Pratapgarhi vlog

Pratapgarhi vlog plz like & follow my page

प्रेरणा कोई उम्र नहीं जानती! 42 साल की उम्र में माही भाई की अविश्वसनीय बल्लेबाजी की प्रतिभा देखना उनकी अद्वितीय भावना और...
31/03/2024

प्रेरणा कोई उम्र नहीं जानती! 42 साल की उम्र में माही भाई की अविश्वसनीय बल्लेबाजी की प्रतिभा देखना उनकी अद्वितीय भावना और समर्पण का प्रमाण है 🙌



Your cuteness is My weekness  🌹🌹❤️
08/02/2024

Your cuteness is
My weekness
🌹🌹❤️

Like one thing from this for my sonKaun sa achha
29/01/2024

Like one thing from this for my son
Kaun sa achha

I've just reached 300 followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. 🙏...
24/01/2024

I've just reached 300 followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. 🙏🤗🎉

टेनिस क्रिकेट के सरताज 10 लाख इनामी नजीब मुल्ला ट्रॉफी पर कृष्णा सातपुते की टीम ने कब्जा जमा लिया है। उपविजेता को ₹5 लाख...
23/01/2024

टेनिस क्रिकेट के सरताज 10 लाख इनामी नजीब मुल्ला ट्रॉफी पर कृष्णा सातपुते की टीम ने कब्जा जमा लिया है। उपविजेता को ₹5 लाख मिले। फाइनल मुकाबला इराकी ग्लोरियस और नॉर्थ हिमालयन के बीच खेला गया। यह प्रतियोगिता दादोजी कोंडदेव स्टेडियम, ठाणे महाराष्ट्र में आयोजित हुई। इराकी ग्लोरियस को जीत के लिए 6 ओवर में 44 की दरकार थी। जवाब में उनका स्कोर 5.4 ओवर में 36 पर 5 आउट। जीत के लिए अंतिम 2 गेंद पर 9 रन बनाने थे। गेंदबाजी का जिम्मा फेमस ऑलराउंडर लेविस कौशल के हाथ में था। उन्होंने पहले भी ऐसी परिस्थिति में अपनी टीम को मैच जिताया था। हमको लग रहा था कि अब शायद नहीं बनेगा।

जब इतनी अच्छी गेंदबाजी हुई है, तो फिर लास्ट में क्या ही होगा। लेफ्ट हैंडेड रजत मुंडे के इरादे कुछ और थे। रजत मुंडे ने पांचवीं गेंद पर स्क्वायर लेग की दिशा में छक्का उड़ा दिया। अगली फुलर लेंथ गेंद को बल्लेबाज ने मिडविकेट स्टैंड में भेज कर टीम को चैंपियन बना दिया। चीफ गेस्ट मोहम्मद शमी भी इस नेल बाइटिंग फिनिश को देखकर आश्चर्यचकित हो गए। फाइनल के बाद 3 मिनट के लिए स्टेडियम की लाइट बंद कर दी गई। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों ने मोबाइल के फ्लैशलाइट ऑन किए। टेनिस क्रिकेट का इससे खूबसूरत माहौल शायद ही बन सकता है। फोकस तीसरी तस्वीर पर करिएगा। कृष्णा सातपुते के बल्ले पर लिखा है, टेनिस क्रिकेट का डॉन; एकदम सही लिखा है। 💪

दिल  लगाऊं  चोट खाऊँ पागल समझी  हैं क्या          ✍️  #आरिफ प्रतापगढी          कर दो अपनी अपनी GF को tag       आरिफ प्रत...
21/01/2024

दिल लगाऊं चोट खाऊँ पागल समझी हैं क्या

✍️ #आरिफ प्रतापगढी

कर दो अपनी अपनी GF को tag
आरिफ प्रतापगढी का ये शेर

18/01/2024

अयोध्या का टार्जन कर दिया बॉलीवुड के टार्जनो चैलेंज करता है गोबर से लेप और पीता है गौमूत्र

Genius log hi Bata sakte hai 90% log fail
10/12/2023

Genius log hi Bata sakte hai
90% log fail

I have reached 200 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉
27/11/2023

I have reached 200 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉

90s में बचपन गुज़ार चुके लोग जानते होंगे कि उस ज़माने में जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीम का क्या रुतबा था एंडी फ्लॉवर, ग्रान्...
24/08/2023

