Bhadra News

Bhadra News Bhadra News

फ़सल बीमा क्लेम बिजली कटौती पेयजल किल्लत को लेकर उपखण्ड कार्यालय भादरा का घेराव 18 कोअखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर ...
13/06/2024

फ़सल बीमा क्लेम बिजली कटौती पेयजल किल्लत को लेकर उपखण्ड कार्यालय भादरा का घेराव 18 को

अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर 18 जून को पूर्व विधायक बलवान पूनिया के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी के घेराव को लेकर किसान सभा तहसील अध्यक्ष बिनोद धुआं तहसील सचिव रोहतास सोलंकी बरवाली सरपंच राजाराम पूनिया किसान सभा जिला उपाध्यक्ष राममुर्ती भाम्भु छोटुराम गोदारा रामगढ़ किसान सभा अध्यक्ष रणजीत महिया सचिन दलीप भाम्भु पूर्व सरपंच तुलसाराम ढिल,जोन प्रभारी रिशीपाल कासनियां रमेश न्योल, सत्यनारायण भांभू, जगदीश जांदू, सत्यनारायण बाना,लिलुराम न्यौल आदि गांव सिकरोडी, करणपुरा,सरदारगढीया,भरवाना,खचवाना,नेठराना,चक 4 Msr,बरवाली,परलीका,दिपलानाउज्जलवास, रामगढ़,ढिलकी,मुन्सरी आदि गांवों में जनसंपर्क किया 18 जून को सुबह 10 बजे किसान भवन भादरा पहुंचने की अपील की

13/06/2024

पटड़ा क्षतिग्रस्त करने का आरोप

भादरा न्यूज। भिरानी पुलिस थाना ने मंगलवार को चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। अप्पू सिंचाई निर्माण उपखंड भादरा के कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार की रिपोर्ट के आधार पर एक महिला सहित चार जनों के खिलाफ चक 6 जोगीवाला में सिंचाई विभाग द्वारा निर्माण करवाई गई आड का पटड़ा क्षतिग्रस्त करने कर सरकारी सपति को नुकसान पहुंचाने व लोक सेवक को उसके सरकारी कर्तव्य के निर्वहन करने से रोकने के आरोप में केस दर्ज किया है।
कनिष्ठ अभियंता के अनुसार 28 मई को चक 6 जोगीवाला में सिंचाई के लिए आड का निर्माण करवाया गया। 29 मई को तोड़ दिया गया। सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, पटवारी व जिलेदार द्वारा उक्त घटना का निरीक्षण किया गया किन्तु सरजीत, राकेश, रामस्वरूप व गिरदावरी निवासी निनाण ने आड नहीं खुदवाने दी तथा खोदी गई आड को पुन: नष्ट कर दिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ 353 भा.दं.सं. व 3 पीडीपीपी के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

चौथे दिन भी जनसंपर्क लगातार जारी  अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी भादरा के आह्वान पर 18 जून को फ़सल बीमा क्लेम, बिजली ...
12/06/2024

चौथे दिन भी जनसंपर्क लगातार जारी

अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी भादरा के आह्वान पर 18 जून को फ़सल बीमा क्लेम, बिजली कटौती, पेयजल किल्लत सहित भादरा विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर किसान पूर्व विधायक बलवान पूनिया के नेतृत्व में उपखण्ड कार्यालय घेराव को लेकर किसान सभा तहसील अध्यक्ष बिनोद धुआं तहसील सचिव रोहतास सोलंकी, माकपा सचिव जेपी ढाका, रमेश न्योल, सत्यनारायण भांभू,लिलुराम न्यौल ने गांव शेरपुरा,रामगढीया, नांगल, रतनपुरा,डूंगरवास, भोजासर,चक भोजासर, बीड़ भादरा, सरदारपुरा बास छोटा, सरदारपुरा बास बड़ा, चिड़िया गांधी, गांधी बड़ी, मलखेड़ा आदि गांवों में जनसंपर्क कर आगामी 18 वार मंगलवार को सुबह 10 बजे किसान भवन भादरा में पहुंचने की अपील की

12/06/2024

सिंचाई खाळे को तोड़ने का मामला दर्ज

भादरा न्यूज। गांव जनाणा की रोही में अमरसिंह ब्रांच नहर के एक खाले को तोड़ देने की घटना को लेकर कनिष्ठ अभियंता ने चार जनों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। जल संसाधन विभाग के अप्पू सिंचाई निर्माण उपखंड के कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार ने सोमवार शाम को भिरानी पुलिस थाना में मामला दर्ज कराया है कि गांव जनाणा की रोही में हनुमान झाझड़िया, महावीर झांझड़िया, मनोज झाझड़िया व सरजीत सिंह ने सरकारी सिंचाई खाले को तोड़कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। आरोपितों ने मोघे व खाले को क्षतिग्रस्त कर निर्धारित पानी से अधिक पानी का प्रवाह कर लिया। भिरानी पुलिस थाना ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

