Belha Express News

  • Home
  • Belha Express News

Belha Express News अपने प्रतापगढ़ (बेल्हा) जिले की खबरो को देखने के लिए BELHA EXPRESS NEWS चैनल को सब्सक्राइब करे, लाईक और फॉलो करे।
(2)

जिला पंचायत सदस्य जुबैद अहमद के पिता अक़बाल अहमद का निधन #प्रतापगढ़ । जनपद के पट्टी प्रथम क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य ज...
07/11/2025

जिला पंचायत सदस्य जुबैद अहमद के पिता अक़बाल अहमद का निधन

#प्रतापगढ़ । जनपद के पट्टी प्रथम क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य जुबैद अहमद के पिता स्वर्गीय अक़बाल अहमद का आज तड़के निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज इलाहाबाद स्थित संत विलास हॉस्पिटल में चल रहा था। शुक्रवार की सुबह लगभग चार बजे उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। स्वर्गीय अक़बाल अहमद अपने सौम्य स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के कारण क्षेत्र में अत्यंत सम्मानित व्यक्ति माने जाते थे। उनके निधन की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े अनेक गणमान्य लोग उनके पट्टी स्थित आवास पर पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

#ब्रेकिंग

पाँच साल बाद शुरू हुई भव्य रामलीला, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ने किया शुभारम्भअयोध्या से आए कलाकारों की...
07/11/2025

पाँच साल बाद शुरू हुई भव्य रामलीला, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ने किया शुभारम्भ

अयोध्या से आए कलाकारों की शानदार प्रस्तुति और मनमोहक झांकी ने बटोरी वाहवाही

#प्रतापगढ़ । पट्टी क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा को पुनर्जीवित करते हुए पट्टी नगर में पाँच साल बाद एक बार फिर श्री हनुमान रामलीला समिति के तत्वाधान में भव्य रामलीला का शुभारम्भ हुआ। शुक्रवार की शाम रामनारायण इंटर कॉलेज के विशाल प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने दीप प्रज्वलन और पूजन-अर्चना के साथ किया।कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि रामलीला केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति, आस्था और आदर्श जीवन मूल्यों की प्रतीक है। इस मंचन के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चरित्र से हमें त्याग, समर्पण और सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है।श्री हनुमान रामलीला समिति के अध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह उर्फ बुदुल सिंह ने बताया कि बीते पाँच वर्षों से विभिन्न कारणोंवश रामलीला का मंचन स्थगित था, लेकिन इस वर्ष क्षेत्रीय जनता के उत्साह और समिति के कार्यकर्ताओं के निबेदन पर पूर्व कैबिनेट मंत्री के प्रयास से पुनः यह परंपरा शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दस दिनों तक अयोध्या से आए प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा श्रीराम चरितमानस के प्रसंगों का मंचन किया जाएगा।इस अवसर पर नगर के प्रशासनिक अधिकारियो समेत भाजपा नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी, नगर पंचायत अध्यक्ष रामगंज राकेश सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष पट्टी अशोक जायसवाल, प्रोफेसर अखिलेश पाण्डेय, विजयन्त शर्मा समेत क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने मंच पर पहुंचकर भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण जी की आरती उतारी तथा दर्शकों को शुभकामनाएँ दीं।रामलीला के प्रथम दिवस के मंचन में ‘श्रीराम जन्म’ और ‘विश्वामित्र यज्ञ रक्षा’ के प्रसंगों का मनोहारी चित्रण किया गया। अयोध्या से आए कलाकारों की शानदार संवाद अदायगी और जीवंत अभिनय ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। वहीं, मंच पर सजाई गई भव्य और मनोरम झांकी ने पूरे पंडाल का वातावरण भक्तिमय बना दिया।रामलीला परिसर में श्रद्धालुओं और दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी रही। बच्चों और महिलाओं में विशेष उत्साह देखा गया। समिति की ओर से दर्शकों के लिए बैठने की उत्तम व्यवस्था, प्रकाश-सज्जा और सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं।अंत में अध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह ने गाँव लहरिया संवादाता को बताया कि आगामी दिनों में राम-लक्ष्मण वन गमन, सीता हरण, रावण वध और रामराज्याभिषेक जैसे प्रसंगों का मंचन किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे परिवार सहित अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर रामलीला का आनंद लें और श्रीराम के आदर्शों को जीवन में अपनाएँ।

#ब्रेकिंग

06/11/2025

प्रतापगढ़। जिले के पट्टी नगर मे 6 नवंबर से 15 नवंबर तक होगा रामलीला का भव्य मंचन, उद्घाटन कार्यक्रम #लाइव

