Online Rani Station

Online Rani Station Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Online Rani Station, Media/News Company, mumbai, Bhayandar.

16/08/2022

हिन्दू जागरण मंच🚩हिन्दू युवा संगठन रानी*
अखण्ड भारत संकल्प दिवस रैली
आजादी के 75वेअमृत महोत्सव🇮🇳* के उपलक्ष में रानी के सर्व समाज की युवा शक्ति द्वारा भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया जिसमें रानी और आसपास के गांवों के समस्त हिन्दू युवा शक्ति ने जोश से भाग लिया । सैकड़ो बाइको ओर युवाओ के जोश के साथ पूरे रानी नगर की परिक्रमा के बाद हनुमानजी मन्दिर प्रताप aबाजार के प्रांगण में भारत माता की जय वन्देमातरम नारो के उदघोष के साथ रैली का समापन हुआ ।
कार्यक्रम में शेर सिंह मेवाड़ा (पाली विभाग संयोजक हिन्दू जागरण मंच), हसमुख मेवाड़ा (अध्यक्ष )हिन्दू युवा संगठन रानी
अशोक कुमावत सांडेराव(बाली जिला अध्यक्ष हिन्दू जागरण मंच,)
मुकेश गर्ग,किरण रांकावत,मनोहर सिंह राजपुरोहित,कमलेश माली,भवानी सिंह बमणिया,निर्मल गर्ग,मोहन सिंह राजपुरोहित,नीलेश सोनी,लक्ष्मण सिंह,हनुमान सिंह राजपुरोहित,यशपाल सिंह,श्याम सिंह,हरीश चौधरी,प्रदीप सिंह,राजू सिंह,नरेंद्र सिंह चौहान, पार्षद पदम् सिंह,पार्षद महेश भील,पार्षद मनीष मेहता,किशन सिंह खिंची,दौलत सिंह,किशोर सिंह,योगेश गौतम,पार्षद ललित सोनी, गणपत मालवीय,भोलू सरदार,राजा सरदार,सेबी सरदार,हरीश माली,मुकेश सुथार , नन्दू मेवाड़ा,भरत जैन,भरत जीनगर,राकेश राठौड़,नीतू कालू सिंह, किशन सुथार, राठोड,नगराज वैष्णव,छगन लाल मीणा,हितेश मालवीय,छगनलाल सैन,विकाश राठौड़,प्रकाश हीरागर,अजमाल भील,मदन भील,गुड्डू मालवीय,विजय घांची,सुगनलाल घांची,सवाराम मेघवाल,किरण वैष्णव,भावेश माली, सिद्धार्थ रांकावत अनिल खारवाल ,प्रकाश आदिवाल, राजू भाई मौर्य, महावीरसिंह, कृष्णपाल सिंह, गोविंदसिंह, यशपालसिंह,सम्पतसिंह के साथ सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

*जय हिंद*
*भारत माता की जय*
*वन्देमातरम*🇮🇳🇮🇳

27/07/2022

सरपंच के प्रयास लाए रंग
वर्षों से सूखे पड़े तालाब में पानी की आवक शुरू, 3 महीनों से श्रमिक कर रहे थे मेहनत

फालना । फालना में सरपंच करण सिंह राजपुरोहित के प्रयास सफल होते नजर आ रहे है। सरपंच के दिशा निर्देशों के अनुसार मनरेगा में कार्य योजना बनाकर रेलवे उच्च अधिकारियों से के साथ कार्यस्थल का मौका मुआयना कर बरसाती पानी को इकट्ठा करने की योजना बनाई गई थी।

रेलवे उच्च अधिकारियों के द्वारा स्वीकृति मिलने पर रेलवे पुल के नीचे से मिट्टी व बरसाती पानी के अवरोधों को हटाकर कच्ची नहर के माध्यम से सजाडा तालाब तक बरसाती पानी लाने के लिए पिछले 3 महीनों से मनरेगा श्रमिकों ने कड़ी मेहनत कर पूरे प्रयास किए। जिसके फल स्वरुप आज की अच्छी बारिश होने पर रेलवे पुल के नीचे से बरसाती पानी बहकर कच्ची नहर के माध्यम से सजाडा तालाब तक पहुंचा। जिससे पिछले कई वर्षों से सूखे पड़े तालाब में एक ही दिन में बरसाती पानी की आवक से लबालब होकर ओवरफ्लो गया।