12/06/2024

सिंगापुर स्टडी वीजा के नाम पर लाखों की ठगी

भादरा न्यूज। एक युवक को फूड केटरिंग का डिप्लोमा करवाने व रोजगार के लिए विदेश भेजने का झांसा देकर पांच लाख रूपए ठगने का मामला भिरानी पुलिस थाना में मंगलवार को दर्ज किया गया है। भिरानी पुलिस थाना में राजेन्द्र जाट निवासी जनाणा ने मामला दर्ज कराया है कि उसका पुत्र राहुल बेरोजगार युवक है।

गांव जनाणा में आना-जाना करने वाले मनेन्द्र पुत्र नरेन्द्र जाट निवासी उमरा तहसील हांसी जिला हिसार ने उसके पुत्र को सिंगापुर से फुड केटरिंग का डिप्लोमा करवाने व रोजगार का झांसा देकर स्टडी वीजा लगवाने के नाम पर पांच लाख रूपए हड़प कर लिए। आरोपी मनेन्द्र ने 2 लाख 15 हजार रूपए नगद व एक लाख 50 लाख रूपए अपने खाते में व एक लाख 35 हजार रूपए स्नेहलता नामक महिला के खाते में ऑनलाईन डलवाने के बाद उसके पुत्र राहुल को विदेश भेजने में असमर्थता जता दी। भिरानी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

12/06/2024

राजस्थान में 15 साल पुराने कॉमर्शियल डीजल वाहन पर रोक
ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड ने शुरू की सख्ती,
नहीं हो रहा था आदेश का पालन

राजस्थान के एनसीआर क्षेत्र अलवर और भरतपुर में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर रोक है। इसके साथ ही जयपुर समेत 4 शहरों में 15 साल पुराने डीजल के कॉमर्शियल वाहनों के संचालन पर रोक है। इस संबंध में आज जेडीए में हुई ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक में ऐसे वाहनों पर सख्ती करने का फैसला हुआ। बैठक ने जयपुर आरटीओ से अब तक की गई कार्रवाई का ब्यौरा भी मांगा गया।

दरअसल,नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के निर्देश पर दिल्ली सहित एनसीआर क्षेत्र में आने वाले शहरों में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को डी-रजिस्टर्ड करने के आदेश परिवहन विभाग ने 2017 में जारी किए थे। एनसीआर के क्षेत्र में राजस्थान के अलवर और भरतपुर शहर आते हैं। इन शहरों में अवधि पार कर चुके वाहनों का रजिस्ट्रेशन रिन्यू नहीं करने का नियम है।

इन शहरों में रोक लगाई गई थी

करीब 4 साल पहले परिवहन विभाग ने एनसीआर के अलावा राजस्थान में चार शहर जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा को नॉन अटेनमेंट शहरों की श्रेणी में शामिल किया है। इनमें 15 साल पुराने डीजल कॉमर्शियल वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी थी।

नहीं हो रही थी आदेश की पालना

अब तक इस आदेश की पालना ठीक तरह से नहीं हो रही थी। इसके बाद आज ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक में इस नियम की पालना सख्ती से कराने के निर्देश दिए गए है।

आरटीई के तहत एडमिशन में शान्ति निकेतन स्कूल में मिली गड़बड़ी
11/06/2024

आरटीई के तहत एडमिशन में शान्ति निकेतन स्कूल में मिली गड़बड़ी

किसान सभा का भादरा उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन 18 कोभादरा न्यूज। अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर 18 ज...
11/06/2024

किसान सभा का भादरा उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन 18 को

भादरा न्यूज। अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर 18 जून को भादरा में उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। किसानों को आमंत्रित करने के लिए अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी अध्यक्ष बिनोद धुआं, तहसील सचिव रोहतास सोलंकी, रमेश न्यौल, सत्यनारायण भांभू व भजनलाल न्यौल ने रविवार को छानी बड़ी, झांसल, सवाई छानी, भैरु छानी, बिराण, उदराण, जनाणा, साहूवाला, बाम्बलवास व मेहराना आदि गांव में किसानों से जनसंपर्क किया। उन्होंने किसानों को आगामी 18 जून को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है। उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक व किसान नेता बलवान पूनियां के नेतृत्व में 18 जून को किसानों के बकाया फसल बीमा क्लेम जारी करने, बिजली कटौती बंद करने, पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू करने, उप जिला अस्पताल का निर्माण पूर्व में स्थित राजकीय चिकित्सालय में शुरू करने सहित अन्य मांगों को लेकर सुबह 10 बजे किसान भवन भादरा में सभा होगी। सभा को किसान सभा जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक बलवान पूनियां, किसान सभा जिला सचिव मंगेज चौधरी आदि संबोधित करेंगे। इसके बाद किसान पूर्व विधायक बलवान पूनिया के नेतृत्व में उपखण्ड कार्यालय पर पहुंच प्रदर्शन करेंगे।

अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार युवक की मौतभादरा न्यूज। गांव भनाई के निकट रविवार शाम को अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हु...
11/06/2024

अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार युवक की मौत

भादरा न्यूज। गांव भनाई के निकट रविवार शाम को अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया। इस घटना को लेकर सीताराम पुत्र भानीराम धाणक निवासी खचवाना पुलिस थाना गोगामेडी ने भादरा थाना में मामला दर्ज कराया है कि रविवार शाम को अपनी कार से प्रदीप कुमार पुत्र पप्पूराम निवासी खचवाना व सचिन के साथ गांव खचवाना से राजगढ रेल्वे स्टेशन पर छोड़ने जा रहा था। प्रदीप कुमार आर्मी में ज्वानिग करने जा रहा था। कार से जब गांव भनाई से थोडा आगे निकला तो सामने से एक अज्ञात वाहन के चालक ने तेज गति, गफलत व लापरवाही से चलाकर उसकी कार के टक्कर मार दी। जिससे कार पलट गई। कार पलटने पर प्रदीप कुमार के चोटें लगी। जिस पर गांव के लोगों ने प्रदीप कुमार, सचिन व उसको सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने प्रदीप कुमार उम्र 22 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। कार चालक सीताराम की सूचना पर पुलिस थाना ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध दुर्घटना करने का मामला दर्ज किया।

10/06/2024

मौसम : गंगानगर हनुमानगढ़ अनूपगढ़ सहित पड़ोसी राज्यों मे लू का आखरी दौर आज से आरंभ होने की संभावना है। इस दौरान तापमान 44 से 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। उसके बाद मानसून हिमालय राज्यों तक पहुंच जायेगा और क्षेत्र में एक बार फिर प्री मानसून गतिविधियों का आगाज हो जायेगा।

09/06/2024

ससुराल पक्ष ने की मारपीट, पत्नी ने लगाया आरोप

भादरा न्यूज। गांव शेरपुरा में ससुराल पक्ष की ओर से युवक व उसके दोस्त की पिटाई की घटना को लेकर भादरा पुलिस थाना ने गुरुवार को मामला दर्ज किया है। पीड़ित युवक अश्वनी कुमार पुत्र रामसिंह जागिड़ निवासी शेरपुरा ने मामला दर्ज कराया है कि उसका साला विमल, सोनू उर्फ सूर्यप्रकाश, ससुर राधेश्याम, संजय पुत्र हरीराम कोठारी व तीन अन्य निवासी अनूपशहर ने गुरुवार को उसके घर में आकर उसकी पत्नी की नाराजगी को लेकर मारपीट की।

09/06/2024

पर्ची सट्टे की खाइवाली करते हुए 7200 रुपए सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार

भादरा न्यूज। गांव अजीतपुरा में अमरपुरा सड़क पर भिरानी पुलिस थाना की टीम ने एक व्यक्ति को पर्ची सट्टे की खाईवाली करते हुए 7200 रुपए सहित गिरफ्तार किया। भिरानी पुलिस थाना के हैड कांस्टेबल शुभराम अपनी टीम के साथ गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर गांव अजीतपुरा की अमरपुरा सड़क आम पर अवैध पर्ची सट्टे की खाईवाली करते हुए बलराम पुत्र नरसिंह कुम्हार निवासी अजीतपुरा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए बलराम के पास मिले पर्ची सट्टे के पर्चे की कुल रकम 7200 रुपए उसकी जेब से बरामद हुए। भिरानी पुलिस ने 13 आरपीजीओ एक्ट में कार्यवाही करते हुए बलराम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की कार्यवाही में कांस्टेबल सचिन, बजरंग लाल, डीआर सुरेश कुमार सम्मिलित रहे।

09/06/2024

अध्यापक पर अश्लील हरकतें करने का आरोप

भादरा न्यूज। भिरानी पुलिस थाना के एक गांव से एक किशोरी के पिता ने एक अध्यापक के विरुद्ध किशोरी के साथ मोबाईल पर चैट कर अश्लील वीडियो, फोटो भेजने व अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। प्राथमिकी के अनुसार किशोरी को पढ़ाई करवाने के बहाने से मोबाइल नम्बर लेकर मोबाइल पर चैट करते हुए अश्लील वीडियो, फोटो भेजने शुरू कर दिए। स्कूल में अवकाश के चलते बच्चे को खिलाने के बहाने से किशोरी को घर पर बुलाकर अश्लील हरकते करने व मोबाइल से सभी वीडियो व फोटो टेलीग्राम से डिलीट कर दिया। बाद में किशोरी ने अपने परिवार में माता, पिता व बहन को इस घटना की जानकारी दी। भिरानी पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

