17/07/2023
एक कहानी महादेव के नाम | नीलम और नीलकंठ महादेव
हेलो दोस्तों नीलम नाम की एक साधारण परिवार की एक लड़की थी जोकि 10 कक्षा पास थी वह अपने घर में अपनी मम्मी की काम और सब का इज्जत करती थी 1 दिन उसकी मम्मी बोली जब देखो मोबाइल में कुछ ना कुछ करती रहती हो पढ़ाई ढंग से किया करो तुम्हारे नंबर बहुत कम आते हैं 10 पास भी अच्छे से नहीं कर पाई वह अपने पति के पास गई और बोली क्या करूं मैं इसका अभी उम्र भी नहीं हुए जो शादीशुदा कर दें पति बोला धीरे-धीरे दिमाग आएगा तो समझ जाएगी अच्छे से पढ़ने में मन लग जाएगा उसका पापा उसको बहुत प्यार करते थे वह लड़की सुबह-सुबह भगवान की पूजा करके अपना कार्य करती और रात में सो जाती थी भगवान महादेव उसी पूजा से तो प्रसन्नता थे और दूसरी देवता भी भगवान शंकर से पूछे हैं प्रभु इतनी पूजा पाठ करती है यह आप इस पर कृपा क्यों नहीं करते हैं भगवान बोले समय आएगा तो सब पता चल जाएगा इसी तरह दिन बिता गया वह लड़की फिर पूजा करने आई महादेव से बोली प्रभु मुझ पर कृपा कीजिए मेरी पूजा में क्या कमी है सब तो अच्छे नंबरों से पास हो जाते हैं और हां कुछ कुछ ऐसे भी हैं जो मुझसे भी कम नंबर लाते हैं लेकिन मैं अच्छे नंबर से पास होना चाहती थी वह नहीं हो सका है शिव महादेव हम पर कृपा करें एक दिन रात को सपने में शिवजी उसके मन में आए और बोले कि तुम किसी ज्योतिषी से दिखाओ अपने आप को वह ऑनलाइन लड़की किसी ज्योतिषी को दिखाई ज्योतिषी ने उससे उसका नाम पूछा उसने अपना नाम नीलम बताया ज्योतिषी ने कहा तुम तो बहुत मूल्यवान हो तुम्हारा नाम नीलम है लड़की ने कहा कहां गुरु जी सबको अच्छे नंबरों से पास हो गए हैं लेकिन मैं ही कम नंबर से पास होती हूं मैं भी अपना नाम कमाना चाहती हूं मैं भी फ़ॉलोअर बढ़ाना चाहती हूं पैसा कमाना चाहती हूं ज्योतिषी ने कहा तुम किस भगवान की पूजा करती हो उसने कहा शिवजी की तब ज्योतिषी ने कहा तुम शिवजी को हे नीलकंठ महादेव दया करें इस तरह से पूजा किया करो तुम्हारा भला होगा बस वैसे ही वह पूजा करना शुरू कर देती है धीरे-धीरे उसके दिन बनने लगते हैं उसको विचारों से लोग प्रभावित होने लगते हैं उसके फालोवर्स बढ़ने लगते हैं वह लड़की अपने पोस्ट में कमाई करने वाले लिंक लगाने लगी उसका दिमाग तेज होने लगा उसको बहुत नॉलेज होने लगा और वह अच्छी जिंदगी जीने लगी अब दोस्तों सोचो उस ज्योतिषीने ऐसा क्या किया जो उसकी जिंदगी बन गई ज्योतिषी ने बस इतना किया कि भगवान को भक्तों से जोड़ दिया कैसे तो लड़की का नाम नीलम और भगवान का नाम नीलकंठ थोड़ा सा ही वर्ड मिला लेकिन भगवान से भक्तों को मिलाने के लिए काफी होता है और सब सब देवता भगवान शंकर के पास आए आपने तो भगवान एक तीर से दो निशाने लगाएं भगवान शंकर ने कहा मैंने कहा था ना कि समय आएगा तो सब पता लग जाएगा अब दोस्तों तुम सोच रहे होगे एक तीर से दो निशाने कैसे लगे तो वह लड़की ने उस ज्योतिषी का भी लिंक अपने पोस्ट में लगाना शुरू कर दिया दो तीन पोस्ट लगाएं और उसका भी नाम हो गया तो आपको पता लगना चाहिए की वर्ड का बहुत महत्व होता है सिर्फ एक वर्ड की बदौलत उस लड़की ने अपना नाम कमा लिया और दूसरा का भी नाम बनाया