Pratapgarh Today

  • Home
  • Pratapgarh Today

Pratapgarh Today प्रतापगढ़ की सभी खबरें "सबसे पहले,सबसे तेज़"

01/01/2025
18/12/2024

#ब्रेकिंग_न्यूज़_प्रतापगढ़

नदारद गुरूजी गेट पर इंतजार करते रहे नौनिहाल

• बीआरसी आसपुर देवसरा कार्यालय से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्राथमिक विद्यालय भीखमपुर है मामला।

• गेट के बाहर हर रोज छात्रों की लंबी कतार देखी जा सकती है। ऐसा नहीं है कि ये छात्र समय से पहले स्‍कूल पहुंच जाते हैं।

• छात्र समय से ही स्‍कूल पहुंचते हैं, लेकिन हर रोज उन्‍हें गेट पर ताला लटका हुआ नजर आता है।

• मंगलवार की सुबह 9:30बजे तक स्कूल नहीं खुला तो बाहर मुख्य गेट पर बच्चों देखकर अभिभावक स्कूल पहुँचकर शिक्षकों के प्रति रोष प्रकट करने लगे।

• अभिभावकों का आरोप था कि शिक्षकों के देर से आने पर कुछ बच्चें घर चले जाते हैं।

• शिकायत खण्ड़ शिक्षाधिकारी सुशील कुमार त्रिपाठी से करने के बाद,10 बजे शिक्षक आये , तब जाकर स्‍कूल के गेट का ताला खुला है।

• स्‍थानीय लोग जिनके बच्‍चे इस स्‍कूल में पढ़ते हैं, उनका कहना है कि हर रोज छात्रों को गेट के बाहर ही करीब एक घंटे बिताने पड़ते हैं।

• ग्रामीण बताते हैं कि स्‍कूल के शिक्षक प्रतिदिन लगभग एक घंटे देरी से पहुंचते हैं।

• कई वर्षों से एक ही विद्यालय में ठीक है प्रधानाध्यापक,इसलिए प्राथमिक विद्यालय को को बना दिया है खाला जी का घर।

• प्रधानाध्यापक को घर के चंद किलोमीटर दूरी पर वर्षों से एक विद्यालय में तैनाती से हो गए है बेलगाम।

• इस स्‍कूल के शिक्षकों की लापरवाही का मामला जब सोशल मीडिया में उछला तो मचा हडकम्प।

• इस मामले में खंड शिक्षाधिकारी सुशील कुमार त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों के देर से पहुँचने की शिकायत मिली है। जाँच की जा रही हैैं।

• बड़ा सवाल यह है कि ऐसे शिक्षकों कब होगी कार्यवाही ?




17/10/2024

रामपुर खागल में कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों की संख्या में महिलाएं और छात्राएं के भक्तगण।

05/10/2024

प्रतापगढ़ के लालगंज परिसर में तहसीलदार का विदाई समारोह का एक और वीडियो वायरल।
विदाई समारोह को यादगार बनाने के लिए राजस्व कर्मियों ने रंगारंग कार्यक्रम का किया आयोजन। महिला डांसर जब छोटे कपड़ो में कमर मटकाना शुरू किया तो राजस्वकर्मी अपने को रोक नही पाए और जमकर डांसर के कमर में हाथ डालकर थिरकने लगे...वीडियो वायरल।

02/10/2024

प्रतापगढ़। बड़ा जालीदार बा तोहार कुर्ती...के गाने पर मना प्रतापगढ़ के लालगंज परिसर में तहसीलदार का विदाई समारोह।
विदाई समारोह को यादगार बनाने के लिए राजस्व कर्मियों ने रंगारंग कार्यक्रम का किया आयोजन।महिला डांसर जब छोटे कपड़ो में कमर मटकाना शुरू किया तो राजस्वकर्मी अपने को रोक नही पाए और जमकर डांसर के कमर में हाथ डालकर थिरकने लगे...वीडियो वायरल।

01/10/2024

भाजपा के सदस्यता अभियान में दिया जा रहा है प्रलोभन,

भाजपा के फायरब्रांड नेता धीरज ओझा पूर्व विधायक का आरोप

कुछ लोग सदस्य बढ़ाने के लिए स्कूली बच्चों को लैपटॉप स्कालरशिप की लालच देकर बना रहे है सदस्य।

16/09/2024

महराजगंज जिले के जगदौर सीएचसी का विधायक प्रेम सागर पटेल ने किया औचक निरीक्षण।
लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों को....

23/08/2024

प्रतापगढ़ जिले के नगर पंचायत ढकवा की एक ऐसी दलित बस्ती,जहां चकबंदी के 52 साल बाद भी नहीं बन सका रास्ता,ग्रामीणों ने बया किया अपना दर्द,आप भी जरूर सुने...

बडे नेताओं के बल पर होगी,प्रत्याशियों की नैया पार!   #प्रतापगढ़  विकास के नाम पर यह जिला अभी तक शून्य नज़र आता  है। एक भ...
16/05/2024

बडे नेताओं के बल पर होगी,प्रत्याशियों की नैया पार!

#प्रतापगढ़ विकास के नाम पर यह जिला अभी तक शून्य नज़र आता है। एक भी फैक्ट्री न होने के कारण जिले के लोगों को अन्य जिलों में जाकर नौकरी करना पडता है। आंवला किसान को कहा गया कि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट होने के बाद आपका व्यापार उंचाईयों पर जायेगा,लेकिन एक तरफ जहाँ आंवला किसान को सही दाम न मिल पाने के कारण आंवला खेती बंद करने को मजबूर हो जा रहे हैं। वहीं आंवला से प्रोडेक्ट बनाने वाले भी काफी परेशान हैं। शिक्षा की बात करें तो उसमे भी हमारा जिला सबसे पिछड़ा है,अच्छे कोर्स करने के आज भी छात्रों और छात्राओं को दूसरे जिले में जाकर पढाई करनी पडती है। ऐसे ही कई मुद्दे हैं जिसको लोगों ने मुद्दा बना लिया हैं। जिसके कारण प्रत्याशियों की नैया पार लगाने के लिये बडे नेताओं के कार्यक्रम लगना शुरू हो गया है। ताकि प्रत्याशी अपनी नैया पार कर सके,इसी क्रम की शुरूआत कल गुरूवार से शुरू हो रही है जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। आगे अन्य पार्टियों के बडे नेताओं का कार्यक्रम लगने वाला है, अब देखना यह है कि क्या बडे नेताओं की दम पर नैया पार होगी या नैया डूब जायेगी।
यह तो आने वाले पच्चीस मई को मतदान के दिन काफी हद तक साफ हो जायेगा कि जनता किसे अपना सांसद बनाना चाहती है। चार जून को फाइनल‌ रिजल्ट भी आ जायेगा कि कौन बनेगा प्रतापगढ़ का सांसद।

08/03/2024

OP Rajbhar का विवादित बयान,कहा-पीला गमछा लगाकर थाने में जाओ, बोल देना मंत्री जी ने भेजा है,एसपी-डीएमकी हिम्मत नहीं है कि'...

01/03/2024

दियरा रियासत की कहानी,किस हाल में है दियरा महल।
https://youtu.be/SoskkQGyMcY

01/03/2024

नदी किनारे बसे निषाद (मल्लाह) समाज के विकास का सच! 80 वर्षीय बुजुर्ग ने बताया विकास की हकीकत।

26/02/2024

आर्केस्ट्रा में गजब का डांस

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा निरस्त।
24/02/2024

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा निरस्त।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pratapgarh Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pratapgarh Today:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share