09/06/2024

नकली सरसों भी बिक रही है बाजार में

बाजार में नकली दूध, घी, पनीर और वनस्‍पति तेल बिकने की खबरें तो अब आम बात हो गई है. लेकिन, बाजार में नकली सरसों बिकने से आप शायद ही वाकिफ हों. लेकिन, ऐसा हो रहा है. राजस्‍थान और मध्‍यप्रदेश में पिछले कुछ महीनों में नकली सरसों बिकने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. शुक्रवार शाम को राजस्‍थान के बीकानेर में भी एक सरसों फैक्‍टरी में नकली सरसों से भी पिकअप गाड़ी आई. फैक्‍टरी मालिक ने जब बोरी की तुलाई की तो उसे वजन असामान्‍य लगा. जब उसने सरसों के दानों को पानी में डाला तो वे घुल गए. इस पूरी घटना का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. खास बात यह है कि जब सरसों में तेल की मात्रा चेक करने के लिए इसका परीक्षण किया गया तो इसमें तेल की मात्रा भी 42 फीसदी पाई गई

08/06/2024

नोहर में भुकरका सड़क पर हादसा । ऊंट फँसा गाड़ी में। नोहर से भुकरका रोड़ पर मामा भांजा होटल के पास ऊंट रोड़ पर घुम रहा था । गाड़ी के सामने किसी साधन की लाईट पड़ने से कार ने ऊँट को टक्कर मारी । दुर्घटना में ड्राइवर एकदम सुरक्षित है । क्योंकि गाड़ी में कंडक्टर साईड कोई सवारी नहीं थी।

08/06/2024

माइनर के आउटलेट क्षतिग्रस्त करने के मामले दर्ज

भादरा न्यूज। गांव साहूवाला, निनाण में नहर माईनरों के आउटलेट के साथ छेड़छाड़ कर क्षतिग्रस्त करने की तीन घटनाओं को लेकर गुरुवार को अलग-अलग तीन मामले थाना में दर्ज किए गए हैं। गांव सहूवाला की रोही में अमरसिंह ब्रांच की माईनर में आउटलेट के साथ छेड़छाड़ करने की घटना को लेकर 18 जनों के विरूद्ध कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार ने मामला दर्ज कराया है। अप्पू सिंचाई निर्माण उपखण्ड भादरा के कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार ने जयपाल, रामस्वरूप, प्रताप, रामदयाल, धर्मपाल, गोपीराम, बलवीर, बृजलाल, मांगेराम, हरपत, छोटूराम, शंकरलाल, संदीप, पालाराम, बलवीर, मांगेराम, दयाराम, यालीराम ने माईनर के आउटलेट के साथ छेड़छाड़ कर उसे नुकसान पहूंचाया व राजकार्य में बाधा पहुंचाई।

भादरा में नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव की तिथि घोषित- भादरा में अध्यक्ष पद और वार्ड न. 32 में पार्षद के लिए होगा ...
07/06/2024

भादरा में नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव की तिथि घोषित

- भादरा में अध्यक्ष पद और वार्ड न. 32 में पार्षद के लिए होगा उपचुनाव, हनुमानगढ़ नगर परिषद में सभापति और उपसभापति के रिक्त पद के लिए होगा उपचुनाव,
- सदस्य पद के लिए 30 जून को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान,
- 1जुलाई को सुबह 9 बजे से होगी मतगणना, अध्यक्ष पद के लिए 8 जुलाई सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक वोटिंग, मतगणना होगी मतदान के तुरंत बाद, उपाध्यक्ष पद के लिए 9जुलाई दोपहर 2:30 बजे से 5 बजे तक होगा मतदान,

07/06/2024

मौसम अपडेट : 7 जून
- अनूपगढ़, गंगानगर, हनुमानगढ़ जिले में कल शाम आईं आंधी से भारी नुकसान हुआ
- इस दौरान कुछ जगहों पर हवाओं की रफ्तार 100km/h से अधिक रही
- गंगानगर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़ सहित उतरी पश्चिमी राजस्थान में नए पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से _आज़ 7 से 9 जून के दौरान तेज मेघ गर्जन, आंधी व हल्के से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है।
- 7 से 8 जून (आज और कल) को दोपहर बाद तेज अंधड़, आकाशीय बिजली चमकने व 50 से 60 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने व कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।
- आज पश्चिमी राजस्थान में कहीं ओलावृष्टि की संभावना है।

मुस्लिम बनकर भड़काऊ रील पोस्ट करने वाला आगरा का युवक गिरफ्तारलोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद भड़काऊ रील वायरल करने वाले शख...
07/06/2024

मुस्लिम बनकर भड़काऊ रील पोस्ट करने वाला आगरा का युवक गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद भड़काऊ रील वायरल करने वाले शख्स को न्यू आगरा पुलिस ने गुरुवार शाम गिरफ्तार कर लिया। हिंदू युवक, मुस्लिम वेशभूषा धारण कर अक्सर टिप्पणियां करते हुए रील बनाकर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करता था।
ये कभी पाकिस्तान में मुस्लिमों की हालत खराब होने को लेकर होती थीं तो कभी किसी अन्य विषय पर। लोग, पहनावा और अभिनय का अंदाज देख, उसे मुस्लिम ही समझते थे। अब भाजपा की सीटें कम आने पर उसने ताजा रील बनाई और हिंदुओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के फॉलोअर्स की संख्या हजारों में है।

