Pratapgarh Samachar

Pratapgarh Samachar प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के ताजातरीन सम?

ब्रेकिंग न्यूज 🗞️ ●एसपी सतपाल अंतिल का हुआ तबादला।●एसपी सतपाल अंतिल बने मुरादाबाद के एसपी।●डॉ. अनिल कुमार बने प्रतापगढ़ क...
25/06/2024

ब्रेकिंग न्यूज 🗞️
●एसपी सतपाल अंतिल का हुआ तबादला।
●एसपी सतपाल अंतिल बने मुरादाबाद के एसपी।
●डॉ. अनिल कुमार बने प्रतापगढ़ के नए पुलिस अधीक्षक।

14/06/2024

मदाफरपुर शराफा व्यापारी के साथ लूट करने वाले बदमाश मुठभेड़ के बाद हॉस्पिटल मे भर्ती

Certified ✅कृपया मदद कीजिये जिससे जो संभव हो।
02/02/2024

Certified ✅

कृपया मदद कीजिये जिससे जो संभव हो।

विकिपीडिया अथवा अन्य माध्यमो से प्रतापगढ़ की विभिन्न जानकारी इंटरनेट तक पहुचाने के लिए Jeetesh Vaishya   जी का धन्यवाद, ब...
07/12/2023

विकिपीडिया अथवा अन्य माध्यमो से प्रतापगढ़ की विभिन्न जानकारी इंटरनेट तक पहुचाने के लिए Jeetesh Vaishya जी का धन्यवाद, बधाई एवं शुभकामनाएं।।

साऊथ कोरिया के अंतर्राष्ट्रीय शो में नजर आएंगे प्रतापगढ़ की धरती के लाल शुभम त्रिपाठी ( सतीश ) साथ में होंगे कोरिया के म...
20/11/2023

साऊथ कोरिया के अंतर्राष्ट्रीय शो में नजर आएंगे प्रतापगढ़ की धरती के लाल शुभम त्रिपाठी ( सतीश ) साथ में होंगे कोरिया के मशहूर कलाकार जून पार्क शो कोरिया के नेटफ्लिक्स पर आएगा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर रहे शुभम त्रिपाठी सतीश ।

सूचना!!!!!
28/07/2023

सूचना!!!!!

11/07/2023

*👉भीषण सड़क हादसे के बाद जागा प्रशासन जिले भर में चल रहे अवैध स्टैंड को लेकर यातायात पुलिस हुई अलर्ट, शहर भर में लगभग दर्जनों छमता से अधिक सवारियों वाले टेम्पो को किया गया सीज।*

*👉भीषण सड़क हादसे के बाद जागा प्रशासन, शहर भर में लगभग दो दर्जन टेम्पो को अधिक सवारी भरने से किया गया सीज।*

*👉बोलेरो और बाइक में हुई टक्कर दौड़े आसपास के लोग, बोलेरो चालक हुआ फरार, मांधाता थाना क्षेत्र के भगवतगंज का मामला।*

*👉जिले भर में चलाया जा रहा है टेम्पो की चेकिंग तो सड़कों से टेम्पो हो गई गायब।*

*👉मोहनगंज सड़क हादसे में दम तोड़ने वाले लोगों के परिजनों को 2 लाख घायलों को 50 हजार देने का मुख्यमंत्री ने किया ऐलान।*

10/07/2023

*ब्रेकिंग प्रतापगढ़..*

*बड़ी खबर भीषण सड़क हादसे में लगातार मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई बारह (12)!*

ऑटो चालक सवारी लेकर प्रतापगढ़ से मोहनगंज की तरफ जा रहा था और गैस टैंकर सामने की ओर से तेजी से टक्कर मारते हुए ऑटो पर पलट गया।

हादसा लीलापुर थाना अंतर्गत मोहनगंज बाजार के पहले विक्रमपुर मोड के पास हुआ है।

सवारी टेम्पो में बैठे लगभग 15 से अधिक लोगों में 5 लोगो की मौके पर हुई मौत बाकी 7 लोगो को मेडिकल कॉलेज में किया गया मृत घोषित और तीन लोग गंभीर रूप से हुए प्रयागराज रेफर!

