Desi tantra official

Desi tantra official तेजी से बढ़ते कदम एक नई पहचान के साथ ख़बर से खुलासा तक सिर्फ़ अपना फेसबुक पेज के साथ .....

भारत में सबसे पहले मारुति खरीदने वाला व्यक्ति हरपाल सिंह थे इन्होंने 47,500 रुपए में यह कार 1983 में मारुति 800 को खरीदा...
08/06/2024

भारत में सबसे पहले मारुति खरीदने वाला व्यक्ति हरपाल सिंह थे इन्होंने 47,500 रुपए में यह कार 1983 में मारुति 800 को खरीदा था।


औरंगाबाद से  Imtiaz jaleel की हार क्यों हुई?(मेरा आकलन)औरंगाबाद से मजलिस- Aimim- All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen ...
05/06/2024

औरंगाबाद से Imtiaz jaleel की हार क्यों हुई?
(मेरा आकलन)

औरंगाबाद से मजलिस- Aimim- All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen की हार क्यों हुई ये जानने से पहले ध्यान में रखना ज़रूरी है कि औरंगाबाद कोई मुस्लिम बहुल निर्वाचन क्षेत्र नहीं है। 1952 से 2024 तक बस 2 बार यहां से मुस्लिम उम्मीदवार जीते हैं, 1980 में सलीम काज़ी और 2019 में इम्तियाज़ जलील। 1980 के दौर में हिंदू-मुस्लिम समुदायों के बीच इतनी खाई नहीं थी, बस कांग्रेस की निशानी काफ़ी थी।

👉 2019 के चुनाव में यहां कुल 11,98,727 वोट पड़े थे, जिसमें शिवसेना-भाजपा के उम्मीदवार खैरे को 384,550, कांग्रेस उम्मीदवार झांबड़ को 91,790, निर्दलीय मराठा उम्मीदवार हर्षवर्धन जाधव को 283,798 और विजेता इम्तियाज़ जलील को 389,042 वोट मिले थे। हार-जीत का अंतर महज़ 4492 का था। इस चुनाव में AIMIM-VBA गठबंधन होने से इम्तियाज़ जलील को मुसलमानों के साथ साथ दलित-बौद्धों के वोट एक मुश्त मिले थे। इसके अलावा शिवसेना-भाजपा और निर्दलीय मराठा उम्मीदवार को 32% और 23% वोट मिलने से हिंदु समुदाय के वोटों का खड़ा विभाजन हुआ था, जिसके चलते औरंगाबाद से मजलिस की जीत मुमकिन हो सकी थी।

👉 2019 में औरंगाबाद से एक मुस्लिम उम्मीदवार, वो भी उस पार्टी के उम्मीदवार की जो कभी आज़ाद हैदराबाद देश की पक्षधर थी, की जीत से हिंदुत्ववादियों के सीनों में जैसे हैदराबादी खंजर चुभ गया था, जिसका दर्द पूरे 5 साल तक रहा। इस जीत का दर्द सिर्फ हिंदुत्ववादी दलों तक सीमित नहीं था, बल्कि गठबंधन में रही वंचित बहुजन आघाडी के नेताओं, कार्यकर्ताओं को भी था कि हमसे गठबंधन कर औरंगाबाद तो जीत लिए, मगर इस गठबंधन का लाभ अकोला और सोलापुर सीटों पर नहीं हुआ जहां जनाब प्रकाश आंबेडकर उम्मीदवार थे! उनकी शिकायत ग़लत नही थी,क्योंकि दोनों सीटों पर मुसलमानों ने पारंपरिक जुम्मनगिरी की थी। इसी के चलते कुछ ही महीनों बाद हुए विधानसभा के चुनाव में AIMIM-VBA गठबंधन टूट गया...!