कौन है रील पोस्ट करने वाला युवक
चुनाव परिणाम के बाद इंटरनेट मीडिया में लोग तरह-तरह की पोस्ट कर रहे हैं। पुलिस की सोशल मीडिया सेल ऐसे भड़काऊ पोस्ट पर नजर रख रही है। इसी दौरान थाना न्यू आगरा के मऊ रोड स्थित पुष्प कुंज एक्सटेंशन के रहने वाले 40 वर्षीय धीरेंद्र राघव ने एक रील पोस्ट की। इसमें धीरेंद्र राघव टोपी पहने खुद को मुसलमान युवक दर्शा रहा है।
रील में वह बोल रहा है, “तुम लोग बच गए इस बार, हाथ में सरकार आते-आते राम भक्त हिंदुओं ने बचा लिया। नहीं तो राहुल हमें आरक्षण देता, अयोध्या में मंदिर की जगह दोबारा से हमारी मस्जिद बनती”।
धीरेंद्र ने आपत्तिजनक भाषा का भी प्रयोग किया। धीरेंद्र की रील को हजारों लोगों ने देखा। सोशल मीडिया सेल ने मामले में छानबीन की। इसमें पता चला कि रील बनाने वाले युवक ने खुद को मुस्लिम दर्शाया है, जबकि वह हिंदू है। उसकी रील से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता था।

डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि आरोपी धीरेंद्र राघव को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ थाना न्यू आगरा में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

दोबारा गिरफ्तार कर दर्ज किया मुकदमा
न्यू आगरा पुलिस ने भड़काऊ रील अपलोड वाले धीरेंद्र राघव को बुधवार को गिरफ्तार किया था। पहले उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं किया था। शांति भंग करने की धारा में उसका चालान किया था। गुरुवार को उसे एसीपी कोर्ट से जमानत मिल गई। इस पर गुरुवार शाम को पुलिस ने धीरेंद्र को दोबारा गिरफ्तार कर लिया। इस बार उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश करेगी।

27 हजार फॉलोअर्स
इंस्टाग्राम पर आरोपित धीरेंद्र राघव के 27 हजार फॉलोअर्स हैं। उसके द्वारा अपलोड की गई आपत्तिजनक रील को 15 हजार लोगों ने लाइक किया और 3700 से अधिक लोगों ने कमेंट किया। बाद में यह रील लोगों ने इंटरनेट मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर भी शेयर की।

07/06/2024

जिप्सम का अवैध परिवहन करते दो ट्रक जब्त, लगाया जुर्माना

भादरा न्यूज। स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को गांव मुन्दड़ियाबड़ा में जिप्सम का अवैध परिवहन करते दो ट्रक पकड़े तथा खनिज विभाग की सहायता से कार्यवाही की। भादरा थानाधिकारी हनुमानाराम बिश्नोई ने बताया कि मुन्दड़ियाबड़ा में पकड़े गए दोनों ट्रकों के चालकों के पास जिप्सम परिवहन संबंधी कागजात नहीं मिले। ऐसे में मौके पर खनिज विभाग की टीम को बुलाकर कार्रवाई की गई। खनिज विभाग ने दोनाें ट्रकों पर तीन लाख 76 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।

06/06/2024

कंगना रनौत को CISF की महिला सुरक्षाकर्मी ने मारा थप्पड़
कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने की खबर सामने आ रही है। CISF की महिला जवान ने उन्हें थप्पड़ मारा है। बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी की नवनिर्वाचित सासंद कंगना चंडीगढ़ से दिल्ली आ रही थीं। एयरपोर्ट पर फ्लाइट पर चढ़ने से पहले चेकिंग के दौरान उन्हें कुलविंदर कौर नाम की एक सुरक्षा जवान ने थप्पड़ मारा।
कंगना ने दिल्ली में CISF के डायरेक्टर जनरल के सामने अधिकारियों को इस पूरी घटना की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि चेकिंग के दौरान उन पर हमला किया गया। ये हमला उस जगह पर हुआ जहां एयरपोर्ट पर पर्दे के पीछे महिलाओं को चेकिंग की जाती है। कंगना ने इस पूरी घटना पर कार्रवाई की मांग की है.

मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट फ्लाइट के जरिए कंगना रनौत को दिल्ली आना था। इसके लिए कंगना रनौत हवाई अड्‌डे पर पहुंची थीं। जब वह एसएचए इलाके में तलाशी के लिए पहुंची तो सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने उनकी तलाशी ली और तलाशी के बाद महिला कांस्टेबल ने कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया। कुलविंदर कौर ने कहा कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत ने पंजाब की महिलाओं के बारे में घटिया बयान दिया था। कंगना ने कहा था कि पंजाब की महिलाएं पैसों के लिए किसान आंदोलन में शामिल होती हैं। घटना के बाद काफी हड़कंप मच गया। इसके बाद स्थिति संभलने पर कंगना रनौत ने कहा कि वह दिल्ली में गृह मंत्रालय से शिकायत करेंगी। इसके बाद फ्लाइट ने शाम 4:10 बजे उड़ान भरी तो वहीं दूसरी तरफ कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाले कुलविंदर कौर को सीआईएसएफ के कमांडेंट ने हिरासत में लिया है।

