Betul Daily News

  • Home
  • Betul Daily News

Betul Daily News अखबारों को खबरें जारी करने के लिए संपर्क करें- 98269977436
कार्यालय:-लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम।

भाजपा महिला मोर्चा ने मनाया हल्दी कुमकुम कार्यक्रमउपहार स्वरूप श्रृंगार सामग्री देकर सुख सौभाग्य की कामना फोटो-बैतूल। भा...
01/02/2023

भाजपा महिला मोर्चा ने मनाया हल्दी कुमकुम कार्यक्रम
उपहार स्वरूप श्रृंगार सामग्री देकर सुख सौभाग्य की कामना
फोटो-
बैतूल। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा रविवार भाजपा कार्यालय में हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हेमलता कुंभारे प्रमुख रूप से मौजूद रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए महिलाओं ने एक-दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाकर उपहार स्वरूप श्रृंगार सामग्री देकर सुख सौभाग्य की कामना की। वहीं वान दिए और वान देते हुए एक से बढ़कर एक उखाणे सुनाएं। इस दौरान महिलाओं में बहुत उत्साह था और सभी ने बढ़-चढ़कर इस आयोजन में हिस्सा लिया।
--हल्दी कुमकुम से सौभाग्य में होती वृद्धि--
महिलाओं ने कहा कि हल्दी कुमकुम सनातनी संस्कृति में अखंड सौभाग्य का प्रतीक है। हल्दी कुमकुम से सौभाग्य में वृद्धि होती है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हेमलता कुंभारे, भाजपा की जिला उपाध्यक्ष रश्मि साहू, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष ममता मालवीय, पूर्व महामंत्री पद्मा साहू, जिला महामंत्री सुनीता देशमुख, जिला उपाध्यक्ष सुषमा नरवरे, जिला महामंत्री लाजवंती नागले, जिला मंत्री शोभा देशमुख, सुनीला राठौर, ममता यादव, शोभा देशमुख, कार्यालय मंत्री वर्षा खाड़े, कोषाध्यक्ष फरीदा हुसैन, कविता मालवी, कृष्णा अमरूते, साक्षी शर्मा, लता सोनी गंज मंडल अध्यक्ष नीलम वागद्रे, कोठी बाजार मंडल अध्यक्ष नीलम कौशिक, आमला मंडल अध्यक्ष आरती पाटिल, बैतूल ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुनीता बारस्कर सहित मंडल पदाधिकारी समस्त जनप्रतिनिधि, गर्ल्स कॉलेज के जनभागीदारी सदस्य सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रहीं।

महिमा देशमुख अध्यक्ष, परिषद मंत्री बने अनुराग यादवअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई जेएच कॉलेज की नवीन कार्यकारणी घोषितफ...
01/02/2023

महिमा देशमुख अध्यक्ष, परिषद मंत्री बने अनुराग यादव
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई जेएच कॉलेज की नवीन कार्यकारणी घोषित
फोटो-
बैतूल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपनी नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की है। मंगलवार आयोजित बैठक में
उपस्थित जिला संगठन मंत्री रुस्तम सिंह लोधी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को अभाविप के कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्रों की समस्याओं के लिए निरंतर 365 दिन कार्य करता है, वहीं छात्र शक्ति, राष्ट्र शक्ति के नारे को लेकर निरंतर कार्यरत है। विद्यार्थी परिषद की स्थापना 9 जुलाई 1949 को हुई। ज्ञान शील एकता के मूल मंत्रों को लेकर कार्य करता है। जिला संयोजक देवेंद्र धुर्वे ने बताया कि विद्यार्थी कल का नहीं आज का नागरिक है और व्यक्ति निर्माण से ही राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के वृद्ध लक्ष्य को लेकर निरंतर कार्य करता है। इस दौरान कॉलेज के विद्यार्थियों सहित अभाविप के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
---अभाविप ने इन्हें किया नियुक्त--
अभाविप नगर मंत्री सोनू बोरबन ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई जेएच कॉलेज की 2021-22 की कार्यकारिणी को भंग करते हुऐ नवीन 2022-23 की कार्यकारिणी की घोषणा की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अध्यक्ष महिमा देशमुख, परिषद मंत्री अनुराग यादव को मनोनीत किया है। इसके अलावा उपाध्यक्ष के पद पर शिवानी मोहबे, विवेक ऊईके, सभ्यता चौहान, सह मंत्री अरुण वर्मा, मोनिस सोनी, सोना पाटिल, एसएफडी प्रमुख चंद्रकांत यादव, सह एसएफडी प्रमुख देवकी पांसे, भूपेश देवकर, एसएएस प्रमुख खुशबू सिसोदिया, सह एसएएस प्रमुख श्रेया साबले, गंगा नागले, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख सुहानी पचौरी, मुस्कान सोनी, भावना बारस्कर, क्रीड़ा प्रमुख आयुष वर्मा, राजू उईक, राहुल बामने, एनएसएस प्रमुख दिव्या सोनी, सह अनामिका उईक, कैरियर काउंसलिंग प्रमुख निधि साहू, सोशल मीडिया प्रमुख आयुष पटने, प्रवीण माकोड़े, वाणिज्य विभाग प्रमुख मुस्कान मालवी, हिमांशु कला विभाग प्रमुख विवेक पवार, विज्ञान विभाग प्रमुख प्रीति चौधरी, पुस्तकालय प्रमुख निधि साहू, सह इंदु साईसाई को बनाया है। इसी तरह सदस्य के रूप में ओमप्रकाश साहू, मयंक पवार ,बादल धुर्वे ,अंकित नरवरे गोकुल धुर्वे को बनाया गया।

बेटी ने पिता को मृत बताकर करवाया अवैध नामांतरणजनसुनवाई में पहुंचा मामला, दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांगफो...
01/02/2023

बेटी ने पिता को मृत बताकर करवाया अवैध नामांतरण
जनसुनवाई में पहुंचा मामला, दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग
फोटो
बैतूल। पिता के जिंदा रहते हुए एक बेटी ने पिता के हिस्से की जमीन अपने नाम करवा दी। इस मामले में तहसील के कर्मचारियों ने भी कमाल किया। बगैर पुष्टि किए जमीन का नामांतरण कर दिया। मामला तब उजागर हुआ जब मृत बताए गए पिता जिंदा होकर जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष शिकायत लेकर पहुंच गए।
अपने आप में यह विचित्र मामला घोड़ाडोंगरी तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम चोपना का है। शिकायतकर्ता पिता रतिकांत पिता मानिक मंडल ने कलेक्टर को अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि उनकी माता दिवंगत फूलमती पति मानिक मंडल के नाम ग्राम चोपना 2 तह. घोड़ाडोंगरी जिला बैतूल के खसरा नं. 23, 73, 112, 143 रकबा क्रमश: 0.720, 0.300, 1.050. 1.120 हे. कुल रकबा 2.190 हे. भूमि थी फुलमति के पति मानिक मंडल की मृत्यु पूर्व में हो चुकी थी, फूलमति के एकमात्र पुत्र वारिसान रतिकांत मंडल है। उनकी सगी बेटी ममता पति निखिल राय ने छल कपट पूर्वक तथ्यो को छुपाते हुये पिता को मृत बताते हुये उपरोक्त भूमि पर अपना नाम अवैध रूप से दर्ज करवा लिया है।
-- राजस्व अधिकारियों पर सांठगांठ का आरोप--
शिकायतकर्ता ने राजस्व के अधिकारी कर्मचारियों पर सांठगांठ का आरोप लगाते हुए बताया कि आवेदक जीवित है तथा अपनी माता फूलमति का एकमात्र विधिक वारिस है। उक्त नामांतरण आवेदक को बिना सूचना और सहमति के उसके पीठ पीछे कराया गया है जिससे आवेदक के विधिक अधिकारों का हनन किया गया है। जिसक लिये राजस्व अधिकारी कर्मचारी एवं ममता धोखाधड़ी तथा फर्जी दस्तावेज तैयार करने के गुनाहगार है। उपरोक्त अवैध नामांतरण करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।

आदिवासी अंचलों के ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पेसा एक्ट का लाभविकासखंड भीमपुर के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्ट...
01/02/2023

आदिवासी अंचलों के ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पेसा एक्ट का लाभ
विकासखंड भीमपुर के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर को बताई समस्या
फोटो-
बैतूल। विकासखंड भीमपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम झापल, मानकदंड सहित अन्य ग्रामों के आदिवासी ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर पेसा एक्ट को सख्ती से लागू करने की मांग की। एकता परिषद के बैनर तले कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने वन अधिकार पट्टा, आवास, विद्युत सहित पलायन की समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि पेसा एक्ट लागू होने के बावजूद आदिवासी अंचल के ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। पेसा एक्ट सख्ती से लागू नहीं होने के चलते मजदूरों को रोजगार मुहैया नहीं हो रहा है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार नियम 2022 का उचित लाभ दिलाने के लिए शासन स्तर पर ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया जाए। पेसा एक्ट कानून के तहत ग्राम पंचायतो की समस्या निराकरण करने में सहयोग प्रदान किया जाए। आदिवासी ग्रामीणों का कहना है कि उनके आजा, दादा बरसाती खेती कोदो, कुटकी, तिल्ली, तुअर, ज्वार, मक्का के साथ-साथ वन उपज महुआ, शहद, गुल्ली, छीदा बुहारी, तेंदू, हर्रा, बेहड़ा के साथ मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते चले आ रहे है। ग्रामीणों की मांग है कि समस्याओं का निराकरण ग्राम स्तर पर ही किया जाए ताकि वह अपने पारंपरिक व्यवसाय से जुड़े रहे।
-- यह है अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार नियम--
पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियम 2022 लागू कर दिए गए। इसमें अनुसूचित क्षेत्रों की ग्रामसभा को सशक्त बनाया गया है। बाजार-मेलों का प्रबंधन ग्रामसभा करेगी तो ग्राम विकास की कार्ययोजना भी वही बनाएगी। जनजाति वर्ग के व्यक्ति की भूमि पर किसी गैर जनजाति व्यक्ति ने अनधिकृत कब्जा कर रखा है तो ग्रामसभा को उसे हटवाकर मूल व्यक्ति को दिलाने का अधिकार दिया गया है। ग्रामसभा की सहमति के बिना अनुसूचित क्षेत्रों में नई शराब दुकान नहीं खुलेगी। भूमि अधिग्रहण के पहले भी सहमति लेनी होगी। स्थानीय पुलिस स्टेशन में ग्राम के व्यक्ति से संबंधित कोई भी प्राथमिक सूचना दर्ज होती है तो इसके सूचना ग्रामसभा को देनी होगी।

संगठित गिरोह के आरोपियों को पकड़ने पर वनरक्षक आकाश को मिली शाबाशीउत्कृष्ट कार्य के लिए 26 जनवरी को प्रशस्ति पत्र देकर कि...
25/01/2023

संगठित गिरोह के आरोपियों को पकड़ने पर वनरक्षक आकाश को मिली शाबाशी
उत्कृष्ट कार्य के लिए 26 जनवरी को प्रशस्ति पत्र देकर किया जाएगा सम्मानित
फोटो
बैतूल। स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स मप्र एवं टाइगर स्ट्राइक फोर्स नर्मदापुरम की संयुक्त टीम ने टाइगर के शिकार मामले में पांच शिकारियों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय अमले के सहयोग से सूचना तंत्र विकसित कर संगठित गिरोह के सभी आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए परिक्षेत्र सारणी वनमंडल उत्तर बैतूल में पदस्थ वनरक्षक आकाश प्रधान को 26 जनवरी के मुख्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स के दल द्वारा इसकी अनुशंसा की गई है।
स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा मुख्य वन संरक्षक (क्षेत्रीय) वन वृत्त बैतूल को पत्र प्रेषित में उल्लेख किया गया है कि टाइगर के शिकार मामले में 5 आरोपियों की गिरफ्तारी में परिक्षेत्र सारणी वनमंडल उत्तर बैतूल (सा.) में पदस्थ वनरक्षक आकाश प्रधान ने अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में मुखबिर व सूचना तंत्र विकसित कर स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स मध्यप्रदेश के दल को विशेष सहयोग किया। जिस कारण अल्प समय में संगठित गिरोह के सभी आरोपियों को पकड़ा गया।
-- पूर्व जनपद सदस्य एवं सरपंच सहित 5 आरोपी गिरफ्तार--
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स मध्यप्रदेश एवं टाइगर स्ट्राइक फोर्स नर्मदापुरम (भोपाल ) एवं स्थानीय अमले के सहयोग से वन्यप्राणी बाघ के प्रकरण की विवेचना के दौरान विगत 17 जनवरी को जनपद पंचायत जुन्नारदेव जिला छिन्दवाडा से सरपंच को गिरफ्तार किया जाकर अभिरक्षा में लिया गया था। जिसकी निशानदेही पर 22 जनवरी को 3 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर माननीय विशेष न्यायालय नर्मदापुरम के समक्ष पेश किया गया हैं। प्रकरण में आज दिनांक तक कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
ज्ञात है कि विगत 12 जनवरी को ग्राम भाखरा पोस्ट थाना दमुआ तहसील जुन्नारदेव जिला छिन्दवाड़ा से एक व्यक्ति को वन्यप्राणी बाघ की खाल सहित गिरफ्तार कर प्रकरण क्रमांक 16755 / 06 दिनांक 12.01.2023 वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया था। वन्यप्राणी मुख्यालय द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये प्रकरण की अग्रिम विवेचना हेतु स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स की ईकाई नर्मदापुरम को प्रकरण हस्तांतरित किया गया। आरोपियों द्वारा अपना बयान कबूल करते हुये बताया कि वन्यप्राणी बाघ का शिकार बैतूल के जंगलो से किया गया है। उक्त प्रकरण में विवेचना जारी है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी हैं। जिन्हे शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।

मूलभुत सुविधा के अभाव में जीवन यापन करने मजबूर ओझाढाना के बासिंदे शिवसेना ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर और नगर पालिका सी...
25/01/2023

मूलभुत सुविधा के अभाव में जीवन यापन करने मजबूर ओझाढाना के बासिंदे
शिवसेना ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर और नगर पालिका सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
झुग्गी वासियों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिलाने तत्काल सर्वे की मांग
फोटो-
बैतूल। नगर के लोहिया वार्ड गंज में स्थित ओझाढाना झुग्गी बस्ती के बाशिंदे आज भी मूलभुत सुविधा के अभाव में अपने तरीके से जीवन यापन करने को मजबूर है। जहां पर न सड़क है न नाली। यहां के रहवासी मूलभूत सुविधा के लिए जद्दोजहद करने मजबूर है। ऐसी स्थिति में शिवसेना संगठन ने आगे आकर ओझाढाना बस्ती के रहवासियों की सुध लेकर जिला प्रशासन तक उनकी परेशानियां पहुंचाने का काम किया है। मंगलवार को शिवसेना के बैनर तले ओझाढाना बस्ती के रहवासियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी समस्या से आला अधिकारियों को अवगत कराया। मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर एवं नगर पालिका सीएमओ को ज्ञापन सौंपा।
शिवसेना नगर अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने बताया कि लोहिया वार्ड गंज में ओझाढाना झुग्गी बस्ती पिछले कई वर्षों से स्थित है। लेकिन विडंबना है कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी यह बस्ती मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। यहां पर्याप्त रोड नहीं है, पेयजल की व्यवस्था भी नही है। गंदे पानी के निकासी के लिए नालियों की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है, कचरा कूड़ा रास्ते एवं मकान के आस पास पड़ा रहता है। कूड़ा कचरा फेकने के लिए व्यवस्था नही है एवं बिजली की भी व्यवस्था नहीं है। झुग्गी वासियों को गंदगी एवं अंधेरे में रहना पड़ता है। वर्षों से निवासरत झुग्गी वासियों को पट्टी नहीं दिए गए जिसके चलते उन्हें शासन की योजनाओं का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। शिवसेना मांग करती है कि मामले को संज्ञान में लेकर झुग्गी वासियों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिया जाए। ज्ञापन देते समय उपाध्यक्ष छाया प्रजापति, नगर अध्यक्ष उषा अतुलकर, कार्यकर्ता आकाश चौबे, वर्षा खातरकर सहित अन्य शिवसैनिक, वार्ड वासी मौजूद रहे।

नाटक के माध्यम से दी शिक्षा के उद्देश्यों की जानकारी भीमपुर ब्लॉक के ग्राम नान्दा और चिल्लोर संकुल में चलाया अभियानफोटो-...
25/01/2023

नाटक के माध्यम से दी शिक्षा के उद्देश्यों की जानकारी
भीमपुर ब्लॉक के ग्राम नान्दा और चिल्लोर संकुल में चलाया अभियान
फोटो-
बैतूल। भीमपुर ब्लॉक के ग्राम नान्दा और चिल्लोर संकुल में न्यू एजुकेशन ग्रुप फाउंडेशन इन इनोवेशन रिसर्च एजुकेशन संस्था द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम मनाया गया। एनईजी फायर संस्था के ब्लॉक समन्वयक हरीश साहू के मार्गदर्शन में गांव के बच्चों ने चार्ट पेपर पर रचनात्मक गतिविधि, नाटक के माध्यम से शिक्षा के उद्देश्य की जानकारी दी। शिक्षा में असमानता, पोषण, कानूनी अधिकार, चिकित्सीय देख-रेख, सुरक्षा, सम्मान, बाल विवाह आदि की जानकारी बच्चों के अभिभावकों को संस्था द्वारा दी गई। घर आधारित शिक्षा को बढ़ावा देना, बच्चों को रोज माता पिता के द्वारा स्कूल के लिए तैयार करने के विषय पर समुदाय को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बासिंदा सरपंच श्रीमती सुषमा धुर्वे, शिक्षक छतन इरपाचे, शिक्षक शाला प्रबंधन समिति से मोहन धुर्वे, जगदीश ठाकुर, शिवदीन धुर्वे, अनिल गोलू मर्सकोले, ग्राम बाशिंदा उपसरपंच, संस्था से विजेश इरपाचे, हरगोविंद पलवी, आशा धुर्वे, बच्चों के अभिभावक शामिल रहे।

प्रदेश स्तरीय गायन प्रतियोगिता 19 फरवरी कोराम तेरी गंगा मैली फेम मंदाकिनी होंगी शामिलबैतूल। वसुधैव कुटुंबकम के बैनर तले ...
25/01/2023

प्रदेश स्तरीय गायन प्रतियोगिता 19 फरवरी को
राम तेरी गंगा मैली फेम मंदाकिनी होंगी शामिल
बैतूल। वसुधैव कुटुंबकम के बैनर तले आगामी 19 फरवरी को स्व.लता मंगेशकर को समर्पित प्रदेश स्तरीय गायन प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय के ऑडिटोरियम में किया जाएगा। वसुधैव कुटुंबकम के विजय के.वर्मा, अक्षय गोठी ने बताया गायन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 51 हजार, द्वितीय 31 हजार, तृतीय 21 हजार रुपए और सात सांत्वना पुरस्कार विजेता प्रतिभागियों को सम्मान स्वरूप दिए जाएंगे। अखिलेश जैन, बॉबी जैन ने बताया प्रतियोगिता में 500 रुपए प्रवेश शुल्क रखा गया है। गायन प्रतियोगिता राम तेरी गंगा मैली फेम मंदाकिनी की गरिमामई उपस्थिति में आयोजित होगा।

