20/10/2022
#प्रतापगढ़_के_विकासखंड_मांधाता_ग्राम_सभा_चांदपुर_पूरे #गोसाई_के_अतुल_सिंह_ने_किया यूपी पीसीएस में टॉप। प्रतापगढ़ का बढ़ाया सम्मान
आपको और आपके माता पिता को शत शत प्रणाम
जनपद के अमनदीप ने हासिल किया तीसरी रैंक ..
यूपी पीसीएस में प्रतापगढ़ को बोलबाला।
पीसीएस 2021 के फाइनल रिजल्ट का ऐलान कर दिया है। अतुल कुमार सिंह ने टॉप किया है, वह प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। दूसरे नंबर पर उन्नाव जिले के कस्बे पूर्वा की सौम्या मिश्रा हैं। तीसरे नंबर पर प्रतापगढ़ के ही अमनदीप हैं। मंगलवार को ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीसीएस 2021 के प्री के रिजल्ट को रद्द करने के हाईकोर्ट के सिंगल बेंच के आदेश पर रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट की डिविजन बेंच ने आयोग की विशेष अपील पर सुनवाई के बाद सिंगल बेंच के आदेश पर यह रोक लगाई थी। चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली डिवीजन बेंच ने माना था कि यूपी पीएससी ने जो रिजल्ट जारी किया था वह पूरी तरह सही था। सुनवाई में अदालत ने माना कि अयोगी ने आरक्षण के नियमों का पूरी तरह से पालन किया था। सिंगल बेंच का फैसला रद्द होने के बाद यूपीपीसीएस 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी होने का रास्ता साफ हो गया था।
678 पद के सापेक्ष 627 अभ्यर्थी सफल- यूपी लोक सेवा आयोग ने यूपी पीसीएस 2021 के 623 पदों के लिए कराई गई मेंस परीक्षा का परिणाम 12 जुलाई को घोषित किया था। इंटरव्यू के लिए कुल 1285 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे। इनमें से 1260 अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल हुए। इंटरव्यू की पूरी प्रक्रिया 5 अगस्त को पूरी हो गई थी। लेकिन इस भर्ती को लेकर हाई कोर्ट में सुनवाई के कारण आयोग ने परिणाम घोषित नहीं किया था।
सम्मानीय भाई आपको बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
संदेश प्रताप सिंह
भगवत गंज प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश