DPK news bhawan mandi

DPK news bhawan mandi news

08/09/2023

नरोत्तम सेठ ने आज कहीं व्यस्त होने के कारण ईंट भट्टे पर फिर अपने बेटे को ही भेजा थे।

बेटे का मन क़भी भी भट्टा पर नही लगता था , जिसके कारण वह अक्सर ग्राहकों से उलझ जाता था , जबकि नरोत्तम सेठ चाहते थे कि अब वह अपना अधिक से अधिक समय भट्टा पर दे जिससे वो अपने पुस्तैनी व्यवसाय में दक्ष हो सके।

अभी उनका बेटा आकर अपने केबिन में बैठा ही था कि मुनीम आ गया-" भईया जी एक बुड्ढा फटी-पुरानी पुर्जी लेकर आया है और दस हजार ईंट मांग रहा है।"

"क्या मतलब..!" बेटे ने पूछा ।

"कह रहा है कि सन उन्नीस सौ अड़सठ में पन्द्रह रुपया हजार के भाव से उसने दस हजार ईंट का दाम एक सौ पचास रुपया जमा किए थे जो आज लेने आया है।"

"दिमाग खराब है उसका । आज दस हजार ईंट की कीमत अस्सी हजार है, एक सौ पचास रुपये में कैसे दे देंगे , भगा दो उसको यहाँ से जल्दी ।"

"पर बड़े बाबूजी के हाथ की दस्तख़त की हुई रसीद है उसके पास है।"

"तो क्या हुआ...? तब क्यों नही ले गये थे । अब ,जब ईंट का मूल्य आठ हजार रुपये प्रति हजार है तब ये पन्द्रह रुपये के भाव से ले जाएंगे !"

सेठ का लड़का अभी मुंशी और बुड्ढे को डाट ही रहा था कि नरोत्तम सेठ स्वयं आ गये। देखा, बेटा फिर आज किसी से उलझा हुआ है। कारण पूछने पर बेटे ने वह मुड़ी तुड़ी पुर्जी सेठ को पकड़ा दी।

सेठ पर्ची को देखते ही चौंक गये। अब बुड्ढे की तरफ ध्यान से देखा और पहचानते ही मुस्करा पड़े। "धनीराम कहां गायब हो गये थे भाई पैसा जमा करके..मैने तब कितनी प्रतीक्षा की थी आपकी ? खैर ,अब ले जाओ ,दस हजार आपकी ईंट तो मेरे पास है ही।"

"पर पापा, अस्सी हजार की ईंट एक सौ पचास रुपये में कैसे संभव है ?" बेटे ने कहा ।

"बेटा जब इन्होंने पैसा जमा किया था तब वही भाव था। सन अड़सठ से इनका भी एक सौ पचास रुपया इस ईंट भट्ठा में लगा हुआ है जिसके कारण हम अपने इस व्यवसाय को इतना बढ़ा सके । उस एक सौ पचास रुपये की पूंजी का लाभ लगातार सन अडसठ से आप खा रहे हो ।अस्सी हजार से बहुत ज़्यादा का खा चुके हम। मेरे हाथ की रसीद लिये हैं ये। मुझे याद है तब मैंने अपने पिताजी के साथ इस भट्ठा पर आना शुरू किया था । यह मेरी ही उम्र के हैं शायद । जब मैने यह रसीद काट कर इन्हें दी थी तो इन्होंने हंसकर कहा था -'अगर रसीद गायब हो गयी तो क्या होगा ? तब मेरे पिताजी ने इन्हें जो जवाब दिया था वह मुझे आज भी याद है। पिताजी ने कहा था कि अगर मेरे जीवन काल में आ गये तो रसीद न भी लाओगे तब भी ईंट आपको मिलेगी क्योंकि मुझे आपका चेहरा याद है लेकिन जहां तक रसीद की बात है तो अगर आप इसे रखे रह गये तो मेरे न रहने के बाद भी आपको ईंटें मिलेंगी क्योंकि बेईमानी न मुझमें है और न ही मेरे खून में ।"