हेल्प केयर टीम ने 4 बीमार विक्षिप्त को पहुंचाया अपना घर आश्रम भोपालफोटो-बैतूल। पीड़ित मानवता की सेवा ही ईश्वरीय सेवा के ...
25/01/2023

हेल्प केयर टीम ने 4 बीमार विक्षिप्त को पहुंचाया अपना घर आश्रम भोपाल
फोटो-
बैतूल। पीड़ित मानवता की सेवा ही ईश्वरीय सेवा के उद्देश्यों को लेकर जिले में कार्यरत हेल्प केयर टीम ने मंगलवार को 4 बीमार विक्षिप्त को अपना घर आश्रम भोपाल भिजवाया। हेल्प केयर टीम के सदस्यों ने बताया कि अलग-अलग स्थानों से 4 बीमार विक्षिप्त की लावारिस अवस्था में घूमने की सूचना मिली थी। जिसके बाद हेल्प केयर टीम ने मौके पर पहुंचकर उनकी दशा सुधार कर अपना घर आश्रम भोपाल भेजने की कार्यवाही की गई। हेल्प केयर टीम की संचालक मुस्कान सोनी ने बताया कि हेल्प केयर टीम का मुख्य उद्देश्य लावारिस, असहाय व बीमार एवं सड़क पर तड़पते लोगों को वस्त्र, भोजन व चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने आदि प्रकल्पों में सहयोग करना है।
-- इन स्थानों से मिले विक्षिप्त--
संचालक मुस्कान सोनी ने बताया एक व्यक्ति प्रभात पट्टन में कई दिनों से मलिन अवस्था में रह रहा था। चलते नहीं बनता था, हेल्प केयर टीम को सूचना मिली तो अपने पास एक दिन रख कर आश्रम पहुंचाया। दूसरा व्यक्ति एसपी ऑफिस के पास कंट्रोल रूम के सामने कई दिनों से रोड के किनारे मलिन अवस्था में रहता था, एक अन्य व्यक्ति बस स्टैंड के पास कई सालों से भीख मांग रहा था। इसके अलावा नीमपानी के पास कई वर्षों से एक विक्षिप्त ढाबे पर मलिनी अवस्था में रह रहा था। इन सभी को हेल्प केयर टीम के प्रयास से अपना घर आश्रम भोपाल सकुशल पहुंचाया गया। इस मौके पर संचालक मुस्कान सोनी, चिंटू खान, स्वाति यादव, विमल मालवीय, महफूज खान, संतोष प्रजापति टीम में मौजूद थे।

गोंडवाना राष्ट्रीयकरण कानून को लेकर गंभीर हुए आदिवासी संगठनमांझी सरकार सैनिक संगठन ने बैठक आयोजित कर विभिन्न ज्वलंत मुद्...
25/01/2023

गोंडवाना राष्ट्रीयकरण कानून को लेकर गंभीर हुए आदिवासी संगठन
मांझी सरकार सैनिक संगठन ने बैठक आयोजित कर विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर की चर्चा
फोटो-
बैतूल। सुभाष चंद्र बोस जयंती के अंतर्गत श्री मांझी अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी किसान सैनिक संगठन की बैठक विगत दिनों हमलापुर स्थित शाखा के कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष नवरंग सिंह आहाके ने की। बैठक में भारत गोंडवाना राष्ट्रीयकरण कानून, संविधान में उल्लेखित आदिवासियों के हक अधिकार, सहित विभिन्न गंभीर विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक की जानकारी देते हुए संगठन के प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्रवण परते ने बताया कि परंपरा भारत गोंडवाना राष्ट्रीयकरण सन 1951कानून के आधार पर भारत सरकार द्वारा 3706/74 अंतर्गत निर्मित आदिवासी समाज संविधान क्रमांक 4 के तहत समाज में जाति सुधार संबंधित प्रस्ताव 26 जनवरी 1951 में पारित कर लागू कर दिया गया है, लेकिन आजादी के 75 वर्ष बाद भी मूलनिवासी आदिवासी समाज को भारत के संविधान का एक प्रतिशत भी लाभ शासन द्वारा नहीं दिया गया है, बैठक में इस मुद्दे पर गंभीर चिंतन किया गया। सरकार से आदिवासी संगठन ने सवाल किए कि आखिर उन्हें संविधान का एक प्रतिशत भी लाभ क्यों नहीं दिया, क्या कारण है, क्या हमने वोट नहीं दिया, शासन प्रशासन को इस बात का तत्काल जवाब लिखित में देना होगा।
-- पूंजीपतियों को मिल रहा आदिवासियों के हक का लाभ --
उन्होंने आरोप लगाया कि इस देश के संविधान का लाभ सभी गैर आदिवासी एवं विदेश के बड़े बड़े पूंजीपतियों, उद्योगपतियों को देते हुए 75 वर्ष बिता दिए गए। गरीब समाज पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा।मूलनिवासी होते हुए भी वह उपेक्षा का दंश झेल रहे हैं।शासकीय कर्मचारियों द्वारा शराब, जमीन से संबंधित मुद्दे को लेकर नकली मामले चलाए जा रहे हैं। आदिवासी समाज को आर्थिक कमजोर करते हुए विदेश के बड़े-बड़े अरबपति, उद्योगपति आदिवासियों की जमीन पर अतिक्रमण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि संगठन का उद्देश्य गोंडवाना राष्ट्रीयकरण कानून के अंतर्गत गरीब आदिवासी समाज की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाना है। आदिवासी संगठन ने इस विषय पर चिंतन करते हुए समाज के लोगों को चेतावनी दी कि गोंडवाना राष्ट्रीयकरण कानून व सामाजिक कानून पर ध्यान नहीं दिया तो अपने ही देश में भटकते रह जाएंगे।
-- अंतरजातीय विवाह पर जताई आपत्ति--
बैठक में अंतरजातीय विवाह पर भी आपत्ति दर्ज की गई। संगठन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि आदिवासी समाज की युवतियों से गैर आदिवासी समाज द्वारा प्रलोभन देकर विवाह किया गया। शादी के बाद उन युवतियों के नाम से जमीन हड़प कर शासकीय योजनाओं का लाभ लिया जा रहा है। ऐसे प्रकरणों का शासन द्वारा तत्काल निरीक्षण कर बही पट्टे निरस्त किए जाने चाहिए। आदिवासी समाज की लड़की जिस समाज या जाति में गई, उसी जाति के नाम उसका जाति प्रमाण बनाना होगा, वह आदिवासी समाज की सदस्य नहीं कहलाएगी।

