Adarsh Kumar

Adarsh Kumar Adarsh=Adorable Disciplined Ambitious Reasonable Smart Honest��

Virat Kohli है तो कुछ भी संभव है 💪💪'किंग तो किंग ही होता है'- पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया ने जीत के साथ किया टी20 वर्ल...
23/10/2022

Virat Kohli है तो कुछ भी संभव है 💪💪
'किंग तो किंग ही होता है'- पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया ने जीत के साथ किया टी20 वर्ल्ड कप का आगाज♥️♥️



जिनका नाम सुन के इस देश का आम आदमी मुस्कुराने लगता है..और पूँजीपतियों की तिजोरी में बंद काला धन घबराने लगता है. जिन्होंन...
17/09/2022

जिनका नाम सुन के इस देश का आम आदमी मुस्कुराने लगता है..
और पूँजीपतियों की तिजोरी में बंद काला धन घबराने लगता है.

जिन्होंने आतंक और भ्रष्टाचार की आँधी अपनी संकल्प शक्ति से रोक दी...
और भारत की हर बेटी को बचाने, पढ़ाने और आगे बढ़ाने में अपनी पूरी ताक़त झोंक दी.

जिनके कार्यकाल में हमने अपने ऊपर 200 वर्षों तक राज करने वाले ब्रिटेन की जीडीपी को पछाड़ दिया..
और ओलंपिक खेलों में अब तक की सर्वोच्च पदक गणना के साथ दुनिया के मैदान पर भारत का तिरंगा गाड़ दिया.

जिनके दम से आज कश्मीरी भाई बहन हमारे हैं, कश्मीर हमारा है...
जिन्होंने भारत को आँख दिखाने वालों को घर में घुस के मारा है.

ऐसे यशस्वी प्रधान सेवक को, जन्मदिवस की अशेष शुभकामनाएँ!




17/09/2022

विश्वकर्मा जयंती का पावन अवसर आपके जीवन में सुख, सफलता और समृद्धि की नई शुरुआत लाए, आने वाला वर्ष मंगलमय हो।
आप सभी को विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

#विश्वकर्मापूजा
#विश्वकर्मा_पूजा

ये माँ हिंदी की शक्ति है कि मेरे जैसे साधारण लिखने और बोलने वाले को आज देश और दुनिया सुन रही है. हिंदी का बल पहचानें, हि...
14/09/2022

ये माँ हिंदी की शक्ति है कि मेरे जैसे साधारण लिखने और बोलने वाले को आज देश और दुनिया सुन रही है.
हिंदी का बल पहचानें, हिंदी बोलें और हिंदी पर गर्व करें.
जय हिन्द, जय हिंदी!

धोनी ने विराट में ऐसा क्या देखा, जो उसे अपने बाद टीम इंडिया का कप्तान बना दिया? यहां तक कि कोहली की जगह रोहित शर्मा को 2...
10/09/2022

धोनी ने विराट में ऐसा क्या देखा, जो उसे अपने बाद टीम इंडिया का कप्तान बना दिया? यहां तक कि कोहली की जगह रोहित शर्मा को 2011 वर्ल्ड कप टीम में शामिल भी नहीं किया। ये सवाल वर्षों से उठते रहे हैं। इस बीच हिटमैन ने 5 आईपीएल ट्रॉफी जीत लीं तो बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने साजिश करना शुरू किया। विराट को टीम इंडिया की कप्तानी से हटा दिया। माहौल ऐसा बनाया गया कि रोहित आएगा और भारत की किस्मत बदल जाएगी। बड़े टूर्नामेंट में जीत टीम इंडिया के हिस्से आएगी।

बात फरवरी 2019 की है। किंग कोहली के बाद नए कप्तान रोहित की कप्तानी में भुवनेश्वर कुमार वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा T-20 मुकाबला खेल रहे थे। अपनी ही गेंद पर भुवी एक आसान सा कैच नहीं पकड़ सके। रोहित ने गुस्से में भुवनेश्वर की तरफ बॉल पर जोरदार लात मारी। रोहित का यह अवतार देखकर दंग रह गई थी दुनिया सारी। उसी वक्त समझ आ गया था कि विराट हमेशा विरोधी टीमों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाता है। पर रोहित अपने बिहेवियर से साथी खिलाड़ियों को ही डराता है।

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 में अर्शदीप से कैच छूटने पर हिटमैन रोहित गुस्से से चिल्ला उठा। यह नजारा करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को टीवी स्क्रीन पर दिखा। मैच के अंतिम ओवर में पाक की जीत के लिए सिर्फ 7 रन बचे होने के बावजूद अर्शदीप ने टीम को जिताने के लिए जान लगा दी। समूचे पाकिस्तान की सांसें अटका दीं। आखिरी ओवर में जब अर्शदीप फील्ड प्लेसमेंट को लेकर रोहित से कुछ कहना चाह रहा था तो हिटमैन मुंह घुमा कर चलता बना। ऐसा व्यवहार किसी भी कप्तान को शोभा नहीं देता। कोहली होता तो धैर्य से अर्शदीप की हर बात सुन लेता।

