INDIALive24x7NEWS

INDIALive24x7NEWS Indialive24X7 News

इस काले दौर में जब श्रीराम का नाम सिर्फ राजनीतिक इस्तेमाल के लिए हो , धर्म सिर्फ वोटबैंक हो , स्त्री सम्मान दिखावा हो , संस्थान राजा की गुलामी में निर्लिप्त हों , उस समय हमारा यह पेज एक लोकतंत्रिक प्रयास है लोगों को एक जुट करने का और हुक्मरानों के कानों में कंपन पैदा करने का , हमारे पेज से जुड़ें और दोस्तों में शेयर करें

11/06/2024

मार्क जुकरबर्ग को माफी मांगनी पड़ी। देश के कानून व्यवस्था से बड़ा कोई नहीं।
Facebook Instagram

23/07/2023

ग्लोकल हॉस्पिटल भागलपुर , बिहार का क्रूर चेहरा आया सामने। याद रहे कि कोरोना काल मे भी इसके कुकृत्य सामने आया था।
Bharatiya Janata Party (BJP) Sonu Sood ABP News Zee News Republic Bharat
Nitish Kumar Tejashwi Yadav Tej Pratap Yadav

23/04/2023

पुलवामा हमला एक रहस्य है। उसका पर्दाफाश होगा तो देश में भूचाल आ जाएगा। इस वीडियो ने सिस्टम की पोल खोल दी है !
यह वीडियो जरूर देखें। सिस्टम से परेशान होकर पैरामिलिट्री फ़ोर्स CRPF के कुछ जवानों ने यह वीडियो बनाई है।
Source:- Itcell_RLD
Bharatiya Janata Party (BJP) Priyanka Gandhi Vadra Pawan Khera Rahul Gandhi Rajnath Singh Raghav Chadha Amit Shah Akhilesh Yadav Abhishek Banerjee Ashok Chandna Anurag Thakur

दैट कर्स्ड एंजल 🖤ग्रैमी,गोल्डेन ग्लोब और अकेडमी अवार्ड जैसे सैकड़ों टाइटल्स जीत चुकीं लेडी गागा अमेरिका की विश्वप्रसिद्ध ...
26/03/2023

दैट कर्स्ड एंजल 🖤

ग्रैमी,गोल्डेन ग्लोब और अकेडमी अवार्ड जैसे सैकड़ों टाइटल्स जीत चुकीं लेडी गागा अमेरिका की विश्वप्रसिद्ध पॉप सिंगर और अभिनेत्री हैं। उनके प्रशंसक पॉप म्यूजिक की दुनिया में उन्हें भगवान का दर्जा देते हैं। किसी वर्ष सर्वाधिक कैटेगरीज में नामांकित होनेवाली वे अकेली पॉप स्टार हैं। अपने ही दर्जनों रिकॉर्ड तोड़नेवाली लेडी गागा 'फॉर अ रीजन' एक प्रतिष्ठित ब्रांड,एक आइकन हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन के शपथग्रहण समारोह में नेशनल एंथम गाने के लिए उनका नाम अनाउंस होते ही ब्लैक ग्लव्ज और रैड गाउन पहने हुए लेडी गागा जब दोनों हाथों से अपना गाउन सँभाले हुए मुस्कुराते हुए प्रकट होती हैं, तालियों की गड़गड़ाहट शांत होने के बाद छाए पिनड्रॉप साइलेंस में आप सिर्फ एक ही आवाज सुनेंगे, कैमरों के शटर की खटाखट क्लिक्स। यह सिर्फ लेडी गागा के ही जादुई औरा का करिश्मा है कि उनकी मौजूदगी में कैमरे जॉर्ज बुश और बराक ओबामा जैसे कद्दावर नेताओं की अनदेखी करने की धृष्टता कर सकते हैं।

बेशक यह मुकाम हासिल करने के लिए जो कीमत लगती है वह लेडी गागा ने भरपूर चुकाई है। हृदय को जलाकर राख कर देनेवाले ताने,उपेक्षा,असफलता और नजदीकी लोगों से मिले धोखे और षड्यंत्र.......। 19 वर्ष की आयु में यौन शोषण और उसके बाद वर्षों पीटीएसडी से जूझनेवाली लेडी गागा ने अपने ट्रॉमा को अपना टियारा (ताज) बना लिया। सफलता की सबकी रेसिपी एक सी नहीं होती। कुछ औषधियां साँप के विष से भी बनती हैं। लेडी गागा का आज का सफल जीवन वही औषधि है।