90s में बचपन गुज़ार चुके लोग जानते होंगे कि उस ज़माने में जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीम का क्या रुतबा था एंडी फ्लॉवर, ग्रान्ट फ्लॉवर, हेनरी ओलंगा, नील जॉनसन ,मरे गुडविन । कोई उस टीम को हल्के में लेने की सोच भी नहीं सकता था। उसी टीम में मुख्य गेंदबाज़ हुआ करते थे हीथ स्ट्रीक। और कभी-कभार तगड़ी बैटिंग करते थे। जिम्बाब्वे ने जब भारत का दौरा किया था तब जोधपुर में मैच हुआ वहाँ जहीर खान ने शानदार 6 लगाएं थे हेनरी ओलंगा को।एंडी फ्लॉवर को ऑउट करना बहुत मुश्किल काम था सभी टीमो के लिए।

यह सारी बाते मेरी स्कूल के समय की हैं। दीवानगी देखिए आज भी सारी बातें याद हैं।मेरे नील जानसन एंडी फ्लॉवर बहुत पसंदीदा खिलाड़ी थे।

नोट- हीथ स्ट्रीक जिंदा हैं।उनकी मृत्यु की खबर एक अफवाह थी।

30/07/2023

●◆●
रफी का परिवार… वे अपने पीछे सात संतान [सईद रफी, खालिद रफी, हामिद रफी, शाहिद रफी, परवीन, नसरीन और यास्मीन] और 18 पोते पोतियाँ छोड गए थे.

पाकिस्तान में जुल्फीकार अली भुट्टो से ज्यादा फेमस
विदेशों में उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 70 के दशक में पाकिस्तान में जितने लोकप्रिय मोहम्मद रफी थे उतनी लोकप्रियता वहां के प्रधानमंत्री जुल्फीकार अली भुट्टो को भी हासिल नही थी।
एक गाने ने मोहम्मद रफी को खासतौर से पाकिस्तान में हर दिल अजीज बना दिया था। फिल्म समझौता का यह गाना बड़ी दूर से आए हैं प्यार का तोहफा लाए है बंटवारे के बाद अपने रिश्तेदारों से बिछडे़ हर पाकिस्तानी की आंख आज भी नम कर देता है। पाकिस्तान में ही नहीं ब्रिटेन, केन्या, वेस्ट इंडीज में भी मोहम्मद रफी के गाने पसंद किए जाते है।
रफी ने अपने तीन दशक से भी ज्यादा लंबे कैरियर मे लगभग 26000 फिल्मी और गैर फिल्मी गाने गाए। उन्होने हिन्दी के अलावा मराठी, तेलगू, पंजाबी फिल्मो के गीतो के लिए भी अपना स्वर दिया।
लता से हुई थी रफी की अनबन
मोहम्मद रफी ने अपने गाए गीत ‘मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया…जो मिल गया उसी को मुकद्दर समझ लिया…’ को बखूबी अपनी जिंदगी में भी उतारा। उनके इस रुख के कारण सुरों की मलिका लता मंगेश्कर के साथ एक बार उनकी बातचीत बंद हो गई थी। रफी साहब ने गाने के एवज में मिलने वाली राशि की कभी परवाह नहीं की। उन्हें निर्माता जितना देते थे वह उसी से संतोष कर लेते थे। लता मंगेश्कर गानों पर रायल्टी की पक्षधर थीं जबकि रफी ने कभी भी रायल्टी की माँग नहीं की। दोनों का विवाद इतना बढ़ा कि रफी साहब और लता के बीच बातचीत भी बंद हो गई।
4 वर्षों तक चले विवाद के कारण दोनों ने एक साथ कोई गीत भी नहीं गाया। 4 वर्ष के बाद नरगिस के प्रयास से दोनों के संबंधों पर जमी बर्फ पिघली और दोनों ने एक साथ एक कार्यक्रम में ‘दिल पुकारे…’ गीत गाया।
मोहम्मद रफी ने लता मंगेशकर के साथ सैकड़ो गीत गाये थे, लेकिन एक वक्‍त ऐसा भी आया था जब रफी ने लता से बातचीत तक करनी बंद कर दी थी। लता मंगेशकर गानों पर रायल्टी की पक्षधर थीं, जबकि रफी ने कभी भी रॉयल्टी की मांग नहीं की।
रफी साहब मानते थे कि एक बार जब निर्माताओं ने गाने के पैसे दे दिए तो फिर रायल्टी किस बात की मांगी जाए। दोनों के बीच विवाद इतना बढा़ कि मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर के बीच बातचीत भी बंद हो गई और दोनों ने एक साथ गीत गाने से इंकार कर दिया। हालांकि चार वर्ष के बाद अभिनेत्री नरगिस के प्रयास से दोनों ने एक साथ एक कार्यक्रम में ‘दिल पुकारे’ गीत गाया।
दीवार में अमिताभ का अभिनय देखकर वह उनके प्रशंसक बन गए थे। पहली बार बिग बी के लिए गाने के बाद जब रफी साहब घर लौटे तो बिल्कुल बच्चों की तरह उत्साह से लबरेज होकर उन्होंने सबको बिग बी के साथ गाने की पूरी घटना सुनाई। यदा-कदा ही फिल्में देखने वाले रफी साहब को फिल्म शोले काफी पंसद थी और उन्होंने इसे तीन बार देखा था, लेकिन रफी ने कभी कोई फिल्म पूरी नहीं देखी। वह जब भी फिल्म देखने जाते तो फिल्म शुरू होने के कुछ समय बाद थियेटर में घुसते और पूरी होने के थोड़ी देर पहले ही बाहर निकल आते।
वर्ष 1980 में प्रदर्शित फिल्म नसीब में रफी को अमिताभ के साथ युगल गीत ‘चल चल मेरे भाई’ गाने का अवसर मिला। अमिताभ के साथ इस गीत को गाने के बाद रफी बेहद खुश हुए थे। जब रफी साहब अपने घर पहुंचे तो उन्होंने अपने परिवार के लोगों को अपने पसंदीदा अभिनेता अमिताभ के साथ गाने की बात को खुश होते हुए बताया था।
अमिताभ के अलावा रफी को शम्मी कपूर और धर्मेन्द्र की फिल्में भी बेहद पसंद आती थी। मोहम्मद रफी को अमिताभ-धर्मेन्द्र की फिल्म शोले बेहद पंसद थी और उन्होंने इसे तीन बार देखा था। अपने आवाज के जादू से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने वाले महान गायक 31 जुलाई 1980 को इस दुनिया को अलविदा कह गए।
शोले देखी तीन बार… अमिताभ के अलावा रफी को शम्मी कपूर और धर्मेन्द्र की फिल्में भी बेहद पसंद आती थी। मोहम्मद रफी को अमिताभ-धर्मेन्द्र की फिल्म शोले बेहद पंसद थी और उन्होंने इसे तीन बार देखा था।
चौकड़ी थी :दिलीपकुमार, नौशाद, जॉनी वाकर और रफ़ी साहब की चौकड़ी थी। हर प्रोग्राम में ये साथ दिखाई देते थे। फिर टेनिस क्लब में तो रोज़ मिलते ही थे। साहब को शिकार का शौक नहीं था, जबकि ये तीनों पक्के शिकारी थे।
जब मोहम्मद रफ़ी साहब ने किशोर कुमार के लिये अपनी आवाज़ दी
बात 1956 की है हिन्दी फिल्म “रागिनी” के संगीत निर्देशक थे श्री ओ.पी नैय्यर और इस फ़िल्म में किशोर कुमार, अशोक कुमार और पद्मिनी ने अभिनय किया था, इसी फ़िल्म “रागिनी” का एक सीन जिसमें किशोर जी पर एक शास्त्रीय गीत फ़िल्माया जाना था… तो ऐसी स्थिति में किशोर साहब ने रफ़ी साहब से मिलकर उस गीत को गाने का आग्रह किया था