किराड़ समाज की महिलाओं ने मनाया हल्दी कुमकुम कार्यक्रमफोटो-बैतूल। जिला किराड़ समाज संगठन की महिला कार्यकारिणी के द्वारा ...
25/01/2023

किराड़ समाज की महिलाओं ने मनाया हल्दी कुमकुम कार्यक्रम
फोटो-
बैतूल। जिला किराड़ समाज संगठन की महिला कार्यकारिणी के द्वारा किराड़ मंगल भवन में जिला अध्यक्ष प्रमीला सिमैय्य की अध्यक्षता में हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुषमा नरवरे के अलावा शोभा सिमैया श्रीमती तारावती नरवरे श्रीमती सुधा बारपेटे, इन्दिरा लिलहौरे, चन्द्रकान्ता हारोडे डॉ. प्रणिता गढेकर श्रीमती प्रमिला सूर्यवंशी का सानिध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में बैतूल जिले की 150 से अधिक महिलाएं उपस्थित रही। महिला जिला अध्यक्ष प्रमिला सिमैय्या ने कहा हल्दी कुमकुम कार्यक्रम के माध्यम से जिले भर की महिलाओं को समाज संगठन से जोड़ेंगे एवं महिला को नारी शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं महिलाओं को अपने अधिकारो, कर्तव्यों के प्रति जागरूक करेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम आयोजन के माध्यम से महिला संगठन को महिला जागरण के कार्य करते रहना चाहिए।
महामंत्री प्रेमलता झपाटे एवं सह सचिव लता गढ़ेकर ने उपस्थित महिलाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा ऐसे ही सहयोग प्रदान करते रहे, ताकि महिला संगठन समाज हित में कार्य करते रहे।

किराड़ समाज ने भूमि दान दाता का किया सम्मानआठनेर ब्लॉक के समीपस्थ ग्राम सातनेर के समाजसेवी ने दान की 15 लाख की जमीनफोटो-...
23/01/2023

किराड़ समाज ने भूमि दान दाता का किया सम्मान
आठनेर ब्लॉक के समीपस्थ ग्राम सातनेर के समाजसेवी ने दान की 15 लाख की जमीन
फोटो-
बैतूल। आठनेर ब्लॉक के समीपस्थ ग्राम सातनेर के समाजसेवी ने नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक सार्थक कदम बढ़ाते हुए उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण का बीड़ा उठाया है। समाजसेवी मदनलाल बोरबन के द्वारा एक कदम और परोपकार के कार्य की ओर बढ़ाते हुए ग्रामीणों की सुविधा को दृष्टिगत रखकर ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों की सहमति से सातनेर में लगभग 15 लाख कीमती अपनी निजी भूमि दान पत्र के माध्यम से उपस्वास्थ्य केंद्र निर्माण के लिए दान दी गई। मदनलाल के इस सेवा कार्य को देखते हुए किराड़ समाज ने भूमि दान दाता का किया पुष्पगुच्छ से सम्मान किया है। इस सेवा कार्य में पूर्व जनपद उपाध्यक्ष संतोष धाकड़ विशेष योगदान रहा है। पूर्व जनपद उपाध्यक्ष संतोष धाकड़ ने कहा कई दिनों से ग्रामीणों की मांग थी कि ग्राम में ही उप स्वास्थ्य केंद्र भवन बनाया जाए। उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध नहीं हो पा रही थी। समाजसेवी मदनलाल बोरबन द्वारा भूमि दान देने से अब उप स्वास्थ्य केंद्र बनने का रास्ता लगभग साफ हो गया है और आम नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन के द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाएगा। इस सेवा कार्य में पूर्व जनपद उपाध्यक्ष संतोष धाकड़, महासभा के जिलाध्यक्ष दयाल पटेल हारोडे, नवयुवक मंडल अध्यक्ष मदनलाल डढोरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी एस पटेल, नामदेव वर्मा,मगन पटेल, मनोहर लिल्होरे, मंशू चौरे, तिलकचंद अमरुते, नारायण हारोडे,नंदु मायवाड,राजु डढोरे, सहित अनेक गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि का विशेष योगदान रहा।

सड़क हादसे में घायलों के लिए भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने किया रक्तदानफोटो-बैतूल। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सारणी ग्रा...
23/01/2023

सड़क हादसे में घायलों के लिए भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने किया रक्तदान
फोटो-
बैतूल। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सारणी ग्रामीण मंडल ने सड़क हादसे में घायल और जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए 7 यूनिट रक्तदान किया है। भाजपा अनुसूचित जाति के जिला महामंत्री संतु सूर्यवंशी, तक्षित सोनारे ने बताया आमला ब्लॉक के ग्राम रतेड़ाखुर्द चुटकी निवासी इदरीश उईके, रनीशा इवने शुक्रवार की रात परसोड़ी जोड़ के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए संजीवनी अस्पताल भर्ती किया गया। घायल मरीजों को रक्त की आवश्यकता थी। मरीजों को रक्त की आवश्यकता होने की सूचना मिलने पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सारणी ग्रामीण मंडल ने रविवार को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में पहुंचकर मरीजों के लिए 7 यूनिट रक्तदान किया है। सारणी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लोकेश देहरिया ने बताया सड़क हादसे में घायल मरीजों के अलावा जिला अस्पताल में भर्ती जरूरत मरीजों के लिए भी रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वालों में रामकुमार उईके शाहपुर कृषि विकास अधिकारी, उपवास उईके, पिंटू धुर्वे, मोनू, संदीप, चंदलेश शामिल है।
---वरिष्ठ पदाधिकारियों ने की सारणी मोर्चा मंडल की सराहना---
सड़क हादसे में घायलों और जिला अस्पताल में भर्ती जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान करने पर भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, आमला विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे, सांसद डीडी उईके, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष किशोर मोहबे, भाजपा जिला संयोजक अनिल खंडेलवाल, जिला मंत्री विजय खातरकर ने सारणी मंडल मोर्चे की सराहना की है। रक्तदान के समय कंचन सूर्यवंशी, माहिर सूर्यवंशी, लोकेश डेहरिया, अशोक इवने, अंकेश, दुर्गेश, विशाल धुर्वे, सुनील धुर्वे, कमलेश सहित भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सिकलसेल की वजह से हंसता बचपन तड़पता है, दर्द भी कराह उठता हैएनीमिया-सिकलसेल पीड़ित 30 बच्चों को पेंटिंग, शैक्षणिक सामग्री ...
23/01/2023

