Bharatpur Halchal/भरतपुर हलचल

Bharatpur Halchal/भरतपुर हलचल Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Bharatpur Halchal/भरतपुर हलचल, Media/News Company, New Pushpwatika Colony, Bharatpur.

26/08/2024

CM भजनलाल शर्मा ने दी प्रदेशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

 #ब्रेकिंग_न्यूज : CM भजनलाल शर्मा ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर श्री नाथ जी महाराज के दर्शन कर की प्रदेश वासियों ...
26/08/2024

#ब्रेकिंग_न्यूज : CM भजनलाल शर्मा ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर श्री नाथ जी महाराज के दर्शन कर की प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना, आज पूंछरी का लौठा की दर्शन यात्रा पर हैं CM भजनलाल शर्मा

 #ब्रेकिंग_न्यूज : Cm भजनलाल शर्मा पहुंचे पूंछरी का लौठा, धर्मपत्नी सहित विधि-विधान के साथ की पूजा अर्चना, इस दौरान गृह ...
26/08/2024

#ब्रेकिंग_न्यूज : Cm भजनलाल शर्मा पहुंचे पूंछरी का लौठा, धर्मपत्नी सहित विधि-विधान के साथ की पूजा अर्चना, इस दौरान गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, डीग-कुम्हेर विधायक डॉ शैलेष सिंह, कामां विधायक नौक्षम चौधरी, वैर विधायक बहादुर सिंह कोली सहित अनेक राजनेता व जनप्रतिनिधि रहे मौजूद।

25/08/2024

#कृपाल_जघीना_हत्याकांड : भरतपुर की जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) और मथुरा गेट थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बहुचर्चित कृपाल जघीना हत्याकांड मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) लालचंद कायल ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हत्याकांड के बाद से फरार 25,000/- रूपये के इनामी बदमाश बंशीधर उर्फ बंशी पहलवान पुत्र साहबसिंह निवासी नूरपुर थाना चिकसाना हाल किशोरी व्यामाशाला के पास सूरजमल नगर थाना मथुरागेट, लोकेन्द्र उर्फ लक्की पुत्र हम्बीर सिंह निवासी तुहिया थाना उधोगनगर हाल रूंधिया नगर थाना कोतवाली जिला भरतपुर व भरत चौधरी उर्फ भोला पुत्र गोवर्धनसिंह चौधरी निवासी हरजी का वास थाना इगलास जिला अलीगढ़ यूपी हाल विजय नगर सारस चौराहा थाना मथुरागेट जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया है। ज्ञात रहे कि 4 सितंबर 2022 को रात करीब 11 बजे अपनी क्रेटा गाडी में सक्रिट हाउस से रेलवे स्टेशन बजरिया स्थित अपने घर लौट रहे कृपालसिंह पुत्र रामभरोसी सिंह की कुलदीप ज़घीना गैंग के बदमाशों ने हत्या की थी। बाइक और कार में सवार होकर आए बदमाशों ने कृपाल की क्रेटा गाड़ी को जघीना गेट के सामने रोककर गाडी के दोनो साइडो से ताबड़तोड़ फायरिंग कर कृपाल को मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद कृपाल के भाई सत्यवीर सिंह पुत्र रामभरोसी जाति जाट उम्र 40 साल निवासी तीन थोक जघीना ने कुलदीप पुत्र कुंवरजीत, कुंवरजीत पुत्र बलराम, विजयपाल उर्फ भूरा पुत्र वीरो, हरपाल पुत्र वीरो, प्रभाव उर्फ भोला पुत्र महावीर, शेरसिंह उर्फ भोला पुत्र सतीश, मौना पुत्र केशव सैथरा, सुधांशु गौड पुत्र अजय, कौशल हन्तरा, योगराज उर्फ टिंकू चाहर व 8-10 अन्य व्यक्ति के खिलाफ कृपाल जघीना की पूर्व नियोजित षडयन्त्र के तहत हत्या करने का मामला दर्ज कराया था। उक्त हत्याकाण्ड में घटना के समय से ही फरार चलने के बाद एसपी द्वारा आरोपी बंशीधर उर्फ बंशी पहलवान पर दिनांक 23.07.2024 को 25,000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम में मथुरा गेट थानाधिकारी करनसिंह राठौड़, मुकेश कुमार डीएसटी प्रभारी, बाबूलाल स०उ०नि०, ताराचन्द हैड० कानि०, बृजराज कानि०, जगदीश कानि०, गिरधारी लाल कानि०, मधुसूदन कानि०, हरविन्द्र कानि० (विशेष भूमिका), रतेश कानि० (विशेष भूमिका), जयदेव कानि०, लक्ष्मन सिंह कानि०, दशरथ कानि० (विशेष भूमिका) और कुवरपाल कानि० (विशेष भूमिका) शामिल रहे।

