Haneef Khan Reporter.2

Haneef Khan Reporter.2 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Haneef Khan Reporter.2, Bazpur.

दैनिक भास्कर बाजपुर*उत्तराखंड के किसानों की समस्याओं पर गंभीर है एसकेएम**बाजपुर भूमि मामले के साथ किसानों के अन्य मुद्दे...
05/04/2024

दैनिक भास्कर बाजपुर

*उत्तराखंड के किसानों की समस्याओं पर गंभीर है एसकेएम*

*बाजपुर भूमि मामले के साथ किसानों के अन्य मुद्दे भी अहम - बाजवा*

*भूमिधरी अधिकार मिलने तक जारी रहेगा भूमि बचाओ आंदोलन*

बाजपुर।भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक व संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगतार सिंह बाजवा ने आज पत्रकार वार्ता में कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा उत्तराखंड के किसानों के सभी मुद्दों पर बेहद गंभीर है।
उत्तराखंड के किसानों की भूमि के विभिन्न वर्गों के चलते किसानों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वही प्रदेश के छोटे किसानों को सरकारी नीतियों का लाभ न मिलने से बहुत से किसान किसानी छोड़ते जा रहे हैं जो बेहद चिंताजनक है। भावी पीढ़ी को किसानी की तरफ आकर्षित करके पलायन को भी रोका जा सकता है जंगली जानवर भी किसानों के लिए बेहद नुकसानदायक साबित हो रहे हैं इनके लिए कोई स्पष्ट नीति अभी तक नहीं बनी है।
संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक उत्तराखंड में आयोजित करने पर प्रस्ताव दिया गया है भविष्य में उत्तराखंड के सभी मुद्दों पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में योजना बनाई जाएगी साथ ही बाजपुर के 5838 एकड़ भूमि के भूमिधरी अधिकारों को लेकर पिछले आठ माह से चल रहा भूमि बचाओ आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक किसानों मजदूरों व्यापारियों को उनके भूमिधरी अधिकार नहीं मिल जाते। सरकार द्वारा किसानों की उपजाऊ भूमि पूंजीपतियों को देने के विरोध में संघर्ष जारी रहेगा। उद्योग धंधे बंजर भूमि पर लगाए जाने चाहिए।

दैनिक भास्कर बाजपुर
05/04/2024

दैनिक भास्कर बाजपुर

दैनिक भास्कर
05/04/2024

दैनिक भास्कर

दैनिक भास्कर बाजपुरचुनाव को लेकर सीमाओं पर पुलिस की कड़ी निगरानीबाजपुर।जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं। वैसे...
05/04/2024

दैनिक भास्कर बाजपुर

चुनाव को लेकर सीमाओं पर पुलिस की कड़ी निगरानी

बाजपुर।जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं। वैसे-वैसे पुलिस प्रशासन लगातार चौकसी बढ़ा रहा है। जगह-जगह स्थानो पर लगातार वाहनों की जांच की जा रही है।बाजपुर के दोराहा उत्तराखंड यूपी बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश राज्य से उत्तराखंड राज्य में प्रवेश होने वाले समस्त वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इस दौरान दोराहा चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उधम सिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश अनुसार बॉर्डर पर दूसरे राज्यों से आने वाले दो पहिया चौपहियां वाहनों की चेकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया की बॉर्डर पर गठित एसएसटी,एफएसटी तथा पुलिस के अन्य दस्ते चेकिंग अभियान में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया की बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को चेकिंग करने के बाद ही उत्तराखंड राज्य में एंट्री दी जा रही हैं।वही मौके पर वीडियो ग्राफी भी करवाई जा रही हैं,और उनका रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के चलते शराब अन्य नशीले पदार्थ व पैसा आवंटन ना हो इसको लेकर पुलिस पूरी निगरानी रखें हुए हैं।
उन्होंने बताया कि दोराहा उत्तराखंड यूपी बॉर्डर पर लगातार भारी वाहनों बस,कार, ट्रक, कैंटर,पिकअप, बाइक आदि वाहनों की लगातार तलाशी कर जांच की जा रही हैं। बृहस्पतिवार को एसआई धीरेंद्र सिंह परिहार ने संघन चेकिंग अभियान चलाकर 12 मोटरसाइकिलों की चलानी कार्यवाही करते हुए 6000 रुपए की धनराशि बसूली। चेकिंग के दौरान वाहन चालकों में अफरा तफरी बनी रही चेकिंग के दौरान पुलिस के अलावा एसएसबी के जवान भी तैनात रहे।