अपने संघर्ष के दिनों की याद करते हुए लेडी गागा एक इंटरव्यू में बताती हैं, "मेरा एक बॉयफ्रेंड था जो मुझे हमेशा यह कहकर अपमानित करता रहता था कि मैं जीवन में कभी सफल नहीं हो पाऊंगी। ग्रैमी अवार्ड के लिए नामांकित होना तो दूर मेरा कोई गाना कभी हिट नहीं होगा। उसे पूर्ण विश्वास था कि मैं जीवनभर असफल रहूँगी,कभी कुछ बड़ा नहीं कर सकूँगी।' लेडी गागा ने उस बॉयफ्रेंड से कहा,'किसी दिन,जब हम साथ नहीं होंगे,तुम मुझे देखे या सुने बिना किसी कॉफी हाउस में एक कप कॉफी ऑर्डर नहीं कर सकोगे।' मेरे लिए लेडी गागा के पूरे जीवन वृतांत पर यह एक वाक्य भारी है। अपने सबसे बुरे दिनों में भी स्वयं पर विश्वास का जिसका यह स्तर हो,उसे सफल होने से कौन रोक सकता है?

कुछ लोगों की जिजीविषा प्राचीन ग्रीक साहित्य में पाए जानेवाले पक्षी 'फीनिक्स' की तरह होती है जो अपनी ही चिता की राख से पुनर्जीवन प्राप्त कर फिर से जिंदा हो जाता है। यह बहुत बड़ा रहस्य है। पुनर्यौवन प्राप्त करने के लिए स्वयं चिता में कूद जाने का निर्णय ले सकनेवाला ही फीनिक्स बनता है। पुनर्जीवन के लिए पहले मरना होता है। अपनी ही राख से जी उठने का जज्बा सबके पास नहीं होता। ऐसे लोग जब धोखे से मारकर चुपचाप गाड़ दिए जाते हैं,एक नन्हा पौधा उस अनदेखी सुनसान समाधि पर सिर्फ यह बताने के लिए उग आता है कि तुम मुझे नहीं मार सके। ऐसे लोगों के अपराधी जीवनभर आतंकित रहते हैं क्योंकि धोखा खानेवाले की वह विश्वासभरी आखिरी मुस्कान अँधेरी रातों में उनके दुःस्वप्नों में कौंधकर उन्हें पसीने-2 कर जाती है।

लेडी गागा की यह तिरछी मुस्कान मुझे पोर्सिलेन के कीमती एंटीक कप पर पड़ी हुई दरार को भरनेवाली शुद्ध सोने की सुनहरी लकीर जैसी लगती है। ब्रोकन यट शाइनिंग ब्राइट। यह कटाक्ष भरी मुस्कान जैसे लेडी गागा अपने उस बिछुड़े हुए ईर्ष्यालु,कुंठित बॉयफ्रेंड से कह रही हों,'बेब! लुक,आई मेड इट डन।'

© Wafah Faraaz

दर्द ऐ किसान गेहूं की फसल खराब होने के बाद भाई के गले लगकर रोने लगी बहन,हे प्रकृति तेरा यूँ बेरहम होना हमे रास नही आयाNa...
26/03/2023

दर्द ऐ किसान गेहूं की फसल खराब होने के बाद भाई के गले लगकर रोने लगी बहन,

हे प्रकृति तेरा यूँ बेरहम होना हमे रास नही आया
Narendra Modi Piyush Goyal

इस कदर वाकिफ है, मेरे जज्‍बातों से मेरी कलम, मैं “इश्क़” भी लिखना चाहूँ तो “इंक़लाब” लिख जाता है.~ भगत सिंह
23/03/2023

इस कदर वाकिफ है,
मेरे जज्‍बातों से मेरी कलम,
मैं “इश्क़” भी लिखना चाहूँ तो “इंक़लाब” लिख जाता है.