 #ब्रेकिंग_न्यूज : राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को पूछरी का लौठा आएंगे। सीएम विजिट को लेकर प्रशासनि...
25/08/2024

#ब्रेकिंग_न्यूज : राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को पूछरी का लौठा आएंगे। सीएम विजिट को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने पूछरी का लौठा का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूछरी पहुंचने के बाद मुकुट मुखार बिंद और श्रीनाथजी के मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। सीएम सुबह 9:30 बजे जयपुर से प्रस्थान करेंगे। 10:15 पर पूछरी का लौठा पहुंचेंगे। 10:25 पर पूछरी का लौठा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। 10:30 बजे से 11:30 तक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। 11:35 पर रवाना होकर पूछरी का लौठा के हेलीपैड पर पहुंचेंगे। 11:40 पर पूछरी का लौठा से रवाना होकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आने को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, वहीं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं....

 #ब्रेकिंग_न्यूज : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जन्माष्टमी के मौके पर कल आएंगे डीग जिले में स्थित पूँछरी, मुख्यमंत्री के दौर...
25/08/2024

#ब्रेकिंग_न्यूज : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जन्माष्टमी के मौके पर कल आएंगे डीग जिले में स्थित पूँछरी, मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन है सतर्क साथ ही सीएम सिक्योरिटी के अधिकारी भी पहुंच गए हैं पूंछरी। प्राप्त जानकारी अनुसार एसडीम डॉ रवि कुमार गोयल एवं मुख्यमंत्री सिक्योरिटी डीवाईएसपी प्रभु दयाल मीणा ने सुरक्षा की दृष्टि से हेलीपैड एवं परिक्रमा मार्ग का किया निरीक्षण, वहीं एसडीएम ने तैयारी को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक। मुकुट मुखारविंद से श्रीनाथ जी कच्ची परिक्रमा में भरा हुआ है बारिश का पानी, जिसको निकालने के लिए एसडीएम डॉ रवि कुमार गोयल ने दिए निर्देश

25/08/2024

#बड़ी_खबर : हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ का मामला आया सामने, असामाजिक तत्वों ने हनुमानजी की प्रतिमा को किया खंडित, रूपवास क्षेत्र के बिरियानी का बताया जा रहा है मामला
#ब्रेकिंग_न्यूज

 #ब्रेकिंग_न्यूज : भरतपुर के हर्ष मनवानी ने किया नाम रोशन, कॉस्ट एंड मैनेजमेंट कोर्स (CMA) की इंटर व फाइनल परीक्षा में ऑ...
25/08/2024

#ब्रेकिंग_न्यूज : भरतपुर के हर्ष मनवानी ने किया नाम रोशन, कॉस्ट एंड मैनेजमेंट कोर्स (CMA) की इंटर व फाइनल परीक्षा में ऑल इंडिया हासिल की है 6 वीं रैंक।

  ⚠️   #सावधान 🚨➡️ईमेल या फोन पर व्हाट्सएप/वीडियो कॉल के जरिए  #पुलिस    #कस्टम या अन्य  #सरकारी_एजेंसी के अधिकारी बनकर➡...
18/08/2024

⚠️ #सावधान 🚨

➡️ईमेल या फोन पर व्हाट्सएप/वीडियो कॉल के जरिए #पुलिस #कस्टम या अन्य #सरकारी_एजेंसी के अधिकारी बनकर
➡️आपकी या आपके हितबद्ध किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी का भय दिखाकर साइबर ठग कर रहे हैं ठगी।
🚨भरतपुर पुलिस की #अपील👇👇
"बिना पुष्टि के वित्तीय लेनदेन या निजी जानकारी किसी भी व्यक्ति के साथ साझा ना करें।"

भरतपुर डीएसटी टीम के नेतृत्व में ₹10 हजार के इनामी वांछित अपराधी को दस्तयाव कर थाना कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया है...
17/08/2024

