Bhadohi Wallah

  • Home
  • Bhadohi Wallah

Bhadohi Wallah भदोही का अपना ब्रांड
Brand Of Bhadohi

भदोही: ट्रक लूटने वाले 25 25 हजार के चार लुटेरे गिरफ्तार, लूट की दो ट्रक बरामदएक रिवाल्वर, एक तमंचा और दो कार बरामदऔराई ...
10/01/2024

भदोही: ट्रक लूटने वाले 25 25 हजार के चार लुटेरे गिरफ्तार, लूट की दो ट्रक बरामद
एक रिवाल्वर, एक तमंचा और दो कार बरामद
औराई कोतवाली इलाके से हुई गिरफ्तारी

28/12/2023

भदोही: शुक्ला टीवीएस बाइक एजेंसी में लगी आग,। सुबह करीब 05 बजे की घटना। सैकड़ों मोटरसाइकिलें जलने की खबर। आधा दर्जन दमकल गाड़ियों ने पाया काबू। भदोही शहर के नेशनल तिराहे पर स्थित है शोरूम। आग लगने के कारणों का फिलहाल अभी पता नही लग सका है।

27/12/2023

भदोही जिले में पिछले चार दिनों से ठंड में वृध्दि देखने को मिल रही है। दिन 11 बजे तक घने कोहरे की चादर जिला ढ़का नजर आ रहा है। कम विजिविलटी के चलते आज (बुधवार) सुबह गोपीगंज जीटी रोड पर एक ट्रक पलट गई। हालांकि संयोग अच्छा रहा कि घटना में कोई बड़ा नुकसान नही हुआ। वहीं कौलापुर गांव के सामने ट्रक के भिड़ंत में ट्रक का अगला चक्का निकाल कर बाहर हो गया। कोहरे के चलते वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं। आम जनजीवन भी ठंड से खासा प्रभावित हुआ है, लोग 10 बजे तक घरों में दुबके हैं और अलाव का सहारा ले रहे हैं। वहीं कोहरे ने जिले रेलवे यातायात पर गहरा असर डाला है। कई ट्रेनें जहां देरी से चल रही हैं वहीं कुछ गाड़ियों को रेलवे को निरस्त करना पड़ा है।

जिले में लगातार पड़ रही हाड़ कंपाने वाली ठंड ने आम जनजीवन पूरी तरह उलट पुलट कर रख दिया है। गलन भरी ठंड ने बच्चों व दिहाड़ी मजदूरों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। दैनिक कामगारों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न होता दिख रहा है। जबकि ठंड में जो बच्चे अलसुबह उठकर बाहर निकलकर खेलते थे व 10-11 बजे तक घरों में दुबके नजर आ रहे हैं। और स्कूली बच्चे में खासे परेशान हो रहे हैं। वहीं बेतहाशा गलन व कोहरे भरी सर्द हवा मवेशियों के लिए जीवन का जंजाल बनती दिख रही है।

बिग ब्रेकिंग न्यूज़- भदोहीपूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को रेप के मामले में 15 साल कैद की सजाभदोही की MP-MLA कोर्ट ने ...
04/11/2023

बिग ब्रेकिंग न्यूज़- भदोही

पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को रेप के मामले में 15 साल कैद की सजा

भदोही की MP-MLA कोर्ट ने 01 लाख का अर्थदंड

वाराणसी की गायिका ने वर्ष 2020 में गोपीगंज थाने दर्ज कराया था गैंगरेप का मुकदमा

कल कोर्ट ने मामले में पूर्व विधायक को ठहराया था

घोसिया में तालाब में डूबने से एक सात वर्ष की इकलौती बच्ची की मौत हो गई। तालाब में जा गिरी । जिसे सीसीटीवी में देख रही मा...
23/10/2023

घोसिया में तालाब में डूबने से एक सात वर्ष की इकलौती बच्ची की मौत हो गई। तालाब में जा गिरी । जिसे सीसीटीवी में देख रही मां बच्ची को तालाब में गिरते देखा कूद गई और वह भी डूबने लगी। जिसे देख स्थानीय महिलाओं ने दुपट्टा फेंक कर बाहर निकाल किंतु बच्ची को नहीं निकाल पाई।

भदोही, मिर्ज़ापुर, जौनपुर सहित पूर्वांचल के ज़िलों के  छात्रों के बेहतरीन अवसर है। जो छात्र स्नातक, ग्रेजुएट या डिप्लोमा...
17/10/2023

