Dainik Track CG News Paper

Dainik Track CG News Paper Leading Hindi newspaper and web-news from Chhattisgarh (India). To strengthen our democracy. Kalam jo sach likhe- Dainik Track CG

We are leading daily hindi news paper in chhastisgadh,

22/08/2024

19/08/2024

HAPPY INDEPENDENCE DAY
15/08/2024

HAPPY INDEPENDENCE DAY

15/08/2024

Happy independence day

ट्रैक सीजी न्यूज प्रेस मीटिंग, मीडिया ट्रेनिंग बिलासपुर
07/08/2024

ट्रैक सीजी न्यूज प्रेस मीटिंग, मीडिया ट्रेनिंग बिलासपुर

https://trackcgnews.com/2024/07/24/chai-va-pagoda-bechne-wala/
24/07/2024

https://trackcgnews.com/2024/07/24/chai-va-pagoda-bechne-wala/

मंगलवार की हुई बजट पेस में केंद्र सरकार ने युवाओं कों कौशल विकास के नाम पर चाय व पकोड़ा बेचने के लायक ही छोड़ दिया म.....

ट्रैक सीजी दैनिक अखबार 30 अक्टूबर
30/10/2023

ट्रैक सीजी दैनिक अखबार 30 अक्टूबर

E-PAPER
16/07/2023

E-PAPER

Visit the post for more.

कवर्धा, 14 जुलाई 2023। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजकर रखने के लिए योजनाएँ व कार्यक्रम चलाए...
15/07/2023

कवर्धा, 14 जुलाई 2023। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजकर रखने के लिए योजनाएँ व कार्यक्रम चलाएं जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के पहले त्यौहार के रूप में मनाए जाने वाली हरेली शहरवासियों के लिए इस बार कुछ खास होने वाली हैं। हरेली तिहार की विशेष पहचान ’गेड़ी’ चढऩे का आनंद गांवों और शहरों के लोग भी उठा सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप हरेली त्यौहार 2023 के लिए अलग-अलग साइज के गेड़ी विक्रय के लिए वन विभाग द्वारा विशेष रूप से बसोड़ कारीगरों से गेड़ी तैयार करवाया गया, जो विक्रय के लिए कवर्धा शहर में संचालित सी-मार्ट में किफ़ायती दर पर उपलब्ध है।...

कवर्धा, 14 जुलाई 2023। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजकर रखने के लिए योजनाएँ व कार्यक्रम च....

ट्रैक सीजी,कवर्धा।इन दिनों सड़क पर स्कूल की छुट्टी होते ही मनचला की आवारगी लगातार देखने को मिलती है।इन मनचले आशिकों का द...
15/07/2023

ट्रैक सीजी,कवर्धा।इन दिनों सड़क पर स्कूल की छुट्टी होते ही मनचला की आवारगी लगातार देखने को मिलती है।इन मनचले आशिकों का दीवानापन इस कदर खुमार पर आ जाता है, कि इन्हे अपनी उम्र और स्कूली बच्चों के भविष्य का खयाल भी नहीं रहता और इसी कारण स्कूली छात्राओं का मन भय से विचलित होने लगता है और ग्रामीण अंचल की छात्राए स्कूल आने के नाम से भी घबराने लगती हैं।...

ट्रैक सीजी,कवर्धा।इन दिनों सड़क पर स्कूल की छुट्टी होते ही मनचला की आवारगी लगातार देखने को मिलती है।इन मनचले आशिक....