~ भगत सिंह

नहीं रहे सतीश कौशिक, बचपन दिल्ली में बीता...परिवार के लिए छोड़ गए इतनी संपत्ति!
09/03/2023

नहीं रहे सतीश कौशिक, बचपन दिल्ली में बीता...परिवार के लिए छोड़ गए इतनी संपत्ति!

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने गांव बुढ़ाना (मुजफ्फर नगर) पहुंचे और करोड़ों की पुश्तैनी जमीनें अपने भाइयों के नाम पर क...
03/03/2023

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने गांव बुढ़ाना (मुजफ्फर नगर) पहुंचे और करोड़ों की पुश्तैनी जमीनें अपने भाइयों के नाम पर कर दी।
बुढ़ाना रजिस्टार ऑफिस में उन्होंने अपनी पुश्तैनी संपत्ति का बंटवारा किया। एक्टर ने करोड़ों की संपत्ति को अपने तीन भाइयों के नाम कर दी, जिसमें जमीन, दुकान और मकान की वसीयत शामिल है। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने लिए संपत्ति में कोई हिस्सा नहीं रखा है।

कल ह्रदय रो उठा जब जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने चैनल पर एंकर से कहा -" मैं जन्म से दृष्टिहिन हूँ , फिर भी ...
25/01/2023

कल ह्रदय रो उठा जब जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने चैनल पर एंकर से कहा -" मैं जन्म से दृष्टिहिन हूँ , फिर भी सभी वेद कंठस्त है मुझे डेढ़ लाख से अधिक पन्ने कंठस्त है..!!

अब और कोन सा चमत्कार देखना चाहती हो बेटी?????? 🙏🙏

#मानवता

आप कुछ सोचते हैं।   उसे आपसे छिपाकर स्लेट पर लिखने का नाटक करती हैं। स्लेट पर दरअसल अभी तक कुछ लिखा नहीं गया है। फिर आप ...
24/01/2023

आप कुछ सोचते हैं। उसे आपसे छिपाकर स्लेट पर लिखने का नाटक करती हैं। स्लेट पर दरअसल अभी तक कुछ लिखा नहीं गया है। फिर आप अपना जवाब सुहानी को बताते हैं। सुहानी बात करने लगती है। इस बीच सुहानी का असिस्टेंट डिजिटली/रिमोट से वह जवाब स्लेट पर लिखता है। जवाब अब हाज़िर है!

#सुहानी_शाह की डिजिटल स्लेट बदल दो। जादू ख़त्म।

माइंड रीडिंग भी एक फ़्रॉड है।

बाबा के पोंगापंथी फ़्रॉड के मुक़ाबले दूसरा फ़्रॉड खड़ा करना ग़लत है।

चमत्कार चाहिए ही क्यों? नॉर्मल जीवन नहीं जी सकते क्या? कमा कर खाओ। D Pankar

जनशताब्दी एक्सप्रेस सोमवार को जब हावड़ा से पटना के चली तो उस गर्भवती महिला को अंदाज न था...देर रात जब ट्रेन जसीडीह पहुंच...
20/01/2023

जनशताब्दी एक्सप्रेस सोमवार को जब हावड़ा से पटना के चली तो उस गर्भवती महिला को अंदाज न था...
देर रात जब ट्रेन जसीडीह पहुंची, जसीडीह से खुली तब इस महिला को प्रसव पीड़ा महसूस हुई.. ए सी में सफर करने वाली तथाकथित बड़े घर की महिलाओं ने इस दर्द से छटपटाती गर्भवती की सहायता के लिए आगे नहीं आई।
हिजड़ा, जिसके नाम सुनते ही ट्रेन में सफर करने वाले लोग एक निश्चित दूरी बना लेते हैं, वो हिजड़ा जो तालियां पीट कर पांच दस रुपए मांगने का काम करतें हैं,इन हिजड़ों के समूह ने ऐसा काम किया कि लोग तालियां बजा सकते हैं।
उस पिड़ित महिला को सफलता पूर्वक प्रसव करवाया, बच्चे का नाल काटा,उसके बदन को अपने कपड़ों से पोंछा और तो और उन्होने उस बच्चे के पिता से जब यह पूछा कि आपके पास पैसे है? पटना उतर कर इस बच्चे और उसकी मां को डाक्टर से दिखवाने के? नवजात का पिता बोलता है कि हां है,तो इनमें से एक हिजड़ा ५०१ निकाल कर उस बच्चे के हांथ में थमा देता है और पीछे से एक हिजड़ा जब यह बोलता है कि हम पैसे तो रोज कमाते हैं एक दिन दुआ कमा लेंगे तो हम धनवान हो जाएंगे शायद?और सभी मिल कर उस बच्चे को डाक्टर बनने की दुआएं देते है‌।
और हां उस बोगी में सफर करने वाली हर महिलाओं को लानते देना वो न भूलें थे😊
Piyush Goyal

