करोड़ों की बाइक जलकर ख़ाक
भदोही: शुक्ला टीवीएस बाइक एजेंसी में लगी आग,। सुबह करीब 05 बजे की घटना। सैकड़ों मोटरसाइकिलें जलने की खबर। आधा दर्जन दमकल गाड़ियों ने पाया काबू। भदोही शहर के नेशनल तिराहे पर स्थित है शोरूम। आग लगने के कारणों का फिलहाल अभी पता नही लग सका है।
#bhadohi
भदोही: कोहरे व ठंड का प्रकोप, जीटी रोड पर पलटी ट्रक, कई ट्रेनें रद्द, तो कई चल रही विलंब
भदोही जिले में पिछले चार दिनों से ठंड में वृध्दि देखने को मिल रही है। दिन 11 बजे तक घने कोहरे की चादर जिला ढ़का नजर आ रहा है। कम विजिविलटी के चलते आज (बुधवार) सुबह गोपीगंज जीटी रोड पर एक ट्रक पलट गई। हालांकि संयोग अच्छा रहा कि घटना में कोई बड़ा नुकसान नही हुआ। वहीं कौलापुर गांव के सामने ट्रक के भिड़ंत में ट्रक का अगला चक्का निकाल कर बाहर हो गया। कोहरे के चलते वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं। आम जनजीवन भी ठंड से खासा प्रभावित हुआ है, लोग 10 बजे तक घरों में दुबके हैं और अलाव का सहारा ले रहे हैं। वहीं कोहरे ने जिले रेलवे यातायात पर गहरा असर डाला है। कई ट्रेनें जहां देरी से चल रही हैं वहीं कुछ गाड़ियों को रेलवे को निरस्त करना पड़ा है।
जिले में लगातार पड़ रही हाड़ कंपाने वाली ठंड ने आम जनजीवन पूरी तरह उलट पुलट कर रख दिया है। गलन भरी ठंड ने बच्चों व दिहाड़ी मजदूरों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी
पेंटिंग करते समय सीढ़ी में आ गया करंट, सीसीटीवी में क़ैद हुआ जानलेवा हादसा
भदोही में पेंटिंग करते समय दो मज़दूर हाई टेंशन तार की चपेट में आ गये। सीढ़ी से उतरे करंट की वजह से एक मज़दूर की मौक़े पर ही मौत हो गई। दूसरे मज़दूर का इलाज चल रहा। देखिए दिल दहलना देने वाला वीडियो
#bhadohiwallah #bhadohi #viralvdieo
सीतामढ़ी के गंगा घाट पर पितृ विसर्जन के मौक़े पर उमड़ी आस्था की भीड़
भदोही - पुलिस ने 13 किलो सोने के बिस्किट किये बरामद। जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपये से ज्यादा है
कार में सवार तीन तस्कर कर रहे थे सोने की तस्करी कर रहे थे
दो तस्करो के पास से बरामद हुए सोने के बिस्किट। एक तस्कर हुआ फरार
एक सेंट्रल एजेंसी को इन तस्करों की तलाश थी
#bhadohi #bhadohiwallah #bhadohinews
कैदियों की कारीगरी, एक्सपोर्ट करेंगे भदोही का Carpet
भदोही जिले की जेल में बंद कुछ बंदियों के हुनर की तारीफ आज हर कोई कर रहा है जेल की सलाखों के पीछे प्रशिक्षण प्राप्त कर बंदी कालीनों की बुनाई कर रहे हैं । बंदियों के हाथों की बनी कालीने खासा पसंद की जा रही है यहां तक की जापान और ब्रिटेन में यह कालीने एक्सपोर्ट भी की गई जेल में बंद बंदी अपराधिक प्रवृत्ति से बाहर आए और स्वरोजगार से जुड़े इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा कालीन बुनाई केंद्र खोला गया है। क़ैदियों के बनायी क़ालीन कई देशों में जाएगी।
#bhadohi #bhadohinews #bhadohiwallah
सचिन तेंदुलकर वाराणसी पहुंचे। एयरपोर्ट पर लगी फैन्स की भीड़।वाराणसी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर विश्वकप विजेता भारतीय टीम के खिलाड़ी कपिलदेव, गावस्कर, तेंदुलकर, रवि शास्त्री भी मौजूद रहेंगे।
भदोही जिले के स्टेशन रोड स्थित बलवंत सिंह अस्पताल के सीएमएस पर मरीज को प्राइवेट हॉस्पिटल में भेजने का आरोप लगा है। पीड़ित ने कहा कि डॉक्टर ने मरीज को प्राइवेट अस्पताल में ले जाने के लिए कहा और कहा कि आयुष्मान कार्ड पर फ़्री में इलाज होगा। अब मोटा पैसा माँग रहे।
#bhadohi #bhadohinews
जीटी रोड किनारे खाली प्लॉट में बक्से में मिला युवती का अधजला शव, सनसनी
फारेंसिक टीम के साथ पहुंचीं पुलिस अधीक्षक, शव को लेकर तरह-तरह की चर्चा
लालानगर टोल प्लाजा के निकट जीटी रोड किनारे एक खाली पड़े प्लाट में बक्से में करीब 20 वर्षीय युवती का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी
#bhadohiwallah #bhadohinews
भदोही जिले के नरथुआ में पिछले वर्ष दुर्गा पूजा पंडाल में लगी भीषण आग प्रकरण में झुलसे लोगों की प्लास्टिक सर्जरी कराई जाएगी। जिला प्रशासन इलाज के लिए लोगों की आर्थिक मदद करेगा । झुलसे लोगो को दिव्यांगता से बचाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी कराने का निर्णय लिया गया है।
@DM_Bhadohi
चेक का क्लोन बनाकर करते थे फर्जीवाड़ा
भदोही पुलिस को बड़ी कामयाबी
45 लाख की ठगी करने वाले 4 अरेस्ट। ठगी के 45 लाख रुपये बरामद। क्लोन चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर ट्रांसफर किये थे 45 लाख रुपये।
जब कैमरे के सामने रोने लगे यशस्वी जायसवाल के पिता
भदोही के लाल यशस्वी जायसवाल का चयन टीम इंडिया की टेस्ट टीम के लिए हुआ। उनके पिता इतने खुश हैं वे कैमरे पर रोने लगे। हो भी क्यों ना, आखिर पिता ने जो सपना देखा था, वह पूरा जो होने वाला है।