Er SaNju GiRi महाकाल भक्त्

Er SaNju GiRi महाकाल भक्त् ऐसा लोकतंत्र हो, जो भूख से स्वतंत्र हो..!!

सेवा का एक प्रयास 🤗Roti Bank Bettiah Trust रोटी बैंक बेतिया ट्रस्ट
05/12/2024

सेवा का एक प्रयास 🤗
Roti Bank Bettiah Trust रोटी बैंक बेतिया ट्रस्ट

ताकतवर होकर भी झुक जाना, श्रेष्ठ गुण है; श्रेष्ठ होकर भी सामान्य रहना, सर्वश्रेष्ठ गुण है। 🙏हर हर महादेव 🚩🚩
24/10/2024

ताकतवर होकर भी झुक जाना, श्रेष्ठ गुण है; श्रेष्ठ होकर भी सामान्य रहना, सर्वश्रेष्ठ गुण है। 🙏
हर हर महादेव 🚩🚩

“सफलता की राह पर चलने का पहला कदम है खुद पर विश्वास।” #देनदार_कोई_और_है_भेजत_जो_दिन_रैन आज का भोजन रोटी बैंक बेतिया ट्रस...
29/09/2024

“सफलता की राह पर चलने का पहला कदम है खुद पर विश्वास।”

#देनदार_कोई_और_है_भेजत_जो_दिन_रैन

आज का भोजन रोटी बैंक बेतिया ट्रस्ट के आजीवन सदस्य एवं #मुजफ्फरपुर के निवासी #जूही दीदी की पुत्री #वादिनी_गुप्ता बाबू के जन्मदिन के अवसर पर रहा।

प्रत्येक वर्ष रोटी बैंक बेतिया ट्रस्ट को #वादिनी_गुप्ता बाबू के जन्मदिन के अवसर पर सहयोग प्राप्त होता है।

#रोटी_बैंक_बेतिया #वादिनी_गुप्ता बाबू एवं उनके पूरे परिवार के #अच्छे_स्वास्थ्य, #उज्वल_भविष्य एवं #दीर्घायु होने की कामना करती है।

मानसिक विक्षिप्त, शारीरिक दिव्यांग, बेसहारा एवम बेसहारा पशुओं को खिलाने का सिलसिला लगातार जारी है।
#हमारा_संकल्प_अब_कोई_ना_सोए_भूखा
𝗥𝗼𝘁𝗶 𝗕𝗮𝗻𝗸 𝐁𝐞𝐭𝐭𝐢𝐚𝐡 𝗧𝗿𝘂𝘀𝘁 रोटी बैंक बेतिया ट्रस्ट

रोटी बैंक बेतिया ट्रस्ट के सहयोगी इंजीनियर सादिक हुसैन जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई ईश्वर की कृपा सदैव ...
29/09/2024

रोटी बैंक बेतिया ट्रस्ट के सहयोगी इंजीनियर सादिक हुसैन जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई ईश्वर की कृपा सदैव आप पर बनी रहे।

एक खूबसूरत तस्वीर खींची गई भोजन बांटने के दौरान।कोई भूखा सोए ना अपना। Roti Bank Bettiah Trust रोटी बैंक बेतिया ट्रस्ट
19/09/2024

एक खूबसूरत तस्वीर खींची गई भोजन बांटने के दौरान।
कोई भूखा सोए ना अपना।

Roti Bank Bettiah Trust रोटी बैंक बेतिया ट्रस्ट

Roti Bank Bettiah Trust रोटी बैंक बेतिया ट्रस्ट के सहयोगी सदस्य संदीप भाई को रोटी बैंक बेतिया के पूरे टीम के तरफ से जन्म...
16/09/2024

Roti Bank Bettiah Trust रोटी बैंक बेतिया ट्रस्ट के सहयोगी सदस्य संदीप भाई को रोटी बैंक बेतिया के पूरे टीम के तरफ से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई महादेव की कृपा सदैव आप पर बना रहे।❤️🎂