भरतपुर डीएसटी टीम के नेतृत्व में ₹10 हजार के इनामी वांछित अपराधी को दस्तयाव कर थाना कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली पर दर्ज मुकदमा नम्बर 271/24 धारा 302/115, 120बी आईपीसी में वांछित मुलजिम परमवीर पुत्र हरदम जाट 23 साल निवासी डूंगरा तीन थोक जघीना थाना उधोगनगर भरतपुर को टीम डीएसटी द्वारा दस्तयाव किया गया है, इनामी वांछित अपराधी को दस्तयाव करने के लिए डीएसटी प्रभारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम के सहायक उपनिरीक्षक बाबूलाल, हेडकांस्टेबल ताराचन्द, कांस्टेबल हरवेन्द्र, कुवरपाल, ब्रजराज सिंह, जगदीश, गिरधारी लाल, मधूसुदन, लक्ष्मन सिंह, जयदेव, दशस्थ व दिनेश कुमार शामिल थे।

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने नगर पालिका, नगर के सभी पार्षद एवं सभी अधिकारियों  की समीक्षा बैठक लेते हुए नगर शहर ...
17/08/2024

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने नगर पालिका, नगर के सभी पार्षद एवं सभी अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए नगर शहर में जारी समस्त विकास कार्यों का ब्यौरा प्राप्त किया साथ ही शहर में कार्यों की गति को और तेज करने के निर्देश दिये एवं क़स्बेवासियो की जनसुनवाई कर मौक़ेपर ही निस्तारण के निर्देश दिये ।

 #ब्रेकिंग_न्यूज : राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के 9 प्रमुख शहरों में 12 बाईपास स्वीकृत करने की मिल रही है जानकारी, साथ ...
17/08/2024

#ब्रेकिंग_न्यूज : राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के 9 प्रमुख शहरों में 12 बाईपास स्वीकृत करने की मिल रही है जानकारी, साथ ही उन शहरों की एक सूची भी जारी करने की मिल रही है खबर

राजस्थान के उदयपुर में एक सरकारी स्कूल में स्टूडेंट्स के बीच हुए झगड़े से भड़की हिंसा के बाद CM भजनलाल शर्मा के निर्देश क...
17/08/2024

राजस्थान के उदयपुर में एक सरकारी स्कूल में स्टूडेंट्स के बीच हुए झगड़े से भड़की हिंसा के बाद CM भजनलाल शर्मा के निर्देश के बाद राज्य शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेशभर के स्कूलों में नुकीली चीजें और धारदार हथियार लेकर आने पर पाबंदी लगा दी है, इस संबंध में शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब स्कूलों में स्टूडेंट्स के बैग चेक किए जाएंगे. साथ ही अब स्कूलों में किसी भी प्रकार के धारदार हथियार जैसे चाकू, छूरी, कैंची या किसी अन्य नुकीली चीज लाना सख्त मना है, आदेश में सभी संस्था प्रधानों को समय-समय पर बच्चों के बैग भी चेक करने के निर्देश दिए गए हैं

17/08/2024

#बड़ी_बात 🤔
पता नहीं जाने क्यूँ CM साहब को लेकर सारी ऊल जलूल बातें केवल भरतपुर में ही होती हैं, कहीं इसे अपच तो नहीं कहते, बड़े गर्व की बात है कि भरतपुर के हालात जल्द सुधरने वाले हैं ✍️

CM भजनलाल शर्मा ने केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले से मुख्यमंत्री निवास पर की शिष्टाचार भ...
17/08/2024

CM भजनलाल शर्मा ने केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले से मुख्यमंत्री निवास पर की शिष्टाचार भेंट

 #बड़ा_मामला ✍️ भरतपुर सांसद संजना जाटव के पति व उनके पीएसओ कप्तान सिंह द्वारा प्रोटोकॉल की अवहेलना किए जाने की चर्चाएं ...
17/08/2024

#बड़ा_मामला ✍️ भरतपुर सांसद संजना जाटव के पति व उनके पीएसओ कप्तान सिंह द्वारा प्रोटोकॉल की अवहेलना किए जाने की चर्चाएं इस समय जोरों पर हैं, कहीं उनके पति जनसुनवाई करते हुए नजर आते हैं तो कभी उच्चाधिकारियों के समक्ष बैठकर चर्चा करते हुए नजर आते हैं और तो और बात तो जब बढ़ गई जब उनके पति और अंगरक्षक कप्तान सिंह स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम के मंच पर बैठे नजर आए, आइए जानते हैं इस पर क्या है जनता की राय, कॉमेंट करके बताएं य़ह सही है या गलत?

17/08/2024

Mewati बच्ची की शानदार प्रस्तुति "कहदै बाबा सूं पढ़ादे माई मोय जमानौ नाय अनपढ कौ"

17/08/2024

नमस्कार भरतपुर 🙏

Address

New Pushpwatika Colony
Bharatpur
321001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bharatpur Halchal/भरतपुर हलचल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share