06/06/2024

लाखों की धोखाधड़ी

भादरा न्यूज। किराड़ा बड़ा निवासी युवक अजीत कुमार ने विदेश में रोजगार के नाम पर तीन लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला भादरा पुलिस थाना में दर्ज कराया है। आरोपित पवनदीप उर्फ हैप्पी निवासी बटाला अमृतसर के विरुद्ध रोजगार के लिए विदेश भेजने व पचास हजार रुपए वेतन बताकर तीन लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया। पीड़ित अजीत कुमार को आरोपित पवंनदीप ने रोजगार वीजा के स्थान पर विजिट वीजा देकर अरमेनियां भेज दिया, वहीं पर उससे तीन लाख रुपए ले लिए। भादरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

आगामी 2-3 घंटो में गंगानगर, सूरतगढ, संगरीया, फजिल्का, मलोट, सिरसा आदि जगहों पर आंधी के साथ बारिश की संभावना है ।वहीं पश्...
06/06/2024

आगामी 2-3 घंटो में गंगानगर, सूरतगढ, संगरीया, फजिल्का, मलोट, सिरसा आदि जगहों पर आंधी के साथ बारिश की संभावना है ।

वहीं पश्चिमी राजस्थान में भी नए बादल बन रहे हैं

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटी, अब सरकारी काम पकड़ेंगे रफ्तार, चुनाव आयोग ने जारी किए आदेश
06/06/2024

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटी, अब सरकारी काम पकड़ेंगे रफ्तार, चुनाव आयोग ने जारी किए आदेश

पिछले पांच साल में भर्ती हुए समस्त कार्मिकों के दस्तावेजों की होगी गहनता से जांच।मिशन चलाकर सभी विभागों को जांच के आदेश।...
06/06/2024

पिछले पांच साल में भर्ती हुए समस्त कार्मिकों के दस्तावेजों की होगी गहनता से जांच।
मिशन चलाकर सभी विभागों को जांच के आदेश।
संदिग्ध कार्मिकों की सूचना SOG को देने के निर्देश प्रदान किए
कार्मिक विभाग ने सभी विभागों को दिए आदेश

05/06/2024

भरवाणा गाँव में खाली प्लाट में लगी आग

*आईएनसी के राहुल कस्वां 72737 मतों से निर्वाचित**चूरू लोकसभा चुनाव अंतर्गत मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न, रिटर्निंग अधिकारी न...
04/06/2024

*आईएनसी के राहुल कस्वां 72737 मतों से निर्वाचित*

*चूरू लोकसभा चुनाव अंतर्गत मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न, रिटर्निंग अधिकारी ने मतदाताओं सहित चुनाव कार्य से जुड़े समस्त लोगों का जताया आभार, निर्वाचित प्रत्याशी को दिया प्रमाण पत्र*

चूरू, 4 जून। लोकसभा आम चुनाव 2024 अंतर्गत मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय लोहिया महाविद्यालय में शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना संपन्न हुई। मतगणना के बाद इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल कस्वां को 72737 मतों से विजयी घोषित किया गया। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक कौस्तुभ दिवेगांवकर सी, राजेश कुमार रॉय, लक्ष्मीप्रिया एस की मौजूदगी में रिटर्निंग अधिकारी (कलक्टर) पुष्पा सत्यानी ने राहुल कस्वां को निर्वाचित प्रमाण पत्र प्रदान किया।

रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि कुल वैध मत 1424645 में से आईएनसी प्रत्याशी राहुल कस्वां को 728211 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के देवेंद्र झाझड़िया को 655474 मत मिले। इसके अतिरिक्त बसपा प्रत्याशी देईराम मेघवाल को 11271, बीआरपी (डी) प्रत्याशी गोमती धर्मपाल कटारिया को 4961, एनजेपी के दौलतराम पैंसिया को 1193 मत, बीटीसी के शिशपाल सिंह राणा को 675, निर्दलीय असलम लिलगर को 567, निर्दलीय निरंजन सिंह राठौड़ को 668, निर्दलीय बिशन सिंह को 1644, निर्दलीय युसुफ अली खां को 1230, निर्दलीय रणवीर सिंह को 1812, निर्दलीय रमेश कुमार को 5724, निर्दलीय सुखदेव को 4559 तथा नोटा को 6656 वोट मिले। 1953 मत निरस्त हुए।

मतगणना के दौरान आमजन को समुचित सूचनाएं मुहैया कराने के लिए बेहतर प्रबंधन किए गए। मीडिया सेंटर में रियल टाइम सूचना के लिए एनआईसी की ओर से तैयार सॉफ्टवेयर के जरिए विधानसभावार, अभ्यर्थीवार, राउंडवार विवरण प्रदर्शित किया गया। गर्मी को देखते हुए मतगणना स्थल पर बिजली, पानी, अल्पाहार व भोजन, टॉवर एसी, जंबो कूलर व चिकित्सकीय स्टाफ, एंबुलैंस, फायर ब्रिगेड सहित माकूल प्रबंधन किए गए।

