Expose bhilwara

Expose bhilwara expose bhilwara

चारभुजा महिला सत्संग मंडल पुर ने मनाया फगोत्सव                                      भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल             ...
21/03/2023

चारभुजा महिला सत्संग मंडल पुर ने मनाया फगोत्सव भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल पुर के चारभुजा मंदिर में चारभुजा महिला सत्संग मंडल पुर ने गुलाब के फूलो से भगवान के साथ होली खेली और सत्संग किया और सत्संग के साथ नाचते गाते फूलो से महिलाओं ने एक दूसरे के साथ भी होली खेली। कमला देवी भारद्वाज ने बताया कि हर फगोत्सव में अंतिम दिन महिला सत्संग मंडल द्वारा मंदिर में भगवान के साथ होली खेली जाती है। सत्संग में मीना जोशी, कमला सोनी, प्यारी टेलर, शीला लोयमा ,सुमन झाडोलिया, लाली सेन आदि महिला उपस्थित थी

महात्मा ज्योतिबा फूले की मूर्ति लगाने की मांग को लेकर माली समाज ने किया आग्रहभीलवाड़ा : राजकुमार गोयलमहान समाज सुधारक महा...
08/07/2021

महात्मा ज्योतिबा फूले की मूर्ति लगाने की मांग को लेकर माली समाज ने किया आग्रह
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले जिन्होंने अपने जीवन काल में दलितों, पिछड़ों ,किसानों के उत्थान के कार्य किये, बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिया उनके सम्मान में नेहरू रोड स्थित सर्किल वहां अब तक महात्मा फुले की मूर्ति नहीं लगी हुई है ,के संबंध में पूर्व में भी कई बार पत्र सौंपा जा चुका है ,सौन्दर्यकरण की आवश्यकता है मूर्ति लगाने की व विद्यालय का नामकरण की मांग को लेकर समस्त माली सैनी समाज की ओर से महात्मा ज्योतिबा फुले संस्थान सचिव राजकुमार माली के नेतृत्व में माननीय जिला कलेक्टर महोदय के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर महोदय को गाइडलाइन का पालन करते हुवे निवेदन पत्र सौपकर आग्रह किया कि महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति लगाने का प्रस्ताव संभागीय आयुक्त और राजस्थान सरकार को भिजवा कर अनुग्रहित कराए
आग्रह पत्र सौंपने में संस्थान सचिव एडवोकेट राजकुमार माली ,स्वेफ जिला सचिव छोटू लाल माली तंवर, मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार तुनवाल ,प्रदेश युवा सचिव दिनेश कुमार माली एसवीएस अध्यक्ष गौरीशंकर सैनी ,लॉ कॉलेज पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ सहित समाज गण यह लोग उपस्थित थे।

भीलवाड़ा में रोटी बैंक का स्थापना दिवस मनाया                    भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल   लक्ष्मण सिंह  राठौड़ ने बताया कि...
08/07/2021

भीलवाड़ा में रोटी बैंक का स्थापना दिवस मनाया भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि लाडो सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित रोटी बैंक जो विगत 3 वर्षों से अविरल अनवरत समाज के असहाय,निर्धन ,लाचार लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का कार्य निरंतर कर रहा है ,अभी हाल ही में कोरोना काल में भी रोटी बैंक द्वारा कोविड-मरीजो एवं उनके परिजनों को दोनों समय निशुल्क भोजन , दवाइयां और ऑक्सओमिटर उपलब्ध कराया जा रहा था, लोक डाउन खुलने के उपरांत पुनः रोटी बैंक की सेवाएं समाज के आम निर्धन वर्ग के लोगों के लिए चालू कर दी जो निरंतर जारी है लाडो सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित रोटी बैंक का तीसरा स्थापना दिवस समाज की वंचित बस्ती में , शहर का कचरा एकत्रित करके शहर को साफ सुथरा करने वाले बच्चों के साथ केक काटकर मनाया और बच्चों को भोजन पैकेट और मिठाई वितरित की गई साथ ही साथ बच्चों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी स्वच्छ रहे स्वस्थ रहे और स्वयं को पढ़ाई के साथ जोड़े ऐसी बच्चों को शपथ दिलाई गई लाडो की टोली में रचना धोबी, दर्शना राठौड़, प्रतिष्ठा सिंह खंगारोत, किशन मालावत,रामदेव मलावत, केशव राठौड़, भावेश पारीक सहित अनेक लोग उपस्थित थे

महावीर इंटरनेशनल का कावाखेडा मे निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर सम्पन भीलवाड़ा : राजकुमार गोयलमहावीर इंटरनेशनल केन्द्र एवं पशु...
08/07/2021

महावीर इंटरनेशनल का कावाखेडा मे निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर सम्पन
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
महावीर इंटरनेशनल केन्द्र एवं पशु चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान मे गुरूवार को पशु चिकित्सालय कावाखेडा मे विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे 200 पशुओ को जांच की गई । यह जानकारी देते हुऐ केन्द्र के अध्यक्ष अशोक पोखरणा ने बताया की महावीर इंटरनेशल केन्द्र के स्थापना दिवस के उपलक्ष मे किये जा रहे साप्ताहिक कार्यक्रमो की श्रृंखला मे पूर्व घोषित पशु चिकित्सा शिविर मे आज 200 पशुओ की जांच करके निशुल्क दवा वितरित की गई । शिविर मे सहयोग हेतु डा. महेश काष्ट, मुकेश प्रजापत, देवेन्द्र दाधीच व महावीर इंटरनेशनल केन्द्र के सदस्यो का आभार जताया ।
कार्यक्रम मे महावीर इंटरनेशल की क्षेत्रिय सचिव मंजू पोखरना , पी.पी. कुणाल औझा, समाजसेवी हेमन्त आंचलिया , पार्षद अजहर, जितेन्द्र दरियानी, पारसमल पीपाडा, शांतिलाल कांकरिया, पुष्पा मेहता, अर्चना सोनी, निशा माहेश्वरी, मुकेश नाराणीवाल, महावीर गांधी, रमेश पाटनी, मनोहर सूर्या, आर एल टुकलिया. अनिल कोठारी ,रोशन महात्मा महावीर व्यास, योगेश सोनी, नीतिन बाफना , आदि उपस्थित थे ।

