Begun Blogger

Begun Blogger अब हर मुद्दा बनेगा ख़बर।।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रेषित की शुभकामनाएं ।
01/02/2024

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रेषित की शुभकामनाएं ।

बजट 2024 पेश करेंगी वित मंत्री निर्मला सीतारमण ।
01/02/2024

बजट 2024 पेश करेंगी वित मंत्री निर्मला सीतारमण ।

आदर्श धाकड़ समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन आज ।।
31/01/2024

आदर्श धाकड़ समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन आज ।।

31/01/2024
चित्तौड़गढ़ के लोकप्रिय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या प्रसादी वितरण कार्यक्रम में पहुंचे।
27/01/2024

चित्तौड़गढ़ के लोकप्रिय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या प्रसादी वितरण कार्यक्रम में पहुंचे।

प्रधानमंत्री मोदी जी की पत्नी आज चित्तौड़गढ़ दुर्ग में मीरा मन्दिर से दर्शन कर लोटते हुए नजर आई।
27/01/2024

प्रधानमंत्री मोदी जी की पत्नी आज चित्तौड़गढ़ दुर्ग में मीरा मन्दिर से दर्शन कर लोटते हुए नजर आई।

उपखंड क्षेत्र में 31 जनवरी को आयोजित होने वाले आदर्श धाकड़ समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का भूमि पूजन गुरुवार को विवाह सम्म...
26/01/2024

उपखंड क्षेत्र में 31 जनवरी को आयोजित होने वाले आदर्श धाकड़ समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का भूमि पूजन गुरुवार को विवाह सम्मेलन स्थल ठुकराई चौराहे पर किया गया। जानकारी के अनुसार बेगूं उपखंड क्षेत्र के ठुकराई चौराहा के समीप आदर्श धाकड़ समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थल पर आगामी 31 जनवरी को आयोजित होने वाले सामुहिक विवाह सम्मेलन का भूमि पूजन गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ सुरेश धाकड़, प्रधान नारू भील, ठुकराई सरपंच प्रतिनिधि संजय जैन एवं सम्मेलन के अध्यक्ष प्रभु लाल धाकड़ की उप-ि स्थति में किया गया। बताया गया कि अब तक सम्मेलन में कुल 58 जोड़ों का पंजीयन किया जा चुका है। उक्त आयोजन को लेकर कमेटी सदस्यों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रसार प्रसार करने के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है। भूमि पूजन कार्यक्रम में देश पंचायत अध्यक्ष नानालाल धाकड़, सम्मेलन संरक्षक प्रेम धाकड़, चेची ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लीला शंकर धाकड़, सम्मेलन के कोषाध्यक्ष खेमराज धाकड़, गोपाल धाकड़, मंत्री एडवोकेट कैलाशचंद्र, मोहनलाल धाकड़, पूर्व जिला मंत्री शिवलाल धाकड़, भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष लाभचंद धाकड़, पन्नालाल जमनालाल, कन्हैयालाल, तारावती धाकड़, देवीलाल धाकड़, धनराज, कैलाश चंद्र, भेरुलाल, देवीलाल, रतन लाल, कन्हैया लाल, भवनीलाल, मदन धाकड़ आदि उपस्थित थे।

बेगूं में रूफटॉप सोलर प्रोत्साहन के लिए "मोटिवेशन एंड अवेयरनेस" कैंप का आयोजन ।।लोकल वेंडर Sunorient Solar Energy द्वारा...
25/01/2024

बेगूं में रूफटॉप सोलर प्रोत्साहन के लिए "मोटिवेशन एंड अवेयरनेस" कैंप का आयोजन ।।
लोकल वेंडर Sunorient Solar Energy द्वारा सब्सिडी में सोलर रूफटॉप के लिए आवदेन प्रक्रिया से अवगत करवाया गया। जिसमे बेगूं बिजली विभाग कार्यालय में AEn हवासिंह जी गुर्जर,JEn प्रकाश जी , विकास जी बैरवा, विभाग के समस्त कार्यकर्ता सहित उपभोक्ता रहे मौजूद।

बानोड़ा बालाजी तक लोटन यात्रा।।
24/01/2024

बानोड़ा बालाजी तक लोटन यात्रा।।

सवा लाख दीपो से रोशन हुआ बानोडा बालाजी का दरबार।।
24/01/2024

सवा लाख दीपो से रोशन हुआ बानोडा बालाजी का दरबार।।

23/01/2024

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के उपलक्ष में आदर्श विद्या मंदिर बेगूं द्वारा पथ संचलन का आयोजन ।

कल बेगूं में रामलला के स्वागत में बनाई गई बेहतरीन झांकियां ।
22/01/2024

कल बेगूं में रामलला के स्वागत में बनाई गई बेहतरीन झांकियां ।

बेगूं में आज श्री राम लला की भव्य शोभायात्रा निकाली गईं।
21/01/2024

बेगूं में आज श्री राम लला की भव्य शोभायात्रा निकाली गईं।

21/01/2024

बेगूं में प्रभु श्रीराम की ऐतिहासिक और भव्य शोभायात्रा में उमड़ा जन सैलाब

21/01/2024

भगवामय बेगूं। 21 जनवरी

21/01/2024

राम जी की सवारी ।। 21 जनवरी।।

21/01/2024

खत्म हुआ संशय, खत्म हुआ संग्राम।
बस एक दिन बाद आ रहें हैं "प्रभु श्री राम"