इस पर आज सरपंच राजपुरोहित ने तालाब का निरीक्षण कर जायजा लिया। वहां पर उपस्थित ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की। सरपंच राजपुरोहित ने मनरेगा श्रमिकों व मेटो का आभार प्रकट किया कि उन्होंने कड़ी मेहनत से भागीरथी प्रयास कर इस कार्य को सफल बनाया।

इस दौरान हरीश चौधरी, कपूरा राम देवासी, घीसु देवासी, मांगीलाल देवासी, गोवर्धन सिंह सोलंकी, शैतान नाथ, बाबरा राम देवासी सहित अनेकों ग्रामीण उपस्थित थे।

तेज रफ्तार कार खंभे से टकराकर दो बच्चों पर पलटी:12 साल की बच्ची की मौत, 8 साल का बच्चा घायलपाली। तेज रफ्तार कार खंभे से ...
27/07/2022

तेज रफ्तार कार खंभे से टकराकर दो बच्चों पर पलटी:12 साल की बच्ची की मौत, 8 साल का बच्चा घायल

पाली। तेज रफ्तार कार खंभे से टकराकर सड़क किनारे से गुजर रहे दो मासूमों पर पलट गई। हादसे में एक 12 साल की लड़की की मौत हो गई और 8 साल का लड़का घायल हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने कार चालक को पेड़ से बांधकर पीटा। शव रखकर रास्ता जाम कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने करीब तीन-चार घंटे समझाइश की। मुआवजा की बात पर समझौता होने पर परिजनों ने शव उठाया। घायल को बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

पाली के तखतगढ़ थाने के कार्यवाहक SHO निर्मल खत्री ने बताया कि मंगलवर शाम करीब सात बजे जालोर जिले के रोडला निवासी जगदीश कुमार कार लेकर चाणौद से कोसेलाव की तरफ जा रहा था। चाणौद के निकट मीणों की ढाणी के पास खंभे से टकराकर उसकी कार पलट कर सड़क से गुजर रहे चाणौद मीणों की ढाणी निवासी 12 साल की खुशबू पुत्री उदाराम मीणा ओर 8 साल के नरेश पुत्र नेमाराम मीणा के ऊपर गिर गई। हादसे में 12 साल की खुशबू की मौके पर ही मौत हो गई ओर 8 साल का नरेश गंभीर घायल हो गया। जिसे परिजन तुरंत इलाज के लिए ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पाली रेफर किया गया।

ड्राइवर को पेड़ से बांधकर पीटा
हादसे से गुस्साएं परिजनो ओर ग्रामीणों ने कार ड्राइवर जालोर निवासी जगदीश कुमार को पेड़ से बांधकर उससे मारपीट की। सूचना पर मौके पर पहुंची तखतगढ़ पुलिस ने उसे छुड़ाया।

​​​​​​​शव रखकर रास्ता किया जाम
घटना से गुस्साएं मृतक बालिका के परिजन व ग्रामीण धरने पर बैठ गए। मौके से उन्होंने शव नहीं उठाया। सूचना पर ASP बाली बृजेश सोनी, CO सुमेरपुर रजत विश्नोई भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों से समझाइश की लेकिन वे आर्थिक रूप से कमजोर मृतका के परिवार को मुआवजा राशि देने की मांग पर अड़े रहे। ऐसे में करीब तीन घंटे से ज्यादा समय तक समझाइश् का दौर चला। आखिरकार मुआवजा की राशि को लेकर समझौत होने पर मृतका के परिजनों ने शव उठाया। पुलिस ने मृतका का शव कोसेलाव हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया।

पाली में अच्छी बारिश से मुंडारा में पुलिया बही:तेज बरसात से मुंडारा-रानी सड़क मार्ग बाधित, पाइप से निकाला पानीपाली में अच...
26/07/2022