सिकलसेल की वजह से हंसता बचपन तड़पता है, दर्द भी कराह उठता है
एनीमिया-सिकलसेल पीड़ित 30 बच्चों को पेंटिंग, शैक्षणिक सामग्री वितरित कर बाटे खून बढ़ाने ड्रायफूड
फोटो-
बैतूल। जिले में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में चलाए जा रहे एनीमिया मुक्त अभियान में सहभागिता करने के उद्देश्य से रविवार जिला चिकित्सालय में अमरनाथ सेवा समिति व मां शारदा सहायता समिति द्वारा अभिनव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कोई मंच, माला नहीं बल्कि बच्चों के दर्द की अनुभुति करने उनके दर्द को जानने व उसे कुछ हद तक दूर करने के लिये प्रयास किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र कुंभारे, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.घोरे, समिति के संचालक पंजाबराव गायकवाड़, शैलेन्द्र बिहारिया, प्रकाश करोसिया, सुनील पाल, चिंटू पटेल, नरेंद्र सोनी उपस्थित थे। सभी ने एनीमिया पीड़ित व सिकलसेल से पीड़ित बच्चों का दर्द जाना, बार-बार खून चढ़ाने के लिये सिकलसेल से पीड़ित बच्चों को जिला चिकित्सालय आना पड़ता है। बच्चों के पालकों ने बताया कि बच्चों को कभी-कभी असहनीय दर्द होता है, जिसकों बया नहीं किया जा सकता।
---मासूम बच्चों का दर्द जानकर आंखे भर आईं----
इस अवसर पर सभी ने बच्चों को ड्राइंग कॉपियां, पेंसिल, स्केल, रबर, कटर, कलर्स, वाटर बेग के साथ खून बढ़ाने ड्रायफूड भी वितरित किए । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र कुंभारे ने कहा कि इन मासूम बच्चों का दर्द जानकर आंखे भर आईं, इनके दर्द को जानकर ऐसा लगता है कि हम कुछ ऐसा करे जिससे इनके चेहरों पर हसी आए। आज उन्हें ड्राइंग कापियां व कलर्स भेट कर उन्हें कहा कि वे अपने दर्द व एनीमिया की रोकथाम हेतु अपने पालकों के मार्गदर्शन में पेंटिंग अवश्य बनाये। उन्होंने कहा कि सिकलसेल व थैलेसीमिया की वजह से हँसता बचपन तड़पता है और इनके दर्द को देखकर दर्द भी कराह उठता है। इस अवसर पर पंजाबराव गायकवाड़ ने कहा कि आओ चुपके से खुशियां रख आएं इनके सिराहने में, जिन्हें वर्षो लगे है मुस्कुराने में उंन्होने कहा कि आज इन बच्चों से मिलकर अच्छा लगा। इस अवसर पर शैलेन्द्र बिहारिया ने कहा कि जिला प्रशासन का एनीमिया मुक्त अभियान बेहद प्रशंसनीय है। इस अभियान में हम सब मिलकर हाथ बताएंगे। साथ ही इन बच्चों के लिये रक्तदान करेंगे।

प्राणघातक हमला करने वालों की अब तक नहीं हुई गिरफ्तारीमहिला कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापनफोटो-बैतूल। जनपद पंच...
23/01/2023

प्राणघातक हमला करने वालों की अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी
महिला कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
फोटो-
बैतूल। जनपद पंचायत भीमपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम जमन्या में महिला रोजगार सहायक के साथ अभद्र व्यवहार कर प्राणघातक हमला करने वालों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। दोषियों के विरुद्ध उचित दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर रविवार महिला कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष मोनिका निरापुरे ने बताया कि जनपद पंचायत भीमपुर के अन्तर्गत आने वाले जमन्या ग्राम पंचायत कार्यालय में कार्य कर रही रोजगार सहायक श्रीमती रंजना यादव के साथ ग्राम के ही भाजपा समर्थित सरपंच के पुत्रों द्वारा लोहे की राड एवं डंडों से प्राण घातक हमला किया गया, जिससे रंजना यादव को गंभीर चोट आई है। सीर में सात टाके भी लगे हुये है। पदाधिकारियों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए बताया कि महिला कर्मचारियों पर खुलेआम पंचायत कार्यालय में जानलेवा हमला किया गया, लेकिन दुर्भाग्य है कि दोषी अब तक सलाखों के पीछे नहीं है। वहीं घायल महिला कर्मचारी जिंदगी और मौत से जूझ रही है। इस
प्रकरण में पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है और न तो किसी प्रकार की गिरफ्तारी की गई है। इस घटना से गांव में भय का वातावरण है, यदि कर्तव्य निभा रहे शासकीय कर्मचारियों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार किया जायेगा तो आम नामरिकों की रक्षा किस प्रकार से होंगी। पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में दोषियों पर 307, 353, 506 जैसी धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने की मांग की है। ज्ञापन देते समय कांग्रेस नेता हर्षवर्धन धोटे, यूथ कांग्रेस विधानसभा बैतूल मिथिलेश राजपूत, जितेंद्र सिंह इवने, नाथूराम पोटे, राघोजी यादव, नामदेव यादव, मोनिका निरापुरे, सियाराम यादव, दीनू पोटे, नकल सिंह, रामा यादव, दीपक पोटे, शैलेश पोटे, सोनिया येवले, रिंकू पटेल, राकेश गंगारे, हंसराज यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

शिवाजी क्लब ने जीता बैतूल टी-10 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताबबैतूल के इतिहास की सबसे बड़ी 5 फीट चमचमाती ट्राफी और 71 ह...
23/01/2023