दैनिक भास्कर बाजपुरथाना आईटीआई पुलिस ने 6 लाख बरामद किएप्थाना आईटीआईटी  SST लोहियापुल थानाक्षेत्र आईटीआई टीम द्वारा चैकि...
04/04/2024

दैनिक भास्कर बाजपुर

थाना आईटीआई पुलिस ने 6 लाख बरामद किए

प्थाना आईटीआईटी SST लोहियापुल थानाक्षेत्र आईटीआई टीम द्वारा चैकिंग के दौरान लाखों रुपए बरामद किए। एक सवीफ्ट डिजायर कार से कुल 06 लाख रुपए बरामद किये श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद ऊधम सिंह नगर महोदय द्वारा आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत चैकिंग हेतु गठित SST टीम द्वारा आज दिनांक 04-04-2024 को लोहिया पुल बार्डर थाना आई0टी0आई0 में चैकिंग के दौरान एक स्वीफ्ट डिजायर कार रजिस्ट्रेशन नंबर DL1ZB5573 जिसमे कुल 02 व्यक्ति 1-जितेंद्र राज पुत्र राजकिशोर निवासी मकान नंबर 600 पर्यावरण काम्पलेक्स के पास सैदुलाजाब साउथ दिल्ली 2- कमल किशोर शर्मा पुत्र श्री लक्ष्मी नारायण शर्मा निवासी साकेत नगर व्यावर अजमेर राजस्थान सवार थे। कार को चैक किया तो कार की पिछली सीट पर एक बैग को चैक करने पर उक्त बैग में ₹500 के कुल 1200 नोट कुल 06 लाख रुपए बरामद हुए। उक्त कमल किशोर शर्मा द्वारा उक्त बरामद धनराशि को अपना होना बताया तथा बताया कि उनकी गुड़गांव में लॉजिस्टिक की कंपनी है। आज गुड़गांव से धामपुर अपने ड्राइवरों को वेतन देने के लिए उक्त धनराशि को ले जा रहा था। कमल किशोर शर्मा उपरोक्त द्वारा उक्त बरामद धनराशि के सम्बन्ध में कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। क्योंकि वर्तमान में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है तथा बिना वैध कागजातों के इतनी बड़ी धनराशि ले जाना प्रतिबंधित है। अतः उक्त बरामद धनराशि को कब्जे लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। बरामदगी के संबंध में संबंधित को सूचित किया जा रहा है।

बरामद धनराशी–

1- 500 रुपए के कुल 1200 नोट कुल 06 लाख रुपए

04/04/2024

दैनिक भास्कर बाजपुर पार्ट 2

नानकमत्ता केस अपटेड

रुद्रपुर।नानकमत्ता हत्याकांड में सहायता करने वाले 04 आरोपियों को मय दो वाहन (कार)के साथ किया गया गिरफ्तार।*

*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी महोदय द्वारा नानकमत्ता हत्याकांड में दिया गया महत्वपूर्ण अपडेट।*