बेगू में राम लला के स्वागत में सजावट।।

बेगू में कौनसी जगह है?कॉमेंट करके बताए।।
20/01/2024

बेगू में कौनसी जगह है?
कॉमेंट करके बताए।।

POSITIVE BEGUN
20/01/2024

POSITIVE BEGUN

जिस मुद्दे को बार बार दिखाना चाहिए वो तो अखबार में नजर तक नहीं आता।लेकिन झूठ के आधार पर मन गढ़त बाते फ्रंट पेज पर छाप दी...
18/01/2024

जिस मुद्दे को बार बार दिखाना चाहिए वो तो अखबार में नजर तक नहीं आता।
लेकिन झूठ के आधार पर मन गढ़त बाते फ्रंट पेज पर छाप दी जाती है। बिना किसी कानूनी निर्णय के ।

शर्मनाक !!
11/01/2024

शर्मनाक !!

आज का ताजा ज्ञान 🤣🤣
31/12/2023

आज का ताजा ज्ञान 🤣🤣

भजनलाल जी के मंत्रिमंडल की घोषणा।।चित्तौड़गढ़ से गौतम जी दक को मंत्रिमंडल में स्थान।।
30/12/2023

भजनलाल जी के मंत्रिमंडल की घोषणा।।
चित्तौड़गढ़ से गौतम जी दक को मंत्रिमंडल में स्थान।।

आज दिनांक 17 दिसम्बर 2023 को महावीर इंटरनेशनल केंद्र बेगु के तत्वाधान में विशाल निशुल्क नेत्र रोग ऑपरेशन एवं नाक कान गला...
17/12/2023

आज दिनांक 17 दिसम्बर 2023 को महावीर इंटरनेशनल केंद्र बेगु के तत्वाधान में विशाल निशुल्क नेत्र रोग ऑपरेशन एवं नाक कान गला हड्डी एवं पेट से संबंधी रोग परामर्श शिविर का आयोजन नीलकंठ महादेव परिसर पर किया गया ।

उपरोक्त शिविर में गोमाबाई नेत्रालय नीमच की टीम द्वारा 427 आंखों के रोगियों की जांच कर 167 रोगियों के ऑपरेशन हेतु चयन किया गया, हड्डी रोग नाक कान गला के 210 रोगियों को परामर्श देकर 17 रोगियों को ऑपरेशन हेतु चयन किया गया एवं पेट संबंधी 65 रोगियों की जांच कर परामर्श दिया गया।उपरोक्त कार्यक्रम का शुभारंभ तहसीलदार विवेक गरासिया एवं डा गोरू राम भुक्कल के मुख्य अतिथि में दीप प्रचलित कर किया गया । शिविर में महावीर इंटरनेशनल केंद्र के सभी वीर एवं अहिंसा वीरा केंद्र की बहनों ने अपनी सेवाएं दी । शिविर में ऑपरेशन हेतु चयनित किए गए नेत्र रोगियों को निर्धारित दिनांक को गोमाबाई नेत्रालय पर निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा एवं रोगियों को लाना ले जाना। चाय नाश्ता भोजन सब निशुल्क महावीर इंटरनेशनल की तरफ से रहेगा।

10/12/2023

धाकड़ समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन 31 जनवरी 2024 को ।

धाकड़ समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन की बैठक।।आज दिनांक 10 /12 /2023 को आदर्श धाकड़ समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थल (ठुकराई ...
10/12/2023

धाकड़ समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन की बैठक।।

आज दिनांक 10 /12 /2023 को आदर्श धाकड़ समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थल (ठुकराई चौराहा )क्षेत्र बेगू की आवश्यक मीटिंग रखी गई है। जिसमें 101 जोड़ों के पंजीयन का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 15 जोड़ों का पंजीयन किया जा चुका है। सम्मेलन में सहयोग कर्ता/भामाशाहों में से सहयोग राशि एकत्र करने हेतु समितियां का गठन किया गया ।सम्मेलन की तैयारी को गति प्रदान करने हेतु रचना की गई जैसे जोड़ा पंजीयन ,जल व्यवस्था ,आवास व्यवस्था ,सुरक्षा व्यवस्था ,भोजन व्यवस्था आदि कार्यों को करने हेतु अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई । सम्मेलन स्थान पर स्थाई निर्माण कार्यों पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन कमेटी द्वारा किया गया । मीटिंग में संरक्षक प्रेमचंद –तारापिपली, श्री मति तारावती – जयनगर ,पूर्व अध्यक्ष– देवीलाल सुखपुरा, देवीलाल जी आवलहेडा जमनालाल
–गोविंदपूरा ,मोहनलाल जी–शादी ,कोषाध्यक्ष–खेमराज जी (सचिव) पीपल्दा, मांगीलाल जी सुखपुरा, अध्यक्ष–प्रभु लाल जी ,व कन्हैयालाल जी श्रीनगर, रतन लाल जी–आवलहेडा ,मदन जी–गणेशपुरा ,कन्हैयालाल जी (अभियंता) चरछा,लाभचंद जी –(पूर्व सरपंच )शादी ,प्रकाश जी –दौलतपुरा, कैलाश जी– रूपपुरा ,नेमीचंद जी– धनगांव, आदि कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Address

Begun
Begun
312023

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Begun Blogger posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Begun Blogger:

Videos

Share



You may also like