07/07/2021

एनजीटी ने जिंदल को माना पूर् में आई दरारों का जिम्मेदार पार्षदों को उठानी चाहिए आगामी बोर्ड बैठक में आवाज................... भीलवाड़ा: राजकुमार गोयल उपनगर पूर् में जिंदल द्वारा किए गए विस्फोटों से कई मकानों में दरारे आई जिसके कारण पुर के कई लोगों को बेघर होकर रहना पड़ रहा है अब जब एनजीटी ने पुर में आई दरारों को जिंदल से हुए विस्फोटों से नुकसान होना मानकर जुर्माना किया है तो अब पुर के पार्षदों को मिलकर पुर के हित के लिए पुर की जनता को न्याय दिलाने के लिए नगर परिषद द्वारा घोषित आगामी बोर्ड बैठक मैं जिंदल के खिलाफ मुद्दा csr का पैसा पुर के विकास के लिए लगाने ओर पुर के तालाब का सौंदर्यकरण के लिए करे, उपनगर पुर एक ऐतिहासिक कस्बा होने के नाते यहां की ऐतिहासिक धरोहर की सार संभाल भी जिंदल सॉ लिमिटेड करें उपनगर पुर में इनडोर स्टेडियम भी विकसित कर पहलवानों की नगरी के नाम को आगे बढ़ने में मदद करने ओर चारो पार्षद एकजुट हो कर पुर की आवाज उठाकर उसका पानी रोका जाने की मांग की जानी चाहिए जब तक की यह के लोगों को न्याय नहीं मिल जाता जिंदल द्वारा पुर के लोगों को रोजगार चिकित्सा व शिक्षा मूलभूत आवश्यकताएं बिजली पानी उपलब्ध करवाने में अपनी भूमिका नहीं निभाई जाती है तब तक नगर परिषद द्वारा जिंदल को दिए जा रहे पानी को रोका जाना चाहिए इसके लिए पुर की जनता के हितार्थ पुर की जनता ने जो पार्षद चुने हैं उनको अपना फर्ज निभाना चाहिए तथा पुर की जनता के सामने पुर के चारों पार्षदों को जिंदल के मामले में उनका क्या मत है जनता को अवगत कराना चाहिए इसके लिए सबसे बेहतर मौका यही है कि आगामी बोर्ड बैठक में उक्त मांगों को रखना चाहिए तथा जिंदल पर लगाम लगाने के लिए उक्त पाबंदियां लगवा कर पुर की जनता को जिंदल से न्याय दिलाना चाहिए क्योंकि जिंदल द्वारा पुर की जमीन पर ही लाखों करोड़ों रुपए रोजाना कमाए जा रहे हैं तथा पुर की जनता पर अन्याय किया जाकर यहां के बेरोजगारों को भी रोजगार नहीं दिया जा रहा है वह अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं करवाई जा रही हैं इसके लिए पार्षदों को जिंदल से बिना डरे आवाज उठानी चाहिए क्योंकि हमारे अनुभवी पार्षद के साथ-साथ युवा पार्षदों ने भी जिंदल से कोई भी निजी सुविधा या कांटेक्ट नहीं ले रखा है अतः हमारे पुर के चारों पार्षदों से पुर की आवाज ग्रुप वह समस्त पुर वासियों की ओर से निवेदन है कि उक्त मांग पुर के हितों को ध्यान में रखते हुए आगामी बोर्ड बैठक में उठाकर पुर के लोगों ने जिस विश्वास से आप को चुना है उस पर अपने पहले कदम की शुरुआत की जानी चाहिए उक्त मांग पुर संघर्ष सेवा समिति संगठन मंत्री रतनलाल आचार्य ने चारों पार्षदों को व्हाट्सएप द्वारा रखकर की हैl

विधानसभा अध्यक्ष जोशी ने दी पूर्व विधायक मीणा को श्रद्धांजलिजहाजपुर( भीलवाड़ा): राजकुमार गोयल पूर्व विधायक कल्याण मल मीणा...
05/07/2021

विधानसभा अध्यक्ष जोशी ने दी पूर्व विधायक मीणा को श्रद्धांजलि

जहाजपुर( भीलवाड़ा): राजकुमार गोयल

पूर्व विधायक कल्याण मल मीणा को श्रद्धांजलि देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा, कांग्रेस विधायक रामलाल जाट, पूर्व विधायक विवेक धाकड़ पेट्रोल पंप के पास उनके निवास स्थान पर पहुंचकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिजनों को ढांढस बंधाया।
विधानसभा अध्यक्ष जोशी ने कहां की दिवंगत विधायक कल्याण मीणा की पहचान उनकी सज्जनता व सरल स्वभाव के कारण उन्हें जाना जाता था। समाज के प्रति जो उनका प्रतीक तथा वह हमेशा उसके लिए तत्पर रहते थे। रामलाल जाट, रामपाल शर्मा, विवेक धाकड़, राम कुमार मीणा, मांडलगढ़ के प्रधान सतीश जोशी, पूर्व चेयरमैन विवेक मीणा, किशोर शर्मा, अनिल उपाध्याय सहित कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

S B G S S गौ रक्षा दल राजस्थान भीलवाड़ापुर के सदस्यों द्वारा गौ माता का प्राथमिक उपचार किया।                             ...
05/07/2021

S B G S S गौ रक्षा दल राजस्थान भीलवाड़ा
पुर के सदस्यों द्वारा गौ माता का प्राथमिक उपचार किया। भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
आज पुर में 11 बजे फोन पर सूचना दी गई कि पुर छात्रावास के पीछे बस्ती में एक गौ माता बीमार है जिसकी सूचना मिलते गौ रक्षा दल के दीपक भारद्वाज , सुनील टेलर व अर्जुन आचार्य मोके पर पहुच गौ माता का इलाज किया । आप फ़ोटो में देख सकते है कि गौ सेवक पहुचने से पहले से गौ माता के हालात व अंत मे स्वयं गौ माता चलते हुए। आप सभी पुरवासी के सहयोग से गौ माता का सफल इलाज़ किया गया व स्थानीय लोगों द्वारा सेवा का भी धन्यवाद दिया ओर लोगों को कहा गया है कि जहां कहीं पर भी बीमार गौमाता दिखे तो सूचना दे ताकि उनका प्राथमिक उपचार समय पर किया जा सके