*आरोपियों पर विभिन्न राज्यों में दर्ज हैं दर्जनों से भी अधिक मुकदमे।*

*दोनो फरार अपराधियों(शूटरों) पर ईनाम राशि 25 हजार से बढ़ाकर की गई 50 हजार।*

*घटना का विवरण*

दिनांक 28/03/24 को द्वारा 112 से समय करीब 06:29 बजे थाना नानक मत्ता पर सुचना प्राप्त हुई की डेरा कार सेवा नानक मत्ता के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को अज्ञात मोटर साइकिल सवारों ने द्वारा गोली मार दी गयी है जिस पर थाना नानकमत्ता पुलिस टीम द्वारा मौका मुयायना किया गया तो जानकारी हुई कि डेरा कर सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह प्रातः डेरे के बरामदे में कुर्सी में बैठे थे कि समय करीब 06 17 बजे एक मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात व्यक्ति आये जिसमें से पीछे बैठे व्यक्ति के द्वारा अपने पास ली हुई राइफल से बाबा तरसेम सिंह पर दो फायर करे और मौके से मोटरसाइकिल में फरार हो गए गोली लगने से बाबा तरसेम सिंह वही मौके पर घायल होकर गिर गए जिनको उनके सेवा दारों द्वारा उपचार हेतु तुरंत पंच रत्न अस्पताल नानक मत्ता ले जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया जिस पर सेवादारों द्वारा बाबा तरसेम सिंह को स्वास्तिक अस्पताल खटीमा ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई ।

*उक्त घटना की सूचना मिलने पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर एवं क्षेत्राधिकारी खटीमा एवं क्षेत्राधिकारी सितारगंज व जनपद के अलग-अलग थानों के थानाअध्यक्ष व प्रभारी निरीक्षकों तथा फील्ड यूनिट जनपद उधम सिंह नगर , विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम , एसओजी टीम एवं एसटीएफ कुमायूं रेंज उत्तराखंड आदि द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया |*

जिनको श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना के खुलासे हेतु निर्देश दिए गए एवं घटना के खुलासे के लिए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा 11 टीमों का गठन किया गया प्रत्येक टीम को घटना के खुलासे हेतु अलग-अलग कार्य आवंटित किए गए | घटना के परिपेक्ष में श्रीमान पुलिस उप महा निरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र महोदय द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण किया गया तथा गठित टीमों को अनावरण हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गए । घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और घटना के खुलासे हेतु स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम SIT का गठन किया गया