शिवाजी क्लब ने जीता बैतूल टी-10 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब
बैतूल के इतिहास की सबसे बड़ी 5 फीट चमचमाती ट्राफी और 71 हजार का मिला पुरस्कार
स्व.विजय कुमार खंडेलवाल की स्मृति में चल रही बैतूल टी-10 लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
आईपीएल के खिलाड़ी कामरान खान ने जड़े 7 छक्के, खेल प्रेमियों ने की जमकर तारीफ
फोटो-
बैतूल। लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में स्व.विजय कुमार खंडेलवाल की स्मृति में चल रही बैतूल टी-10 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब शिवाजी क्लब ने अपने नाम किया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष रानू वर्मा, उपाध्यक्ष वरुण वर्मा ने बताया एटी क्लब और शिवाजी क्लब के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेलकर क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन किया गया। समापन अवसर पर आयोजित समारोह में
टूर्नामेंट की विजेता टीम शिवाजी क्लब को पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल द्वारा 71 हजार और बैतूल के इतिहास की सबसे बड़ी 5 फीट चमचमाती ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। उपविजेता टीम को 41 हजार रुपए देकर पुरस्कृत किया है। इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया। उन्होंने बताया बैतूल के लिए बड़े गौरव की बात है कि स्व.विजय कुमार खंडेलवाल की स्मृति में चल रही 12 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में आईपीएल के खिलाड़ी खेलने आए, जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और बैतूल की जनता का दिल जीत लिया।
---एसआरके और शिवाजी क्लब के मध्य हुआ सेमी फाइनल मुकाबला---
आयोजन समिति के अध्यक्ष रानू वर्मा ने बताया लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में शुक्रवार एसआरके क्लब और शिवाजी क्रिकेट क्लब के बीच सेमी फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें शिवाजी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 10 ओवर के मैच में 95 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक आशीष गौतम 30 और प्रवीण ने 25 रन बनाए। आरके की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अंकित ने दो हरियल ने एक विकेट लिया। 95 रनों का पीछा करने उतरी एसआरके 60 रन बना पाई। बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए शिवाजी क्लब के गेंदबाज कृष्णमूर्ति ने 5 विकेट लिए, वहीं आईपीएल के खिलाड़ी कामरान खान ने 3 विकेट लिए। यह मैच शिवाजी आसानी से 35 रनों से जीत गई।
---एटी क्लब और शिवाजी क्लब के बीच हुआ टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला--
सचिव मोइज मंसूरी ने बताया एटी क्लब और शिवाजी क्लब के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें शिवाजी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। शुरुआत में 5 ओवर में मात्र 13 रन बना पाई और पांच विकेट गंवा चुकी थी। शिवाजी क्रिकेट क्लब की ओर से बैटिंग करने आए आईपीएल के खिलाड़ी कामरान खान और अपनी टीम को बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 80 रन तक पहुंचा दिया। मात्र 19 गेंद पर 55 रनों की पारी खेली और 7 छक्के लगाए, जिसमें आखिरी ओवर में मुनावर कुरैशी ने 4 छक्के लगाए लगातार और अपनी टीम का स्कोर 80 रन तक पहुंचा दिया। 80 रन का पीछा करने उतरी एटी क्लब शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। शुरुआत में आशीष गौतम ने दो बड़े झटके दिए। काका और बालाजी सिंदूर के रूप में, उसके बाद कृष्णमूर्ति की धारदार गेंदबाजी के आगे एटी क्लब टिक नहीं पाई। कामरान खान ओवर लेकर आए, जिन्होंने अपने दो ओवर में मात्र 4 रन देकर तीन विकेट लिए और यह फाइनल मैच में 10 रनों से यह मैच जीत लिया। शिवाजी क्लब ने बैतूल टी-10 लीग खिताब को अपने नाम किया।
----समारोह में विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत---
कोषाध्यक्ष हरप्रीत सनी ने बताया बैतूल टी-10 लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर समारोह आयोजित कर प्रथम पुरस्कार पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल द्वारा 71 हजार और बैतूल के इतिहास की सबसे बड़ी 5 फीट चमचमाती ट्रॉफी शिवाजी को दी गई। जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार और नरेश फाटे जी द्वारा विजेता टीम को 41 हजार की राशि दी। इसमें कुछ व्यक्तिगत इनाम भी दिए गए, जिसमें मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड शिवाजी के कप्तान प्रवीण गंगारे को दिया। बेस्ट बेस्ट मैन सचिन काका को, बेस्ट बॉलर नितेश बारंगे को दिया गया। इसी तरह बेस्ट विकेटकीपर मोइज मंसूरी को दिया गया। बेस्ट एंपायर सोनू डॉन और टूर्नामेंट के अध्यक्ष रानू वर्मा, उपाध्यक्ष वरुण वर्मा, सचिव मोइज मंसूरी, कोषाध्यक्ष हरप्रीत सनी को हेमंत खंडेलवाल द्वारा सफल आयोजन कराने के लिए मोमेंटो दिया गया। इस दौरान पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने आश्वासन दिया है आने वाले समय में टी-10 लीग को एक भव्य रूप दिया जाएगा।

जयस ने जिला प्रशासन को सौंपा 32 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एक माह में मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनीफोटो-बैत...
23/01/2023