छोटे भाई चंदन मौर्य जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं महादेव की कृपा सदैव आप पर बनी रहे 😊❤️
03/09/2024

छोटे भाई चंदन मौर्य जी को जन्मदिन की
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं महादेव की कृपा सदैव आप पर बनी रहे 😊❤️

जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं भाई जान आपको ईश्वर की कृपा सदैव पर बनी रहे एवं दिन पर दिन आप हमेशा तरक्की करते रहे। 🎂❤️
12/08/2024

जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं भाई जान आपको ईश्वर की कृपा सदैव पर बनी रहे एवं दिन पर दिन आप हमेशा तरक्की करते रहे। 🎂❤️

Happy birthday to you bhaiya ❤️ ईश्वर की कृपा सदैव आप पर बनी रहे ❤️🎂
09/08/2024

Happy birthday to you bhaiya ❤️ ईश्वर की कृपा सदैव आप पर बनी रहे ❤️🎂

रोटी बैंक बेतिया ट्रस्ट के सहयोगी युवा समाजसेवी  #चंदन_कुमार_सैनी जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई महादेव क...
05/08/2024

रोटी बैंक बेतिया ट्रस्ट के सहयोगी युवा समाजसेवी #चंदन_कुमार_सैनी जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई महादेव की कृपा सदैव आप पर बनी रहे और हमेशा आप चमकते रहें ❤️🎂

युवा समाजसेवी  #अधिवक्ता_करण_पांडेय जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई महादेव की कृपा सदैव आप पर बनी रहे और ह...
01/08/2024

युवा समाजसेवी #अधिवक्ता_करण_पांडेय जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई महादेव की कृपा सदैव आप पर बनी रहे और हमेशा आप चमकते रहें ❤️🎂

हम उन  #समाचार_पत्रों के प्रति अत्यंत  #आभारी हैं जिन्होंने  #रक्सौल, 21 जुलाई, 2021 रोटी बैंक बेतिया ट्रस्ट को उनकी  #न...
23/07/2024

हम उन #समाचार_पत्रों के प्रति अत्यंत #आभारी हैं जिन्होंने #रक्सौल, 21 जुलाई, 2021 रोटी बैंक बेतिया ट्रस्ट को उनकी #निस्वार्थ_सेवा के लिए रक्सौल में #आयोजित 'भारत-नेपाल संबंध: अतीत और वर्तमान' विषय पर परिचर्चा सह #सम्मान_समारोह में #नेशनल_यूनियन_ऑफ_जर्नलिस्ट, बिहार, रक्सौल द्वारा सम्मानित किए जाने की खबर प्रकाशित की है।

आपका #समर्थन और #कवरेज हमें असहाय लोगों को भोजन कराने और हमारे समुदाय में #प्रभावशाली सामाजिक कार्य करने के हमारे #मिशन के बारे में #जागरूकता बढ़ाने में मदद करता है।

रोटी बैंक बेतिया जैसे #समर्पित_स्वयंसेवकों और #संगठनों पर प्रकाश डालने के लिए #धन्यवाद, जो #जरूरतमंद लोगों के जीवन में #सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

आपकी मान्यता न केवल हमारे प्रयासों को #उजागर करती है बल्कि दूसरों को हमारे #नेक_काम में शामिल होने के लिए #प्रेरित भी करती है।

दयालुता और उदारता का संदेश फैलाने में हमारी मदद करने के
लिए धन्यवाद।

🎉 हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि आज  #रोटी_बैंक_बेतिया_ट्रस्ट को  #कमलनाथ_नगर में स्थित  #वीएस_गोस्वामी_ह...
22/07/2024

🎉 हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि आज #रोटी_बैंक_बेतिया_ट्रस्ट को #कमलनाथ_नगर में स्थित #वीएस_गोस्वामी_होसरी_रिडक्शन सेल नामक दुकान का #उद्घाटन करने का अपार #सम्मान मिला है!