रफ़ी साहब को 23 बार फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कारों के लिए नामित हुए जिनमें 6 बार उन्हें यह पुरस्कार मिला।
●◆●

29/07/2023

If there is any use in bad times, then it is Allah, yet we are not the orders of Allah, why shouldn't we become his forever

08/06/2023

तेरी धहलीज से गुजरे जो कभी हम जाना
नुरानी चेहरे की एक झलक दिखलाना

लाख बन्दिश हो सही रस्म और रिवाजो की
दू सदा दौड के जल्दी से चली आ जाना

मुझको मालूम हैं दिल तेरा भी नहीं लगता है
रिश्तो मे शर्त ....,................,....,..,......,

➡️ 📩 आगे के मिश्रे पढना चाहते हैं तो कमेंट मे बताये
और पेज को फआलोव ज़रूर करे 👍

#आरिफप्रतापगढी

26/05/2023

किस किस को लगता हैं csk
फाइनल मुकाबला जीतेगी

20/05/2023

 #मेरे दो अनमोल रतन
18/05/2023

#मेरे दो अनमोल रतन

Assalamu alaikum
06/05/2023

Assalamu alaikum

15/01/2023

कांपते हाथ उठे है दुआ के वास्ते य़ा रब
हमारे दिल मे माँ की मोहब्बत को सलामत रख

आरिफ प्रतापगढी

03/01/2023
26/02/2022

Good job after graduation in digital india like my page

That's a true 👍
31/07/2021

That's a true 👍

  yusuf khan Sahab  #
07/07/2021

yusuf khan Sahab #

Address

Pratapgarh
Bela Pratapgarh
230402

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pratapgarhi vlog posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pratapgarhi vlog:

Videos

Share


Other Digital creator in Bela Pratapgarh

Show All