गहलोत और राजस्व मंत्री श्री रामलाल जी जाट का बहुत-बहुत धन्यवाद। समाज के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बहुत धन्यवाद #भीलसेनाभीलवाडा

मेवाड़ के आन बान शान और रक्षक, विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक हल्दीघाटी युद्ध में महाराणा प्रताप के परम सहयोगी, गोरिल्ला यानी छ...
05/10/2023

मेवाड़ के आन बान शान और रक्षक, विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक हल्दीघाटी युद्ध में महाराणा प्रताप के परम सहयोगी, गोरिल्ला यानी छापामार युद्ध पद्धति के जनक, शौर्य पराक्रम स्वतंत्रता व स्वाभिमान के पुजारी, महान आदिवासी भील योद्धा, भोमट मेवाड़ के राजा "राणा पूंजा" जी भील की जयंती 5 अक्टूबर 2023 पर उन्हें मेरा कोटि-कोटि सादर नमन वंदन जोहार
#राणा_पूंजा_भील_जयंती #भीलसेनाभीलवाडा

28/09/2023

आप सभी से निवेदन है कि भीलवाड़ा जिले के अंदर तहसील आसींद में राणा पुजा भील रैली निकाली जाएगी आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारे

Address

जिला भीलवाडा पःस मांडल
Bhilwara
311401

Telephone

+91 87692 26382

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when भील सेना भीलवाड़ा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to भील सेना भीलवाड़ा:

Videos

Share


Other Digital creator in Bhilwara

Show All