यह हमारे लिए एक #महत्वपूर्ण अवसर था क्योंकि यह #पहली_बार था जब किसी ने हमारे #कार्य का #सम्मान करते हुए हमें अपनी #दुकान का #उद्घाटन करने के लिए #चुना और हम इस अवसर के लिए बहुत #आभारी हैं।

यह हमारे लिए बहुत #सम्मान की बात थी जब #हमारी_टीम ने रिबन काटकर इस नए #उद्यम की शुरुआत की।

हम #वीएस_गोस्वामी_होसरी_रिडक्शन सेल के #मालिक_चंदन जी को उनकी #सफलता और विकास के लिए अपनी #हार्दिक_शुभकामनाएँ देना चाहते हैं।
यह नया #अध्याय उनके लिए #समृद्धि और खुशी लाए!

इस #अविश्वसनीय यात्रा में हमारा साथ देने वाले सभी लोगों का धन्यवाद।
हम सब मिलकर सभी के लिए एक #उज्जवल और अधिक #सामंजस्यपूर्ण भविष्य के निर्माण की दिशा में काम कर सकते हैं।

दिनांक 24 जून को रोटी बैंक जयनगर द्वारा आयोजित एक प्रतिष्ठित  #राष्ट्रीय कार्यक्रम में  रोटी बैंक बेतिया ट्रस्ट को सम्मा...
26/06/2024

दिनांक 24 जून को रोटी बैंक जयनगर द्वारा आयोजित एक प्रतिष्ठित #राष्ट्रीय कार्यक्रम में रोटी बैंक बेतिया ट्रस्ट को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एस.एस.बी #कमांडेंट, पुलिस अधीक्षक विवेक ओझा #डीएसपी विप्लव्य कुमार, थाना प्रभारी अंकुर कुमार एवं #भारत के विभिन्न हिस्सों से रोटी बैंक के जोशीले स्वयंसेवक एक साथ आए, जो समाज में कम भाग्यशाली लोगों की सेवा करने के महान #उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध हैं।

#रोटी_बैंक_जयनगर के लकी कुमार और रोटी बैंक छपरा से #रवि_शंकर_उपाध्याय जी ने कहा कि मेरे लिए #ऐतिहासिक और गर्व का पल है कि हम मानव सेवा में तत्पर रहने वाले रोटी बैंक बेतिया को मां जानकी की धरती #जयनगर में सम्मान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि #रोटी_बैंक_बेतिया ट्रस्ट की टीम आज के #युवाओं के लिए प्रेरणा है।

रोटी बैंक जयनगर द्वारा #आयोजित कार्यक्रम में, रोटी बैंक बेतिया को उनकी उत्कृष्ट सेवा और सामाजिक कल्याण के प्रति अटूट #प्रतिबद्धता के लिए सम्मानित किया गया। स्वयंसेवकों को भूखों को भोजन कराने और #जरूरतमंद लोगों के जीवन में #सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से #विभिन्न सामाजिक पहलों का समर्थन करने के उनके अथक प्रयासों के लिए सराहना की गई।

रोटी बैंक बेतिया ट्रस्ट यह सम्मान उन सभी दानदाताओं, समर्थकों और #शुभचिंतकों को समर्पित करता है, जो मानवता की सेवा के हमारे मिशन में हमारे साथ खड़े रहे हैं। आप सब के #सामूहिक_प्रयासों और उदारता के माध्यम से ही रोटी बैंक बेतिया एक सार्थक प्रभाव डालने और #प्रतिकूल_परिस्थितियों का सामना करने वालों के लिए आशा लाने में सक्षम हुआ है।