मृतक 12 लोगो मे से 6 लोगो की हुई पहचान जिसमे तीन लोग हरिकेश श्रीवास्तव पुत्र रामलाल,शीतलाप्रसाद पुत्र रामदास,नीरज पांडे पुत्र हरिप्रसाद पांडे निवासी धनराई जेठवारा के बताये जा रहे है।

दो लोग मो.रईस पुत्र शौकत अली,गुलशन बेगम पत्नी रईस निवासी रेडी गारापुर जेठवारा बाकी एक लोग सतीश गौतम पुत्र राधेश्याम गौतम निवासी भैरोपुर नौबस्ता के निवासी बताये जा रहे है।

भीषण सड़क हादसा सोमवार की दोपहर 3 बजकर 20 मिनट के पास का है।

मुख्यमंत्री जी के निर्देश क्रम में मृतकों के परिजनों को दो लाख एवं गंभीर घायलों को पचास हज़ार दिए जाएँगे।।

07/06/2023

प्रतापगढ़....

लालगंज में जीएसटी टीम के छापे से बाजार में मचा हड़कंप।

दुकानदार शटर गिराकर हुए l

26/05/2023

प्रतापगढ़।
नगर पंचायतों का शपथ ग्रहण आज, शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी। जिले की 18 नगर पंचायतों में अध्यक्ष व सभासदों का होगा शपथग्रहण समारोह, जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी अध्यक्षों को दिलाएंगे पद और गोपनीयता का प्रतिज्ञान/शपथ। अध्यक्ष दिलाएंगे सभाषदों को पद और गोपनीयता का प्रतिज्ञान/शपथ, नवगठित नगर पंचायत गड़वारा की निर्वाचित अध्यक्ष सीमा सिंह शिवराजपुर में आयोजित शपथग्रहण समारोह में सभासदों संग 4 बजे लेंगी शपथ।

24/05/2023

चारागाह की भूमि से अवैध कब्जे को हटवाने में तहसील प्रशासन नहीं ले रहा रूचि
मुख्यमंत्री समेत आलाधिकारियों से की गई शिकायत
प्रतापगढ़। चारागाह की भूमि से अवैध कब्जे को हटवाने में पट्टी तहसील प्रशासन रूचि नहीं ले रहा है। मंगलवार को फिर पीड़ित ने मुख्यमंत्री समेत आलाधिकारियों को रजिस्ट्री पत्र भेजकर चारागाह की भूमि को अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराने की मॉग की है।
बता दें कि जहंा शासन चारागाह की भूमि को खाली कराने के लिये अभियान चला रखा है। वहीं जनपद में जिम्मेदार इस ओर उदासीन बने हुए है। मामला पट्टी तहसील क्षेत्र के भांटी खुर्द गंाव का है। उक्त गंाव निवासी लालजी प्रजापति पुत्र स्व0 शीतलदीन विगत करीब छः माह से चारागाह की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण की शिकायत की जा रही है, किन्तु तहसील प्रशासन के जिम्मेदार उच्चाधिकारियों को भ्रामक आख्या भेजकर गुमराह कर रहे है। जिसकी वजह से ग्रामीणों के आवागमन की परेशानी का समाधान नहीं हो पा रहा है। मंगलवार को पीड़ित ने मुख्यमंत्री, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी पट्टी को पत्र भेजकर चारागाह की भूमि पर अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण को मुक्त कराने की मॉग की है। उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि उक्त गंाव की गाटा संख्या 313(रकबा-0.3160) चारागाह खाते में दर्ज है। आरोप है कि हल्का लेखपाल आरोपितों से अनुचित लाभ लेकर अवैध रूप से कब्जेदारों पर कार्यवाही के बजाय बार-बार भ्रामक आख्या प्रस्तुत कर उच्चाधिकारियों को गुमराह कर रहा है। जिसकी वजह से शिकायत का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। पीड़ित का कहना है कि उक्त चारागाह की भूमि पर गंाव के कई घरों के लोगों के आवागमन का एक मात्र सार्वजनिक रास्ता भी है। जिससे लोगों को आवागमन में भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। पीड़ित ने उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में चारागाह की भूमि पर अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण को मुक्त कराकर भ्रामक आख्या भेजकर उच्चाधिकारियों को गुमराह करने वाले दोषियों के विरूद्ध जॉच कराकर कार्यवाही किये जाने की मंाग की है।