*पुलिस द्वारा की गई जांच की कार्रवाई का विवरण।*

स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा की गई जांच के उपरांत यह तथ्य प्रकाश में आया कि घटना को जिन दो लोगों के द्वारा कारित किया गया है, उनमें से एक व्यक्ति की पहचान सर्वजीत सिंह पुत्र स्वरूप सिंह, निवासी तरन तारण,पंजाब,के रूप में हुई और दूसरे व्यक्ति की शिनाख्त अमरजीत उर्फ बिट्टू उर्फ गंडा पुत्र सरदार, सुरेंद्र सिंह निवासी नगली फतेहगढ़,चूड़ियां रोड, थाना कम्मो, जिला अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है । यह भी जानकारी मिली कि उपरोक्त दोनों व्यक्ति दिनांक 19/3/24 को गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में आए हुए थे और उनके द्वारा गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब की सराय में कमरा नंबर 23 में दिनांक 19/3/24 से ही रुके हुए थे । सराय के उक्त कमरे को लेने से पूर्व अभियुक्त सर्वजीत सिंह के द्वारा अपनी आई डी, आधार कार्ड, नम्बर एवं मोबाइल नंबर को सराय के रजिस्टर में दर्ज किया हुआ था I सर्वजीत सिंह के बारे में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि यह व्यक्ति पूर्व में कई अपराधिक गतिविधियों में लिप्त था और इसके आपराधिक इतिहास की जानकारी करने पर इसके विरुद्ध लगभग एक दर्जन अभियोग गम्भीर धाराओं में पंजीकृत होना पाया गया । सर्वजीत सिंह के मोबाइल की कॉल डिटेल के अनुसार वह दिनांक 19/3/24 से लेकर दिनांक 27/3/24 तक रामपुर/ बाजपुर/किच्छा/बरेली/शाहजहांपुर आदि में घूमता रहा प्राप्त सीसीटीवी फुटेज और मैनुअल इनपुट के आधार पर उपरोक्त दोनों अभियुक्त गणों की उचित शिनाख्त हुई है ।
प्राप्त मैन्युअल इनपुट और इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के आधार पर ज्ञात हुआ कि दोनों अभियुक्त गणों के द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाइल नंबर और मोबाइल फोन दिनांक 14/3/24 को कस्बा तिलहर,थाना तिलहर,जनपद शाहजहांपुर से क्रय किए गए थे । प्राप्त मोबाइल नंबरों के आधार पर अभियुक्त गणों के पुराने नंबर प्राप्त हुए,जिनके विश्लेषण के उपरांत यह जानकारी मिली कि उपरोक्त दोनों अभियुक्त गण जनपद शाहजहांपुर, तहसील पुवायां के ग्राम कबीरपुर निवासी दिलबाग सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह एंव बलकार सिंह,सतनाम सिंह, परगट सिंह,हरविन्द्र सिंह उर्फ़ पिंदी आदि के सम्पर्क में माह फरवरी 2024 से थे । उपरोक्त लोगों के द्वारा कुछ अन्य महत्वपूर्ण लोगों के कहने पर गुरुद्वारा नानक मत्ता साहिब स्थित डेरा कार सेवा एंव तराई क्षेत्र के अन्य महत्वपूर्ण डेरों के प्रबधन अपने वर्चस्व में लेने के आशय से बाबा तरसेम सिंह की हत्या की योजना बनाई गयी थी । इस योजना के अनुसार दिलबाग सिंह और उसके साथियों ने एक सुनोयोजित तरीके से पेशेवर अपराधियों 1 -सबरजीत सिंह 2 अमर जीत सिंह उर्फ़ बिट्टू उपरोक्त को को अपने द्वारा निर्धारित किए गए कार्य के लिए 10 लाख रुपए में हायर किया गया और घटना से पूर्व दोनों अपराधियों को 1,60000 रुपए एडवांस के तौर में दिए गए । उपरोक्त दोनों अपराधियों को घटना करने के लिए हर प्रकार की सुविधा प्रदान की गई । सुनोयोजित साजिश के तहत हायर किये गये । अभियुक्त गण 1 सबरजीत सिंह 2 अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू के द्वारा दिनांक 19/3/24 को नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब की सराय में कमरा नंबर 23 किराए पर लिया गया और दिनांक 19/3/24 से लेकर दिनांक घटना तक निरंतर वहीं पर रहकर और घूम फिर कर बाबा तरसेम सिंह के प्रतिदिन के दिनचर्या की जानकारी की गई और इसके उपरांत इन दोनों के द्वारा नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब के एक कर्मचारी अमनदीप सिंह उर्फ़ काला पुत्र कुलदीप सिंह, निवासी बरा जगत थाना अमरिया, जिला पीलीभीत को अपने प्रभाव में लेकर व लालच देकर उसकी सहायता से दिनांक 28/3/24 को बाबा तरसेम सिंह की सही-सही लोकेशन ज्ञात कर ली और उसके उपरांत सराय से निकलकर डेरा कर सेवा में जाकर बाबा तरसेम सिंह को गोली मार दी । सीसीटीवी फुटेज आदि के आधार पर यह जानकारी मिली कि उपरोक्त दोनों अपराधी घटना कारित करने के उपरांत सीधे मुकदमा उपरोक्त के षड्यंत्रकारी दिलबाग सिंह,निवासी ग्राम कबीरपुर ,तहसील पुआयाँ जिला शाहजहांपुर के घर पर पहुंचे और वहां से उनके द्वारा दिलबाग सिंह और उसके साथियों से पूर्व में निर्धारित की गई धनराशि में से 5,00000 लाख रूपये प्राप्त कर लिए और फिर अभियुक्त दिलबाल की सहायता से फरार हो गये । फरार शूटर सरवजीत व अमरजीत की गिरफ्तारी पर कुमायूं रेंज स्तर से 50,000/रू0 का नगद इनाम घोषित किया गया है ।
अग्रिम विवेचना में थाना नानकमत्ता पुलिस द्वाराअभियुक्त गण 1 दिलबाग सिंह पुत्र लक्षमण सिंह निवासी ग्राम कबीर पुर थाना निगोही जिला शाह जहाँ पुर 2 अमनदीप सिंह उर्फ़ काला पुत्र कुलदीप सिंह निवासी बरा जगत थाना अमरिया जिला पीलीभीत 3 हरमिंदर ऊर्फ पिंदी पुत्र मलकीत सिंह निवासी रणधीर पुर थाना तिलहर जिला शाह जहाँ पुर 4 बलकार सिंह पुत्र दर्शदा निवासी ग्राम बाधे कंजा थाना करेली जिला पीलीभीत को विभिन्न स्थानो से गिरफ्तार किया गया।