इस #गर्व के #पल को अनुभव करने के लिए कार्यक्रम में रोटी बैंक बेतिया ट्रस्ट के, अंकित बरनवाल, प्रकाश गुप्ता, सोनू जायसवाल, विनीत कुमार, कुश कश्यप, सतीश पटेल, नितेश पांडे, संदीप जयसवाल, चंदन सैनी, सुमित ठाकुर,राहुल जायसवाल मौजूद रहें।

🎉 रोटी बैंक बेतिया ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य  #कृष्णा_अग्रवाल जी का  #जन्मदिन Roti Bank Bettiah Trust रोटी बैंक बेतिया ट्रस...
19/06/2024

🎉 रोटी बैंक बेतिया ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य #कृष्णा_अग्रवाल जी का #जन्मदिन Roti Bank Bettiah Trust रोटी बैंक बेतिया ट्रस्ट के कार्यालय में सभी सदस्यों के साथ मनाया गया!🎈 🎂

हमारे समुदाय की #सेवा करने के हमारे #मिशन के प्रति आपके #अटूट_समर्थन और समर्पण के लिए आपका बहुत-बहुत #धन्यवाद।

साथ #मिलकर_बदलाव लाने का यह एक और साल है! 🌟 🎁🍰 Krishna K Agarwal

“नियत अच्छी हो और मेहनत सच्ची हो तो कामयाबी जरूर मिलती हैं।” #देनदार_कोई_और_है_भेजत_जो_दिन_रैन आज का खाना रोटी बैंक बेति...
16/06/2024

“नियत अच्छी हो और मेहनत सच्ची हो तो कामयाबी जरूर मिलती हैं।”

#देनदार_कोई_और_है_भेजत_जो_दिन_रैन

आज का खाना रोटी बैंक बेतिया के आजीवन सदस्य #आशीष_सोनी जी के वैवाहिक वर्षगांठ पर उनके तरफ से रहा।

#आशीष_सोनी जी का सहयोग रोटी बैंक बेतिया ट्रस्ट में हमेशा प्राप्त होते रहता है।

#रोटी_बैंक_बेतिया इनके सुखी, दाम्पत्य जीवन की कामना करती है।

मानसिक विक्षिप्त, शारीरिक विकलांग, बेसहारा एवं बेसहारा पशुओं को खिलाने का सिलसिला लगातार जारी है।
#हमारा_संकल्प_अब_कोई_ना_सोए_भूखा
Roti Bank Bettiah Trust रोटी बैंक बेतिया ट्रस्ट 𝗥𝗼𝘁𝗶 𝗕𝗮𝗻𝗸 𝐁𝐞𝐭𝐭𝐢𝐚𝐡 𝗧𝗿𝘂𝘀𝘁 रोटी बैंक बेतिया ट्रस्ट

मेरे छोटे भाई के मित्र आकाश भारद्वाज की आकस्मिक मृत्यु की खबर बेहद दुखद है। ईश्वर उनके परिवार जनों को इस मुश्किल घड़ी मे...
07/06/2024

मेरे छोटे भाई के मित्र आकाश भारद्वाज की आकस्मिक मृत्यु की खबर बेहद दुखद है।
ईश्वर उनके परिवार जनों को इस मुश्किल घड़ी में हिम्मत प्रदान करें।

हम अपने साथी नागरिकों को मतपेटी में अपनी आवाज़ बुलंद करने के लिए प्रेरित और सशक्त बनाने की उम्मीद करते हैं।लोकतंत्र के इ...
25/05/2024

हम अपने साथी नागरिकों को मतपेटी में अपनी आवाज़ बुलंद करने के लिए प्रेरित और सशक्त बनाने की उम्मीद करते हैं।
लोकतंत्र के इस महापर्व में आप अपना योगदान दें, वोट अवश्य दें।
Er SaNju GiRi महाकाल भक्त्

Address

Bettiah

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Er SaNju GiRi महाकाल भक्त् posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Er SaNju GiRi महाकाल भक्त्:

Videos

Share

Category