पाली में अच्छी बारिश से मुंडारा में पुलिया बही:तेज बरसात से मुंडारा-रानी सड़क मार्ग बाधित, पाइप से निकाला पानी
पाली में अच्छी बारिश से मुंडारा में पुलिया बही:तेज बरसात से मुंडारा-रानी सड़क मार्ग बाधित, पाइप से निकाला पानी

पाली।10 घंटे पहले
पाली जिले के मुंडारा में मंगलवार सुबह बरसाती पानी के नाले में तेज बहाव के कारण रानी-मुंडारा मार्ग पर बना अस्थाई पुलिया बह गया। जिससे आवागमन बाधित रहा।
मुंडारा एवं आस-पास के गांवों में तेज बरसात होने से खारचिया, मादा मार्ग व ओम्बा मार्ग बरसाती नाला उफान पर रहा। मुंडारा के गवई तालाब में पानी की अच्छी आवक हुई है। रात को रिमझिम व मंगलवार सुबह मूसलाधार बारिश होने से मुंडारा तालाब में बरसाती पानी की आवक के स्थान (मुंडारा-भीटवाड़ा सड़क मार्ग) पर पुलिया निर्माण का काम चल रहा है। वाहनों व लोगों के आवागमन एवं तालाब में बरसाती पानी की आवक के लिए सीमेंट के पाइप पर मिट्टी डाल कर अस्थायी मार्ग निकाला गया था। मंगलवार को तेज बरसात होने से मादा मार्ग व खारचिया बरसाती नाला उफान पर रहा। पानी तालाब में जाने से मिट्टी बहकर चली गई जिससे मिट्टी से बनी पुलिया बह गई। ऐसे में मुंडारा-भीटवाड़ा (रानी सड़क मार्ग) पर आवागमन बाधित हो गया। कॉन्ट्रेक्टर ने जेसीबी व फ़ॉकलैंड मशीन व मजदूर लगाए।
14 जुलाई को भी बरसात ज्यादा होने से इसी नाले के बीच में मिट्टी होने से पानी नहीं निकल पाया था। इससे अस्थाई मार्ग की मिट्टी के नीचे से पानी निकलने से मिट्टी धंस गई थी और बड़ा खड्डा हो गया था। मार्बल से भरी हुई पिकअप जीप मिट्टी में एक तरफ धंस गई थी। जीप में से दो श्रमिक उछलकर निर्माणाधीन पुलिया की दीवार पर गिरने से चोटिल हो गए थे। क्रेन की सहायता से जीप को बाहर निकाला गया था।

जवाई बांध 21 फीट पार
नाना-बेड़ा नदी के जरिए जवाई बांध में लगातार पानी की आवक जारी है। ऐसे तेजी से जवाई का गेज भी बढ़ रहा है। फिलहाल जवाई बांध का गेज 21.25 फीट ओर सेई बांध 4.15 मीटर तक पहुंच गया है।

26/07/2022

लुणावा में दिनदहाड़े चोरी:6 लाख के सोने-चांदी के गहने, नगदी ले गए चोर
पाली। लुणावा गांव में दिनदहाड़े एक मकान का ताला तोड़ चोर 6 लाख रुपए से ज्यादा कीमत के सोने-चांदी के गहने व 11 हजार रुपए चोरी कर ले गए। दोपहर को परिवार लौटा तो घर के ताले टूटे देख उनके होश उड़ गए। पीड़ित परिवार ने घटना को लेकर बाली थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पाली जिले के बाली थाना क्षेत्र के लुणावा गांव निवासी रताराम पुत्र नवाराम जणवा चौधरी ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 25 जुलाई की सुबह करीब 10 बजे वे किसी काम से बाली गए हुए थे। कुछ देर बाद उनकी पत्नी फूलीदेवी, भाभी पेनीदेवी बेटा कैलाश घर का ताला लगाकर मुंडारा किसी काम से निकल गए। दोपहर करीब डेढ़ बजे घर पहुंचे तो मकान का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो सभी कमरों के ताले टूटे मिले ओर सामान बिखरा हुआ मिला। अलमारी, सुटकेस देखा तो चोर उनमें रखे करीब 12 तोले सोने, 2 किलो चांदी के गहने ओर 11 हजार रुपए चोरी कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट लेकर मामले की जांच शुरू की।