राजेन्द्र साहू को बनाया गया झिलमिली थाना प्रभारी शशी रंजन सिंह सूरजपुर(ट्रैक सीजी न्यूज़ ब्यूरो चीफ ):--सूरजपुर जिले में ...
08/07/2023

राजेन्द्र साहू को बनाया गया झिलमिली थाना प्रभारी शशी रंजन सिंह सूरजपुर(ट्रैक सीजी न्यूज़ ब्यूरो चीफ ):--सूरजपुर जिले में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। यहां 7 नगर निरीक्षक, 8 एस .आई., 2 ए एस एआई का तबादला किया गया है। जिसका आदेश एस पी आई कल्याण एलिसेला ने जारी किया है। एस आई राजेंद्र साहू को थाना प्रभारी भटगांव से झिलमिली थाना की कमान मिली है इसी प्रकार अन्य पुलिस अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

राजेन्द्र साहू को बनाया गया झिलमिली थाना प्रभारी शशी रंजन सिंह सूरजपुर(ट्रैक सीजी न्यूज़ ब्यूरो चीफ ):–सूरजपुर जिल....

सीपी तिवारी को बनाया गया विश्रामपुर थाना प्रभारी शशी रंजन सिंह सूरजपुर(ट्रैक सीजी न्यूज़ ब्यूरो चीफ ):--सूरजपुर जिले में ...
07/07/2023

सीपी तिवारी को बनाया गया विश्रामपुर थाना प्रभारी शशी रंजन सिंह सूरजपुर(ट्रैक सीजी न्यूज़ ब्यूरो चीफ ):--सूरजपुर जिले में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। यहां 7 नगर निरीक्षक, 8 एस .आई., 2 ए एस एआई का तबादला किया गया है। जिसका आदेश एस पी आई कल्याण एलिसेला ने जारी किया है। एस आई सी पी तिवारी को थाना प्रभारी चंदौरा से विश्रामपुर थाना की कमान मिली है इसी प्रकार अन्य पुलिस अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सीपी तिवारी को बनाया गया विश्रामपुर थाना प्रभारी शशी रंजन सिंह सूरजपुर(ट्रैक सीजी न्यूज़ ब्यूरो चीफ ):–सूरजपुर जिल....

स्कूल परिसर में ग्राउंड के अंदर शराब पीकर सी सी बोतल फेंक दिया जाता है *मुकेश कुमार (ट्रैक सीजी) न्यूज* 6 जुलाई दिन गुरु...
06/07/2023

स्कूल परिसर में ग्राउंड के अंदर शराब पीकर सी सी बोतल फेंक दिया जाता है *मुकेश कुमार (ट्रैक सीजी) न्यूज* 6 जुलाई दिन गुरुवार को लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बेलदगी की स्कूल परिसर में शराबी लोग शराब पीकर सी सी बोतल ग्राउंड के अंदर फेंक देते हैं जिसके चलते छात्रों को खेल कूद करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है...

स्कूल परिसर में ग्राउंड के अंदर शराब पीकर सी सी बोतल फेंक दिया जाता है *मुकेश कुमार (ट्रैक सीजी) न्यूज* 6 जुलाई दिन गु.....

अमेराडीह सरपंच द्वारा किया गया सैकड़ों ट्रैक्टर अवैध रेता डंप, जिम्मेदार अधिकारी मौन मालखरौदा। आपने ये तो जरूर देख होगा ...
05/07/2023

अमेराडीह सरपंच द्वारा किया गया सैकड़ों ट्रैक्टर अवैध रेता डंप, जिम्मेदार अधिकारी मौन मालखरौदा। आपने ये तो जरूर देख होगा या सुना होगा की रेत माफियाओं द्वारा नदियों की रेत को अवैध रूप से खनन या परिवहन किया जाता है मगर यहां सक्ती जिले में कुछ और ही देखने को मिल रहा है जहां खुद जिम्मेदार जनप्रतिनिधि जिसको जनता द्वारा भारी विश्वास के साथ ग्राम और समाज के विकास के लिए बनाया है उसी के खनिज विभाग को चुना लगाया जा रहा है मालखरौदा अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अमेराडीह के सरपंच छतराम चंद्रा द्वारा ग्राम पंचायत अमेराडीह के आश्रित ग्राम सतगढ़ में बने डेम और गौठान के सामने अवैध रूप से सैकड़ों ट्रैक्टर रेत को डंपिंग करके रखा गया है। मगर इस ओर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी की आंख नहीं पड़ रही है । सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सरपंच द्वारा इस डंप किए गए रेत को कुछ फ्लाई ऐश ब्रिक्स वाले को बेचा भी जा रहा है और अपनी जेब भर रहे है। अब देखना होगा कि आखिर खबर प्रकाशन के बाद क्या जिम्मेदार अधिकारीयो की आंखे खुलती है या नही।। वर्जन..... आप लिखित में शिकायत करे मैं ऐसे ही कुछ नही बता सकती। रजनी भगत ( एसडीएम मालखरौदा)