👉 2019 में इम्तियाज़ जलील सांसद तो बन गए, लेकिन उसके बाद स्थानीय स्तर पर हालात बदले। बहुत से लोकल नेता, नगर निगम के पार्षद, इम्तियाज़ जलील से नाराज़गी की वजह से मजलिस छोड़कर गए। मुसलमानों का ये हाल है कि गैरों के जूतों में पड़े रहेंगे; लेकिन अपनों के सामने बराबरी की बात कर आस्तीन चढ़ा लेंगे! 25 सालों तक शिवसेना का सांसद चुपचाप बर्दाश्त करने वाले औरंगाबाद के मुसलमान इम्तियाज़ जलील से 5 साल भी ख़ुश नहीं रह सके! में ये नही कहता कि इम्तियाज़ जलील परफेक्ट इंसान हैं। परफेक्ट तो कोई नहीं रहता, असदुद्दीन ओवैसी भी नहीं है। हैदराबाद में ओवैसी को लेकर भी नाराज़गी रहती है; लेकिन चुनाव में वोट इधर-उधर नहीं जाता, क्योंकि वो लोग आज़ाद राजनीतिक वजूद की अहमियत को समझते हैं।

👉 2024 का चुनाव आते आते महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण आंदोलन ने उग्र रूप धारण किया। 'जरांगे फैक्टर' के चलते मराठा समुदाय भाजपा के ख़िलाफ़ हो गया। इसी के चलते मराठवाड़ा की 8 में से 7 सीटों पर महाविकास आघाडी कामयाब हुई जबकि औरंगाबाद की सीट पर हिंदू समुदाय ने बड़ी ही चतुराई से शिंदे गुट के उम्मीदवार को जिताया! हुआ यूं कि MVA का उम्मीदवार OBC था और शिंदे गुट का मराठा। मराठा आरक्षण आंदोलन के चलते मराठा बनाम ओबीसी वातावरण में परभणी और बीड़ की सीट पर 'मराठा बनाम ओबीसी' वोटिंग हुई, जिसमें ओबीसी के उम्मीदवार हार गए। इस हार में दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की बेटी भी बच नहीं पाई, इतना कट्टर माहौल बना था। लेकिन, मज़े की बात ये है कि औरंगाबाद में मराठा वोट शिंदे गुट के उम्मीदवार भुमरे को जाना चाहिए था वो गया; लेकिन 'मराठा बनाम ओबीसी' विवाद में ओबीसी हिंदुओं का वोट शिवसेना (ठाकरे) के उम्मीदवार खैरे को मिलना चाहिए था वो नहीं मिला, बल्कि यहां ओबीसी हिंदू भी अपनी जाति भूलकर 'हिंदू' बन गया और भूमरे के पक्ष में गया ताकि 'संभाजीनगर' से 'औरंगाबाद' वकालत करने वाला मुस्लिम उम्मीदवार कामयाब नहीं हो सके!!

👉 एक तरफ़, 'औरंगाबाद बनाम संभाजीनगर' और 'मुस्लिम बनाम हिंदू' मुद्दे पर औरंगाबाद के हिंदू जातिवाद भूलकर गोपनीय तरीके से एकजुट हो गए। लेकिन, दूसरी तरफ़, भाजपा को हराने के लिए मुसलमानों के वोटों का बड़ा हिस्सा शिवसेना (ठाकरे) के उम्मीदवार खैरे के पाले में चला गया जो कि शर्म से डूब मरने वाली बात है।

👉 जमीयत उलेमा ए हिंद ने इंडिया गठबंधन को समर्थन घोषित किया था जिसमें औरंगाबाद की सीट भी अपवाद नहीं थी! जहां वर्तमान मुस्लिम MP है वहां भी जमीयत का समर्थन इंडिया गठबंधन यानी ठाकरे के उम्मीदवार को था! इसके चलते, अपने 'बड़ों' का आदेश मानकर औरंगाबाद के 'छोटों' ने इम्तियाज़ जलील के ख़िलाफ़ ठाकरे सेना का प्रचार किया! नतीजन, इस बार मुस्लिम वोटों में विभाजन हुआ!

