Gapp

Gapp This page is a mixture of personal experiences and what I heard from people around. The contents of this page are only gossip, do not take them seriously.

If you have objection to my post then it is because of your own point of view.

पेड़ के स्वास्थ्य व उत्तम गुणवत्ता के फल प्राप्त करने के लिए उन चूसक टहनियों को अलग करना आवश्यक है जो पेड़ व फल के हिस्स...
08/03/2024

पेड़ के स्वास्थ्य व उत्तम गुणवत्ता के फल प्राप्त करने के लिए उन चूसक टहनियों को अलग करना आवश्यक है जो पेड़ व फल के हिस्से का पोषण भी ले लेती हैं। बदले में न तो उन पर कभी फल आते हैं व ही पौधे को आवश्यक धूप आने देती हैं

प्रूनिंग भाई प्रूनिंग। समय पर करनी आवश्यक है

25/02/2024

भरमौर भाजपा स्क्वाड में मौका परस्त, सच्चे कार्यकर्ताओं पर पड़ रहे भारी !

24/01/2024

न भाजपाई व न ही कांग्रेसी...
भरमौर की जनता समझदार को चुनती है.पार्टी योजना के भरोसे न रहें नेता.

भरमौर विकास खंड में यह विकास कार्य किए जा रहे हैं। जागरूक जनता को अपनी पंचायत में इन कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखना ह...
05/01/2024

भरमौर विकास खंड में यह विकास कार्य किए जा रहे हैं। जागरूक जनता को अपनी पंचायत में इन कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखना है

05/12/2023

हिप्र के जिन विधानसभा क्षेत्रों में इस भाजपा के विधायक हैं, वहां के लोग अगले चार के लिए गांठ बांधकर याद रखें कि विपक्ष में बैठे इन्हीं विधायकों को अगली बार मंत्री व सीपीएस के पद मिलेंगे।

25/10/2023

क्षेत्र में विकास कार्य न हो रहे हों,कार्यालयों में रिश्वतखोरी हो, अधिकारी नियमों की अनदेखी कर ठेकेदारों के इशारों पर कार्य कर रहे हों, भ्रष्टाचार पर प्रशासन आँखें बंद कर ले,
और आपका विधायक विधानसभा में क्षेत्र के मुद्दों को जोर-शोर उठा रहा हो तो यह समझ लो कि सारा कसूर सरकार का है। विधायक अगर जितना मर्जी जोर लगा ले सरकार उसके प्रयासों को कभी सफल नहीं होने देगी।

27/09/2023

भरमौर भाजपा के जो लोग कहते हैं न कि हम अपने दम पर ठेकेदारी कर रहे हैं, इसमें भाजपा विधायक का कोई योगदान नहीं...कम्पनी में हमनें अपने बूते नौकरी हासिल की है।
वे कांग्रेस कार्यकाल में एक रुपये का ठेका हासिल नहीं कर पाते। ऑनलाईन टैंडर के माध्यम से कहीं कोई काम मिल भी जाता तो पूरा करवाना मुश्किल हो जाता था.
सरकारी व कम्पनी के अधिकारियों के साथ परिचय करवाने के लिए विधायक के साथ चिपके रहते हैं और काम निकलने के बाद पीठ पीछे कहते हैं हम अपने बलबूते काम हासिल कर रहे हैं या कम्पनी में जॉब हासिल कर रहे हैं।

21/08/2023

जो अधिकारी मापदंडों से घटिया काम करवा रहे हैं,
सीधी सी बात वे भ्रष्टाचार कर रहे हैं ।

18/08/2023

हमारे क्षेत्र की सड़कों,रास्तों,पुलों व भवनों के निर्माण की जिम्मेदारी कुछ ऐसे अधिकारियों पर भी है जो ठेकेदारों की दारू के मोहताज हैं।

30/07/2023

मौसम तो चम्बा व होली में एक जैसा था, धूप भी एक समान खिली थी तो होली का मौसम खराब क्यों दिखा होगा ? कहीं उस पुराने पाहल को खुड्डेलैN लगाने का ख्याल तो नहीं आया होगा सीम को🧑‍🔧🧑‍🔧 !