अब दुनिया को समझ आ रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी के लिए क्या सोचकर रोहित की जगह विराट को तरजीह दी। माही को पता था कि मुश्किल हालात में हिटमैन टूट कर बिखर जाएगा लेकिन किंग कोहली निखर कर आएगा। जिन लोगों ने विराट को कप्तानी से हटाने के लिए साजिशें रचीं, वे आज मुंह छिपा रहे हैं। एशिया कप में टीम इंडिया को मिली करारी हार के बाद विराट के विरोधी अब कुछ कह नहीं पा रहे हैं।

यह सच है कि विराट ने हमेशा युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और उन्हें बेस्ट परफॉर्म करने के लिए पूरा मौका दिया। यहां तक कि कई बार यंग प्लेयर्स के लिए अपना बैटिंग पोजिशन भी कुर्बान किया। ऐसा निःस्वार्थ खिलाड़ी सदियों में एक बार आता है। अपनी इसी खूबी के कारण विराट समूची दुनिया में 'किंग कोहली' कहलाता है।

किंग कोहली का अपमान
कभी नहीं सहेगा हिंदुस्तान




02/09/2022
02/09/2022

एक 14 साल की नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ 25 वर्षीय शादीशुदा एक बच्चे का बाप मोहम्मद शहारुद्दीन ने रेप किया और एक आदिवासी महिला को 8 साल से भाजपा नेत्री ने प्रताड़ित किया
इन दोनों के लिए कब उठाएंगे आवाज।।

नाम - निरज कुमारपता - बेहरी चपरियाटोला , पोस्ट- रामपुर, थाना- भंगहा ज़िला- पं. चंपारण (845451). आप जो फ़ोटो देख रहे हैं ...
23/01/2022

नाम - निरज कुमार
पता - बेहरी चपरियाटोला , पोस्ट- रामपुर, थाना- भंगहा
ज़िला- पं. चंपारण (845451).
आप जो फ़ोटो देख रहे हैं , ये लड़का आज यानी 23/01/2022 , समय 11 बजे दिन से गायब है,

बेतिया आरएलएसवाई कॉलेज के पास डेरा में रहता है , मैट्रिक का एग्जाम देने गांव से आया है। ऑल इन वन कोचिंग , सागर पोखरा बेतिया में पढ़ता है, आज कोचिंग में नोट्स के लिए गया था , उसके बाद से अभी तक डेरा वापस नहीं आया है।
नोट्---- लाल रंग का शर्ट , उपर कला जैकेट और कला जींस पहना हैं।
कृपया जिन भाई को दिखे तो नीचे दिए गए नंबर पे कॉल करें।
धन्यवाद 🙏
Mobile number-9970851391 (अभय , बड़ा भाई)
Mobile number- 7352714570 ( आदर्श कुमार)

भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगी है. ये बेहद चिंताजनक है.************"अपने सीएम को धन्यवाद कहना़, मैं भटिंडा...
06/01/2022

भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगी है. ये बेहद चिंताजनक है.
************

"अपने सीएम को धन्यवाद कहना़, मैं भटिंडा ज़िंदा लौट पाया"

पीएम नरेंद्र मोदी बेहद कायर हैं, वे चौकीदार हैं फिर भी सुरक्षित नहीं, उनका 56 इंच का सीना काम नहीं आया, कांग्रेस के राहुल व प्रियंका गाँधी तो अपने स्वजनों को खोने के बाद भी सुरक्षा घेरा तोड़कर लोगों से मिल लेते हैं, मोदी ने हिम्मत नहीं दिखायी, मोदी डर के निकल गये, एनएसजी कमाण्डोज़ के साथ भी नरेंद्र मोदी को डर लगा, पंजाब छोड़कर भाग गये मोदी...

ऐसी तमाम बातें सोशल मीडिया पर कही जा रही हैं.

इन तमाम बातों को एक मिनट के लिये किनारे कर दें और इस द्रवित कर देने वाले सच को समझें कि भारतवर्ष के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगी है। वह प्रधानमंत्री आपके विचारों से अलग विचार रखता है। कई बार ऐसे निर्णय लेता है जो जनहित में नहीं होते, यात्राओं पर करोड़ों बहाता है, प्रचारक ज़्यादा प्रधानमंत्री कम है... इन सभी बातों से सहमत हुआ भी जाए तो भी यह देश की सुरक्षा व कानून व्यवस्था पर उतना ही बड़ा प्रश्न चिह्न रहेगा। वह प्रधानमंत्री कोई भी हो सकता था, आपकी पसंद का भी नापसंद का भी। इस पद की एक गरिमा है, नियम हैं, व्यवस्थाएं हैं।

इस देश ने सुरक्षा व्यवस्था के कारण दो प्रधानमंत्री खोये हैं। इंदिरा गाँधी सरीखी आयरन लेडी भी इसका शिकार हुईं, राजीव गाँधी जैसे मिलनसार नेता भी। ताशकंद समझौते के बाद लाल बहादुर शास्त्री वापस ही नहीं लौटे, उज़्बेकिस्तान में ही मृत्यु को प्राप्त हुए। उनकी मृत्यु के ठीक-ठीक कारण पर आज भी संदेह बना हुआ है। स्वजनों ने नहीं माना कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।