*आप सब से एक आग्रह है*प्रशांत किशोर रोज़ २० से ज़्यादा किमी चल रहें हैं, गाँव गाँव जाके लोगों को जगा रहें हैं । जिस बिहा...
20/01/2023

*आप सब से एक आग्रह है*

प्रशांत किशोर रोज़ २० से ज़्यादा किमी चल रहें हैं, गाँव गाँव जाके लोगों को जगा रहें हैं ।

जिस बिहार को सबने छोड़ दिया है उस बिहार को उन्होंने अपना सब कुछ छोड़ के पकड़ा है । संकल्प लिया है कि वो इसे बदल कर ही मानेंगे ।

क्या हम सब कम से कम उनके बात को अपने मोहल्ला, गाँव, समाज तक तो पहुँचा ही सकते हैं ।

अगर आप साथ देते हैं तो इसमें आपका तो कुछ नहीं जाएगा लेकिन अगर आप साथ नहीं देते हैं तो आपका और आपके बच्चो का भविष्य अंधकार में ज़रूर चला जाएगा ।

आपको सिर्फ़ इतना करना है कि आप जन सुराज के पेज पर जब भी प्रशांत लाइव आते हैं आप उस लाइव को अपने प्रोफाइल पर शेयर करें । अपने घर के और दोस्तों के ग्रुप पर शेयर करें ।

इससे ना सिर्फ़ आप जागेंगे बल्कि समाज को भी जगायेंगे

लोगों को इसके महत्व से अवगत करायें लेकिन उसके लिए ज़रूरी है की आप ख़ुद पहले इसमें विश्वास करें ।

क्या आपको लगता है की प्रशांत किशोर जिस मेहनत के साथ ये करने में लगे हुए हैं उस मेहनत में आप कम से कम आपका 5 मिनट का सहयोग देना सार्थक है

मुझे तो लगता है । क्या आपको लगता है ?

जो लोग सही मायने में एक प्रतिशत भी विश्वास रखते हैं इसमें और मानते हैं की प्रशांत के इस मेहनत से कुछ बदलाव आएगा और आप लाइव शेयर करने के लिये तैयार हैं तो हमे बतायें । हम आपको एक अलग ग्रुप में जोड़ेंगे ताकि और लोग जो यहाँ इस ग्रुप में हैं वो डिस्टर्ब ना हों

बेसब्री से आपके जवाब का इंतज़ार रहेगा ।
जो भी ये करने को तैयार हैं वो हाँ लिख के जवाब दें ।

1999 में दिल्ली टेस्ट में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अनिल कुंबले के 10 विकेट तो आपको ज़रूर याद होंगे, कोटला में उस मैच के लिए ...
19/01/2023

1999 में दिल्ली टेस्ट में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अनिल कुंबले के 10 विकेट तो आपको ज़रूर याद होंगे, कोटला में उस मैच के लिए शानदार पिच तैयार करने वाले मशहूर क्यूरेटर एवं क्रिकेट कोच श्री राधे श्याम शर्मा जी अब हमारे बीच नहीं रहे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। 🙏

प्रेम का स्मारक ताजमहल नहीं यह है..चित्र में दिखाई गई महिला की फोटो को ज़ूम करके देखेंगे तो उनके गले में पहना हुआ एक बड़ा ...
13/01/2023

प्रेम का स्मारक ताजमहल नहीं यह है..
चित्र में दिखाई गई महिला की फोटो को ज़ूम करके देखेंगे तो उनके गले में पहना हुआ एक बड़ा डायमंड दिखाई देगा ..... यह 254 कैरेट का जुबली डायमंड है जो आकार और वजन में विश्व विख्यात "कोह-ए-नूर" हीरे से दोगुना है ...

