श्यामू सम्राट यादव

श्यामू सम्राट यादव official page of Rastriya Janta Dal Begusarai
राजद जिला (सोसल मीडिया प्रभारी ) झुगी प्रकोष्ठ बेगुसराय, बिहार
श्यामू सम्राट यादव

लोग मुखौटा पहनकर धोखा करते है…हम बागी है, खुलेआम बगावत करते है…✍️
07/07/2025

लोग मुखौटा पहनकर धोखा करते है…
हम बागी है, खुलेआम बगावत करते है…✍️

पटना के बापू सभागार में पार्टी के स्थापना दिवस, राष्ट्रीय परिषद की बैठक एवं खुले अधिवेशन में ......Tejashwi Yadav  R.J.D...
07/07/2025

पटना के बापू सभागार में पार्टी के स्थापना दिवस, राष्ट्रीय परिषद की बैठक एवं खुले अधिवेशन में ......
Tejashwi Yadav R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल Lalu Prasad Yadav Rabri Devi Tej Pratap Yadav Mangni Lal Mandal

कल छात्र-युवा संसद में उमड़े युवाओं के लिए ढेर सारा प्यार और आभार! बिहार के युवा 20 वर्षों की इस निकम्मी NDA सरकार की मं...
27/06/2025

कल छात्र-युवा संसद में उमड़े युवाओं के लिए ढेर सारा प्यार और आभार! बिहार के युवा 20 वर्षों की इस निकम्मी NDA सरकार की मंशा भाँप चुका है। युवा अब वह सत्ता के फैसले का इंतज़ार नहीं करेगा, बल्कि अब सत्ता का फैसला करेगा I

बिहारी युवा मिट्टी के नहीं, हौसलों और हिम्मत के बने है। हमारी सोच में लहू नहीं क्रांति दौड़ती है।

युवा साथियों- उठो, ठानों और चलो और तब तक मत रुको जब तक बिहार फिर से ज्ञान, कर्म, भक्ति, प्रगति और तरक्की की राजधानी न बन जाए।

“छात्र युवा संसद” बाबू सभागार पटना            #नयाबिहार
27/06/2025

“छात्र युवा संसद” बाबू सभागार पटना #नयाबिहार

आप सभी साथियों के अथक परिश्रम और सहयोग से बहुजन सम्मेलन सफल रहा। सभी साथियों को बहुत बहुत धन्यवाद,आभार,जय भी🙏
16/06/2025

आप सभी साथियों के अथक परिश्रम और सहयोग से बहुजन सम्मेलन सफल रहा। सभी साथियों को बहुत बहुत धन्यवाद,आभार,जय भी🙏

16/06/2025

कल दिनांक 15/06/2025 को बेगूसराय की क्रांतिकारी धरती पर आयोजित बहुजन सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करने देश के जाने माने प्रखर बहुजन वक्त, अंबेडकर, फुले, पेरियार, बाबू जगदेव प्रसाद , लोहिया,करपुरी ठाकुर और सामाजिक न्याय के महानायक आदरणीय Lalu Prasad Yadav जी के विचारों को जन जन तक पहुँचने वाले दिल्ली विश्विद्यालय के पूर्व विद्वान प्रोफेसर Dr. Laxman Yadav जी का मुख्य अतिथि के रूप मे आगमन हुआ।

कल पटना स्थित राजद प्रदेश कार्यालय मै प्रदेश अध्यक्ष पद के नामांकन कार्यक्रम में अतिपिछड़ा समाज के धरोहर महान समाजवादी न...
16/06/2025

कल पटना स्थित राजद प्रदेश कार्यालय मै प्रदेश अध्यक्ष पद के नामांकन कार्यक्रम में अतिपिछड़ा समाज के धरोहर महान समाजवादी नेता मिथिलांचल के युग पुरुष और पूर्व मंत्री,पूर्व सांसद, क्रांतिकारी समाजवादी नेता आदरणीय मंगनी लाल मंडल जी को राजद के नए प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई एवं असीम शुभकामनाएं! R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय Lalu Prasad Yadav जी एवं युवाओं के आइकॉन व नेता प्रतिपक्ष आदरणीय श्री Tejashwi Yadav जी को इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए कोटि-कोटि आभार !!