भीलवाड़ा के उपनगर पुर में स्थित जिंदल सॉ लिमिटेड पर 4 करोड़ का जुर्माना ओर ब्लास्टिंग को माना दरारों का कारण,375 परिवरों ...
05/07/2021

भीलवाड़ा के उपनगर पुर में स्थित जिंदल सॉ लिमिटेड पर 4 करोड़ का जुर्माना ओर ब्लास्टिंग को माना दरारों का कारण,375 परिवरों को मिले मुआवज़ा
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
नयी दिल्ली, चार जुलाई राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने जिंदल शॉ लिमिटेड को चार करोड़ रुपये मुआवजे के तौर पर जमा कराने का निर्देश दिया है क्योंकि इसके द्वारा किए गए अवैध विस्फोट के कारण राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के पुर गांव में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए।

अधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने जिंदल शॉ लिमिटेड के अवैध विस्फोट और खनन के खिलाफ उपचारात्मक कार्रवाई पर विचार करने का आदेश दिया। अवैध विस्फोट के कारण कई घर क्षतिग्रस्त हो गए।

इसने कहा कि घरों की दीवारों में दरारें आ गई हैं और कुछ घरों में भूमिगत टैंक से पानी लीक हो रहा है। पीठ ने कहा, ''राज्य पीसीबी (प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) की 19 अगस्त 2019 की रिपोर्ट में जिन 375 प्रभावित लोगों का जिक्र है, उन्हें औसतन एक लाख रुपये मुआवजे का हम आकलन करते हैं।''
इसने कहा, ''अगर पीड़ितों का ज्यादा मुआवजे का दावा है तो वे इसके लिए आवेदन करने की खातिर स्वतंत्र हैं।
[04/07, 23:39] Y.y.Lala Ji Sharma: मेसर्स जिंदल शॉ लिमिटेड भीलवाड़ा, राजस्थान को निर्देश दिया जाता है कि भीलवाड़ा के जिलाधिकारी के पास चार करोड़ रुपये की राशि एक महीने के अंदर जमा कराएं ताकि पीड़ितों के बीच मुआवजा बांटा जा सके और पर्यावरण को हुई क्षति को दुरूस्त करने की दिशा में काम किया जा सके।''
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने कहा कि कंपनी को भविष्य में एहतियात बरतनी चाहिए और विस्फोट कुशल तरीके से किया जाना चाहिए ताकि इससे लोगों की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचे। हरित पैनल ने राजस्थान राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण से भी कहा कि यह सुनिश्चित करने में सहयोग करें कि वास्तविक पीड़ितों को राशि का भुगतान किया जाए।
पीठ ने कहा कि चार करोड़ की राशि में से जितनी राशि का भुगतान नहीं होता है, उसे क्षेत्र में पारिस्थितिकी को दुरूस्त करने में खर्च किया जा सकता है।

आशु सिंह सुरपुरा बने ड्रॉप रोबॉल के प्रदेशाध्यक्ष,प्रथम बार भीलवाड़ा पहुंचने पर गर्मजोसी से किया स्वागत भीलवाड़ा : राजकुमा...
04/07/2021

आशु सिंह सुरपुरा बने ड्रॉप रोबॉल के प्रदेशाध्यक्ष,प्रथम बार भीलवाड़ा पहुंचने पर गर्मजोसी से किया स्वागत
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
राजस्थान ड्रॉप रोबॉल के प्रदेश अध्यक्ष आशु सिंह सुरपुरा के प्रथम बार भीलवाड़ा आगमन पर सुखाड़िया सर्किल पर भव्य स्वागत किया गया और वहां से काफिले के रूप में सर्किट हाउस लाया गया वहां पर राजस्थान ड्रॉप रो बोल के पदाधिकारियों ने साफा पहनाकर गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया हिंदू जागरण मंच भीलवाड़ा के सहविभाग संयोजक दिपेन्द्र सिंह खारिया के नेतृत्व में जिला टोली ने दुपट्टे ओढ़ाकर स्वागत किया लाडो सेवा फाउंडेशन की सभी लाड़ो ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया ड्रॉप रोबॉल के सलाहकार टीम के अध्यक्ष समाजसेवी अनिल छाजेड़ ने परिजात का वृक्ष लगवा कर 10,000 पौधे वितरण करने और उन्हें के संरक्षण करने का संकल्प बच्चों को दिलाया पूर्व जिला प्रमुख भीलवाड़ा एवं राजस्थान ड्रॉप रोबॉल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह हाडा ने अपने पूर्व के कार्यकाल में राजस्थान टीम ने जो उपलब्धियां अर्जित की उनके बारे में बताते हुए कहा कि भविष्य में आशु सिंह सुरपुरा के नेतृत्व में राजस्थान की टीम और अधिक उपलब्धि अर्जित करेगी ऐसा में विश्वास करता हूं राजस्थान ड्रॉप रोबॉल के उपाध्यक्ष एडवोकेट उम्मेद सिंह राठौड़ ने सभी को खेल गतिविधियों की जानकारी दी और भविष्य में होने वाले राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता राजस्थान में आयोजित करने की पेशकश की कार्यक्रम का संचालन चतर सिंह मोटर्रास ने किया लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने आशु सिंह सुरपुरा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आशू सिंह राजस्थान के सोनू सूद है , आशु सिंह के दर पर आने वाला कोई भी व्यक्ति खाली हाथ नही जाता ,कोविड महामारी से पीड़ित हर व्यक्ति की आपने भरपूर सहायता की है,आपने स्वयं अपने निजी खर्चो से जयपुर के झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आर्थिक आधार पर एवं वृद्धावस्था पेंशन सर्व समाज के लिए लागू है कर रखि हे आपके द्वारा आप अपने नाम के अनुरूप किसी की भी आंख में आंसू नहीं देख सकते और हर जरूरतमंद की हर संभव मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं आपने कोविड-19 में अनाथ हुऐ बच्चों को गोद लेकर उनके लालन-पालन शिक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी ले रखी है ऐसे भव्य व्यक्तित्व के धनी समाजसेवी युवा नेतृत्व करने वाली ड्रॉप रोबॉल परिवार से जुड़े हैं तो निश्चित ही बच्चों को इसका लाभ मिलेगा अंत में सभी पधारे हुए पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष से आग्रह किया कि जल्द ही आपके नेतृत्व में राजस्थान ड्रॉप रोबॉल को राज्य खेल विभाग से मान्यता प्राप्त हो ताकि बच्चों आने जाने में जो व्यय करना पड़ता है वह अतिरिक्त प्रभार बच्चों पर ना पड़े और बच्चों का ध्यान केवल और केवल खेल पर हो और वह अपने राज्य और भारत देश के लिए गौरव अर्जित कर सकें नरेंद्र सिंह मोटरास ,सुरेंद्र सिंह मोटरास, दिपेन्द्र सिंह खारिया, मौसम व्यास, श्यामप्रताप सिंह पवार, अंकित सिंह पालावत, कुलदीप सिंह नरूका,जितेन्द्र सिंह आसीन्द ,भूपेन्द्र सिंह जामोली , विक्रम सिंह कीड़ीमाल , चन्द्रभान सिंह झालरा , शुभम शर्मा , अनिरुद्ध सिंह मानपुरा, करिश्मा शर्मा, निधि शर्मा , रचना धोबी,गंगा सुवालका, कल्पना राव, सोनम शेखावत, किरण चौहान ,नम्रता कंवर, मनीषा लोहार, खुशनुमा बानू ,साक्षी राजपूत, हिना ,भावना, प्रिया, सहित अनेक बालक बालिका उपस्थित थे

