Bhadohi Update

Bhadohi Update एक अलग मिजाज

भदोही उत्तर प्रदेश के सन्त रविदास नगर का एक कस्बा है। यह कालीन निर्माण के लिये प्रसिद्ध है।


उत्‍तर प्रदेश के पूर्वाचंल क्षेत्र के प्रमुख जनपद वाराणसी से 1996 में बना सन्‍त रविदास नगर जिला आम जन के द्वारा भदोही नाम से जाना जाता है। इलाहाबाद, जौनपुर, वाराणसी, मीरजापुर की सीमाओं को स्‍पर्श करता यह जिला अपने कालीन उद्योग के कारण विश्‍व में अत्‍यन्‍त प्रसिद्ध है। भारत के भौगोलिक मानचित्र पर यह जिला म

ध्‍य गंगा घाटी में 25.09 अक्षांश उत्‍तरी से 25.32 उत्‍तरी अक्षांश तक तथा 82.45 देशान्‍तर पूर्वी तक फैला है। 1056 वर्ग कि0मी0 क्षेत्रफल वाले इस जिले की जनसंख्‍या 10,77630 है। ज्ञानपुर, औराई, भदोही तीन तहसील मुख्‍यालयों के अधीन डीघ, अमोली, सुरियावां, ज्ञानपुर औराई और भदोही विकास खण्‍ड कर्यालय है। मीरजापुर के साथ मिलकर संसदीय क्षेत्र बनाने वाले इस जनपद मे 3 विधान सभा क्षेत्र ज्ञानपुर, औराई और भदोही हैं।
इस जनपद का मुख्‍य व्‍यवसाय कालीन है। यहां के कालीन उद्योग का लिखित साक्ष्‍य 16वीं सदी के रचना आइन-ए-अकबरी से मिलने लगता है। वैसे कालीन उद्योग का इतिहास लगभग 5000 वर्ष पुराना है। पहला कालीन लगभग 3000 ई0 पूर्व‍ मिश्र वासियों ने बनाया था। मिश्रवासी बुनाई कला के अच्‍छे ज्ञाता थे। वहीं से यह कला फारस पहुंची लेकिन अरब संस्‍कृति की वजह से इसका विकास बाधित हो गया। अब्‍बासी खलीफाओं के समय में रचित ‘अरेबियन नाइट्स’ कहानियों में जिन्‍न के साथ कालीनों के उड़ने का उल्‍लेख मिलता है। इन कहानियों में वर्णित हारून-उल-रशीद वास्‍तव में खलीफा थे जिन्‍हें अरबों का एक छत्र प्रभुत्‍व समाप्‍त करने का श्रेय दिया जाता है। अब्‍बासी खलीफाओं के पश्‍चात इस्‍लामिक साम्राज्‍य का विकेन्‍द्रीकरण हुआ तथा तुर्की व इस्‍लामिक राज्‍यों का उदय हुआ। मुगल राज्‍य भी उन्‍हीं में से एक था। फारस से मुगलों के साथ कालीन बनाने की कला भारत आयी। कश्‍मीर को मुगलों ने इस कला के लिए उपयुक्‍त स्‍थल के रूप में चुना जहॉं से यहॉं उत्‍तर-प्रदेश, राजस्‍थान व पंजाब पहुंची।
1580 ई0 में मुगल बादशाह अकबर ने फारस से कुछ कालीन बुनकरों को अपने दरबार में बुलाया था। इन बुनकरों ने कसान, इफशान और हेराती नमूनों के कालीनें अकबर को भेंट की। अकबर इन कालीनों से बहुत प्रभावित हुआ उसने आगरा, दिल्‍ली और लाहौर में कालीन बुनाई प्रशिक्षण एवं उत्‍पाद केन्‍द्र खोल दिये। इसके बाद आगरा से बुनकरो का एक दल जी0 टी0 रोड के रास्‍ते बंगाल की ओर अग्रसर हुआ। रात्रि विश्राम के लिए यह हल घोसिया-माधोसिंह में रूका। इस दल ने यहॉं रूकने पर कालीन निर्माण का प्रयास किया। स्‍थानीय शासक और जुलाहों के माध्‍यम से यहॉं कालीन बुनाई की सुविधा प्राप्‍त हो गयी। धीरे-धीरे भदोही के जुलाहे इस कार्य में कुशल होते गए। वे आस-पास की रियासतों मे घूम-घूम कर कालीन बेचते थे और धन एकत्र करते थे।
ईस्‍ट इण्डिया कम्‍पनी के व्‍यापारी इस कालीन निर्माण की कला से बहुत प्रभावित थे उन्‍होने अन्‍य हस्‍तशिल्‍पों का विनाश करना अपना दायित्‍व समझा था लेकिन कालीन की गुणवत्‍ता और इसके यूरोपीय बाजार मूल्‍य को देखकर इस हस्‍तशिल्‍प पर हाथ नहीं लगाया। 1851 में ईस्‍ट इण्डिया कम्‍पनी ने यहॉं के बने कालीनों को विश्‍व प्रदर्शनी में रखा जिसे सर्वोत्‍क्रष्‍ट माना गया। अर्न्‍तराष्‍ट्रीय बाज़ार में कालीन के 6 मुख्‍य उत्‍पादक हैं- ईरान, चीन, भारत, पाकिस्‍तान, नेपाल, तुर्की। ना0 टेड कालीन निर्यात का 90 प्रतिशत ईरान, चीन, भारत, और नेपाल से होता है जिसमें ईरान 30 प्रतिशत, भारत 20 प्रतिशत और नेपाल का हिस्‍सा 10 प्रतिशत है। कालीन निर्यात का 95 प्रतिशत यूरोप और अमेरिका में जाता है। अकेले जर्मनी 40 प्रतिशत कालीन आयात करता है। भदोही के कालीनो के निर्माण के सम्‍बन्‍ध में आश्‍चर्य जनक बात यह है कि यहॉं इस उद्योग का कच्‍चामाल पैदा नहीं होता। केवल कुशल श्रम की उपलब्‍धता ही सबसे बड़ा अस्‍त्र है। जिसके बल पर भदोही अपनी छाप विश्‍व बाज़ार में बनाए है।