जयस ने जिला प्रशासन को सौंपा 32 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
एक माह में मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी
फोटो-
बैतूल। आदिवासी समुदाय-अन्य वर्ग के आर्थिक, शैक्षणिक, सामाजिक विकास, आदिवासियों की संस्कृति संरक्षण करने सहित अन्य 32 सूत्रीय मांगों को लेकर जयस ने महामहिम राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। इसके अलावा एक माह में 32 सूत्रीय मांगे पूरी नहीं होने पर धरने की चेतावनी भी दी है। जिला प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में जयस जिला अध्यक्ष संदीप कुमार धुर्वे ने बताया जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन जयस के बैनर तले 21 दिसंबर 2022 को रानीपुर भोपाली के ग्राम माथनी से संघर्ष यात्रा शुरू की गई। 32 दिनों की जयस की संघर्ष यात्रा ने जिले के सभी 10 ब्लाकों के करीब 300 गांवो का भ्रमण किया। इन ग्रामों में रहने वाले आदिवासी समुदाय एवं अन्य वर्ग के लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, वहीं क्षेत्र का विकास नहीं होने के कारण पिछड़ा हुआ है, जिनमें विशेष रूप से आदिवासी समुदाय आर्थिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़ा है। जिलाध्यक्ष ने बताया जिले के सीमा क्षेत्र में लगे गांवों में अभी भी मूलभूत सुविधाएं नही मिल पा रही है, जबकि बैतूल अनुसूचित क्षेत्र के पाँचवी अनुसूची (संविधान के अनुच्छेद 244 ( 1 ) ) के अंतर्गत आता है। जहां पर आदिवासियों के अस्तित्व और अनुसूचित क्षेत्रों में उनकी भूमि रूढ़ी प्रथा और पारम्परिक ग्राम सभा की व्यवस्था है, जिन्हे संविधान के अनुच्छेद 13 ( 3 )क के तहत विधि का बल प्राप्त है। इसके बावजूद आदिवासी की जमीन और संस्कृति खतरे में है। इस सम्बंध में शासन द्वारा संवैधानिक अधिकार एवं उच्च न्यायालय व उच्चतम न्यायालय द्वारा पूर्व में निर्णय दिये गये है।
---यह है जयस की 32 सूत्रीय मांग---
जिला प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में जिला प्रभारी महेश शाह उईके ने बताया जिले के वन ग्रामों में निवासरत आदिवासियों को अधिकार पट्टा दिया जाए, अनुसूचित क्षेत्रो के शैक्षणिक संस्थानों में प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल में शैक्षणिक माध्यम के रूप में द्वितीय एवं तृतीय भाषा माध्यम गोंडी भाषा और कोरकू भाषा में रखा जाए। अनूसूचित क्षेत्र जिलो में गोंड, कोयतूर एवं कोरकू भूमियां समुदाय के परम्परागत सांस्कृतिक पेनस्थलों देव स्थलों को चिंहित किया जाकर उनके नामान्तरण पूर्ववत् गोंडी भाषा-कोरकू भाषा में चिंहित किया जाए तथा उन्हें पेन स्थलों को समस्त राजस्व रिकार्ड एवं अन्य शासकीय रिकार्ड में उनके खसरा में तथा रकबा सहित अभिलेखित किया जाए। विगत 40-50 वर्षों के दौरान जिले में भी गैर आदिवासियों ने आदिवासी महिलाओं से विवाह सम्बंध बनाकर उन आदिवासी महिला पत्नियों के नाम से आदिवासियों की जमीन और जायजाद खरीदकर रजिस्ट्रियॉ कर ली गई है, उन्हें निरस्त करके पूर्ववत् जिन आदिवासी की जमीन-जायजाद थी उन्हें वापस किया जाए, आदिवासी क्षेत्रों में भू-अभिलेखों के ऑनलाइन करने की प्रक्रिया के दौरान रिकार्ड में हेरा फेरी की गई है, कई आदिवासियों के पैतृक मूल वारसानों के नाम के साथ गैर आदिवासियों के नाम और मंदिर या ट्रस्ट के नाम आदिवासी भू मालिकों के खसरा एवं सर्वे नम्बर में दर्ज करा दिये गये हैं। इस प्रकार की गई हेरा फेरी को दुरूस्त किया जावे और सम्बंधित दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। आदिवासी क्षेत्रों में शहरों के आस पास भू माफिया द्वारा आदिवासियों की जमीन पर अवैध कब्जा करके आदिवासी के नाम से क्रय / रजिस्ट्री करके प्लाट बेचने और खरीदने का काम भारी मात्रा में किया जा रहा है , इसे अभियान चलाकर चिंहित करके दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए तथा वास्तविक भू - स्वामी आदिवासी को मालिकाना हक और मौके पर कब्जा दिलाकर वापस दिलाया जाए, आदिवासी युवतियों का कोर्ट मैरिज प्रतिबंधित किया जाए, आर्य समाज- गायत्री परिवार में आदिवासी युवतियों का विवाह प्रतिबंधित किया जाए, आदिवासियों की भूमि पर संचालित क्रेशर, गिट्टी खदान के स्वामित्व की जांच कर आदिवासियों को उनका भू- मालिक वापस दिलाया जाए, आदिवासी अधिकारी-कर्मचारियों को कलेक्टर की अनुमति के बिना सभी बैंक द्वारा लोन दिलाया जाए, आदिवासी किसानों को आधुनिक उन्नत खेती के लिए 90 प्रतिशत अनुदान के अंतर्गत उपकरण उपलब्ध कराए जाए, आदिवासी युवकों को स्वरोजगार हेतु 90 प्रतिशत अनुदान देते हुए शासकीय गारंटी पर बैंक ऋण उपलब्ध कराया जाए, आदिवासी क्षेत्रों में संचालित रेत खदानों कि ठेकेदारी का कार्य आदिवासियों को दिया जाए, आदिवासी क्षेत्र में वृद्धावस्था-विधवा पेंशन की राशि आदिवासियों के लिए न्यूनतम 3 हजार प्रतिमाह की जाए, आदिवासी क्षेत्र में नगर मुख्यालय जिला मुख्यालय पर पोस्ट मैट्रिक आवास अंतर योजना की राशि न्यूनतम 2 हजार प्रतिमाह की जाए, आदिवासी क्षेत्रों में अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग द्वारा बनाए गए सामुदायिक मंगल भवनों को सामाजिक संगठनों में हस्तांतरित किया जाए, एससी-एसटी समुदाय के लिए बने एट्रोसिटी एक्ट 1989 को यथावत रखते हुए उसमें किसी भी प्रकार का बदलाव ना किया जाए, मध्यप्रदेश में महाराष्ट्र राज्य की तरह अंधश्रद्धा विरोधी कानून लागू किया जाए, आदिवासी क्षेत्रों में पलायन को रोकने 250 दिन का रोजगार किया जाए, अनुसूचित क्षेत्रों में ट्राईबल सब प्लान का फंड आदिवासी जनप्रतिनिधियों की सहमति के आधार पर किया जाए, आदिवासी क्षेत्रों में स्थित राष्ट्रीय राजमार्गों पर बने टोल नाके को अनुसूचित क्षेत्रों में प्रतिबंधित किया जाए, वर्तमान में पेशा एक्ट के अंतर्गत गठित समितियों को उनकी कार्यप्रणाली को सुचारू रूप से संचालित करने गठित समितियों को प्रशिक्षण दिया जाए, आदिवासी क्षेत्रों में स्थित अर्ध शासकीयजा-फाइनेंस बैंकों द्वारा ग्रामीण लोगों को समूह बनाकर लोन दिया जाता है और मनमाने तरीके से ब्याज वसूला जा रहा है ऐसे बैंकों पर तुरंत रोक लगाई जाने सहित अन्य मांगे शामिल है।

Address

Lal Bahadur Shastri Stadium Betul

460001

Telephone

+919826977436

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Betul Daily News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Betul Daily News:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share