03/07/2021

रिपोर्टर भीलवाड़ा, पांसल, पुर,गुरलां

नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया 4 जुलाई को भीलवाड़ा मेंभीलवाड़ा : राजकुमार गोयलभीलवाड़ा 3 जुलाई भाजपा...
03/07/2021

नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया 4 जुलाई को भीलवाड़ा में
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
भीलवाड़ा 3 जुलाई भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व गृहमंत्री नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया 4 जुलाई को चित्तौड़गढ़ से रवाना होकर भाजपा के दिवंगत हुए कार्यकर्ता एवम मांडलगढ़ विधानसभा के बीगोद में भाजपा नेता हरीश भट्ट की पत्नी के निधन पर संवेदना व्यक्त करने एवं श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली रहेंगे
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी के बताया कि पूर्व गृहमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया 4 जुलाई को दोपहर 2:00 बजे भाजपा जिला कार्यालय में आगमन पर भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ता कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन किया जाएगा उसके पश्चात भाजपा जिला कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया द्वारा पौधारोपण किया जाएगा

*भीलवाड़ा मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मुस्ताक खान के निर्देशानुसार*भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल 🔴 04 जुलाई 2021 को...
03/07/2021

*भीलवाड़ा मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मुस्ताक खान के निर्देशानुसार*
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
🔴 04 जुलाई 2021 को 18 से 44 वर्ष वाले आयु वर्ग एवम 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को *कोवेक्सिन की द्वितीय डोज* दिए गए केंद्र पर ऑनलाइन शेड्यूल करके स्लॉट के अनुसार किया जाएगा ।🔴
1- राजीव गाँधी ऑडिटोरियम (कोवेक्सिन)

बाबू लाल जाजू भारत स्काउट गाइड के डिस्ट्रिक्ट चीफ कमिश्नर नियुक्तभीलवाड़ा : राजकुमार गोयलराजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइ...
03/07/2021

बाबू लाल जाजू भारत स्काउट गाइड के डिस्ट्रिक्ट चीफ कमिश्नर नियुक्त
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के स्टेट चीफ कमिश्नर जे.सी. महांती ने पर्यावरणविज्ञ बाबूलाल जाजू को भारत स्काउट व गाइड का *डिस्ट्रिक्ट चीफ कमिश्नर* नियुक्त किया है। जाजू विगत 22 वर्षों से स्काउट गाइड संगठन के साथ जुड़कर स्थानीय संघ भीलवाड़ा में उप प्रधान का दायित्व निर्वहन कर रहे थे सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट प्रेम शंकर जोशी के अनुसार स्काउट गाइड संगठन में पहली बार जिला स्तर पर जिला मुख्य आयुक्त
जाजु की नियुक्ति से भीलवाड़ा जिले में स्काउट गाइड गतिविधियों के प्रभावी संचालन को गति मिलेगी। सी.ओ. गाइड अनीता तिवारी, स्काउट गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा के चेयरमैन अक्षय त्रिपाठी, प्रधान लक्ष्मी नारायण डाड सहित जिले के स्काउट गाइड स्थानीय संघों के पदाधिकारियों ने नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए, शुभकामनाएं व्यक्त की है ।

डॉक्टर्स डे पर डॉक्टर अनुराग शर्मा का किया सम्मान युगीन साहित्य प्रवाह समूह द्वारा डाक्टर्स डे पर बापूनगर अस्पताल के चिक...
03/07/2021