इतना कहकर सेठ ने दस हजार ईंट बुड्ढे के यहाँ पहुंचाने के लिए मुंशी को आदेशित कर दिया औऱ अपने बेटे के कंधे पर अपना हाथ रखकर बोला...".बेटा , तुम्हारे साथ परिस्थितियां चाहे कितनी भी प्रतिकूल हो लेकिन ईमानदारी का पथ क़भी न छोड़ना " ।

08/09/2023

एक बार एक सुनार की आकस्मिक मृत्यु के बाद उसका ख़ानदान मुसीबत में पड़ गया औऱ उसके पूरे परिवार को भोजन के भी लाले पड़ गए।

एक दिन मृत सुनार की पत्नी ने अपने बेटे को नीलम का एक हार देकर कहा बेटा! इसे अपने चाचा की दुकान पर ले जाओ, कहना ये बेच कर कुछ पैसे दे दें ।

बेटा वो हार लेकर अपने चाचा के पास गया ।

चाचा ने हार को अच्छी तरह देख और परख कर कहा बेटा! माँ से कहना कि अभी मार्केट बहुत मंदा है। थोड़ा रुक कर फ़रोख़त करना, अच्छे दाम मिलेंगे।फ़िर उसे थोड़े से रुपये देकर कहा कि तुम कल से मेरे दुकान पर आकर बैठना।

अगले दिन से वो लड़का रोज़ दुकान पर जाने लगा और वहाँ हीरों-जवाहरात की परख का काम सीखने लगा ।कुछ ही दिनों में वो बड़ा माहिर बन गया, लोग दूर दूर से अपने हीरे व जेवरात की परख कराने उसके पास आने लगे।

एक दिन उसके चाचा ने कहा: बेटा अपनी माँ से वो हार लेकर आना और कहना कि अब मार्केट में बहुत तेज़ी है, उसके अच्छे दाम मिल जाऐंगे ।

दूसरे दिन माँ से हार लेकर जब लड़के ने उसे परखा तो पाया कि वो तो नक़ली है।फिर उसने कुछ सोचकर उस हार को घर पर ही छोड़ दिया और दुकान लौट आया ।

चाचा ने पूछा: हार नहीं लाए?

उसने कहा: वो तो नक़ली था ।

तब चाचा ने कहा "जब तुम पहली बार उस हार को लेकर आए थे, उस वक़्त अगर मैंने उसे नक़ली बता दिया होता तो तुम सोचते कि आज हम पर बुरा वक़्त आया तो चाचा हमारी चीज़ को भी जाली बताने लगे, आज जब तुम्हें खुद ज्ञात हो गया तो पता चल गया कि हार नक़ली है।

सच तो यही है कि जानकारी के बग़ैर इस दुनिया में ऐसे ही ग़लतफ़हमी का शिकार होकर पारिवारिक औऱ बेहद क़रीबी रिश्ते बिगड़ते हैं।

13/08/2023
12/08/2023
झालावाड़ के पगारिया  से खबर
14/05/2023

झालावाड़ के पगारिया से खबर

21/12/2022

चीन मै फिर बड़े कोरोना केस लगातार बड़ रहा है मोत का आंकड़ा

18/10/2022

Video from DPK News

18/10/2022

Video from DPK News

18/10/2022

Video from DPK News

18/10/2022

Video from DPK News

18/10/2022

Video from DPK News

भवानी मंडी क्षेत्र की खबरों के लिए सब्सक्राइब करे
18/10/2022

भवानी मंडी क्षेत्र की खबरों के लिए सब्सक्राइब करे

Video from DPK News

13/10/2022

*व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर घरेलू गैस सिलेण्डर का उपयोग करने पर होगी कार्यवाही*
झालावाड़, 12 अक्टूबर। जिले के समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के मालिक अपने-अपने प्रतिष्ठानों में घरेलू एलपीजी गैस सिलेण्डरों का अवैध रूप से उपयोग नहीं करें और न ही वाणिज्यिक गैस सिलेण्डरो में घरेलू गैस सिलेण्डरों से अवैध रूप से रिफलिंग करें अथवा करवायें।
जिला रसद अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि व्यावसायिक प्रतिष्ठान अपने वाणिज्यिक गैस सिलेण्डर खरीद के जीएसटी बिल का संधारण आवश्यक रूप से करें अन्यथा एलपीजी गैस के अवैध उपयोग पर रोकथाम हेतु सक्षम स्तर से प्रतिष्ठानों के विरूद्ध द्रवीकृत पेट्रालियम गैस (प्रदाय और वितरण विनियमन) आदेश 2000 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 6ए के अन्तर्गत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
---00---