*अभियुक्तगणों का अपराधिक इतिहास*

1- दिलबाग सिंह पुत्र लक्षमण सिंह निवासी ग्राम कबीर पुर थाना निगोही जिला शाह जहाँ पुर
1-FIR NO- 43/2013 U/S 147/186/132/352/353 भादवि व 2/3 सा0से0नु0अधि0 थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर ।
2-FIR N0- 83/2024 U/S 302/34/120B/307 IPC बनाम सरबजीत सिह आदि ।

2- हरविंदर ऊर्फ पिंदी पुत्र मलकीत सिंह निवासी रणधीर पुर थाना तिलहर जिला शाह जहाँ पुर
1-FIR NO-2146/2016 U/S 420/466/468/471/506 भादवि थाना सदरबाजार शाहजहांपुर
2-2-FIR N0- 83/2024 U/S 302/34/120B/307 IPC बनाम सरबजीत सिह आदि ।

3- बलकार सिंह पुत्र दर्शदा निवासी ग्राम बाधे कंजा थाना करेली जिला पीलीभीत
1-FIR NO- थाना करेली (पूर्व थाना बिलसण्डा) पर हत्या का अभियोग दर्ज, विवरण प्राप्त किया जा रहा है
2-FIR N0- 83/2024 U/S 302/34/120B/307 IPC बनाम सरबजीत सिह आदि ।

*मुकदमें शूटरों का अपराधिक इतिहास*

1-सरवजीत सिंह पुत्र स्वरूप सिंह निवासी ग्राम मियांविड थाना तरन तारण पंजाब
👉FIR NO.- 22/2006 U/S 364A IPC- थाना वैरोवाल
👉FIR NO- 144/2007 U/S 365/120B IPC- थाना आदमपुर
👉FIR NO- 243/201 U/S 395/397/412/216A IPC, 7 C.P.A. ACT- थाना पुआड़ा बिहार
👉FIR NO.- 81/2012 U/S 25 Arms Act- थाना वैरोवाल
👉FIR NO.- 82/2012 U/S 22/61/85 NDPS Act- थाना वैरोवाल
👉FIR NO.- 144/2014 U/S 22/61/85 NDPS Act- थाना वैरोवाल
👉FIR NO- 244/2015 U/S 379/411 IPC, 25 Arms Act - थाना जंडिआला गुरू
👉FIR NO.- 31/2016 U/S 22 NDPS Act- थाना तरसिक्का
👉FIR NO.- 09/2019 U/S 174A IPC - थाना वैरोवाल
👉FIR NO.- 15/2021 U/S 25/27 Arms Act- थाना वैरोवाल
👉FIR NO.- 86/2021 U/S 336/506/34 IPC- थाना वैरोवाल
👉FIR NO.- 103/2023 U/S 323/324/452/148/149 IPC, 25/27 A. ACT- थाना वैरोवाल
👉FIR NO.- 83/2024 U/S 302/120बी/34 IPC- थाना नानकमत्ता

2-अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू उर्फ गंडा पुत्र सुरेन्दर सिंह निवासी सिहौरा थाना बिलासपुर जिला रामपुर उ0प्र0
👉-FIR NO.- 436/2014 U/S 380/511/307/427 IPC- थाना रूद्रपुर