👉 वंचित बहुजन आघाडी ने 2019 का हिसाब चुकता करना करने के लिए इस बार औरंगाबाद से जानबूझकर मुस्लिम उम्मीदवार उतारा था, जिसे 69266 वोट मिले। हालांकि इसमें ज़्यादातर वोट बौद्ध समुदाय के है। पिछली बार 283,798 वोट हालिस करने निर्दलीय मराठा उम्मीदवार इस बार सिर्फ 39828 वोट ले पाए जबकि पिछली बार 384,550 वोट लेकर दो नंबर पर रहे खैरे इस बार 293,450 पर अटक गए! इन वोटों में भी बड़ा हिस्सा मुसलमानों का है! बात साफ़ है कि हिंदू वोट विभाजित न होकर शिंदे गुट की तरफ गया और मुस्लिम वोट 3 जगह बंटा!

👉 पिछले 5 सालों में इम्तियाज़ जलील ने सिर्फ़ मुसलमानों या दलितों का नहीं बल्कि पूरे औरंगाबाद का सांसद बनकर काम किया। कई ऐसे बड़े बुनियादी काम किए जो पिछला सांसद 30 सालों में नहीं कर सका था। 2019 की जीत में बौद्ध समुदाय की अहम भूमिका होने से इम्तियाज़ जलील ने उस समुदाय का ख़ासा खयाल रखा। उनके मुहल्लों में, बौद्ध विहारों में बड़े पैमाने पर विकास कार्य किए। लेकिन, बौद्ध समुदाय राजनीतिक रूप से काफी जागरूक है और अपने आज़ाद राजनीतिक अस्तित्व को हर हाल में बचाना चाहता है। इसलिए, इम्तियाज़ जलील से लगाव होते हुए भी इस समुदाय ने प्रकाश आंबेडकर के उम्मीदवार को वोट दिया ताकि 'क़यादत' ज़िंदा रह सके...

👉 'इस बार बौद्ध वोट नहीं मिलेंगे इसलिए MIM को वोट देना बेकार है' ये सोचकर, जमीयत उलेमा हिंद ने शिवसेना (ठाकरे) का समर्थन करने से और कुछ जलनखोर, बुग्ज़ रखने वाले मुसलमानों की वजह से मुसलमानों के वोटों का एक बड़ा हिस्सा ठाकरे के उम्मीदवार को और कुछ वोट VBA के मुस्लिम को जाने से इम्तियाज़ जलील का नुकसान हुआ।

👉 आदर्श क्रेडिट सोसायटी के घोटाले के ख़िलाफ़ लड़ने की वजह वजह से उम्मीद थी कि उस घोटाले में करोड़ों रुपए अटके हुए 40 हजार शेयर होल्डर्स का वोट इम्तियाज़ जलील को मिलेगा; लेकिन, 'औरंगाबाद बनाम संभाजीनगर' और 'मुस्लिम बनाम हिंदू' वातावरण में ये वोट भी आखिर में 'हिंदू' ही बना! इसमें, Asaduddin Owaisi असदुद्दीन ओवैसी द्वारा औरंगाबाद की जनसभाओं में 'बाबरी मस्जिद ज़िंदाबाद' के ग़ैर ज़रूरी नारे ने भी भी कुछ असर ज़रूर किया होगा। कितना ही बड़ा सेक्यूलर हिंदू, बाबरी मस्जिद बनाम राम मंदिर में से 'राम मंदिर' का ही चुनाव करेगा! इसलिए, जो सीट मुस्लिम बहुल नहीं है वहां ऐसे नारों से सिवान नुकसान के और कुछ नहीं हो सकता! एक तरफ जहां, भाजपा को हराने के नाम पर मुसलमान बाबरी मस्जिद को तोड़ने की ज़िम्मेदारी गर्व से लेने वाले ठाकरे के उम्मीदवारों को एक तरफ़ा वोट कर रहे हैं, वहां भला ऐसे नारों से क्या फ़र्क़ पड़ सकता है!!