#प्रतापगढ़ । पट्टी नगर में आज से शुरू हो रही श्री हनुमान रामलीला समिति द्वारा आयोजित भव्य रामलीला का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम आज शाम 8 बजे से पट्टी नगर स्थित रामनारायण इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में आयोजित किया जा रहा है। अयोध्या धाम के सुप्रसिद्ध कलाकार भगवान श्रीराम, सीता माता और हनुमान जी की लीलाओं का मंचन करेंगे।

#प्रतापगढ़ #ब्रेकिंग Rajendra Pratap Singh #लाइव

06/11/2025

#प्रतापगढ़ श्री हनुमान रामलीला समिति पट्टी का राजेंद्र प्रताप सिंह (मोती सिंह) के द्वारा उद्घाटन कार्यक्रम थोड़ी देर में #लाइव देखने के लिए पेज को लाइक और फॉलो करें।

06/11/2025

प्रतापगढ़ जिले के पट्टी नगर मे 6 नवंबर से 15 नवंबर तक होगा रामलीला का भव्य मंचन

#प्रतापगढ़ ।पट्टी नगर में आज से शुरू हो रही श्री हनुमान रामलीला समिति द्वारा आयोजित भव्य रामलीला का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह करेंगे।उद्घाटन कार्यक्रम आज शाम 8 बजे से पट्टी नगर स्थित रामनारायण इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में आयोजित किया जाएगा। अयोध्या धाम के सुप्रसिद्ध कलाकार भगवान श्रीराम, सीता माता और हनुमान जी की लीलाओं का मंचन करेंगे।

#प्रतापगढ़ #ब्रेकिंग Rajendra Pratap Singh Ashok Jaiswal Vinod Pandey

पट्टी के ऐतिहासिक हनुमान रामलीला का कल होगा भव्य शुभारंभअयोध्या के कलाकार करेंगे मंचन, पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह कर...
05/11/2025

पट्टी के ऐतिहासिक हनुमान रामलीला का कल होगा भव्य शुभारंभ
अयोध्या के कलाकार करेंगे मंचन, पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह करेंगे उद्घाटन

#प्रतापगढ़ । नगर के राम नारायण इंटर कॉलेज प्रांगण में 6 नवम्बर से शुरू हो रही श्रीराम लीला महोत्सव की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। कई वर्षों से बंद पड़ी पट्टी की ऐतिहासिक रामलीला का इस बार पुनः शुभारंभ होने जा रहा है।

इस भव्य आयोजन का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री मोती सिंह द्वारा फीता काटकर किया जाएगा। रामलीला मंचन के लिए अयोध्या से आए कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम के चरितों से भावविभोर करेंगे।

श्री हनुमान राम लीला समिति की नई कार्यकारिणी के प्रयास से यह ऐतिहासिक परंपरा पुनर्जीवित हो रही है। समिति के अध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह “बुदुल” ने बताया कि आयोजन स्थल पर दर्शकों के बैठने, प्रकाश एवं सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है।

कार्यक्रम का संचालन 6 नवम्बर से 15 नवम्बर तक प्रतिदिन संध्या समय किया जाएगा।
प्रथम दिवस नारद मोह और विश्व मोहिनी स्वयंवर का मंचन होगा। इसके बाद क्रमशः श्रीराम जन्म, ताड़का वध, अहिल्या उद्धार, धनुष भंग, सीता स्वयंवर, रावण वध जैसे प्रसंगों का सजीव मंचन किया जाएगा।

रामलीला को देखने प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी दूर-दूर से हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

#प्रतापगढ़ #ब्रेकिंग

आख़िर किस ‘अदृश्य शक्ति’ का है यह आशीर्वाद?मानापुर में डॉक्टर गायब, पट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी, आदेश...
05/11/2025

आख़िर किस ‘अदृश्य शक्ति’ का है यह आशीर्वाद?

मानापुर में डॉक्टर गायब, पट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी, आदेश सिर्फ़ काग़ज़ पर!”