अमेराडीह सरपंच द्वारा किया गया सैकड़ों ट्रैक्टर अवैध रेता डंप, जिम्मेदार अधिकारी मौन मालखरौदा। आपने ये तो जरूर द.....

आदि बाबा ने नहर सह पुलिया निर्माण का लिया जायजा बांध से पानी छोड़ने दिये निर्देश
02/07/2023

आदि बाबा ने नहर सह पुलिया निर्माण का लिया जायजा बांध से पानी छोड़ने दिये निर्देश

आदि बाबा ने नहर सह पुलिया निर्माण का लिया जायजा बांध से पानी छोड़ने दिये निर्देश

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल शहरी योजनाओं का विस्तार अंतर्गत 01 जुलाई को विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ कर प्रदेश के नागरिकों...
01/07/2023

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल शहरी योजनाओं का विस्तार अंतर्गत 01 जुलाई को विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ कर प्रदेश के नागरिकों को महत्वपूर्ण सौगात देंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल इनमें मोबाईल मेडिकल यूनिट की बढ़ती मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तृतीय चरण में शामिल 30 एमएमयू का प्रतीकात्मक रूप से शुभारंभ करेंगे। इसी तरह वे श्रमिक कार्ड सेवाओं सहित कुल 25 सेवाओं की घर बैठे डिलिवरी का लाभ दिलाने अब समस्त नगर पालिका में मुख्यमंत्री मितान योजना के विस्तार का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में भी स्टार्टअप उद्यमियों, स्व-सहायता समूहों को रोजगार का बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की तर्ज पर प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम नगरीय क्षेत्रों में विकास की नई बयार लाने में मील का पत्थर साबित होगा।...

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल शहरी योजनाओं का विस्तार अंतर्गत 01 जुलाई को विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ कर प्रदेश के ना...

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने सौजन्य मुलाकात की। ...
29/06/2023

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंह देव को उप मुख्यमंत्री बनाये जाने पर मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुश्री कुमारी शैलजा, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने सौजन्य मुला...

खेल ग्राउंड बना शराबियों का अड्डा शराब पीकर सी सी बोतल फेंकने से हो रही है खेल ग्राउंड पूरी तरह से बर्बाद मुकेश कुमार (ट...
27/06/2023

खेल ग्राउंड बना शराबियों का अड्डा शराब पीकर सी सी बोतल फेंकने से हो रही है खेल ग्राउंड पूरी तरह से बर्बाद मुकेश कुमार (ट्रैक सीजी) न्यूज 26 जून दिन सोमवार को लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बेलदगी के खेल ग्राउंड पर शराबी लोग बोतल को खेल ग्राउंड में इधर-उधर फेंक देते हैं जिसमें छोटे छोटे बच्चे खेलने पहुंचते ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार से उन लोगों ने जानकारी दिया कोसगा पुलिया के पास खेल ग्राउंड पर शराबियों का अड्डा रहता है...

खेल ग्राउंड बना शराबियों का अड्डा शराब पीकर सी सी बोतल फेंकने से हो रही है खेल ग्राउंड पूरी तरह से बर्बाद मुकेश कुम....