न.. न..न ऐसा नहीं हुआ होगा...🥱🥱पक्का मौसम में ही कोई नुक्स होगा

05/06/2023

अभी जो अकड़ कर बैठे हो कुर्सी पर,
2027 के बाद युवा मंत्री का सामना किस मुंह से करोगे।
गंगा गए गंगा दास, जमुना गए जमुना दास भी न रहेंगे तब तो ।...जरा आगे की भी सोच लिया करो।

22/05/2023

भरमौर से ट्राईबल का सर्टिफिकेट लेकर जो लोग भरमौर से बाहर अच्छे स्कूलों में पढ़ लिखकर अफसर बन रहे हैं उन सब को शुभकामनाएं।
लेकिन स्पष्ट शब्दों में यह भी कहा करें कि वे प्राईमरी,हाई व कॉलेज की शिक्षा किन स्कूलों से हासिल करके निकले हैं। भरमौर से सम्बंधित होने का प्रचार करके भ्रम फैलाकर सहानुभूति वाला झूठा सम्मान हासिल करने की आवश्यकता नहीं है।
आप काबिल हैं इसलिए इस स्थान पर पहुंचे हैं । जिस दिन भरमौर के प्राथमिक स्कूल से पढ़ा हुआ बच्चा किसी बड़े पद पर आसीन होगा, भरमौर के लोग दिल खोलकर आशीर्वाद देंगे। उस दिन साबित भी हो जाएगा कि भरमौर में शिक्षा व्यवस्था सही चल रही है, अध्यापक भी काबिल हैं व सरकार जिम्मेदार है।

मेरी गप्प है, किसी को बुरी लगे तो लगे।

गप्पों का ठेका मैंने ही थोड़े ले रखा है....अपने अधिकारी व पत्रकार कौन से कम हैं। सब लोग अपने अपने क्षेत्र की सड़कों की ज...
17/05/2023

गप्पों का ठेका मैंने ही थोड़े ले रखा है....अपने अधिकारी व पत्रकार कौन से कम हैं। सब लोग अपने अपने क्षेत्र की सड़कों की जानकारी पढ़ लें, फिर मत कहना कि साहब ने बनवाई नहीं।

14/05/2023

अब ईवीएम पर विश्वास पक्का हो गया है कि यह बीजेपी के पक्ष में भी नहीं हैं

# कर्नाटक चुनाव

08/05/2023

खाद,पानी की जरूरत जड़ों को है,
पत्ते तो मौसम आने पर झड़ जाते हैं।
#मेरी Roots सबसे मजबूत

01/05/2023

भरमौरी पर ललित भारी,
तीन को जनजातीय सलाहकार परिषद में ठूंस गया

01/05/2023

कहीं रोड़ बंद हैं तो कहीं नलों में पानी नहीं,
साहब को ठेकेदारों की समस्याओं से फुर्सत नहीं
vidhansabha

01/05/2023

DONT FOLLOW ME,
INSTEAD I AM FOLLOWING YOU.

23/04/2023

Don't follow me, I'm following you.

20/04/2023

डॉ साब !
लातों के भूत बातों से नहीं मानते

30/03/2023

पहली बार दिखा कि पांगी भरमौर के मुद्दों को विस में उठाया जा रहा है।

अर्थात- लोगों ने सही बंदा चुनकर भेजा है।

22/02/2023

भूतपूर्व नेता तो शौचालयों व हैंडपम्प तक के उद्घाटन के मौके नहीं छोड़ते थे, भरमौर का यह पहला विधायक देखा जिसने पुल का उद्घाटन छोड़ दिया। लगता है बड़ी पारियां खेंलेगे।

17/02/2023

इसे कहते हैं डर

चिकित्सा क्षेत्र के सफल पड़ाव के बाद राजनीति के सफर पर निकले पांगी- भरमौर विस क्षेत्र के विधायक डॉ जनक राज की प्रभावशाली कार्यशैली उनके विरोधियों को इस कदर खटकने लगी है कि वे विधायक द्वारा सामाजिक उत्थान के लिए शुरू किए जा रहे हर कार्य में विघ्न डालने का प्रयास कर रहे हैं। उनके विरोधी अब भरमौर प्रशासन व अन्य अधिकारियों को विधायक का सहयोग न करने का दबाव बना रहे हैं । विधायक के विरोधी, अधिकारियों को तर्क रहे हैं कि सरकार कांग्रेस की है इसलिए भाजपाई विधायक का सहयोग न करें ।
लेकिन पते की बात यह है कि डॉ जनक राज की जड़ें प्रदेश सरकार ही नहीं अपितु केंद्र सरकार तक से जुड़ी हुई हैं। ऐसे में उनको फ्लॉप करने के तमाम प्रयास विफल हो रहे हैं।
डॉ जनकराज की लोकप्रियता से केवल उन्हीं लोगों के पेट में ऐंठन हो रही है जिनसे मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के करीबियों तक ने भी मुंह फेर रखा है।
लोगों की माने तो डॉ जनक राज के विरोधी विधायक के कार्य करने की शैली से इस कदर प्रभावित हैं कि उन्हें इससे अपने राजनीतिक भविष्य के डूबने का डर लगने लगा है। बहरहाल विपक्ष में बैठे भरमौर विस क्षेत्र के विधायक डॉ जनकराज हाथी की भांति विरोधियों की बातों को नजरंदाज करते हुए आगे बढ़ रहे हैं और क्षेत्र के लोग उनको लगातार सहयोग कर ऊर्जा प्रदान कर रहे हैं।
राजनीतिक अनुभव रखने वालों की माने तो विधायक के विरोधी पहले जुबानी छींटाकसी करेंगे, जब बात नहीं बनेगी तो विधायक के समर्थकों से उलझेंगे, उससे भी उनकी दाल नहीं गलेगी तो वे हाताश होकर ऐसे कदम उठाएंगे जिससे वे स्वयं का ही नुक्सान कर बैठेंगे। जिस प्रकार डॉ जनक राज के राजनैतिक कद व ताकत में बढ़ौतरी हुई है उस क्षमता से अगर वे जवाबी हमला करे दें तो विरोधी चारों खाने चित हो जाएंगे।
बहरहाल डॉ जनक राज के आहवान पर महाशिवरात्री पर्व पर कार्यक्रम आयोजन के लिए जिस प्रकार स्थानीय लोगों ने तैयारियां की हैं वे तारीफ के योग्य हैं। महाशिवरात्री पर्व पर पड़ोसी राज्यों के श्रद्धालु भी यहां पहुंचने लगे हैं महादेव के स्वागत के साथ साथ भरमौर विस के लोग इस श्रद्धालुओं का भी अभिनन्दन करने की तैयारी में जुटे हैं।
हर हर महादेव