फालना रेलवे पुलिस की कार्रवाई:अवैध शराब से भरे दो बैग बरामद किए, आबकारी विभाग को सौंपाफालना रेलवे स्टेशन फालना पर भुज बर...
24/07/2022

फालना रेलवे पुलिस की कार्रवाई:अवैध शराब से भरे दो बैग बरामद किए, आबकारी विभाग को सौंपा
फालना रेलवे स्टेशन फालना पर भुज बरेली ट्रेन पर गश्त के दौरान अवैध शराब के दो बैग मिले। जिनमें 124 बोतलें पाई गई। फालना RPF इंचार्ज ओम प्रकाश बेरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल अजमेर अमिताभ के निर्देशानुसार आए दिन ट्रेनों में हो रही अवैध शराब तस्करी को लेकर जो अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके अंतर्गत गश्त के दौरान कॉन्स्टेबल सुखाराम ने रात में भुज बरेली ट्रेन के गार्ड के पास स्थित जनरल कोच में गश्त दौरान बाथरूम के पास दो बैग मिले। यात्रियों से पूछा तो किसी ने नहीं बताया कि यह बैग किसके हैं। तलाशी लेने पर बैग में शराब बरामद हुई। अवैध शराब को आरपीएफ थाना इंचार्ज को सुपुर्द किया गया।

आरपीएफ थाना इंचार्ज ओम प्रकाश ने बताया कि मामले की सूचना आबकारी अधिकारी बाली उमेदाराम को दी। आबकारी अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जब्त करने की कार्रवाई की।

आबकारी अधिकारी बली उमेदराम ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे थाना अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि ट्रेन में अवैध रूप से 2 बैग में शराब पैक पड़ी है। जिसको स्थानीय कांस्टेबल ने उतारा। फालना रेलवे स्टेशन पहुंचर अवैध शराब को जब्त किया गया है।

24/07/2022

3 घरों में चाेरी:7 लाख रुपए के आभूषण व नकदी ले गए
निमाज। कस्बे में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद है। पिछले 12 दिनों के भीतर चोरों ने चोरी की दूसरी वारदात को अंजाम दिया।शुक्रवार रात को चोर आसरलाई रोड स्थित मिर्चा नाड़ी बेरे पर तीन घरों के ताले तोड़ करीब 7 लाख रुपए के आभूषण एवं नकदी चाेरी कर ले गए।
मिर्चा नाडी बेरा निवासी घेपरराम पुत्र शंभूराम शुक्रवार रात को खाना खाकर परिवार सहित घर के बरामदे में सो रहा था। रात्रि में चोरों ने घर का ताला तोड़ अलमारी में रखे 12 तोला सोने के आभूषण एवं 1 किलो 250 ग्राम चांदी के आभूषण एवं 2100 रुपए चाेरी कर ले गए।

इसके बाद रामलाल पुत्र गोपूराम के घर का ताला तोड़ मोबाइल एवं पलंग के नीचे रखे 5 हजार रुपए चाेरी किए। तत्पश्चात भोमाराम पुत्र जवानराम के मकान का ताला तोड़ तलाशी ली, कुछ नहीं मिलने पर चोर दुकान की चाबियां उठा ले गए।

उससे बेरे पर सोनाराम पुत्र बगदाराम के मकान का ताला तोड़ने की कोशिश की मगर कामयाब नहीं हुए। रात करीब 12 बजे घेपरराम के जगने पर घर के ताले टूटे हाेने पर चोरी का पता चला। शनिवार को जैतारण थाने में मुकदमा दर्ज करवाया।

-----------

विवाहिता से मारपीट करने का आरोप:12 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज, 50 हजार मांगने का आरोप
बाली सादडी थाना क्षत्र निवासी एक विवाहिता ने 12 जनों के खिलाफ 50 हजार रुपए की मांग पूरी नही करने पर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस एएसआई मुलाराम मीणा ने बताया कि एक विवाहित महिला ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज कराते बताया कि प्राथी महिला की शादी बाड़मेर में सामाजिक रीति रिवाज से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ससुराल पक्ष द्वारा महिला को 50 हजार रुपए मांग पूरी नही करने पर स्त्री धन हड़पकर मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर बाड़मेर निवासी दिनेश कुमार, गिरधारी लाल, सुखी, सुशीला, रेखा, ममता, भंवरी, भेखाराम के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
---