24/05/2023
24/05/2023

दिल्ली

➡️विधायक राजा भैया और भानवी सिंह के तलाक का मामला

➡️राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह नहीं दाखिल किया जवाब

➡️साकेत कोर्ट ने भानवी सिंह को और समय दिया

➡️विधायक रघुराज प्रताप की अर्जी पर 25 जुलाई को सुनवाई

➡️भानवी सिंह से 25 जुलाई तक जवाब दाखिल करने को कहा

➡️तलाक की अर्जी राजा भैया की ओर से दाखिल की गई थी

➡️कोर्ट ने राजा भैया की पत्नी को नोटिस भेजा गया था.

24/05/2023

प्रतापगढ़...

जिले के होनहार युवक अनिरुद्ध पांडे को IAS में मिली 64 वीं रैंक,

रानीगंज तहसील के बशीरपुर निवासी हैं अनिरुद्ध पांडे,

सेना से रिटायर आदर्श पांडे के पुत्र अनिरुद्ध पांडे शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं।

उनके चयन ने जहाँ जनपद का गौरव बढ़ाया वहीं क्षेत्र गाँव परिवार के लोग खुशी से फुले नही समा रहे हैं।

15/05/2023

ब्रेकिंग।प्रतापगढ़।

सरेशाम युवक तनवीर की गोली मारकर हत्या,

दो गोलियां सीने में दाग कर की गई हत्या से इलाके में मचा हड़कम्प।

गोलियों की आवाज सुनकर पहुचे परिजन लेकर पहुचे मेडिकल कालेज,

जहाँ डाक्टरों ने घोषित किया मृत। युवक की मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम,

सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ अपर पुलिस अधीक्षक पहुचे मेडिकल कालेज।