*पहली बारिश में ही विकास कार्यों की खुलने लगी पोल।* *लगभग साडे 4 लाख रुपए की लागत से बनी नाली पहली बरसात में ढह गई* शशी ...
26/06/2023

*पहली बारिश में ही विकास कार्यों की खुलने लगी पोल।* *लगभग साडे 4 लाख रुपए की लागत से बनी नाली पहली बरसात में ढह गई* शशी रंजन सिंह सूरजपुर(ट्रैक सीजी न्यूज़ ब्यूरो चीफ ):--- जिले के जनपद पंचायत भैयाथान अंतर्गत ग्राम पंचायतों में हुए विकास कार्यों की पोल पहली ही बारिश खुलने लगी है जहा ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों और कर्मचारियों सहित जनपद के अधिकारियों ने कितनी ईमानदारी से आम जनता के पैसा का सही उपयोग किया है या फिर पैसा का बंदरबांट करने में कोई कसर नहीं छोड़ा है जहा ग्राम पंचायत बुंदिया में निर्माणाधीन 4 लाख रुपए की लागत से वार्ड नंबर 9 बाजार पारा में 200 मीटर लंबी बनी नाली जो पहली ही बारिश में ढह गई।...

*पहली बारिश में ही विकास कार्यों की खुलने लगी पोल।* *लगभग साडे 4 लाख रुपए की लागत से बनी नाली पहली बरसात में ढह गई* शशी .....

भानुप्रतापपुर ट्रैक सीजी:- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है पार्टी के सभी कार्यकर्ता अलग- अलग थीम प...
26/06/2023

भानुप्रतापपुर ट्रैक सीजी:- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है पार्टी के सभी कार्यकर्ता अलग- अलग थीम पर लगातार लोगों से जनसंपर्क कर रहे है । कांग्रेस का "बूथ चलो अभियान" का शुभारंभ बस्तर संभाग से शुरू हुआ कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और प्रभारी कुमारी शैलजा कांकेर विधानसभा के नवागांव, गोविंदपुर के बूथों पर तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भानुप्रतापपुर विधानसभा के चारामा बूथ पर बूथ पदाधिकारियों की मीटिंग ले कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इसकी शुरुआत भानुप्रतापपुर के कार्यकताओं ने ब्लॉक के अलग - अलग बूथों में जाकर बड़े जोश के साथ जनसंपर्क कर मुख्य मंत्री भूपेश बघेल के कार्यों के बारे में जानकारी दिया ।

भानुप्रतापपुर ट्रैक सीजी:- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है पार्टी के सभी कार्यकर्ता अलग- अल....

*छोटे कर्मचारियों पर कब तक गिरते रहेगा कार्यवाही की गाज जहा बड़े अधिकारी कमीशन के नाम पर देते हो भ्रष्टाचार को बढ़ावा - ...
24/06/2023

*छोटे कर्मचारियों पर कब तक गिरते रहेगा कार्यवाही की गाज जहा बड़े अधिकारी कमीशन के नाम पर देते हो भ्रष्टाचार को बढ़ावा - जनपद पंचायत भैयाथान।* *ग्रामीणों ने जनपद पंचायत से जिला पंचायत तक किया शिकायत नहीं सुनने पर पहुंचे कलेक्टर के पास तब जाकर हुई कारण बताओ नोटिस जारी।* *15 से 20 वर्ष पूर्व मृत व्यक्ति लक्ष्मी नारायण के नाम 2020-21 में डबरी स्वीकृत कराकर जनपद स्तर के अधिकारियों के सहयोग से दूसरे हितग्राही कृष्ण बिहारी के डबरी को दिखाकर कर लिया 200912 रुपए का फर्जी आहरण।*...

*छोटे कर्मचारियों पर कब तक गिरते रहेगा कार्यवाही की गाज जहा बड़े अधिकारी कमीशन के नाम पर देते हो भ्रष्टाचार को बढ़.....