#प्रतापगढ़ पट्टी। यह लोकतंत्र है या “लोकतंत्र का लाचार व्यवस्था ”? सवाल हर उस मरीज की आंखों में तैर रहा है जो मानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सूने बरामदे में इलाज की उम्मीद लिए लौट जाता है। सरकार ने आदेश दिया “डॉ. दीप्ति जायसवाल को मानापुर में तैनात किया जाता है” पर आदेश शायद हवा में उड़ गया। दो महीने बीत चुके हैं, डॉक्टर पट्टी में ही विराजमान हैं, और अस्पताल में अब भी वही “डॉक्टर अब आएंगे” वाली अफवाह गूंज रही है। विडंबना यह है कि ये वही चिकित्सक हैं जो आयुष डॉक्टर होते हुए भी एलोपैथिक दवाओं की पर्ची लिखने में महारथ हासिल कर चुकी हैं। और विभागीय अधिकारी? अधीक्षक डॉ. आर.पी. भारती कहते हैं “आदेश तो दिए हैं, पर असर नहीं हुआ।” अब बताइए, अगर आदेशों पर सिर्फ़ हस्ताक्षर हों और अमल न हो, तो क्या ये शासन है या ‘शासन की छाया’? उधर रामगंज नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की नाराज़गी भी अब विरोध में बदल चुकी है। उनका कहना है कि हम धरने पर बैठेंगे और “जब तक स्वास्थ्य मंत्री खुद नहीं आएंगे, हम धरने से नहीं उठेंगे।”पर सवाल ये है क्या सरकार का मंत्री धरना देखकर जागेगा, या फिर वही ‘राजनीतिक रसूख’ का तकिया डॉक्टर के नीचे दबा रहेगा?
#ब्रेकिंग

जिला समिति की बैठक में पट्टी कोतवाल के आचरण पर उठे सवाल #प्रतापगढ़ । जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में कैम्प क...
04/11/2025

जिला समिति की बैठक में पट्टी कोतवाल के आचरण पर उठे सवाल

#प्रतापगढ़ । जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के सदस्य के रूप में पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि सीओ सदर शिव नारायण वैश, जिला सूचना अधिकारी सविता यादव, तथा मान्यता प्राप्त पत्रकार जौवाद अली, मोहम्मद इस्तियाक, अजय कुमार पांडेय, गिरीश पांडेय एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजन त्रिपाठी उपस्थित रहे।

बैठक में जिला सूचना अधिकारी ने कहा कि जिला स्तरीय स्थायी समिति का उद्देश्य पत्रकारों से संबंधित उत्पीड़न के मामलों की समीक्षा एवं समाधान करना है। यदि किसी भी पत्रकार के साथ किसी प्रकार का उत्पीड़न होता है, तो उसे समिति के समक्ष रखा जा सकता है।

इस दौरान समिति के पत्रकार सदस्यों ने पट्टी कोतवाल अभिषेक सिरोही द्वारा पत्रकारों से किए जा रहे कथित अभद्र व्यवहार का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। इस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए मौके पर मौजूद सीओ सदर को निर्देश दिया कि मामले को पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में लाकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

पत्रकारों ने यह भी अवगत कराया कि मेडिकल कॉलेज में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को पहचान पत्र दिखाने के बावजूद स्वास्थ्य सुविधाएँ नहीं मिल पा रही हैं। इस पर जिलाधिकारी ने जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित किया कि प्राचार्य मेडिकल कॉलेज एवं सीएमएस को पत्र भेजकर यह सुनिश्चित किया जाए कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर चिकित्सीय सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि पत्रकार उत्पीड़न से संबंधित कोई भी शिकायत सीधे जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक में प्रस्तुत की जा सकती है। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजकर अनुपालन आख्या प्राप्त कर प्रस्तुत करें।

DM Pratapgarh Pratapgarh Police UP Police

04/11/2025

#ब्रेकिंग #प्रतापगढ़.....
साथी अधिवक्ता की इलाज के दौरान मौत के बाद अधिवक्ताओं में आक्रोश

#प्रतापगढ़ #

 #ब्रेकिंग  #प्रतापगढ़.....साथी अधिवक्ता की इलाज के दौरान मौत के बाद अधिवक्ताओं में आक्रोशन्यायिक कार्यों से बहिष्कार कर...
04/11/2025

#ब्रेकिंग #प्रतापगढ़.....
साथी अधिवक्ता की इलाज के दौरान मौत के बाद अधिवक्ताओं में आक्रोश
न्यायिक कार्यों से बहिष्कार कर गेट पर प्रदर्शन जारी
एसडीएम व सीओ एवं लालगंज कोतवाल को किया वापस,जताई नाराजगी
विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी
मृतक अधिवक्ता के परिवारजनों को 50 लाख रू०, 2 शस्त्र लाइसेंस
एक सरकारी नौकरी व शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की उठाई मांग
डीएम व एसपी को बुलाने पर अड़ें अधिवक्ता
लालगंज तहसील में अधिवक्ताओं का जोरदार प्रदर्शन जारी।

#प्रतापगढ़ #

04/11/2025

बड़ी ख़बर
UP में अप्रैल-मई में होंगे पंचायत चुनाव
अप्रैल मई की भीषण गर्मी में तापमान को बढ़ाएगा यूपी का पंचायत चुनाव
सूत्र

Address


Telephone

+919170827891

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Belha Express News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share