डॉक्टर्स डे पर डॉक्टर अनुराग शर्मा का किया सम्मान
युगीन साहित्य प्रवाह समूह द्वारा डाक्टर्स डे पर बापूनगर अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी एवं शहर वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ. अनुराग शर्मा का अभिनन्दन किया गया। भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
समूह के संयोजक योगेश दाधीच योगसा ने बताया कि कोरोना काल में सैंकड़ों मरीजों को रिकवर कर नया जीवन देने वाले डॉ.शर्मा की सेवाएं सराहनीय रही हैं। उनकी सेवाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए कोरोना से स्वस्थ हुए लोग भी युगीन साहित्य प्रवाह समूह के बैनर तले सम्मानित करने के लिए पहुंचे। नया जीवन पाने वाले लोगों की आंखों में खुशी के आंसू थम नहीं रहे थे। समूह की तरफ से डॉ.शर्मा को शॉल ओढ़ाकर एवं अभिनन्दन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। उम्मीद फाउंडेशन के सदस्य सतीश कुमार व्यास ने फूल लगे दो गमले भेंट किए। राउमावि सांगानेर स्टाफ की तरफ से अस्पताल परिसर में दो पौधे लगवाए गए। युवा कवि रोहित सुकुमार ने अपनी पुस्तक" छुअन का असर" भेंट की। डॉ.शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि विभाग के प्रयासों से संक्रमण की दर जरूर कम हुई है परंतु खतरा अभी टला नहीं है। हमें लापरवाही नहीं करनी है। बार बार हाथ धोना, सामाजिक दूरी का पालन एवं वैक्सीनेशन करवाना जरूरी है। उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए युगीन साहित्य प्रवाह समूह को प्रेरित भी किया। इस अवसर पर युगीन साहित्य प्रवाह समूह के रामावतार शर्मा, अमिता पारीक खनक, अतुल जोशी, पुखराज सोनी, राजेश चौधरी, धीरज जोशी आदि उपस्थित थे।

जिला परिवहन कार्यालय में अनुपयोगी सामानों की निलामीभीलवाड़ा : राजकुमार गोयलभीलवाड़ा 02 जुलाई। जिला परिवहन कार्यालय में अनु...
02/07/2021

जिला परिवहन कार्यालय में अनुपयोगी सामानों की निलामी
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
भीलवाड़ा 02 जुलाई। जिला परिवहन कार्यालय में अनुपयोगी सामानों की निलामी की गई जिसमें कुल 10 बोलीदाताओं ने भाग लिया। कार्यालय में 05 वर्ष से पुराने सामानों यथा कम्प्यूटर, लेपटाॅप, यूपीएसए टाइपराइटर, चेयर, काउटिंग मषीन आदि की निलामी से 26078 रूपये की वसूली हुई।
नीलामी समिति में जिला कलक्टर के प्रतिनिधि, ट्रेजरी अधिकारी श्री मुरलीधर शर्मा, सूचना प्रोद्यौगिकी एंव संचार विभाग से मो0 युनूस, सहायक लेखाधिकारी श्री उतमचन्द जैन, परिवहन उप निरीक्षक श्री दुर्गाषंकर जाट, सूचना सहायक श्री कैलाश कुमावत थे।
नीलामी समिति के अध्यक्ष डाॅ वीरेन्द्र सिंह राठौड़ जिला परिवहन अधिकारी थे।

जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक आयोजितजिला कलक्टर ने लंबित प्रकरणों व परिवादियो से बात कर समस्याओं का मौके पर किया निस...
02/07/2021

जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक आयोजित
जिला कलक्टर ने लंबित प्रकरणों व परिवादियो से बात कर समस्याओं का मौके पर किया निस्तारण
अतिक्रमण हटाने व अवैध खनन व परिवहन को रोकने के दिए निर्देश
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
भीलवाडा 02 जुलाई। भीलवाड़ा जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें जिले के सभी विभागों के समस्त अधिकारीगण मौजूद रहे ।
जिला कलक्टर ने सतर्कता समिति की बैठक के दौरान मौजूद परिवादियो से स्वयं बात कर उनकी समस्या का मौके पर ही समाधान किया ।
श्री नकाते ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकारी भूमि पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाए जाए व अवैध खनन व परिवहन को रोकना सुनिश्चित करें व इसमें लिप्त लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाए ।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक प्रकरण में दोनों पक्षों से निष्पक्ष रुप से बात कर समस्या का निवारण किया जाए एवं नरेगा में कार्यरत श्रमिकों का आधार लिंक करने व तकनीकी कमियों को दूर करने के निर्देश दिए ।उन्होंने अधिकारियों को जिम्मेदारी तय करने व ज्यादा से ज्यादा फील्ड विजिट करने को कहा ।
श्री नकाते ने मेडिकल के अधिकारियों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज को बढ़ावा देने एवं डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर आमजन को जागरूक करने व सेम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए ।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री राकेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुश्री वंदना खोरवाल, एडिशनल एसपी श्री गजेंद्र सिंह जोधा, जिला परिषद सीईओ श्री रामचंद्र बेरवा सहित जिले के समस्त वरिष्ठ अधिकारी गण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मौजूद रहे ।

*भीलवाड़ा मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मुस्ताक खान के निर्देशानुसार*भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल 🔴 03 जुलाई 2021 को...
02/07/2021

*भीलवाड़ा मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मुस्ताक खान के निर्देशानुसार*
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
🔴 03 जुलाई 2021 को 18 से 44 वर्ष वाले आयु वर्ग एवम 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को *कोवेक्सिन की द्वितीय डोज* दिए गए 2 केंद्रों पर ऑनलाइन शेड्यूल करके स्लॉट के अनुसार किया जाएगा ।🔴
1- चपरासी कॉलोनी डिस्पेंसरी (कोवेक्सीन)
2- राजीव गान्धी ऑडिटोरियम (कोवेक्सीन)

🔴 एवं 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के आमजन को *कोविशिल्ड वेक्सीन* इन 6 केंद्रों पर ऑनलाइन शेड्यूल करके स्लॉट के अनुसार किया जाएगा ।🔴
1- एमजी हॉस्पिटल
2- ईएसआई हॉस्पिटल
3- सुभाष नगर डिस्पेंसरी
4- चंद्रशेखर आजाद नगर डिस्पेंसरी
5- शास्त्री नगर डिस्पेंसरी
6- काशीपूरी डिस्पेंसरी

"भीलवाड़ा जिले में 15 जागरूकता रथ करेंगें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार प्रसार ,एडीएम (प्र्रशासन)  ने हरी झंडी दि...
01/07/2021

