Abhinandan Manvi Singh

Abhinandan Manvi Singh जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी.
!!रघुपतिप्रियभक्तं!!
जय श्रीराम

 ादेव 🙏
15/02/2025

ादेव 🙏

15/02/2025

घर के बाहर दिमाग लेकर जाओ,
क्योंकि दुनियां एक बाज़ार है।
और घर के अंदर सिर्फ दिल लेकर जाओ,
क्योंकि यहाँ एक परिवार है.!!
.......2025

Abhinandan Singh 96312 32492

जो बाप की क़दर करता हैं, वो कभी ग़रीब नहीं होता। और जो माँ की क़दर करता हैं, वो कभी बदनसीब नहीं होता।  Singh 96312 32492
15/02/2025

जो बाप की क़दर करता हैं, वो कभी ग़रीब नहीं होता। और जो माँ की क़दर करता हैं, वो कभी बदनसीब नहीं होता।
Singh 96312 32492

!! सादर जय सियाराम !!जीवन की सुख-शांति का संबंध धन-संपत्ति से नहीं है, जिसका मन संतुष्ट है, उसे ही सुख-शांति महसूस होती ...
27/06/2024

!! सादर जय सियाराम !!
जीवन की सुख-शांति का संबंध धन-संपत्ति से नहीं है,
जिसका मन संतुष्ट है, उसे ही सुख-शांति महसूस होती है !
✍️
अभिनंदन सिहं

जीवन में कभी निराश नही होना चाहिए क्योंकि कमजोर आपका वक़्त होता है आप नही।✍️अभिनंदन सिहं  मम्मी गोड़ा लागे छियों 🙏🏻🙏🏻❤️❤...
20/05/2024

जीवन में कभी निराश नही होना चाहिए
क्योंकि कमजोर आपका वक़्त होता है आप नही।
✍️
अभिनंदन सिहं
मम्मी गोड़ा लागे छियों 🙏🏻🙏🏻❤️❤️ईश्वर आपने क दीर्घायु करो जे आपने रो आशीर्वाद हमरा सिनी पर बनलो रह।

13/05/2024
12/05/2024

तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते पर
मेरे लिए तू है तू भगवान!
#
Abhinandan Singh

12/05/2024

मशहूर होने का शोक नही है लेकिन,
क्या करे लोग नाम से ही पहचान लेते है।
हमारे शौक ऐसे ही जलते रहेंगे
और जलने वाले जलकर ख़ाक
हो जाएंगे लेकिन बिगाड़ कुछ नहीं पाएंगे।
अभिनंदन सिहं
Abhinandan Singh

12/05/2024

भरोसा रखें जब हम किसी का अच्छा कर रहे होते हैं,
तब हमारे लिए भी कहीं कुछ अच्छा हो रहा होता है|
Abhinandan Singh

11/05/2024

सत्य मौन इसलिए हो जाता
हैं क्यों की उसे पता है
कुछ बातों का जवाब सिर्फ
समय देता है ,
Abhinandan Singh

11/05/2024

दुनिया विरोध करें तो आप डरना मत क्योंकि
जिस पेड़ पर फल लगते हैं
लोग उस पर ही पत्थर मारते हैं
Abhinandan Singh

न किसी तीर से, न कोई तलवार से,सत्ता डोल रही है, वीर की हूंकार से।अब हार हो जीत होपर युद्ध में शर्माना कैसाकश्ती उतरी है ...
05/05/2024

न किसी तीर से, न कोई तलवार से,
सत्ता डोल रही है, वीर की हूंकार से।

अब हार हो जीत हो
पर युद्ध में शर्माना कैसा
कश्ती उतरी है तो डूबेगी या पार लगेगी
इन लहरों से अब घबराना कैसा

✍️
अभिनंदन सिहं

ईश्वर के नाम दिया कभी अल्प नही होताजो टूट जाए वो दृढ संकल्प नही होताहार को जीत से दूर ही रखनाक्योकि जीत का कोई विकल्प नह...
05/05/2024

ईश्वर के नाम दिया कभी अल्प नही होता
जो टूट जाए वो दृढ संकल्प नही होता
हार को जीत से दूर ही रखना
क्योकि जीत का कोई विकल्प नही होता।
अभिनंदन सिहं

जिस पिता ने मुझे उंगली पकड़ कर चलना सिखाया बोलना सिखाया संस्कार सिखाया और इस मुकाम पर पहुंचाया आज मैं बहुत खुश हूं की मै...
04/05/2024

जिस पिता ने मुझे उंगली पकड़ कर चलना सिखाया बोलना सिखाया संस्कार सिखाया और इस मुकाम पर पहुंचाया आज मैं बहुत खुश हूं की मैं अपने गुरु अपने पिता जी के साथ में हूं 😊✈️हर एक पिता का सपना होता है की उनके बच्चे खूब आगे बढ़े और बच्चो के नाम से उनको जाना जाए सब आपसब का आर्शीवाद है🙏
Abhinandan Singh

Manvi Ro sales &Servicesआप सभी को सूचित करना चाहता हु की  हमारे यहा कॉमर्शियल Ro plant का सभी पार्ट्स और कंप्लीट प्लांट ...
04/05/2024

Manvi Ro sales &Services

आप सभी को सूचित करना चाहता हु की हमारे यहा कॉमर्शियल Ro plant का सभी पार्ट्स और कंप्लीट प्लांट बहुत ही किफायती रेट पर मिलता है एक बार सेवा मौका जरूर दे मार्केट में रेट ले फिर हमसे रेट ले कम्पनी का प्रोडक्ट बो भी सस्ते दामों में संपर्क -:7369057662
Abhinandan Singh

मोहब्बत करना है, फिर से करना है,बार बार करना, हजार बार करना है,लेकिन सिर्फ तुम से ही करना है.Abhinandan Singh
04/05/2024

मोहब्बत करना है, फिर से करना है,
बार बार करना, हजार बार करना है,
लेकिन सिर्फ तुम से ही करना है.
Abhinandan Singh

Address

Pothiya
Bhagalpur
813109

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Abhinandan Manvi Singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Abhinandan Manvi Singh:

Videos

Share