25/05/2024

जातिवाद हावी नहीं हुआ भदोही में ।

खेल बिगड़ गया

भदोही वासी बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं ।आपके घर का कोई वोट छूटे नहीं
25/05/2024

भदोही वासी बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं ।

आपके घर का कोई वोट छूटे नहीं

25/05/2024

भदोही में
ममता बनर्जी और मोदी जी में
मोदी जी भारी पड़ रहे हैं ।
बस वोट देने आप सब लोग जाइये

09/05/2024
09/05/2024

माहौल केकर बा हो भदोही लोकसभा में मोदी जी या ममता बनर्जी

08/05/2024

का हो का माहौल बा ?

🤔🤔

03/05/2024

सोचत हई हमहू भर देई का फॉर्म 🤔🤔

तू पचे जवन कहत जा

03/05/2024

भदोही का चाणक्य कौन ?

03/05/2024

डॉ विनोद बिन्द
या
ललितेश त्रिपाठी

03/05/2024

का हाल बा हो

03/05/2024

तूफानी दौरा बहुत हो रहा है ।

लेकिन हवा का रुख किस तरफ है ?
#भदोही_लोकसभा

23/04/2023

दिल थाम कर बैठिए

सूची आ रही है.... अभी सर्वर डाउन है जल्दी ही समस्या दूर होगी और घोषणा होगी ।

22/04/2023

आप लोग सो जाइये घोषणा नहीं होगी आज ।

22/04/2023

भाजपा भदोही नगर पालिका उम्मीदवार नया नाम होगा ।
बिना पैरवी वाला होगा

घोषणा सम्भावित कल

20/04/2023

श्री पन्नालाल यादव
#भदोही

04/04/2023

नमस्कार भदोही

10/01/2023

नमस्ते भदोही

भदोही जिले की सभी निकायों कि वार्ड से संबंधित आरक्षण सूची यहां देखें ।
01/12/2022

भदोही जिले की सभी निकायों कि वार्ड से संबंधित आरक्षण सूची यहां देखें ।

Address

Bhadohi
Bhadohi
221401

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhadohi Update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share


Other Bhadohi media companies

Show All