ये महिला मेहरबाई टाटा हैं जो जमशेदजी टाटा की बहू और उनके बड़े बेटे सर दोराबजी टाटा की पत्नी थीं ...

सन 1924 में प्रथम विश्वयुद्ध के कारण जब मंदी का माहौल था और टाटा कंपनी के पास कर्मचारियों को वेतन देने के पैसे नहीं थे... तब मेहरबाई ने अपना यह बेशकीमती जुबली डायमंड *इम्पीरियल बैंक में 1 करोड़ रुपयों में गिरवी* रख दिया था ताकि कर्मचारियों को लगातार वेतन मिलता रहे और कंपनी चलती रहे ...

इनकी ब्लड कैंसर से असमय मृत्यु होने के बाद सर दोराबजी टाटा ने भारत के कैंसर रोगियों के बेहतर इलाज के लिये यह हीरा बेचकर ही टाटा मेमोरियल कैंसर रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना की थी ...

प्रेम के लिये बनाया गया यह स्मारक #मानवता के लिये एक उपहार है .... विडम्बना देखिये हम प्रेम स्मारक के रुप मे ताजमहल को महिमामंडित करते रहते हैं ,और जो हमें जीवन प्रदान करता है, उसके इतिहास के बारे में जानते तक नहीं .जानते ।

बिहार के बांका में बीते 29 नवंबर को रातों-रात चोरी हुई एक किलोमीटर सड़क 40 दिन बाद मिल गई है। गांव के कुछ दबंगों ने कच्च...
10/01/2023

बिहार के बांका में बीते 29 नवंबर को रातों-रात चोरी हुई एक किलोमीटर सड़क 40 दिन बाद मिल गई है। गांव के कुछ दबंगों ने कच्ची सड़क को जोतकर गेहूं की बुवाई कर दी थी। प्रशासन ने अब सड़क को ढूंढ निकाला है।

बिहार में रातों-रात चोरी हुई एक किलोमीटर सड़क 40 दिन बाद मिली, फिर बननी शुरू हुई

09/01/2023

वडोदरा, गुजरात:स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर लाइट शो दिखाया गया जो अति मनमोहक था। उसकी कुछ झलकियां आप सभी के साथ साझा किया जा रहा है।
4/4

09/01/2023

वडोदरा, गुजरात:स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर लाइट शो दिखाया गया जो अति मनमोहक था। उसकी कुछ झलकियां आप सभी के साथ साझा किया जा रहा है।
3/4

09/01/2023

वडोदरा, गुजरात:स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर लाइट शो दिखाया गया जो अति मनमोहक था। उसकी कुछ झलकियां आप सभी के साथ साझा किया जा रहा है।
2/4

09/01/2023

वडोदरा, गुजरात:स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर लाइट शो दिखाया गया जो अति मनमोहक था। उसकी कुछ झलकियां आप सभी के साथ साझा किया जा रहा है।
1/4

आइए ना हमरा बिहार में
09/01/2023

आइए ना हमरा बिहार में

💝 बॉम्बे के एक मामूली रेस्तरां में एक आदमी ने भरपेट भोजन किया और जब वेटर ने बिल पेश किया तो वह सीधे मैनेजर के पास गया और...
09/01/2023

