31/07/2023
आप सफल होना चाहते हो ?
क्यो होना चाहते हो?
कोई वजह होगी या फिर कोई जरूरत होगी,
लेकिन जितनी बड़ी वजह होगी,
जीत भी उतनी ही बड़ी होगी।
हमारी समस्या क्या है ?
मतलब हम सभी की,
उसमे मैं भी हूं,
यही की,किसी काम को शुरू तो कर देते है,
मगर कुछ दिनों बाद ही उसको छोड़ देते है।
Motivation खत्म हो जाता है।
आखिर ऐसा क्यों होता है?
कभी आपने सोचा है, इसके बारे मे
सीधा सा उत्तर है,दोस्तों
क्योंकि हमारे पास उस काम को करने की
कोई बड़ी वजह नही होती
चलिए इसको एक उदाहरण से समझते है।
आपको दौड़ने में बहुत दिक्कत होती है,आपका वजन ज्यादा है या आप भाग नही सकते।
कोई आपसे कहे, कि 500 meter भाग कर दिखाओ
आप मना कर दोगे,
क्योंकि कोई वजह ही नही है।
लेकिन वही दूसरी तरफ शहर के किसी इलाके मे आपके पीछे खूंखार कुत्ते पड़ जाए तो
आप वहाँ भी यही बहाना बनाओगे ?
नही ना।
वजह साफ है,क्योंकि हमें पता है,
यहाँ सवाल हमारी जान का है।
इससे कीमती कुछ नही है।
जहा हमने 500 मीटर दौड़ने के लिए मना कर दिया था
यहाँ हम 2 km दौड़ जाएंगे बिना किसी बहाने के
क्यूंकि वजह बड़ी है।
"जितनी बड़ी वजह उतनी बड़ी जीत"
एक बात बताऊँ,
सफलता के लिए एक ही चीज चाहिये,
दांव पर क्या लगाओगे?
जब तक दांव पर
कुछ नही लगेगा।
आपको आगे बढ़ने का मोटिवेशन कहाँ से मिलेगा
जब पीछे जाने के
या रुक जाने के
सारे रास्ते बंद हो जाते है, तो हमारे सामने एक ही option होता है,
आगे बढ़ने का
अगर हम रुके तो कुछ भी हो सकता है।