"भीलवाड़ा जिले में 15 जागरूकता रथ करेंगें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार प्रसार ,एडीएम (प्र्रशासन) ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना"
भीलवाड़ा: राजकुमार गोयल
भीलवाडा 01 जुलाई। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को फसल बीमा योजना के लाभ से अवगत कराने व बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई की जानकारी देने हेतु भीलवाड़ा जिले की समस्त 16 तहसीलों में 15 जनजागरूकता रथो ने गुरुवार से प्रचार- प्रसार का कार्य शुरू कर दिया है ।
जन जागरूकता रथों को कृषि भवन से अतिरिक्त जिला कलक्टर ( प्रशासन ) श्री राकेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
कुमार ने कहा कि इस योजना का जिले के पात्रता रखने वाले प्रत्येक किसानों का लाभ मिले इसके लिए राज्य सरकार व जिला कलक्टर निरंतर प्रयासरत है ।कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रामगोपाल नायक ने बताया कि सभी जागरूकता रथ 31 जुलाई तक प्रचार प्रसार कर किसानों को इस योजना की जानकारी देंगे
कृषि उपनिदेशक रामपाल खटीक ने बताया कि प्रत्येक प्रचार रथ में फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार की सामग्री रखी गई है साथ ही प्रचार रथ में एसबीआई बीमा कंपनी के प्रतिनिधि एवं कृषि विभाग के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे जो कि गांव -गांव जाकर किसानों को इस योजना की जानकारी एवं लाभ के बारे में बताएंगे ।
आत्मा योजना के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री जी एल चावला ने बताया कि योजना की विस्तृत जानकारी के बारे में बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 1800-102-1111 अथवा कृषि विभाग के निकटतम कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं ।
इस अवसर पर कृषि विभाग के सहायक निदेशक श्री शंकर सिंह राठौड़, मानिक लाल शर्मा व एसबीआई बीमा कंपनी के प्रतिनिधि श्री प्रशांत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे ।

"जिला आयुर्वेद चिकित्सालय भीलवाड़ा के पी एम ओ पद पर डॉ संजय कुमार शर्मा ने किया कार्यभार ग्रहण "भीलवाड़ा: राजकुमार गोयलभील...
01/07/2021

"जिला आयुर्वेद चिकित्सालय भीलवाड़ा के पी एम ओ पद पर डॉ संजय कुमार शर्मा ने किया कार्यभार ग्रहण "
भीलवाड़ा: राजकुमार गोयल
भीलवाडा, 1 जुलाई । डॉ संजय कुमार शर्मा ने राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय भीलवाड़ा के प्रधान चिकित्साधिकारी (पीएमओ) के पद पर बुधवार दिनांक 30 जून 2021 को कार्यभार ग्रहण किया।
डॉ संजय कुमार शर्मा ने बताया कि चिकित्सालय में पंचकर्म केंद्र, जरावस्था व्याधि निवारण केंद्र, आँचल प्रसूता केंद्र, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र संचालित है, साथ ही रोगियों के भर्ती रहने एवं आयुर्वेद उपचार की व्यवस्था है एवं आने वाले समय मे चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को बेहतर कर जनमानस को आयुर्वेद चिकित्सा का सम्पूर्ण लाभ दिया जाएगा।

आत्मा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्नभीलवाड़ा: राजकुमार गोयलभीलवाड़ा 28 जून। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री रामचंद्र...
28/06/2021

आत्मा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न
भीलवाड़ा: राजकुमार गोयल

भीलवाड़ा 28 जून। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री रामचंद्र बैरवा की अध्यक्षता में सोमवार को आत्मा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में वर्ष 2020-21 में करवाए गए केफेटेरिया वार योजनाओं की प्रगति पर चर्चा करते हुए अनुमोदन किया गया।

विगत वर्ष की लंबी देनदारियों को बजट आते ही निराकरण व भुगतान की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

इस वर्ष 2021-22 की कार्य योजना पर बिंदुवार चर्चा करते हुए सभी संबद्ध विभागों को समय पर प्रगति अर्जित करने के लिए पाबंद किया गया
साथ ही कृषक पुरस्कारों हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने की कार्य योजना बनाई गई ताकि वांछित एवं प्रगतिशील कृषकों का चयन हो सके।

बैठक में विगत वर्ष में की गई 99 प्रतिशत प्रगति को सराहा गया साथ ही इस वर्ष भी इसी प्रकार प्रगति अर्जित करने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में परियोजना निदेशक आत्मा डॉ जी.एल. चावला, उप निदेशक कृषि श्री रामपाल खटीक, डीडीएम नाबार्ड, लीड बैंक प्रबंधक, केवीआर वैज्ञानिक डॉ के.सी. नायर, केडीएस, पशुपालन, वाटरशेड, सहकारिता आदि सहित प्रगतिशील किसान तथा विभिन्न एनजीओ उपस्थित रहे।

जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय फ्लैगशिप योजनाओं कीसाप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजितभीलवाड़ा : राजकुमार् गोयलभीलवाड़ा, 28 ज...
28/06/2021

जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय फ्लैगशिप योजनाओं की
साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
भीलवाड़ा : राजकुमार् गोयल
भीलवाड़ा, 28 जून। भीलवाड़ा जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते के निर्देशानुसार सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री राकेश कुमार ने समीक्षा बैठक में सभी विभागाधिकारियों को मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना की विस्तृत जानकारी दी। आईसीडीएस तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस योजना के अन्तर्गत आने वाले परिवारजनों की सूची बनाने के निर्देश दिए गए।

श्री कुमार ने बारिश के मौसम को देखते हुए सड़को पर पानी के निकास की उचित व्यवस्था तथा सफाई अभियान के तहत सफाई कार्य का त्वरित गति से निस्तारण के निर्देश नगर परिषद के अधिकारियों को दिए।

वहीं नगर सुधार न्यास के अधिकारियों को अतिक्रमण का चिन्हित कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

गर्मी के मौसम को देखते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से पेयजल की समस्या के निदान को लेकर चर्चा की गई। विभाग के अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि पानी के टैंकर के लिए टैंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है तथा सुवाणा, सहाड़ा तथा रायपुर से डिमांड भी आने लगी है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुश्री वंदना खोरवाल ने राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित ‘‘घर-घर औषधि योजना’’ पर वन विभाग के अधिकारियों से चर्चा की।