अक्सर बंद रहते हैं आंगनबाड़ी केंद्र तुमीडीह योजनओं का नहीं मिलता लाभ कार्यकर्ता बद्रिका जोशी के मनमाने रवैया से परेशान ग्...
23/06/2023

अक्सर बंद रहते हैं आंगनबाड़ी केंद्र तुमीडीह योजनओं का नहीं मिलता लाभ कार्यकर्ता बद्रिका जोशी के मनमाने रवैया से परेशान ग्रामीण। सक्ति/जैजैपुर/अवधेश टंडन। छत्तीसगढ़ सरकार महिला एवं बाल विकास परियोजना के माध्यम से राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 6 साल तक के बच्चों व किशोर बालिकाओं गर्भवती महिलाओं व धात्री महिलाओं के लिए सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाती है, ताकि स्कूल पूर्व शिक्षा के तहत नन्हे बच्चे कुछ सीख सके। वही आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मिलने वाले पोषण अहार से कुपोषण दूर हो तथा गर्भवती महिलाओं व धात्री महिलाओं का समय पर टीकाकरण हो इनके बावजूद सक्ति जिले की जैजैपुर तहसील में तुमीडीह कार्मिक इतने लापरवाह हैं जो समय पर केन्द्र नहीं खोलते व महज खाना पुर्ती कर केन्द्र खोलकर जल्दी घर चली आती हैं। तुमीडीह आंगनबाड़ी केंद्र सरकारी कागजाे में ही संचालित होता है। इस आंगनबाड़ी का धरातल पर महिलाओं को कोई फायदा नहीं मिल रहा है वही यहां महिला एवं बाल विकास परियोजना में महिला पर्यवेक्षक भी मुख्यालयों पर नहीं रहती सुपरवाइजर कभी केन्द्रों पर आकर निरक्षण करना जरूरी नहीं समझते। जिसके चलते ग्रामीणों काे परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।...

अक्सर बंद रहते हैं आंगनबाड़ी केंद्र तुमीडीह योजनओं का नहीं मिलता लाभ कार्यकर्ता बद्रिका जोशी के मनमाने रवैया से प.....

अमृत सरोवर योजना बना कमाई का जरिया एक ही तालाब का तीन बार गहरी करण कर रोजगार सहायक ने लाखों का किया वारा न्यारा*   शशी र...
22/06/2023

अमृत सरोवर योजना बना कमाई का जरिया एक ही तालाब का तीन बार गहरी करण कर रोजगार सहायक ने लाखों का किया वारा न्यारा* शशी रंजन सिंह सूरजपुर(ट्रैक सीजी न्यूज़ ब्यूरो चीफ ):-- महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत हो रहे डबरी कार्ययो में सरपंच ,सचिव, रोजगार सहायक, तकनीक सहायक सहित जनपद के संबंधित अधिकारीयों की मिलीभगत से कागजों में लिपा पोती कर राशि का बंदरबांट किया जा रहा हैं, रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत ऐसे पंजीकृत मजदूर है जो जनपद पंचायत में मांग पत्र के आधार पर काम की मांग कर उनके द्वारा 15 दिवस के अन्दर ग्राम पंचायत में काम सुनिश्चित करनी होती है, परन्तु मजदूरों को पुरी तरह जानकारी नहीं होने के आभाव में रोजगार सहायक तकनीक सहायक के मिलीभगत से सरकार के योजनाओं को लीपापोती करने में लगे हुए हैं सरकार आम जनता जनहित कार्यो के लिए रुपए पानी की तरह बहा रही है वहीं पंचायत में बैठे जिम्मेदार सरपंच सचिव ग्रामीणों का हक मारकर भ्रष्टाचार कर रुपए डकार ले रहे हैं, इसी तरह का एक मामला ग्राम पंचायत परशुरामपुर का है जो एक ही तालाब तीन बार गहरी करण के नाम पर लाखों रुपए खर्च हो गए पर जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है वहीं लोगों का कहना है कि इस तालाब में सही तरीके से कार्य किया गया होता तो यह तालाब संगमरमर के जैसे आज दिखाई देता अब यह साफ पता चलता है कि किस तरह से सरकार के योजनाओं को धुंधली की जा रही है।...