सुरक्षा में सेंध के ऐसे द्रवित करने वाले परिणाम देखकर भी हम आज के कृत्य को इसलिए चुटकुले का पात्र कैसे बना सकते हैं कि ऐसा मोदी के साथ हुआ। जब तक वे पदासीन हैं, देश के प्रधानमंत्री हैं और तमाम प्रोटोकॉल्स उनकी रुटीन का हिस्सा हैं।

पंजाब सरकार उन प्रोटोकॉल्स को भलिभाँति समझती है। प्रधानमंत्री के विज़िट से पहले ही एसपीजी व राज्य के पास उनका पूरा रुटीन होता है, उनकी दर्जनों ज़िम्मेदारियाँ होती हैं, ग्रीन सिग्नल मिलने पर ही कार्यक्रम पूरा होता है। पंजाब के चीफ़ सेक्रेटरी व डीजीपी ने एसपीजी को सूचना दी कि पीएम का रूट सुरक्षित है फिर ठीक 10 मिनट पहले ही उनके रूट पर प्रदर्शनकारी कैसे आ गये? और अवरोध उत्पन्न करने के लिये यदि वे आ भी गये तो पीएम को फ़्लाईओवर से पहले क्यों नहीं रोका गया? क्या यह पंजाब सरकार की सुरक्षा व्यवस्था की नाकामी नहीं है? प्रोटोकॉल की अनदेखी नहीं है? एसपीजी को इसकी भनक क्यों नहीं लगी?

मोदी ने भटिंडा एयरपोर्ट पर पहुँचकर अधिकारियों से कहा कि अपने सीएम को धन्यवाद कहना, मैं भटिंडा हवाई अड्डे तक ज़िंदा लौट पाया। मोदी के इस कथन में कितना भय था और कितना तंज ये वही जानें लेकिन फ़र्ज़ करें आज आप जिस बात पर हँस रहे हैं वैसा कोई हादसा हो जाता तो? यह कितनी बड़ी चूक है और प्रोटोकॉल तोड़ना कितना ग़लत है इसे नज़रंदाज़ कर हम हल्के में सिर्फ़ इसलिए ले लें क्योंकि वह प्रधानमंत्री कोई और नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी हैं?

अटल बिहारी वाजपेयी के कथन कि मतभेद ठीक है, मनभेद नहीं होना चाहिए सुनकर वाह-वाह करते हैं। लोकतंत्र और खुले विचारों की दुहाई देते हैं, विमर्श का कोना बचा रहे इसकी कवायद करते हैं और यह मामूली बात नहीं घोंट पा रहे कि आपसे अलग विचारों का व्यक्ति अगर प्रधानमंत्री है तो उसकी सुरक्षा भी उतनी ही महत्त्वपूर्ण है जितनी कि बाकी सभी प्रधानमंत्रियों की थी और रहेगी।

प्रोटोकॉल का पालन हर हाल में किया जाना चाहिए, इसका उल्लंघन कानूनन अपराध है, नैतिकता के पैमाने पर भी ग़लत है। राजनीतिक लाभ के लिये अथवा किसी भी कारणवश किया गया हो, यह लापरवाही पंजाब सरकार को कटघरे में खड़ा करती है। प्रधानमंत्री कोई भी होता, राज्य कोई भी होता, सरकार किसी की भी होती... ये बातें हर स्थिति में वैसी ही रहती हैं, चुनाव चिह्न देखकर कानून के नियम नहीं बदलते।

Protocols are a MUST for good governance and the maintenance of law & order.


Adarsh Kumar 🖋️ C/r

Happy new year to all 🥰❤️
31/12/2021

Happy new year to all 🥰❤️

  Kumar
26/12/2021

Kumar

भरे गले और नम आंखों से जनरल विपिन रावत जी को आखिरी प्रणाम।आज देश स्तब्ध और गमगीन है।कृतज्ञ राष्ट्र आपको हमेशा अपनी स्मृत...
08/12/2021

भरे गले और नम आंखों से जनरल विपिन रावत जी को आखिरी प्रणाम।

आज देश स्तब्ध और गमगीन है।

कृतज्ञ राष्ट्र आपको हमेशा अपनी स्मृतियों में जीवंत रखेगा।

ॐ शांति 🙏

यदि आप थक जाते हैं, तो आराम करना सीखें, छोड़ें नहीं।      Kumar
05/12/2021

यदि आप थक जाते हैं, तो आराम करना सीखें, छोड़ें नहीं।
Kumar

Always keep the childishness inside you alive because more understanding makes life boring.Adarsh Kumar
26/10/2021

Always keep the childishness inside you alive because more understanding makes life boring.

Adarsh Kumar

don't be afraid of fear,do something different.                                 Adarsh Kumar
20/10/2021

don't be afraid of fear,

do something different.
Adarsh Kumar

Address

Bettiah

Telephone

+917352714570

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Adarsh Kumar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Adarsh Kumar:

Videos

Share