बैठक में खनन विभाग के अधिकारियो से ई-रवन्ना आॅनलाईन जनरेट करने तथ अवैध बजरी खनन को लेकर कार्यवाही करने आदि पर चर्चा की गई।

वहीं सीएमएचओ डाॅ. श्री मुश्ताक खान ने जिले में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन को लेकर जानकारी दी।
ई-मित्र केन्द्रो के निरीक्षण तथा अनियमितता पाये जाने पर कार्यवाही को लेकर डीओआईटी के अधिकारियों ने जानकारी दी।
तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ने संयुक्त निदेशक आईटी सत्य देव व्यास के इस माह के अंत में सेवा निवृत्ती होने के कारण उनकी ई-गवर्नेंस में दी गई सेवा की प्रशंसा की। श्री व्यास द्वारा अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन श्री राकेश कुमार तथा (शहर) सुश्री वंदना खोरवाल सहित उपस्थित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों का आभार प्रकट किया गया।

श्रमिकगण व नियोजक पक्ष में सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ समस्याओं का निवारणभीलवाड़ा : राजकुमार गोयलभीलवाड़ा, 28 जून। श्रमिक...
28/06/2021

श्रमिकगण व नियोजक पक्ष में सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ समस्याओं का निवारण
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
भीलवाड़ा, 28 जून। श्रमिकगण द्वारा मेसर्स स्वास्तिक सुटिंग (प्रोसेसर्स) प्रा0 लि0 भीलवाड़ा में मूलभूत सुविधा (शौचालय, स्वच्छ पेयजल, विश्राम ग्रह की व्यवस्था न होना, श्रमिको को केन्टीन में खराब खाद्यय सामग्री देना, संस्थान फर्म में गढ्ढे होना) नही होने व वेतन वृद्धि सहित मांग पत्र/शिकायत के निस्तारण हेतु विगत 10 दिवस में श्रमिको ने कार्य का बहिष्कार किया हुआ था।
उपश्रम आयुक्त संकेत मोदी ने बताया कि श्रमिकगण की शिकायत प्राप्त होते ही कार्यालय की श्रम निरीक्षक श्रीमती संगीता व्यास को संस्थान में वस्तु स्थिति जानकारी हेतु भेजा गया।

जहां संस्थान में कार्यदशा की सही स्थिति नही होना पाया गया। जिसके क्रम में उपश्रम आयुक्त, भीलवाड़ा द्वारा दोनो पक्षो के मध्य दिनांक 24.06.2021, 25.06.2021 एवं 28.06.2021 को नियमित रूप से समझौता वार्ताएं आयोजित की गई।

सोमवार को उपश्रम आयुक्त, भीलवाड़ा तथा जिला प्रशासन के प्रतिनिधि तहसीलदार भीलवाड़ा के संयुक्त प्रयासो से श्रमिक व नियोजक पक्ष में सौहार्दपूर्ण वातावरण में समझौता हुआ जिससे औद्योगिक शांति बरकरार है।

कल कुछ स्थानों पर विधुत आपूर्ति बंद रहेगी                    भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
27/06/2021

कल कुछ स्थानों पर विधुत आपूर्ति बंद रहेगी भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल

*भीलवाड़ा मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मुस्ताक खान के निर्देशानुसार*भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल🔴28 जून 2021 को 18 ...
27/06/2021

*भीलवाड़ा मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मुस्ताक खान के निर्देशानुसार*
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
🔴28 जून 2021 को 18 से 44 वर्ष वाले आयु वर्ग के आमजन का वेक्सीनेशन दिए गए 5 केंद्रों पर ऑनलाइन शेड्यूल करके स्लॉट के अनुसार किया जाएगा ।🔴
1- ईएसआई हॉस्पिटल
2- सुभाष नगर डिस्पेंसरी
3- सांगानेर डिस्पेंसरी
4- सांगानेरी गेट डिस्पेंसरी
5-चंद्रशेखर आजाद नगर डिस्पेंसरी

🔴 एवं 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के आमजन का वेक्सीनेशन इन 3 सेंटर पर किया जाएगा ।🔴
1-चपरासी कॉलोनी डिस्पेंसरी ( कोवेक्सीन)
2- एमजी हॉस्पिटल
3- ईएसआई हॉस्पिटल

कवि योगेन्द्र शर्मा राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय मंत्री मनोनीतभीलवाड़ा- राजकुमार गोयलराष्ट्रीय कवि संगम की वर्चुअल राष...
27/06/2021

कवि योगेन्द्र शर्मा राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय मंत्री मनोनीत
भीलवाड़ा- राजकुमार गोयल
राष्ट्रीय कवि संगम की वर्चुअल राष्ट्रीय बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल एवं राष्ट्रीय महामंत्री डॉ अशोक बत्रा ने भीलवाड़ा के कवि योगेन्द्र शर्मा को राष्ट्रीय मंत्री मनोनीत किया है।
देश में मंचीय कवियों के इस सबसे वृहद संगठन में इससे पूर्व योगेन्द्र शर्मा राजस्थान के प्रांतीय उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए गुजरात, महाराष्ट्र और गोआ के प्रांत प्रभारी का दायित्व निभा रहे थे।
इस अवसर पर उपस्थित संगठन के संरक्षण बाबा सत्यनारायण मौर्य, राष्ट्रीय सह महामंत्री महेश शर्मा, राष्ट्रीय मंत्री एवं विदेश विभाग प्रभारी कवि सुदीप भोला, राष्ट्रीय कवि संगम राजस्थान प्रांत के अध्यक्ष एवं विधायक जोगेश्वर गर्ग, प्रांतीय महामंत्री किशोर पारीक सहित 26 प्रदेशों के प्रमुख पदाधिकारियों ने कवि योगेन्द्र शर्मा को इसके लिए बधाई दी।
महामंत्री डॉ अशोक बत्रा ने कहा कि कवि योगेन्द्र शर्मा की इस पद प्रतिष्ठा से संपूर्ण राष्ट्र के कवि समाज में हर्ष और उत्साह की लहर दौड़ गई है तथा संगठन के कार्यकलापों में उनके समर्पण का और अधिक लाभ मिल सकेगा। ज्ञातव्य है कि कवि योगेन्द्र शर्मा इस संगठन में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले एक मात्र पदाधिकारी