अमृत सरोवर योजना बना कमाई का जरिया एक ही तालाब का तीन बार गहरी करण कर रोजगार सहायक ने लाखों का किया वारा न्यारा*   शश.....

बीजापुर- जिला चिकित्सालय बीजापुर के उत्सव अस्पताल में दिनांक में 5 जून को प्रसूति विभाग में मोती कोरसा का नॉर्मल डिलवरी ...
21/06/2023

बीजापुर- जिला चिकित्सालय बीजापुर के उत्सव अस्पताल में दिनांक में 5 जून को प्रसूति विभाग में मोती कोरसा का नॉर्मल डिलवरी से जन्मे नवजात शिशु जिसका वजन जन्म के समय 2.5kg का था. जन्म के तुरंत बाद नवजात शिशु नही रोया एवं सांस नही ले रहा था। नवजात शिशु के दिमाग मे भारी सूजन एवं अक्सीजन की मात्रा नही पहुँच पा रही थी,जिस कारण शिशु को झटके भी आ रहे थे।बिना विलंब किये नवजात शिशु को SNCU यूनिट में भर्ती कर डॉक्टर मंगेश एवं नेहा शिशुरोग विशेषज्ञ के द्वारा इंटुबेट कर वेंटिलेटर में रखा गया। तीन दिन बाद शिशु के स्वास्थ्य में सुधार आया एवं शिशु स्वंम से सांस लेने में सक्षम हो गया ।...

बीजापुर- जिला चिकित्सालय बीजापुर के उत्सव अस्पताल में दिनांक में 5 जून को प्रसूति विभाग में मोती कोरसा का नॉर्मल ड.....

नवागढ़-ट्रैकसीजी न्यूज़/पुष्पराज मराठा दिनांक 20.06.22 को फिर एक बार जगन्नाथ स्वामी के रथयात्रा के पावन पर्व में महाप्रभु ...
21/06/2023

नवागढ़-ट्रैकसीजी न्यूज़/पुष्पराज मराठा दिनांक 20.06.22 को फिर एक बार जगन्नाथ स्वामी के रथयात्रा के पावन पर्व में महाप्रभु के कृपा से एक जरूरत मंद को अपना रक्त देकर पुण्य कमाने के अवसर प्राप्त हुआं जिला चिकित्सालय मुंगेली में शुक्लहिन साहू नामक महिला गांव चिरहुला की भर्ती थी जिसे 0 पाज़िटिव ब्लड की आवश्यकता तत्काल चाहिए था जिसकी जानकारी होने पर मेरे द्वारा जाकर उसे रक्त प्रदान किया गया भगवान महाप्रभु जगन्नाथ की कृपा से 26 वी बार रक्तदान करने का जीवन में सौभाग्य मिला है ईश्वर से कामना करता हूं की उक्त महिला यथाशीघ्र स्वस्थ हों जाएं और मेरा रक्त इसी तरह जरूरत मंद लोगों के काम आए आइये आप भी रक्त दान करके किसी को जीवनदान दें और किसी के खुशियों में शामिल होकर उनके दुआं पाएं मनुष्य जीवन के दायित्व का निर्वहन करें। सोम सिंह ठाकुर ब्लड डोनर कभी भी किसी भी को ब्लड की आवश्यकता है तो निसंकोच होकर हमसे संपर्क करें।

नवागढ़-ट्रैकसीजी न्यूज़/पुष्पराज मराठा दिनांक 20.06.22 को फिर एक बार जगन्नाथ स्वामी के रथयात्रा के पावन पर्व में महाप्रभ...

Address

Umda Road Near Aishwarya Gas Agency
Bhilai
490001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dainik Track CG News Paper posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dainik Track CG News Paper:

Videos

Share

Category


Other Newspapers in Bhilai

Show All