👉– FIR NO.- 295/1991 U/S 216A IPC, ¾ TADA ACT- थाना बिलासपुर, रामपुर
👉-मु0अ0सं0- 829/2007 धारा 395/397 IPC- थाना गदरपुर
👉-FIR NO.- 243/2011 U/S 395/397/412 IPC- थाना पुवांया, शाहजहांपुर
👉-FIR NO.- 83/2024 U/S 302/120बी/34 IPC- थाना नानकमत्ता

*बरामदगी का विवरण*

1– घटना कारित करने में प्रयुक्त दो कार मारुती स्विफ्ट नम्बर UK06 Y 1476 एंव UP 27 BK 9099

2– घटना कारित करने में प्रयुक्त दो मोबाईल फोन।

*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*

दैनिक भास्कर बाजपुरनानकमत्ता केस अपटेडरुद्रपुर।नानकमत्ता हत्याकांड में सहायता करने वाले 04 आरोपियों को मय दो वाहन (कार)क...
04/04/2024

दैनिक भास्कर बाजपुर

नानकमत्ता केस अपटेड

रुद्रपुर।नानकमत्ता हत्याकांड में सहायता करने वाले 04 आरोपियों को मय दो वाहन (कार)के साथ किया गया गिरफ्तार।*

*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी महोदय द्वारा नानकमत्ता हत्याकांड में दिया गया महत्वपूर्ण अपडेट।*

*आरोपियों पर विभिन्न राज्यों में दर्ज हैं दर्जनों से भी अधिक मुकदमे।*

*दोनो फरार अपराधियों(शूटरों) पर ईनाम राशि 25 हजार से बढ़ाकर की गई 50 हजार।*

*घटना का विवरण*

दिनांक 28/03/24 को द्वारा 112 से समय करीब 06:29 बजे थाना नानक मत्ता पर सुचना प्राप्त हुई की डेरा कार सेवा नानक मत्ता के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को अज्ञात मोटर साइकिल सवारों ने द्वारा गोली मार दी गयी है जिस पर थाना नानकमत्ता पुलिस टीम द्वारा मौका मुयायना किया गया तो जानकारी हुई कि डेरा कर सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह प्रातः डेरे के बरामदे में कुर्सी में बैठे थे कि समय करीब 06 17 बजे एक मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात व्यक्ति आये जिसमें से पीछे बैठे व्यक्ति के द्वारा अपने पास ली हुई राइफल से बाबा तरसेम सिंह पर दो फायर करे और मौके से मोटरसाइकिल में फरार हो गए गोली लगने से बाबा तरसेम सिंह वही मौके पर घायल होकर गिर गए जिनको उनके सेवा दारों द्वारा उपचार हेतु तुरंत पंच रत्न अस्पताल नानक मत्ता ले जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया जिस पर सेवादारों द्वारा बाबा तरसेम सिंह को स्वास्तिक अस्पताल खटीमा ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई ।

*उक्त घटना की सूचना मिलने पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर एवं क्षेत्राधिकारी खटीमा एवं क्षेत्राधिकारी सितारगंज व जनपद के अलग-अलग थानों के थानाअध्यक्ष व प्रभारी निरीक्षकों तथा फील्ड यूनिट जनपद उधम सिंह नगर , विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम , एसओजी टीम एवं एसटीएफ कुमायूं रेंज उत्तराखंड आदि द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया |*

जिनको श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना के खुलासे हेतु निर्देश दिए गए एवं घटना के खुलासे के लिए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा 11 टीमों का गठन किया गया प्रत्येक टीम को घटना के खुलासे हेतु अलग-अलग कार्य आवंटित किए गए | घटना के परिपेक्ष में श्रीमान पुलिस उप महा निरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र महोदय द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण किया गया तथा गठित टीमों को अनावरण हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गए । घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और घटना के खुलासे हेतु स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम SIT का गठन किया गया