👉 मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान इम्तियाज़ जलील अंतरवाली सराटी जाकर मनोज जरांगे पाटील से मिले, उन्हें समर्थन दिया। ख़ुद ओवैसी ने जरांगे की तारीफ़ की। पूरे महाराष्ट्र के मुसलमानों ने मराठा आरक्षण को समर्थन दिया। जरांगे पाटील की सभाओं, पदयात्राओं में सेवाएं दी, खाना, पानी, शरबत का इंतज़ाम किया। मदरसों में रहने का इंतज़ाम किया। इम्तियाज़ जलील और असदुद्दीन ओवैसी, दोनों ने लोकसभा के सदनों के कीमती समय में मराठा और धनगर आरक्षण के लिए आवाज़ उठाई थी जिसकी उन समुदायों में बहुत तारीफ़ हुई थी कि देखो! मुसलमान होकर भी हमारे लिए आवाज़ उठा रहे हैं। लेकिन, इस तमाम 'भाईचारे' का इम्तियाज़ जलील को फ़ायदा नहीं हो सका।

👉 कुलमिलाकर, इम्तियाज़ जलील से स्थानीय मुस्लिम (ख़ुद को बड़ा समझने वाले) कार्यकर्ताओं की नाराज़गी, VBA साथ नहीं होने से मुस्लिम वोटों का MVA की तरफ जाना, जमीयत उलेमा हिंद का ठाकरे को समर्थन और मराठा-ओबीसी विवाद भूलकर हिंदुओं का 'हिंदू' बनकर शिंदे गुट के उम्मीदवार को एक मुश्त वोट देना, बौद्ध द्वारा अपनी 'क़यादत' बचाना... आदि के चलते औरंगाबाद की जीत दोहरा नहीं सके।

इसके लिए, मराठा-ओबीसी मिलकर 'हिंदू' बने मतदाताओं, अपनी क़यादत बचाने के लिए वोट देने वाले बौद्ध मतदाताओं, ओवैसी से बुग्ज़ रखने वाले 'जमीयत' के लोगों, इम्तियाज़ जलील से बुग्ज़ रखने वाले मुसलमानों को मुबारकबाद पेश कीजिए...
✒️ - Javed Patel

Asaduddin Owaisi - Akbaruddin Owasi Millat Times English

आज हम आपको ये बताने की कोशिश करेगे बिहार के बेगूसराय लोकसभा की बात करेगे जहा एक तरफ एनडीए के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सि...
05/06/2024

आज हम आपको ये बताने की कोशिश करेगे बिहार के बेगूसराय लोकसभा की बात करेगे
जहा एक तरफ एनडीए के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह तो दूसरी तरफ सीपीआई के कद्दावर नेताओं में से एक अवधेश राय
बीते कई वर्षों पहले बेगूसराय मिनी मास्को के नाम से जाना जाता था तब। बेगूसराय के साथी विधानसभा में लाल सलाम का बोल बाला था लेकिन ये उम्मीद तब टूटी जब सीपीई के ही एक नेता भाजपा के तरफ से उम्मीदवार बनके आए डाक्टर भोला सिंह
तब से अभी तक एनडीए ही बेगूसराय से अपना परचम लहराया आज भी जो एनडीए के पाले में वोट पड़े उसकी एक जलक हम आप को दिखाते है विधानसभा में कितने कितने वोट मिले

04/06/2024

पूर्णियाँ लोकसभा क्षेत्र से पप्पू यादव ने जीत के बाद क्या कहा, आप भी सुनिए

04/06/2024

खबर चल रहा है पूर्णिया से पप्पू यादव जीत गए

04/06/2024

बेगूसराय से बीजेपी के उम्मीदवार सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 23 वे और आख़िरी राउंड के बाद अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सीपीआई के अवधेश राय को 73456 वोट से हरा दिये हैं

बिहार के इन सभी सीटों पे बीजेपी होगा कब्जा
04/06/2024

बिहार के इन सभी सीटों पे बीजेपी होगा कब्जा

किशनगंज लोक सभा से जनता दल यूनाइटेड के मुजाहिद आलम आगे चल रहे हैं जबकि अख्तरुल इमान तीन नंबर पर चल रहा है बाकी आप हमारे ...
04/06/2024

किशनगंज लोक सभा से जनता दल यूनाइटेड के मुजाहिद आलम आगे चल रहे हैं जबकि अख्तरुल इमान तीन नंबर पर चल रहा है
बाकी आप हमारे साथ बने रहिए पाल-पाल की खबर हम आपको देते रहेंगे