भदोही, मिर्ज़ापुर, जौनपुर सहित पूर्वांचल के ज़िलों के छात्रों के बेहतरीन अवसर है। जो छात्र स्नातक, ग्रेजुएट या डिप्लोमा कर रहे हैं और समाज सेवा में रुचि रखते हैं तो 2500 रुपए सालाना वाले इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

15/10/2023

भदोही में पेंटिंग करते समय दो मज़दूर हाई टेंशन तार की चपेट में आ गये। सीढ़ी से उतरे करंट की वजह से एक मज़दूर की मौक़े पर ही मौत हो गई। दूसरे मज़दूर का इलाज चल रहा। देखिए दिल दहलना देने वाला वीडियो

भदोही: झाड़-फूंक करने वालों से सावधान रहें
15/10/2023

भदोही: झाड़-फूंक करने वालों से सावधान रहें

जौनपुर-यू0पी0 एसटीएफ मुख्यालय युनिट लखनऊ व थाना सरायख्वाजा की संयुक्त टीम द्वारा वन नेशन वन राशन कार्ड का कूटरचित टेंडर ...
15/10/2023

जौनपुर-यू0पी0 एसटीएफ मुख्यालय युनिट लखनऊ व थाना सरायख्वाजा की संयुक्त टीम द्वारा वन नेशन वन राशन कार्ड का कूटरचित टेंडर आर्डर जारी कर लाखों की ठगी करने वाले संगठित गिरोह के मास्टरमाइन्ड सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

14/10/2023

सीतामढ़ी के गंगा घाट पर पितृ विसर्जन के मौक़े पर उमड़ी आस्था की भीड़

14/10/2023

भदोही - पुलिस ने 13 किलो सोने के बिस्किट किये बरामद। जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपये से ज्यादा है

कार में सवार तीन तस्कर कर रहे थे सोने की तस्करी कर रहे थे

दो तस्करो के पास से बरामद हुए सोने के बिस्किट। एक तस्कर हुआ फरार

एक सेंट्रल एजेंसी को इन तस्करों की तलाश थी

09/10/2023

भदोही जिले की जेल में बंद कुछ बंदियों के हुनर की तारीफ आज हर कोई कर रहा है जेल की सलाखों के पीछे प्रशिक्षण प्राप्त कर बंदी कालीनों की बुनाई कर रहे हैं । बंदियों के हाथों की बनी कालीने खासा पसंद की जा रही है यहां तक की जापान और ब्रिटेन में यह कालीने एक्सपोर्ट भी की गई जेल में बंद बंदी अपराधिक प्रवृत्ति से बाहर आए और स्वरोजगार से जुड़े इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा कालीन बुनाई केंद्र खोला गया है। क़ैदियों के बनायी क़ालीन कई देशों में जाएगी।

केबीसी में अपना भदोही
06/10/2023

केबीसी में अपना भदोही

भदोही से सपा विधायक ज़ाहिद बेग ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर जिले के विकास का रोडमैप सौंपा है।
01/10/2023

भदोही से सपा विधायक ज़ाहिद बेग ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर जिले के विकास का रोडमैप सौंपा है।

लेखपाल को मारकर मरणासन्न करने वाले आरोपी विनोद दुबे को सुरियाँवा थाने का प्रभारी बना दिया गया है। जबकि विनोद दुबे पर पहल...
28/09/2023

लेखपाल को मारकर मरणासन्न करने वाले आरोपी विनोद दुबे को सुरियाँवा थाने का प्रभारी बना दिया गया है। जबकि विनोद दुबे पर पहले ही हत्या का मामला दर्ज है। लेखपाल को पीटने के आरोप में कुछ दिनों पहले ही विनोद दुबे को लाइन हाज़िर किया गया था।

22/09/2023

भदोही जिले के स्टेशन रोड स्थित बलवंत सिंह अस्पताल के सीएमएस पर मरीज को प्राइवेट हॉस्पिटल में भेजने का आरोप लगा है। पीड़ित ने कहा कि डॉक्टर ने मरीज को प्राइवेट अस्पताल में ले जाने के लिए कहा और कहा कि आयुष्मान कार्ड पर फ़्री में इलाज होगा। अब मोटा पैसा माँग रहे।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhadohi Wallah posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share