*पुलिस द्वारा की गई जांच की कार्रवाई का विवरण।*

स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा की गई जांच के उपरांत यह तथ्य प्रकाश में आया कि घटना को जिन दो लोगों के द्वारा कारित किया गया है, उनमें से एक व्यक्ति की पहचान सर्वजीत सिंह पुत्र स्वरूप सिंह, निवासी तरन तारण,पंजाब,के रूप में हुई और दूसरे व्यक्ति की शिनाख्त अमरजीत उर्फ बिट्टू उर्फ गंडा पुत्र सरदार, सुरेंद्र सिंह निवासी नगली फतेहगढ़,चूड़ियां रोड, थाना कम्मो, जिला अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है । यह भी जानकारी मिली कि उपरोक्त दोनों व्यक्ति दिनांक 19/3/24 को गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में आए हुए थे और उनके द्वारा गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब की सराय में कमरा नंबर 23 में दिनांक 19/3/24 से ही रुके हुए थे । सराय के उक्त कमरे को लेने से पूर्व अभियुक्त सर्वजीत सिंह के द्वारा अपनी आई डी, आधार कार्ड, नम्बर एवं मोबाइल नंबर को सराय के रजिस्टर में दर्ज किया हुआ था I सर्वजीत सिंह के बारे में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि यह व्यक्ति पूर्व में कई अपराधिक गतिविधियों में लिप्त था और इसके आपराधिक इतिहास की जानकारी करने पर इसके विरुद्ध लगभग एक दर्जन अभियोग गम्भीर धाराओं में पंजीकृत होना पाया गया । सर्वजीत सिंह के मोबाइल की कॉल डिटेल के अनुसार वह दिनांक 19/3/24 से लेकर दिनांक 27/3/24 तक रामपुर/ बाजपुर/किच्छा/बरेली/शाहजहांपुर आदि में घूमता रहा प्राप्त सीसीटीवी फुटेज और मैनुअल इनपुट के आधार पर उपरोक्त दोनों अभियुक्त गणों की उचित शिनाख्त हुई है ।
प्राप्त मैन्युअल इनपुट और इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के आधार पर ज्ञात हुआ कि दोनों अभियुक्त गणों के द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाइल नंबर और मोबाइल फोन दिनांक 14/3/24 को कस्बा तिलहर,थाना तिलहर,जनपद शाहजहांपुर से क्रय किए गए थे । प्राप्त मोबाइल नंबरों के आधार पर अभियुक्त गणों के पुराने नंबर प्राप्त हुए,जिनके विश्लेषण के उपरांत यह जानकारी मिली कि उपरोक्त दोनों अभियुक्त गण जनपद शाहजहांपुर, तहसील पुवायां के ग्राम कबीरपुर निवासी दिलबाग सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह एंव बलकार सिंह,सतनाम सिंह, परगट सिंह,हरविन्द्र सिंह उर्फ़ पिंदी आदि के सम्पर्क में माह फरवरी 2024 से थे । उपरोक्त लोगों के द्वारा कुछ अन्य महत्वपूर्ण लोगों के कहने पर गुरुद्वारा नानक मत्ता साहिब स्थित डेरा कार सेवा एंव तराई क्षेत्र के अन्य महत्वपूर्ण डेरों के प्रबधन अपने वर्चस्व में लेने के आशय से बाबा तरसेम सिंह की हत्या की योजना बनाई गयी थी । इस योजना के अनुसार दिलबाग सिंह और उसके साथियों ने एक सुनोयोजित तरीके से पेशेवर अपराधियों 1 -सबरजीत सिंह 2 अमर जीत सिंह उर्फ़ बिट्टू उपरोक्त को को अपने द्वारा निर्धारित किए गए कार्य के लिए 10 लाख रुपए में हायर किया गया और