मतगणना के दौरान पुलिस अधीक्षक जय यादव, चूरू एडीएम उत्तम सिंह शेखावत, सुजानगढ़ एडीएम मंगलाराम पूनिया, आईपीएस प्रशांत किरण, सीईओ मोहन लाल खटनावलिया, एडिशनल एसपी लोकेंद्र दादरवाल, सहायक रिटर्निंग अधिकारीगण, संयुक्त निदेशक (डीओआईटी) मनोज गरवा, एसीपी नरेश टुहानिया, एडीपीआर कुमार अजय, कमिश्नर अभिलाषा सिंह, रविंद्र बुडानिया, प्रशांत शर्मा, डॉ मूलचंद, एसीईओ दुर्गा ढाका, सानिवि एक्सईएन बीएल सोनी, ईवीएम प्रकोष्ठ के जितेंद्र कुमार, सांख्यिकी सहायक निदेशक पूजा, एपीआरओ मनीष कुमार, ओमप्रकाश फगेड़िया, वर्षा जानू, मंगल जाखड़, अभिषेक सरोवा, सुनील बुडानिया, गुरप्रीत लबाना, गोविंद राहड़, शिव प्रकाश शर्मा, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

रिटर्निंग अधिकारी (कलक्टर) पुष्पा सत्यानी ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने पर मतदाताओं, अभ्यर्थियों, राजनैतिक दलों, अभिकर्ताओं, निर्वाचन से संबद्ध समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों, मीडियाकर्मियों, सुरक्षाकर्मियों सहित चुनाव से जुड़े समस्त व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया है।

04/06/2024

भादरा के गांव सागड़ा के तीन बदमाश गिरफ्तार
दो न्यूड फोटो 49 में व वीडियो 299 रुपए में बेचने वाला गिरोह गिरफ्तार, अश्लीलता के धंधे से खरीदी बुलैट
इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए करते थे अश्लील सामग्री का विक्रय, पुलिस ने छह मोबाइल फोन, सात सिम कार्ड व 12 एटीएम कार्ड जब्त

महिलाओं की फेक आईडी के जरिए अश्लील फोटो और वीडियो की रेटलिस्ट जारी कर उनका विक्रय करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए साइबर थाना पुलिस और साइबर सैल ने सोमवार को तीन युवकों को गिरफ्तार किया। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से अश्लील सामग्री बेचकर लाखों रुपए एेंठने वाले तीनों ही आरोपी भादरा के गांव सागड़ा के रहने वाले हैं तथा भादरा में किराए का मकान लेकर अश्लीलता का धंधा कर रहे थे।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छह मोबाइल फोन, सात सिम कार्ड तथा 12 एटीएम कार्ड जब्त किए हैं। गिरोह के सदस्य 10 यूपीआई आईडी के माध्यम से पैसों का लेनदेन कर रहे थे। आरोपी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अश्लील सामग्री का विक्रय करते थे और इस धंधे के लिए 80 फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना रखी है। पुलिस की माने तो आरोपियों ने अश्लील चैटिंग, वीडियो व फोटो के विक्रय, ग्राहक से संपर्क, फेक आईडी बनाने, अश्लील सामग्री तैयार करने आदि के लिए पूरी टीम बना रखी है। जल्दी ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पुलिस दबोच सकती है। प्रारंभिक पड़ताल में अश्लील सामग्री बेचकर तकरीबन सात लाख रुपए का धंधा करने की बात सामने आई है और यह राशि आगामी अनुसंधान में बढ़ भी सकती है।

मुखबिर की सूचना पर दबोचा

साइबर थाना प्रभारी डीएसपी अरुण कुमार ने बताया कि 31 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि भादरा कस्बे के ऑटो मार्केट में किराए का मकान लेकर रहने वाले पवन कुमार (24) पुत्र राजेन्द्र प्रसाद गोस्वामी व सन्दीप कुमार (24) पुत्र बंशीलाल नेहरा दोनों निवासी वार्ड 11, सागड़ा पीएस भिरानी लड़कियों के नाम से महिलाओं की न्यूड फोटो व वीडियो को इंस्टाग्राम की स्टोरी के रूप में अपलोड कर लोगों से पैसों की ठगी कर रहे हैं। पुलिस टीम ने तकनीकी जांच पड़ताल के बाद आरोपियों की पहचान कर पवन कुमार व सन्दीप कुमार को ऑटो मार्केट भादरा से गिरफ्तार किया। साइबर थाने में आईटी एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। जांच के दौरान सुमित (23) पुत्र ज्ञानसिंह जाट निवासी वार्ड 6, सागड़ा की मामले में संलिप्तता पाए जाने पर उसे भी गिरफ्तार कर लिया।