तेज बारिश के कारण:पाली से माउंट घूमने गए 5 दोस्त झरने में उतरे, एक फिसल कर डूबापालीजिलेभर में एक बार फिर शनिवार को मानसू...
24/07/2022

तेज बारिश के कारण:पाली से माउंट घूमने गए 5 दोस्त झरने में उतरे, एक फिसल कर डूबा
पाली
जिलेभर में एक बार फिर शनिवार को मानसून सक्रिय हो गया और जिले के कई इलाकों में तेज व मध्यम बारिश दर्ज की गई। हिल स्टेशन माउंट आबू में बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा डेढ़ इंच बारिश हुई, जिससे यहां बहने वाले झरने भी वेग से बहे।

ऐसे में शनिवार को पाली जिले से माउंट आबू घूमने आए पांच दोस्त नहाने के लिए झरने में उतरे, इस दौरान एक दोस्त फिसल कर करीब 15 फीट नीचे पानी में चला गया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। सरूपगंज के पास देवराज नाड़ी की पाल टूटने से पूरा पानी आसपास खेतों में भर गया।

माउंट आबू शहर में जंगल कॉर्नर रेस्टोरेंट के पास बहते झरने के पानी में नहाने उतरे पांच दोस्तो में से एक की डूबने से मौत हो गई। माला राम बावरी निवासी पाली ने पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि शनिवार को पाली से माउंट आबू घूमने के लिए हम पांच दोस्त दोपहर करीब 2 बजे माउंट- आबूरोड के बीच चल रहे झरने में नहाने के लिए उतरे। इस दौरान मुकेश (25) पुत्र नाथूराम बावरी पीपाड़, जैतारण की डूबने से मौत हो गई।

नाना पुलिस को मिली सफलता:बाइक चोरी के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, 2 बाइक भी बरामदपाली नाना थाना क्षेत्र में ...
24/07/2022

नाना पुलिस को मिली सफलता:बाइक चोरी के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, 2 बाइक भी बरामद
पाली नाना थाना क्षेत्र में 3 माह पूर्व बाइक चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया। पाली जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगन दिप सिंगला,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सोनी व डीएसपी रजत विश्नोई के निर्देशन में नाना थानाधिकारी महावीर प्रसाद मीणा ने बाइक चोर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया।

पुलिस ने बताया कि गेंग के सदस्य जितेंद्र कुमार पुत्र वागाराम मेघवाल निवासी अंबडेकर कॉलोनी बाली व महेंद्र कुमार उर्फ मादाराम पुत्र मोहनलाल जाती मीणा निवासी कांगदडा हॉल निवासी बीजापुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 2 बाइक भी बरामद की। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य वारदातों का पता लगा रही है।

बाली-फालना, देसूरी क्षेत्र में जोरदार बरसात:करीब पौने घंटे तक तेज बरसात से सड़कों पर भरा पानीपाली के बाली-देसूरी क्षेत्र ...
24/07/2022

बाली-फालना, देसूरी क्षेत्र में जोरदार बरसात:करीब पौने घंटे तक तेज बरसात से सड़कों पर भरा पानी
पाली के बाली-देसूरी क्षेत्र में रविवार दोपहर को जोरदार बरसात हुई। करीब पौने घंटे तक चली बरसात के दौरान देसूरी के कुछ आगे देसूरी-सादड़ी मार्ग पर बरसाती पानी भर गया। देसूरी शहर में बरसात नदारद थी। इसी तरह बाली ओर फालना में भी जोरदार बरसात हुई। ऐसे में पानी से होकर वाहन चालक गुजरते नजर आए। जिले के सादड़ी सहित आस-पास के कई गांवों में भी दोपहर बाद बादल छाए रहे लेकिन बरसे नहीं। जवाई बांध का गेज 18.15 फीट, सेई 4.15 मीटर हैं। जिले में पिछले 24 घंटे में सुमेरपुर तहसील को छोड़कर सभी जगह अच्छी बरसात हुई। जिससे हेमावास, सरदारसमंद, बाणियावास, खारड़ा, रायपुर-लूणी, गिरीनंदा सहित कई बांधों में पानी की आवक हुई।