16/09/2022

*** DPK NEWS***
***BHAWANI MANDI **

आमजन की समस्याओं की सुनवाई एवं उनके त्वरित निस्तारण के संबंध में शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी रूम में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में परिवादियों द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र एवं राजस्थान संपर्क पोर्टल के लंबित् प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की गई।
जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त सभी प्रकरणों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज कर उचित कार्यवाही एवं निरीक्षण करते हुए 20 सितम्बर तक प्रकरणों पर की गई कार्यवाही को सम्पर्क पोर्टल पर अपडेट करवाएं।
जनसुनवाई के दौरान अकलेरा एवं मनोहरथाना क्षेत्र में अवैध विकलांगता प्रमाण-पत्र बनने की शिकायत पर जिला कलक्टर द्वारा संबंधित क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारियों को पिछले दो साल में बनाए गए सभी विकलांगता प्रमाण-पत्रों का कमेटी बनाकर घर-घर जाकर भौतिक सत्यापन करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने मनोहरथाना, डग व गंगधार में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् निर्मित आवासों के सत्यापन कार्य में प्रगति लाने के निर्देश संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को दिए।
जिले में लम्पी स्कीन डिजीज के प्रकरण पाए जाने को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस बीमारी की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण करने तथा हाइपोक्लोराइड सोल्यूशन का छिड़काव करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान कुल 34 प्रकरण प्राप्त हुए। जिनमें पट्टे, चारागाह भूमि से रास्ता खुलवाने, अतिक्रमण, पंचायत सहायकों का भुगतान नहीं होने, राशन कार्ड बनवाने, भूमि अवाप्ति का मुआवजा दिलवाने, खाद्य सुरक्षा के तहत गेहूं नही मिलने, परवन डूब क्षेत्र में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा नहीं मिलने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के भुगतान सहित शिक्षा, राजस्व, सहकारिता, सार्वजनिक निर्माण, नगर परिषद्, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित प्रकरण प्राप्त हुए।

***** DPK NEWS*****

16/09/2022

जिला कलक्टर ने अकलेरा क्षेत्र में
पीएम आवास योजना के आवासों का किया निरीक्षण
झालावाड़, 15 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने गुरूवार को ग्राम पंचायत आमेठा के ग्राम मदनपुरिया में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् निर्मित आवासों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी को योजना के तहत् लाभार्थियों की आधार फीडिंग का कार्य पूर्ण करवा कर शेष रही तीसरी किस्त का भुगतान करवाने के निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में नियमित रूप से वीसी आयोजित कर मॉनिटरिंग करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को प्रदान किए।
ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई के लिए विशेष कैम्प लगाने के दिए निर्देश
इस दौरान ग्रामीणों द्वारा जिला कलक्टर को पेंशन, पेयजल आदि से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया गया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं स्थानीय सरपंच को विशेष कैंप आयोजित कर ग्रामीणों की सभी समस्याओं की सुनवाई कर उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करें कि संबंधित ग्राम पंचायत का कोई भी पात्र व्यक्ति विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, पालनहार योजना, खाद्य सुरक्षा योजना सहित अन्य राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहे।
अण्डरपास के लिए रेलवे के अधिकारियों से की चर्चा
इसके पश्चात् स्थानीय सरपंच औऱ ग्रामीणों द्वारा आमेठा के पास से निकलने वाली रेलवे लाइन में अंडर पास नहीं बनाने की शिकायत करने पर जिला कलक्टर द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया और रेलवे के अधिकारियों से अंडर पास बनाने के संबंध में चर्चा की।
उपखंड अधिकारी कार्यालय अकलेरा का किया निरीक्षण
तत्पश्चात् जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी कार्यालय अकलेरा का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने निर्माणाधीन अकलेरा बाईपास के लिए अधिग्रहित भूमि से संबंधित लोगों को दिए जाने वाले मुआवजे के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
जिला कलक्टर ने अकलेरा क्षेत्र में लम्पी स्किन डिजीज के मामलों की जानकारी लेते हुए पशुपालन विभाग के अधिकारी को वैक्सीनेशन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने तथा वैक्सीनेशन के कार्य की विस्तृत रिपोर्ट प्रतिदिन उपखण्ड अधिकारी को भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपखंड अधिकारी को भी वैक्सीनेशन के कार्य की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने पशुपालकों को पशुओं को साफ-सफाई से रखने तथा लंपी स्किन डिजीज से बचाव हेतु उपायों का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई भी की गई, जिसमें आवासीय पट्टे, फसल खराबा मुआवजा, अतिक्रमण सहित अन्य प्रकरण प्राप्त हुए।
तत्पश्चात् जिला कलक्टर द्वारा घाटोली से न्यू रेलवे स्टेशन घाटोली तक घार नदी पर सबमर्सिबल पुल के निर्माण हेतु राज्य सरकार को भिजवाए गए प्रस्ताव के संबंध में प्रस्तावित निर्माण स्थल का निरीक्षण किया गया