ढाई लाख का निकवाया बुलैट

आरोपी पवन गोस्वामी, सन्दीप जाट व सुमित कुमार ने अब तक सात लाख रुपए की अश्लील सामग्री बेचना स्वीकारा है। आरोपी अश्लीलता के धंधे से कमाई कर गुलछर्रे उड़ाते थे, इसके चलते वे पुलिस तंत्र के रडार में आ गए। आरोपियों ने पिछले दिनों ही ढाई लाख रुपए का नया बुलैट निकलवाया था।

यह रखे वीडियो व फोटो के रेट

गिरोह के जाल में फंसकर पेड गर्ल आईडी के जरिए टेलीग्राम पर मैसेज करने वालों अश्लील वीडियो व फोटो तथा अश्लील चैटिंग के रेट बताए जाते। गिरोह के सदस्य लोगों को 2 न्यूड फोटो भेजने के 49 रुपए, 10 न्यूड फोटो के 99 रुपए, 20 न्यूड फोटो के 175 रुपए, 30 न्यूड फोटो के 249 रुपए, 2 न्यूड वीडियो के 299 रुपए तथा 4 न्यूड वीडियो भेजने के 499 रुपए के प्लॉन के बारे में बताते। सौदा तय होने के बाद गिरोह के सदस्य अपने यूपीआई क्यूआर स्कैनर के जरिए रुपए का भुगतान प्राप्त कर लेते। इसके लिए इस्तेमाल किए गए आरोपियों के 6 मोबाइल फोन व 7 सिम कार्ड तथा 12 एटीएम कार्ड पुलिस ने जब्त किए हैं।

पेड गर्ल के नाम से बेचा
डीएसपी अरुण कुमार ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि गिरोह के सदस्य अपने मोबाइल फोन में पेड गर्ल व महिला के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाते हैं। फिर गुगल या टेलीग्राम चैनल से महिलाओं की न्यूड फोटो व वीडियो तथा पोर्न साइट से वीडियो डाउनलोड कर अपने फोन में स्टोर करते हैं। महिलाओं के न्यूड फोटो व वीडियो को स्वयं की ओर से बनाई गई फर्जी इंस्टाग्राम आईडी पर रील के रूप में अपलोड करते और उसी फर्जी आईडी का टेलीग्राम में लिंक बायो में डाल देते थे। लोग पेड गर्ल व महिला समझ आरोपियों के जाल में फंस जाते और टेलीग्राम पर मैसेज कर देते।

गिरोह में और भी शामिल

अश्लील फोटो व वीडियो भेजने के अलावा गिरोह के सदस्य लड़की बनकर अश्लील चैटिंग भी करते थे। इसके लिए वे ग्राहक के हिसाब से पैसे लेते थे। ऐसे में पुलिस का मानना है कि गिरोह में कई और लोग भी शामिल हो सकते हैं।

इन्होंने किया गिरोह का भंडाफोड़
गिरोह का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम में साइबर थाना प्रभारी अरुण कुमार, हैड कांस्टेबल चिरंजीलाल, विजय आनन्द, कांस्टेबल गजराज सिंह, सुनील कुमार, पंकज कुमार, प्रमोद कुमार, अभय कमाण्ड प्रभारी डॉ. केन्द्रप्रताप कौशिक व एसपी कार्यालय की साइबर सैल प्रभारी वाहेगुरु सिंह शामिल रहे। इसके अलावा कार्रवाई में भादरा डीएसपी सुभाष गोदारा व उनकी टीम तथा भिरानी थाने के कांस्टेबल विकास कुमार का विशेष योगदान रहा।

अनजान लिंक सर्च करने से बचें

साइबर थाना प्रभारी अरुण कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पेड गर्ल के नाम से किसी अनजान लिंक को सर्च ना करें। अपना बैंक खाता किसी दूसरे व्यक्ति या फर्म को किराए पर या अन्य तरीके से उपयोग के लिए देना गैर कानूनी है। इनका दुरुपयोग हो सकता है जिससे खाताधारक मनी लॉड्रिंग, देशद्रोह, अश्लील सामग्री प्रकाशन, तस्करी एवं वित्तीय धोखाधड़ी जैसे गम्भीर नामलों में अपराधी बन सकता है। साइबर धोखाधड़ी होने पर राष्ट्रीय अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर अपनी शिकायत स्वयं ऑनलाइन या किसी ई-मित्र के माध्यम से दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1930 या हनुमानगढ़ पुलिस के हेल्पलाइन नम्बर 87648-76025 पर कॉल कर अपनी शिकायत तुरंत दर्ज करवाएं।

04/06/2024

नागौर से इंडिया गठबंधन के हनुमान बेनीवाल और चूरू से कांग्रेस के राहुल कस्वां चुनाव जीते

04/06/2024

*गंगानगर लोकसभा सीट से इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार श्री कुलदीप इंदौरा 78,913 वोट से आगे*

Address

Bhadra
335501

Telephone

+917727878787

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhadra News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bhadra News:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Bhadra

Show All