पिछले 24 घंटे में किस बांध में कितनी बरसात

बाणियावास – 76 MM
गजनई – 56 MM
कंटालिया – 50 MM
रायपुर-लुणी – 46 MM
गिरीनंदा – 38 MM
हेमावास – 36 MM
जोगड़ावास प्रथम – 32 MM
खारड़ा – 28 MM
सरदारसमंद – 04 MM

पिछले 24 घंटे में जैतारण में सर्वाधिक बरसात
जैतारण – 112 MM
सोजत – 52 MM
रायपुर – 50 MM
मारवाड़ जंक्शन – 41 MM
पाली – 35 MM
देसूरी – 30 MM
रानी – 23 MM
बाली – 19 MM
रोहट – 03 MM
सुमेरपुर – 01 MM

दोस्तों के सामने डूब गया नारायण:बेड़ा नदी में दोस्तों के साथ नहाने उतारा, गहरे पानी में डूबने से मौतपाली। दोस्तों के साथ ...
24/07/2022

दोस्तों के सामने डूब गया नारायण:बेड़ा नदी में दोस्तों के साथ नहाने उतारा, गहरे पानी में डूबने से मौत
पाली। दोस्तों के साथ रविवार को घूमने गए एक 25 साल के युवक की बेड़ा नदी में डूबने से मौत हो गई। जिसका शव पुलिस ने गोताखोरों की मदद से निकाल बेड़ा हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया तथा परिजनों को सूचना दी।

नाना SHO महावीरप्रसाद मीणा ने बताया कि केसरपुरा निवासी 25 वर्षीय नारायण पुत्र तगाराम मीणा अपने पांच दोस्तों के साथ रविवार सुबह बाइक से हर-हर गंगे दर्शन करने के लिए गया। वापस आते समय सभी बेड़ा नदी के पुल के निकट नदी में नहाने उतरे। इस दौरान गहरे पानी में जाने से 25 वर्षीय नारायण मीणा डूबने लगा। सूचना पर मौके पर पहुंचे। गोताखोरों को बुलाया।

कांस्टेबल ने दिखाई हिम्मत
हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची नाना थाना पुलिस के कांस्टेबल नरेश राजपुरोहित ने हिम्मत दिखाते दो ग्रामीणों के साथ नदी में कूद गए। काफी मशक्कत के बाद करीब तीन बजे नारायण का शव निकाला जा सका। जिसे बेड़ा हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया तथा मृतक के परिजनों को सूचना दी।

दोस्तों की आंखों के सामने डूब गया
नारायण के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि सभी नहा रहे थे। इस दौरान नारायण गहरे पानी की ओर चला गया। तैरना नहीं आने के कारण वह पानी में डूबने लगा। हमने बचाने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो सके।

जिले में झमाझम बरसात:बेड़ा, मारवाड़, सुमेरपुर में अच्छी बरसात, बेड़ा नदी में आया पानीपाली।पाली जिले में इन दिनों मानसून अलर...
08/07/2022

जिले में झमाझम बरसात:बेड़ा, मारवाड़, सुमेरपुर में अच्छी बरसात, बेड़ा नदी में आया पानी
पाली।
पाली जिले में इन दिनों मानसून अलर्ट मोड पर हैं। गुरुवार को जिले में कई जगह अच्छी बरसात हुई। ऐसे में किसानों के साथ लोगों के भी चेहरे खिले हुए हैं। पाली जिले के बेड़ा में गुरुवार को जमकर बरसात हुई। जिससे बेड़ा नदी में पानी की आवक हुई। इसके साथ ही चामुंडेरी, लुणावा, सेवाड़ी, सुमेरपुर, मारवाड़ जंक्शन, सोजत सिटी, पाली शहर सहित आस-पास के कई गांवों में अच्छी बरसात दर्ज की गई। जवाई बांध क्षेत्र में 33 MM, सुमेरपुर में MM, रोहट में 02 MM, बाली में 04 MM, पाली शहर में 01 MM, तखतगढ़ डेम क्षेत्र में 4 MM बरसात दर्ज की गई।