💝 बॉम्बे के एक मामूली रेस्तरां में एक आदमी ने भरपेट भोजन किया
और जब वेटर ने बिल पेश किया
तो वह सीधे मैनेजर के पास गया
और इमानदारी से स्वीकार किया कि
उसके पास पैसे नहीं थे।
उसने कहा कि उसने पिछले दो दिनों से नहीं खाया था और बहुत भूख लगी थी इसलिए ऐसा करने के लिए
मजबूर हो गया था।
मैनेजर ने उसकी कहानी को धैर्य से सुना।आदमी ने वादा किया था कि जिस दिन उसे एक काम मिलेगा,वह बिल का निपटारा कर देगा।
मैनेजर मुस्कुराया और
उससे कहा "ठीक है"।
और वो आदमी चला गया।
वेटर ने मैनेजर से सवाल किया-
"साब आपने उसे जाने क्यों दिया?"
मैनेजर ने जवाब दिया-
"जाओ और अपना काम करो।"
कुछ महीनों बाद वही आदमी रेस्तरां में आया और अपने
लंबित बिल को निपटा दिया।
आदमी ने प्रबंधक को धन्यवाद दिया और उसे बताया कि उसे अभिनय का प्रस्ताव मिला है।
प्रबंधक ने खुशी से उसे एक कप चाय की पेशकश की और दोनों के बीच
एक दोस्ती का फूल पनप उठा ।
अभिनेता जल्द ही एक जाना माना चेहरा बन गया और एक समय में
कई फिल्में की।
बाद में उनके पास एक बंगला और एक शौफर-चालित कार थी।
टाइम बदल गया था,
लेकिन हर बार जब वह उस क्षेत्र से गुजरते,तो मैनेजर के साथ
एक कप चाय के लिए रेस्तरां में
ज़रूर रुकते,
जिसने वर्षों पहले उनके प्रति
अविश्वसनीय सहानुभूति दिखाई थी।
कई बार विश्वास 'चमत्कार' करता है। अगर मैनेजर उस दिन भूखे आदमी को पीटता और अपमानित करता,
तो शायद आज फिल्म उद्योग को
'ओम प्रकाश 'नाम का
एक प्रतिभाशाली और
नेचुरल अभिनेता नहीं मिलता।
एक सौ तीनवीं वर्षगांठ पर हम ओमप्रकाश जी को
याद करते हुए नमन करते हैं।

31/12/2022

दुखद शोक समाचार                PM मोदीजी की माँ हीरा बेन का 100 वी साल में अहमदाबाद के मेहता अस्पताल में निधन😢*ॐ-शांती.
30/12/2022

दुखद शोक समाचार

PM मोदीजी की माँ हीरा बेन का 100 वी साल में अहमदाबाद के मेहता अस्पताल में निधन😢*

ॐ-शांती.

ये कनाडा के टोरंटो शहर की तस्वीरें हैं,यहां साल में एक बार किताबें दान करने का फेस्टिवल मनाया जाता है,लोग अपनी किताबें इ...
29/12/2022

ये कनाडा के टोरंटो शहर की तस्वीरें हैं,यहां साल में एक बार किताबें दान करने का फेस्टिवल मनाया जाता है,लोग अपनी किताबें इस स्ट्रीट पर रख जाते हैं फिर जिसको जो किताब पसंद हो फ्री में ले जाता है,एक प्रकार से किताबें एक्सचेंज भी हो जाती हैं।
फेस्टिवल बहुत ही उत्साह से मनाया जाता है इस देश के वासी किताबों का महत्व खूब समझते हैं और क्यों न समझें आखिर दुनिया का सबसे पढ़ा लिखा देश है जहां आधे से ज्यादा लोगों के पास कालेज की डिग्री है।

भागलपुर में अवैध बालू खनन हो रहे है मगर यह की प्रशासन कोई ध्यान नही दे रही है। शायद यहां की प्रशासन गहरी नींद में सो रही...
28/12/2022

भागलपुर में अवैध बालू खनन हो रहे है मगर यह की प्रशासन कोई ध्यान नही दे रही है। शायद यहां की प्रशासन गहरी नींद में सो रही है। यहां के पत्रकार महोदय को ज्ञात नही है।
Bhagalpur News

घर की खिड़की के बाहर मार्सुपियल को निगलने के लिए अजगर खुद को लटका लेता है, जिससे लोग इसे डर के मारे देखते हैं।
28/12/2022

घर की खिड़की के बाहर मार्सुपियल को निगलने के लिए अजगर खुद को लटका लेता है, जिससे लोग इसे डर के मारे देखते हैं।

सिंपल नो-मेकअप लुक में Kangana Ranaut लगीं बेहद खूबसूरत
27/12/2022

सिंपल नो-मेकअप लुक में Kangana Ranaut लगीं बेहद खूबसूरत

Captions Pls????????Credit:-ABP
22/12/2022

Captions Pls????????
Credit:-ABP

12/12/2022

Train Me Gana Sun Dadaji Bhi Gungunane Lage

Credit By-sachkadwahai

Address

Bhagalpur
812005

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when INDIALive24x7NEWS posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to INDIALive24x7NEWS:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Bhagalpur

Show All