नवादा से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है विवेक ठाकुर आगे चल रहा है
04/06/2024

नवादा से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है विवेक ठाकुर आगे चल रहा है

देखिए खगड़िया लोकसभा का क्या रिपोर्ट है हम आपको दिखाने का प्रयास करें
04/06/2024

देखिए खगड़िया लोकसभा का क्या रिपोर्ट है हम आपको दिखाने का प्रयास करें

04/06/2024

बेगूसराय से बीजेपी नेता गिरिराज सिंह 2127 वोट से अभी आगे चल रहे है

04/06/2024

बिहार में निर्दलीय प्रत्याशी 2 सीटों पे आगे चल रहे है

03/06/2024

महिला को 16 साल के लड़के से प्यार। अपने बेटे के दोस्त को दिल दे बैठी 40 वर्षीय महिला ll love story ll # - #खबरें #भारत

30/05/2024

टिकट मास्टर की रंगदारी नहीं देखे तो देखे देंगे खुले तो देंगे टिकट नहीं तो नही देगे जी हां यह खबर निकलकर सामने आ रही मोतिहारी जिले से देखे पूरा वीडियो

29/05/2024

भीषण गर्मी में बेहोश हो रहे स्कूली बच्चे लेकर सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। स्कूलों को बंद करने में जो लोग बाधा बन रहे उन पर कार्रवाई होनी । Chirag Paswan

27/05/2024

झारखंड के गरीब बच्चे जो मजदूरी कर रहे कुछ गुनगुना रहे थे सोशल मीडिया पर उनका वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो गया

25/05/2024

पति बिहार पुलिस में पोस्टेड है पत्नी सोसल साइड पे रील बना कर हो रही है वायरल देखे वीडियो

23/05/2024
22/05/2024

पवन सिंह से मिलते ही रोने लगी वायरल गर्ल सलोनी पावर स्टार ने दिया अपना फोन नंबर!

22/05/2024

दोनों कपल जोड़ी सोना और ज्योतिष funny वीडियो बनाकर रातों-रात हुआ वायरल।

जन आशीर्वाद यात्रा..!आप खगड़ियावासियों के स्नेह और आशीर्वाद का आकांक्षी हूँ..। 🙏🏻          #लोकसभाचुनाव2024
07/04/2024

जन आशीर्वाद यात्रा..!

आप खगड़ियावासियों के स्नेह और आशीर्वाद का आकांक्षी हूँ..। 🙏🏻


#लोकसभाचुनाव2024

04/04/2024

NDA के खगड़िया लोकसभा के प्रत्याशी सवालों से क्यों तिलमिला उठे राजेश वर्मा खूब खींचतान हुई समर्थक जिंदाबाद के नारे.......
#तेजस्वी

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Faiyaz Ansari, Aditya Singh, Satyam Kumar, Ashutosh A***n...
02/04/2024

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Faiyaz Ansari, Aditya Singh, Satyam Kumar, Ashutosh A***n, Beta Swaraj, Rajeev Kumar, Nitish Kumar, Ravi Ranjan Kumar Bharti, Ankit Sean, Kalam Razzaqpuri, Mukesh Kumar, Manohar Kumar, Santosh Kumar Yadav, Vishnu Kumar Verma, Pratyakch Singh, Roshan Kumar, Vijay Kumar, Ashok Yadav, Anil Kumar, प्रवीण कुमार प्रियदर्शन, Bipeenkumar Bipeenkumar, Md Daud, Chandan Ji, Nishad Raj Bittu, Rajiv Ranjan, Laik Shing, Hakim Yadav, Rajveer Singh Yadav, Chandan Kumar, Rohit Kumar Yadav, रविंद्र निराला, Rupesh Kumar, Lamay Laguri, Md Rijwan, Rajeeb Kumar Pandiya, زكريا عثمان ابكر احمد, Cunanakvmr Cunanakvmr, Ajamat Anshri Ajamat Anshri, Aman Amanda Samrat King, Birabal Kumar Yadav

Address

Begusarai

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Desi tantra official posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Desi tantra official:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Begusarai

Show All