लाड़ो सेवा फाउंडेशन ने किया स्वच्छता यज्ञ                                        भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल   लाड़ो सेवा फाउं...
27/06/2021

लाड़ो सेवा फाउंडेशन ने किया स्वच्छता यज्ञ भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
लाड़ो सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा विगत तीन वर्षों से प्रत्येक रविवार को शहर में अलग अलग जगह एक घंटा स्वच्छता का कार्य किया जाता है ,इसी क्रम में आज सुबह 6 से 7 बजे तक बापूनगर स्थिति राजकीय उच्च प्राथमिक बालिका विद्यालय में स्वच्छता का कार्य किया गया,लाड़ो द्वारा स्वच्छता ही सेवा है इस मिशन को लेकर जो सेवा कार्य प्रारंभ किया गया जो निरन्तर जारी है,लाड़ो की स्वच्छता टोली की बालिकाओं ने परिसर को स्वच्छ किया,राठौड़ ने कहा कि प्लास्टिक ही इस धरती के श्रृंगार में सबसे बड़ी अड़चन है इसलिए हमें प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करना चाहिए और अगर उपयोग में लेते है तो उपयोग में लेने के पश्चात उसे नष्ट करनी चाहिए यहा वहा नही फेंकनी चाहिए, अभी वर्षा ऋतु प्रारंभ होने जारही है प्लास्टिक के कारण ही शहर का सौंदर्य प्रभावित होता है, करिश्मा शर्मा,तुलसी छिपा,निधि सिंह,नंदनी सिंह,नैना, गंगा सुवालका, कल्पना राव,प्रिया,रिमझीम राठौड़, मनीषा लुहार,नम्रता कँवर, किरण चौहान, दीपिका धोबी,खुशनुमा बानू,सहित अनेक लोगों ने स्वच्छता यज्ञ में अपना योगदान दिया

चिकित्सा विभाग द्वारा जारी वैक्सीनेशन अभियान मे सुमंगल सेवा संस्थान के सदस्यों ने निभाई अपनी सहभागिता भीलवाडा : राजकुमार...
27/06/2021

चिकित्सा विभाग द्वारा जारी वैक्सीनेशन अभियान मे सुमंगल सेवा संस्थान के सदस्यों ने निभाई अपनी सहभागिता

भीलवाडा : राजकुमार गोयल

वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा राज्य सरकार के दिशा निर्देशन मे चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के अन्तर्गत समाज सेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान के सदस्यों ने अपनी सहभागिता निभाते हुए सेवाएं प्रदान की ।
संस्थान के संस्थापक सदस्य अमित काबरा ने जानकारी देते बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा राजीव गांधी ऑडिटोरियम मे आयोजित वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत संस्थान के सदस्यो ने अपनी सहभागिता निभाते हुए वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लोगो को रजिस्ट्रेशन एवं स्लाॅट बुकिंग से संबंधित जानकारी देने के साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए पीने के पानी की सुचारू व्यवस्था, वैक्सीन लगवाने के बाद अनुपयोगी काॅटन को डस्टबिन मे डालने की व्यवस्था तथा वैक्सीन परिसर मे स्वच्छता बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक करने संबंधित सेवाएं प्रदान की गई।
संस्थान के सदस्यो के द्वारा वैक्सीनेशन अभियान के अन्तर्गत ऑबजर्वेशन रूम मे भी सोशल डिस्टेन्सिंग की पालना के साथ ही सभी लोगो के लिए सुव्यवस्थित तरीके से बैठने की व्यवस्था बनाने मे भी सहयोग किया गया ।
सुमंगल सेवा संस्थान के सदस्यों द्वारा वैक्सीनेशन अभियान मे अपनी सहभागिता निभाने और सेवाए प्रदान करने के लिए चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों सहित शहरवासियो द्वारा प्रशंसा की जा रही है ।

महावीर इंटरनेशनल संघर्ष वीरा केन्द्र पुर में आक्सीजन कन्सेटेटर का लोकार्पणभीलवाड़ा : राजकुमार गोयलदिनांक 27.6.2021को रीजन...
27/06/2021

महावीर इंटरनेशनल संघर्ष वीरा केन्द्र पुर में आक्सीजन कन्सेटेटर का लोकार्पण
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
दिनांक 27.6.2021को रीजन 3 की सचिव मंजु जी पोखरना द्वारा कोविड19की तीसरी लहर की आंशका को देखते हुते महावीर इंटरनेशनल संघर्ष वीरा केन्द्र पुर की अध्यक्षा शारदा व्यास को संघर्ष सेवा समिति के संरक्षक रोशन महात्मा , उपाध्यक्ष राजेश कणावर्ट महासचिव योगेश सोनी सचिव महावीर व्यास समाजसेवी मुकेश नाराणीवाल श्याम भारद्वाज प्रवक्ता नन्द दास वेष्णव संयोजक पुखराज सेठिया रफीक पठान ईश्वर सेन मनोज छिपा शंकर विश्नोई पप्पू विश्नोई के
आथित्य में अपेक्स दिल्ली से प्राप्त आक्सीजन कन्सैटैटर सौंपा व लोकार्पण किया ,जिसमें वन्दना पायक, इंदुबाला,रतन देवी शर्मा ललिता टेलर,आशा सेन सभी उपस्थित थे
कोई भी नागरिक संस्था की शर्तों के अनुसार अपने घर ले जाकर 7 दिन के लिए उपयोग कर सकता हर समय 5 लीटर आक्सीजन मशीन में सुरक्षित रहेगी किसी भी डाक्टर की पर्ची के अनुसार आधार कार्ड के अनुसार उपलब्ध करवाई जायेगीं
हमारे केन्द्र द्वारा यह सुविधा निशुल्क दी जायेंगी ।जिस किसी भी नागरिक को आवश्यकता हो तो निम्न लौगो से सम्पर्क कर सकते हैं

Address

Kot Mohalla Pur
Bhilwara
311802

Telephone

+919928364281

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Expose bhilwara posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Expose bhilwara:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Bhilwara

Show All