07/07/2022

पाली के ज्वेलर्स से:बेंगलुरू में 4.50 करोड़ के गहने लूटकर भागे, बेगंू में मुठभेड़, चार बदमाश पकड़े

बेंगलुरू में ज्वेलर्स से मारपीट कर 4 जुलाई काे सुबह करीब साढ़े चार करोड़ के गहने लूटकर भाग रहे 4 बदमाशाें काे बुधवार काे चिताैड़गढ़ में बेगूं के पास पुलिस ने दबाेच लिया। लूट की वारदात के बाद से कर्नाटक पुलिस बदमाशाें का पीछा कर रही थी, उदयपुर के सुखेर थाने से तीन कांस्टेबल भी साथ थे। बेगूं में लुटेराें व पुलिस के बीच क्राॅस फायरिंग हुई, जिसमें काेई हताहत ताे नहीं हुआ,

मगर पुलिस ने घेराबंदी कर चाराें बदमाशाें काे दबाेच लिया। चिताैड़गढ़ एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि पकड़े गए बदमाशाें का सरगना पाली जिले के बगड़ी नगर के निकट सारंगवास सरहद में स्थित बेरा भगतावा निवासी 47 वर्षीय देवाराम सीरवी पुत्र कुकाराम चाैधरी है, जिसने पाली जिले के सिरियारी थाना क्षेत्र के शेखावास निवासी ज्वेलर्स धर्मेंद्र सीरवी की दुकान की रैकी की

पकड़े गए आराेपियाें में पाली जिले के जैतारण थाना क्षेत्र के समाैखी गांव का अनिल मेघवाल पुत्र प्रेमाराम, िसराेही के माउंट आबू के गाेरा छपरा निवासी राहुल साेलंकी पुत्र अशाेक साेलंकी व जाेधपुर के भाेपालगढ़ में अरटिया खुर्द निवासी रामसिंह राजपूत पुत्र शंकरसिंह भी शामिल है। पांचवां आराेपी भाग गया। कर्नाटक पुलिस चाराें काे बेंगलुरू ले गई है। पकड़े गए बदमाशाें के कब्जे से पुलिस ने दाे पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस, 3 खाली कारतूस व 80 हजार रुपए की नकदी भी बरामद की है।

3 किमी तक मुठभेड़, 3 बार फायर, पुलिस ने की क्राॅस फायरिंग

चार जुलाई काे वारदात के बाद से कर्नाटक पुलिस इनका पीछा कर रही थी। 55 घंटे में 1600 किमी पीछा करते हुए राजस्थान पुलिस की मदद से बुधवार सुबह बेगूं-रावतभाटा के पास करीब 3 किलाेमीटर में पुलिस व बदमाशों में फायरिंग हुई। इस दाैरान बदमाशों की कार खाई में गिर गई। पुलिस ने ग्रामीणाें की मदद से कार में से चाराें बदमाशाें काे पकड़ लिया। बदमाशाें के पास दाे पिस्टल में 3 खाली कारतूस के खाेल मिले हैं, जिससे लग रहा है कि तीन राउंड पुलिस पर फायर किए। पुलिस ने भी हवा में क्रॉस फायरिंग की।

बच्चे का बैग लेने दुकान पर आया ज्वेलर ताे बदमाशाें ने बाेला हमला: बेंगलुरू के इलेक्ट्रीसिटी थाना क्षेत्र में पाली के धर्मेंद्र सिरवी ने रामदेव ज्वेलर्स नाम से दुकान है। उनके बच्चे का स्कूल बैग दुकान में रह गया था। 4 जुलाई काे सुबह करीब 7:30 बजे बैग लेने धर्मेंद्र दुकान पहुंचे। इसी दौरान बदमाशों ने 3 किलो सोने व 13 किलो चांदी के जेवर लूट लिए।