शव को पुलिस ने लिया कब्जे में, भेजा अंत्यपरीक्षण को।

नगर कोतवाली के महुआर की घटना।

AIMA NEWS

14/05/2023

*नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की मतगणना सकुशल सम्पन्न*
-------------------
प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ के 01 नगर पालिका परिषद एवं 18 नगर पंचायतों के अध्यक्ष एवं सभासद प्रत्याशियों की मतगणना सकुशल सम्पन्न हुई। नगर पालिका परिषद बेल्हा प्रतापगढ़ में अध्यक्ष पद हेतु भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरि प्रताप सिंह 21123 मत पाकर विजयी हुये है। इसी नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी में अध्यक्ष पद हेतु समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मो0 जकी खां 2473 मत, नगर पंचायत कटरा मेंदनीगंज में भाजपा प्रत्याशी सीता देवी 2318 मत, नगर पंचायत अन्तू में निर्दलीय प्रत्याशी संजय सोनी 2878 मत, नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह में निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार 3299 मत, नगर पंचायत मानधाता बाजार में अपना दल (एस) प्रत्याशी इन्द्रकली 2645 मत, नगर पंचायत गड़वारा बाजार में निर्दलीय प्रत्याशी सीमा सिंह 2909 मत पाकर विजयी हुये। इसी प्रकार नगर पंचायत पट्टी में अध्यक्ष पद हेतु भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार 2501 मत, नगर पंचायत कोहड़ौर में निर्दलीय प्रत्याशी शीतला प्रसाद 2584 मत, नगर पंचायत रामगंज में भाजपा प्रत्याशी राकेश कुमार सिंह 4091 मत, नगर पंचायत ढकवा के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अशोक त्यागी 3281 मत पाकर विजयी हुये। नगर पंचायत कुण्डा में अध्यक्ष पद हेतु जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी उषा त्रिपाठी 7734 मत, नगर पंचायत मानिकपुर में भाजपा प्रत्याशी चन्द्रलता 7068 मत, नगर पंचायत हीरागंज बाजार में भाजपा प्रत्याशी सुरेखा 4843 मत, नगर पंचायत डेरवा बाजार में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी कुंवर बहादुर 4826 मत पाकर विजयी हुये। नगर पंचायत लालगंज में अध्यक्ष पद हेतु भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी अनीता 5525 मत पाकर विजयी हुई। इसी प्रकार नगर पंचायत रानीगंज में अध्यक्ष पद हेतु भाजपा प्रत्याशी मीरा गुप्ता 4456 मत, नगर पंचायत पृथ्वीगंज में निर्दलीय प्रत्याशी नीलम 3204 मत, नगर पंचायत सुवंशा बाजार में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी वेद प्रकाश 4434 मत पाकर विजयी हुये।
मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष, सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, माननीय प्रेक्षक सत्य प्रकाश (अपर आयुक्त आबकारी उ0प्र0 प्रयागराज), मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं पुलिस के जवानों ने मतगणना स्थलों पर निरन्तर भ्रमणशील रहे। मण्डलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पन्त, आईजी प्रयागराज चन्द्र प्रकाश ने कुण्डा क्षेत्र के मतगणना स्थल का निरीक्षण कर मतगणना प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराया।
-------------------
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

14/05/2023

प्रतापगढ़।

नगर पालिका परिषद से भाजपा के हरी प्रताप सिंह जीते,

पट्टी नगर पंचायत से भाजपा के अशोक जायसवाल जीते,

रामगंज नगर पंचायत से भाजपा के उम्मीदवार राकेश कुमार सिंह जीते,

कटरा मेदनीगंज नगर पंचायत से भाजपा की उम्मीदवार सीता देवी जीती,

हीरागंज नगर पंचायत से भाजपा उम्मीदवार सुरेखा देवी जीती,

मानिकपुर नगर पंचायत से भाजपा उम्मीदवार चंद्रलता जीती,

रानीगंज नगर पंचायत से भाजपा उम्मीदवार मीरा गुप्ता जीती,

मांधाता नगर पंचायत से अपना दल प्रत्याशी इंद्रकली जीती,

कुंडा नगर पंचायत से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की उम्मीदवार उषा त्रिपाठी जीती,

डेरवा नगर पंचायत से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक उम्मीदवार कुंवर बहादुर जीते,

सिटी नगर पंचायत से सपा उम्मीदवार जकी खान जीते,

ढकवा नगर पंचायत से सपा उम्मीदवार अशोक त्यागी जीते,

लालगंज नगर पंचायत से कांग्रेस की उम्मीदवार अनिता द्रिवेदी जीती,

सुवंशा नगर पंचायत से बसपा प्रत्याशी वेद प्रकाश जीते,

पृथ्वीगंज नगर पंचायत से निर्दलीय उम्मीदवार नीलम सिंह जीती,

अंतू नगर पंचायत से निर्दलीय उम्मीदवार संजय सोनी जीते,

गड़वारा नगर पंचायत से निर्दलीय उम्मीदवार सीमा सिंह जीती,

कोहडौर नगर पंचायत से निर्दलीय उम्मीदवार शीतला प्रसाद जीते,

कटरा गुलाब सिंह नगर पंचायत से निर्दलीय उम्मीदवार अशोक कुमार जीते,

अंकित सोनी
टुडे इंडिया न्यूज

13/05/2023

#पाँचवें राउंड की मतगणना में नगरपालिका परिषद बेला प्रतापगढ़ की ताजा अपडेट...