धानुक समाज की ऐतिहासिक जीत, सामाजिक न्याय की सशक्त गूंज!
मजदूरी से नेतृत्व तक, खेत-खलिहान से संसद तक, मंगनी लाल मंडल जी का संघर्ष सामाजिक न्याय की ज़मीन पर खड़ा एक प्रेरक इतिहास है। वे धानुक जाति से आते हैं एक ऐसा श्रमशील समुदाय, जिसकी आवाज़ अक्सर सत्ता के गलियारों में दबा दी जाती रही। लेकिन आज वह आवाज़ न सिर्फ़ बुलंद हुई है, बल्कि राजद प्रदेश अध्यक्ष बनकर बिहार की राजनीति में गूंज रही है।

🔹 पूर्व सांसद,
🔹 समाजवादी विचारधारा के प्रति निष्ठावान,
🔹 जमीनी संगठनकर्ता और गरीबों के सच्चे हितैषी,

मंगनी लाल मंडल जी ने दशकों तक जनसंघर्ष करते हुए सामाजिक न्याय की लौ को जलाए रखा। राजद ने एक बार फिर साबित किया है कि यह पार्टी सिर्फ़ वोट नहीं, सम्मान देती है उन तबकों को जो इतिहास में हाशिए पर थे, मगर भविष्य में निर्णायक होंगे। यह सिर्फ़ एक पद नहीं, धानुक समाज और पिछड़े तबकों के आत्मसम्मान की पुनर्प्रतिष्ठा है।

जय सामाजिक न्याय।
जय मंगनी लाल मंडल।
जय राष्ट्रीय जनता दल।

#

बीते 12 जून बछवाड़ा विधानसभा के गुदरी के लाल , समाजवाद के झंडा को आजीवन जीवित रखने वाले पूज्य चाचा स्वर्गीय उत्तम कुमार ...
16/06/2025

बीते 12 जून बछवाड़ा विधानसभा के गुदरी के लाल , समाजवाद के झंडा को आजीवन जीवित रखने वाले पूज्य चाचा स्वर्गीय उत्तम कुमार यादव जी की 11वीं पुण्यतिथि बछवाड़ा के बिशनपुर पंचायत , धरण टोल चैती दुर्गा स्थान के प्रांगण में आयोजित की गई ।

पुण्यतिथि में मुख्य अतिथि माननीय पूर्व मंत्री , पूर्व सांसद आदरणीय मंगनी लाल मंडल जी , युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय राजेश यादव जी , राष्ट्रीय प्रवक्ता जयंत जिज्ञासु जी सहित बछवाड़ा विधानसभा एवं चमथा दियारा के हजारों राजद के नेता , कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव जी के द्वारा किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तमाम आयोजक मंडल के साथी , चमथा के जनता जनार्दन एवं खास कर बिशनपुर पंचायत के माननीय मुखिया उदय कुमार राय जी को दिल से आभार , धन्यवाद व्यक्त करता हूं।

विनम्र श्रद्धांजलि
नमन 🙏

#उत्तम_बाबू_अमर_रहें #बछवाड़ा_विधानसभा Tejashwi Yadav SanJay Yadav Akhilesh Kumar Yadav

श्यामू सम्राट यादव & मनीषा जीवन के नई पारी का शुभारंभ ! 🙏🙏
08/06/2025

श्यामू सम्राट यादव & मनीषा जीवन के नई पारी का शुभारंभ ! 🙏🙏

06/06/2025
27/05/2025

नवजात शिशु के आगमन पर साथ ही पुनः दूसरी बार पिता बनने पर आदरणीय नेता श्री Tejashwi Yadav जी एवं पुनः दूसरी बार माता बनने पर राजश्री जी को बहुत-बहुत बधाई !
ईश्वर इस नए बच्चे को ढेर सारा प्यार और खुशियां दें ।

Tej Pratap Yadav Dr. Sunil Kumar Singh Dr. Misa Bharti Lalu Prasad Yadav Abdul Bari Siddiqui Rabri Devi श्यामू सम्राट यादव

माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री Tejashwi Yadav  जी को पुत्र रत्न की प्राप्ति तथा आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री Lalu Prasad Ya...
27/05/2025

माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री Tejashwi Yadav जी को पुत्र रत्न की प्राप्ति तथा आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री Lalu Prasad Yadav जी को पुन: दादा बनने की हार्दिक शुभकामनाएं।

समस्त राजद परिवार की ओर से शुभ आशीर्वाद सहित हार्दिक बधाई एवं अनन्त शुभकामनाएं!



Address

Begusarai

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when श्यामू सम्राट यादव posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to श्यामू सम्राट यादव:

Share