हैदराबाद में अब तक 20 मुकदमे, मारवाड़ियों काे बनाता था टारगेट

देवाराम पुत्र पुकाराम मूलरूप से बगड़ी के निकट बेरा भगतावा का निवासी है। वह दक्षिण भारत में रहने वाले मारवाड़ी व्यापारियाें काे टारगेट करके वारदात करता है। कुछ समय से उसने बेंगलुरू काे ठिकाना बना रखा था। बेंगलुरु में चाेरी, लूट, मारपीट, फायरिंग आदि के 20 मुकदमे दर्ज है।

रानी में झमाझम बारिश:गर्मी और उमस से आमजन को मिली राहत, जलभराव से आमजन रहे परेशानरानी नगर सहित आस पास के क्षेत्रों में आ...
06/07/2022

रानी में झमाझम बारिश:गर्मी और उमस से आमजन को मिली राहत, जलभराव से आमजन रहे परेशान
रानी नगर सहित आस पास के क्षेत्रों में आज तेज उमस और गर्मी के बाद दोपहर तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई। रानी नगर सहित आस पास के क्षेत्र में पिछले कई दिनों से गर्मी और उमस के कारण आम जन का बेहाल था।
राहगीर होते रहे परेशान
आज दोपहर बाद हवाओं के साथ आए बादलों से जमकर पानी बरसाया। जिससे लोगों ने गर्मी से थोड़ी राहत महसूस की। तेज बारिश के कारण कृषि मंडी रोड़, स्कूल रोड, सहित अन्य स्थानों पर जलभराव की स्थिति होने से आम जन को पैदल और दुपहिया वाहन चलाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

सीसी सड़क कार्य प्रारंभ:रानी के प्रताप बाजार में दो करोड़ की लगात से बनेगी सड़क, जनप्रतिनिधियों ने बार-बार उठाई थी मांगर...
17/06/2022

सीसी सड़क कार्य प्रारंभ:रानी के प्रताप बाजार में दो करोड़ की लगात से बनेगी सड़क, जनप्रतिनिधियों ने बार-बार उठाई थी मांग
रानी विधायक खुशवीर सिंह जोजावर की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री बजट घोषणा में स्वीकृत करीब दो करोड़ की लागत से प्रताप बाजार रानी में बनने वाली सीसी सड़क कार्य शुक्रवार प्रारंभ हुआ। रानी नगरपालिका पार्षद मीठालाल बंजारा ने बताया कि विधायक खुशवीर सिंह जोजावर ने रानी नगरपालिका क्षेत्र के लिए अष्टापद जैन तीर्थ से लेकर अण्डर ब्रिज तक सीसी सड़क सहित अन्य सड़कें बनाने की मांग की थी।
जिस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा में लेते हुए सड़कें स्वीकृत की थी। जिसका आज अष्टापद जैन तीर्थ के सामने सड़क पर से खुदाई कर विधिवत सड़क बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया।
करीब दो करोड की लागत बनेगी सड़क
प्रताप बाजार में अष्टापद जैन तीर्थ से लेकर अण्डर ब्रिज तक करीब एक किलोमीटर सड़क सीसी सड़क निर्माण में लगभग दो करोड़ की लागत आएगी। यह सड़क करीब 25 दिनों में बनकर तैयार होगी और बाजार का सौंदर्यीकरण भी बढ़ेगा। वहीं बार-बार बारिश से डामरीकरण सड़क के टूटने के बाद उससे उड़ने वाली मिट्टी से भी दुकानदारों, वाहन चालकों व राहगीरों को राहत मिलेगी।
सीसी सड़क निर्माण के लिए बार-बार मांग कर रहे थे जनप्रतिनिधि
इस सड़क पर मिट्टी उड़ने व सड़क पर बारिश के चलते लोगों को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में रानी नगरपालिका अध्यक्ष भरत राठौड़ व पार्षद मीठालाल बंजारा, जोधाराम कुमावत सहित नगरपालिका के वर्तमान बोर्ड द्वारा बार-बार सीसी सड़क निर्माण की मांग की जा रहीं थी। उन्होंने बताया कि रानी के प्रताप बाजार मुख्य सड़क है, जहां से सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन रोजाना गुजरते है।

Address

Mumbai
Bhayandar
401101

Telephone

+917738843076

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Online Rani Station posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Online Rani Station:

Share