****** DPK NEWS*****"""

15/09/2022

कागजो मैं बनी नहर धरातल पर अधूरी

15/09/2022

जिला कलक्टर द्वारा पीएचसी खण्डिया के निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितताएं
जीएनएम को किया निलम्बित एवं अन्य कार्मिकों को दिया नोटिस
झालावाड़, 14 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित द्वारा बुधवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खण्डिया का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाई गई।
निरीक्षण के दौरान पीएचसी पर कार्यरत जीएनएम चचला गौतम अनुपस्थित पाई गई एवं उनके पति निःशुल्क दवा योजना के अन्तर्गत मरीजों को अनाधिकृत रूप से दवाईयों का वितरण करते हुए तथा बिना हस्ताक्षर मरीजों को पर्ची वितरित करते हुए पाए गए। जीएनएम पद के कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं कर्तव्य परायणता के प्रति उदासीनता का दोषी मानते हुए जीएनएम चचला गौतम को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया।
इसके अतिरिक्त पीएचएम अनार सिंह को कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतते हुए पीएचसी पर कार्यरत कार्मिकों को ड्यूटी हेतु सही सूचना नहीं देने पर पीएचसी में ओपीडी सेवा बाधित पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। वहीं कोविड वैक्सीनेशन के कार्य में फील्ड में अनुपस्थित पाए जाने पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता शीला लोधा तथा सुशिला गुप्ता को 17 सीसीए के अन्तर्गत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा दवाईयों के स्टॉक रजिस्टर से उपलब्ध दवाईयों का मिलान भी किया गया। जिसमें भी कमियां पाई गई।

15/09/2022

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण
झालावाड़ 14 सितम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर राधेश्याम डेलू ने बुधवार को मिनी सचिवालय स्थित विभिन्न राजकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने महिला अधिकारिता विभाग झालावाड़ में निलम्बित चल रहे वरिष्ठ सहायक हरिओम रावत के उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं पाए जाने पर सहायक निदेशक को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। वहीं जिला रसद विभाग का निरीक्षण करने पर प्रवर्तन अधिकारी तेजसिंह मेड़तिया के बिना किसी सूचना के तीन दिवस से अनुपस्थित पाए जाने पर जिला रसद अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए तथा राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग में कनिष्ठ सहायक मनीष कुमार के अनुपस्थित पाए जाने पर सहायक निदेशक को कार्यवाही के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग, वाणिज्य कर विभाग, राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं उद्यान विभाग, कृषि विभाग, झालावाड़ का भी औचक निरीक्षण किया गया। यहां सभी कार्मिक उपस्थित पाए गए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियत समय पर कार्यालय में उपस्थित होने और कार्यालय के बाहर उपस्थिति बोर्ड को नियमित अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालयों में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए।
जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर कार्मिकों की उपस्थिति जांची गई। इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन, अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, प्रारंभिक, समग्र शिक्षा, जिला परिवहन कार्यालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यालयों का जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया।
---00---

Address

Bhawani Mandi
326502

Telephone

+919784528334

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DPK news bhawan mandi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to DPK news bhawan mandi:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Bhawani Mandi

Show All

You may also like