#कुल मतदाता 49176 की गिनती हुई, 2149 मत अवैध मत घोषित हुआ और 47027 मत वैध रहा।

#भाजपा उम्मीदवार हरी प्रताप सिंह को पहले राउंड की गिनती में 19318 मत मिले हैं।

#सपा से संतोष कुमार यादव को 9304 मत से संतोष करना पड़ा।

#निर्दलीय उम्मीदवार विजय सिंह को 4340 मत मिले हैं।

#सपा से बगावत करके निर्दलीय उम्मीदवार महिमा गुप्ता को 5323 मत ही मिले हैं।

#निवर्तमान सभासद विनय उर्फ भोला सिंह को 1076 मत मिले हैं।

#भाजपा से बगावत करके वरुण प्रताप सिंह को 896 मत मिले हैं।

#एआईएमआईएम से जाहिद उर्फ बब्बे को 1621 मत मिले हैं।

#बसपा से सादिक अली को 1550 मत मिले हैं।

#आम आदमी पार्टी से संतोष कुमार गुप्ता 700 मत मिले हैं।

#कांग्रेस से ज्योति कुमार उर्फ गली तिवारी को 1263 मत मिले हैं।

13/05/2023

चतुर्थ चरण की मतगणना के बाद लालगंज से कांग्रेश की अनीता आगे

13/05/2023

पांचवें चरण की मतगणना के बाद मानिकपुर से बीजेपी की चंद्रलता आगे

13/05/2023

पांचवें चरण की मतगणना के बाद कोहडौर से निर्दल प्रत्याशी शीतला प्रसाद आगे

13/05/2023

पांचवें चरण की मतगणना के बाद डेरवा से कुंवर बहादुर सिंह जनसत्ता दल के आगे

13/05/2023

*1263 से डेरवा में जनसत्ता दल आगे*

13/05/2023

द्वितीय चरण की मतगणना के बाद हीरागंज नगर पंचायत का रुझान

बीजेपी...1930
निर्दलीय...1091
जनसत्ता...889
सपा.....180

13/05/2023

तीसरा राउंड
कुंडा नगर पंचायत

जनसंत्ता दल 4578

सपा 2712

बीजेपी - 779

1866 मतों से आरी आगे

13/05/2023

#नगरपालिका परिषद बेला प्रतापगढ़ के दूसरे चक्र की मतगणना की ताजा अपडेट...

#कुल मतदाता 20979 की गिनती हुई, 945 मत अवैध मत घोषित हुआ और 20034 मत वैध रहा।

#भाजपा उम्मीदवार हरी प्रताप सिंह को पहले राउंड की गिनती में 8962 मत मिले हैं।

#सपा से संतोष कुमार यादव को 4579 मत से संतोष करना पड़ा।

#निर्दलीय उम्मीदवार विजय सिंह को 1738 मत मिले हैं।

#सपा से बगावत करके निर्दलीय उम्मीदवार महिमा गुप्ता को 1095 मत ही मिले हैं।

#निवर्तमान सभासद विनय उर्फ भोला सिंह को 670 मत मिले हैं।

#भाजपा से बगावत करके वरुण प्रताप सिंह को 484 मत मिले हैं।

#एआईएमआईएम से जाहिद उर्फ बब्बे को 389 मत मिले हैं।

#बसपा से सादिक अली को 633 मत मिले हैं।

#आम आदमी पार्टी से संतोष कुमार गुप्ता 194 मत मिले हैं।

#कांग्रेस से ज्योति कुमार उर्फ गली तिवारी को 498 मत मिले हैं।

13/05/2023

तृतीय चरण की मतगणना में मानिकपुर की चंद्रलता बीजेपी के आगे

13/05/2023

द्वितीय चरण की मतगणना के बाद रानीगंज से मीरा गुप्ता बीजेपी के आगे

Address

103/04 Paltan Bazar, Near Panchmukhi Dham, Kotwali Nagar, Pratapgarh City
Bela Pratapgarh
230001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pratapgarh Samachar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pratapgarh Samachar:

Videos

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Bela Pratapgarh

Show All