26/01/2023

कंधे तक पहुंचे हाथ वास्तव में गिरेवान की और बढ़ने के प्रयास में होते हैं,समय रहते सलीके से हटाएं।

25/11/2022

पति पत्नी में से एक सरकारी नौकरी पर और एक ठेकेदार ।
बाकि जनता को भी हक है घर परिवार पालने का ।

26/10/2022

गप्प यह है कि जो नेता चालीस वर्ष से राजनीति में रह कर पांगी भरमौर का विकास नहीं करवा पाया तो अब 80 वर्ष की उम्र में क्या करवा पाएगा । उस वक्त तो उनके सर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का पूरा हाथ था ।
अब अगर जीत भी जाएं तो क्या कर पाएंगे ।

24/01/2022

गप्प है कि
जैसा नेता वैसे अधिकारी,.….जैसा नेता वैसे अधिकारी
जैसा नेता वैसे अधिकारी,.….जैसा नेता वैसे अधिकारी

आज भी नहीं आएगी बिजली हमारी ।

25/11/2021

भरमौर में जियो का मोबाइल नेटवर्क बहाल हो गया ।
'डॉ साब' ने वाकई पेच सही से कसे हैं।
उन्होंने साबित कर दिया कि मोबाइल फोन सोशल मीडिया पर अपने मुंह मियां मिट्ठू करने के लिए ही नहीं अपितु सक्षम अधिकारी व नेता से उचित सहायता मांगने के लिए भी उपयोग किया जा सकता है।

खैर, किसने कितना प्रयास किया मुझे उससे क्या मेरा नेटवर्क मेरे प्रयासों के बिना चल पड़ा मुझे क्या ... अब मैं दूसरी गप्प बताने बाद में आता हूँ।

20/03/2021

मास्क न पहनने पर 5000 हजार रुपये जुर्माना हो,नियमों की पालना करवाने का यह निर्णय उचित समाधान नहीं हो सकता। यह आम लोगों के लिए डरावना है। जबकि रसूखदारों का या तो चालान होता नहीं या उन्हें इस राशी के भुगतान का भी फर्क नहीं पड़ता। मुझे लगता है कि नियम ऐसा हो कि नियमों की अवहेलना करने वालों का चलान भी जरूर हो और वे मास्क पहनने के लिए प्रेरित भी हों।उदाहरण स्वरूप मास्क न पहनने पर 50 रु का जुर्माना लगाया जाए लेकिन चालान काटते वक्त उस आरोपित को एक मास्क भी दे दिया जाए। सरकार व स्वयंसेवी संस्थाओं ने पुलिस,प्रशासन व अस्पतालों को ढेरों मास्क दे रखे हैं। वैसे भी 2-3 रुपये का मास्क देने के साथ 47-48 रुपये का राजस्व भी आ जाएगा। जिससे रोज रोज के चालान से लोग भी सुधरेंगे और सरकार को आय भी प्राप्त होती रहेगी। 5 हजार का जुर्माना सुनते ही बैंक लोन करवाने या जमीन बेचने की नौबत आने जैसे विचार मन में आने लगते हैं।

Address

Malkouta
Bharmour
176315

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gapp posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gapp:

Videos

Share