घटना से पूर्व दोनों अपराधियों को 1,60000 रुपए एडवांस के तौर में दिए गए । उपरोक्त दोनों अपराधियों को घटना करने के लिए हर प्रकार की सुविधा प्रदान की गई । सुनोयोजित साजिश के तहत हायर किये गये । अभियुक्त गण 1 सबरजीत सिंह 2 अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू के द्वारा दिनांक 19/3/24 को नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब की सराय में कमरा नंबर 23 किराए पर लिया गया और दिनांक 19/3/24 से लेकर दिनांक घटना तक निरंतर वहीं पर रहकर और घूम फिर कर बाबा तरसेम सिंह के प्रतिदिन के दिनचर्या की जानकारी की गई और इसके उपरांत इन दोनों के द्वारा नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब के एक कर्मचारी अमनदीप सिंह उर्फ़ काला पुत्र कुलदीप सिंह, निवासी बरा जगत थाना अमरिया, जिला पीलीभीत को अपने प्रभाव में लेकर व लालच देकर उसकी सहायता से दिनांक 28/3/24 को बाबा तरसेम सिंह की सही-सही लोकेशन ज्ञात कर ली और उसके उपरांत सराय से निकलकर डेरा कर सेवा में जाकर बाबा तरसेम सिंह को गोली मार दी । सीसीटीवी फुटेज आदि के आधार पर यह जानकारी मिली कि उपरोक्त दोनों अपराधी घटना कारित करने के उपरांत सीधे मुकदमा उपरोक्त के षड्यंत्रकारी दिलबाग सिंह,निवासी ग्राम कबीरपुर ,तहसील पुआयाँ जिला शाहजहांपुर के घर पर पहुंचे और वहां से उनके द्वारा दिलबाग सिंह और उसके साथियों से पूर्व में निर्धारित की गई धनराशि में से 5,00000 लाख रूपये प्राप्त कर लिए और फिर अभियुक्त दिलबाल की सहायता से फरार हो गये । फरार शूटर सरवजीत व अमरजीत की गिरफ्तारी पर कुमायूं रेंज स्तर से 50,000/रू0 का नगद इनाम घोषित किया गया है ।
अग्रिम विवेचना में थाना नानकमत्ता पुलिस द्वाराअभियुक्त गण 1 दिलबाग सिंह पुत्र लक्षमण सिंह निवासी ग्राम कबीर पुर थाना निगोही जिला शाह जहाँ पुर 2 अमनदीप सिंह उर्फ़ काला पुत्र कुलदीप सिंह निवासी बरा जगत थाना अमरिया जिला पीलीभीत 3 हरमिंदर ऊर्फ पिंदी पुत्र मलकीत सिंह निवासी रणधीर पुर थाना तिलहर जिला शाह जहाँ पुर 4 बलकार सिंह पुत्र दर्शदा निवासी ग्राम बाधे कंजा थाना करेली जिला पीलीभीत को विभिन्न स्थानो से गिरफ्तार किया गया।


*अभियुक्तगणों का अपराधिक इतिहास*

1- दिलबाग सिंह पुत्र लक्षमण सिंह निवासी ग्राम कबीर पुर थाना निगोही जिला शाह जहाँ पुर
1-FIR NO- 43/2013 U/S 147/186/132/352/353 भादवि व 2/3 सा0से0नु0अधि0 थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर ।
2-FIR N0- 83/2024 U/S 302/34/120B/307 IPC बनाम सरबजीत सिह आदि ।

2- हरविंदर ऊर्फ पिंदी पुत्र मलकीत सिंह निवासी रणधीर पुर थाना तिलहर जिला शाह जहाँ पुर
1-FIR NO-2146/2016 U/S 420/466/468/471/506 भादवि थाना सदरबाजार शाहजहांपुर
2-2-FIR N0- 83/2024 U/S 302/34/120B/307 IPC बनाम सरबजीत सिह आदि ।

3- बलकार सिंह पुत्र दर्शदा निवासी ग्राम बाधे कंजा थाना करेली जिला पीलीभीत
1-FIR NO- थाना करेली (पूर्व थाना बिलसण्डा) पर हत्या का अभियोग दर्ज, विवरण प्राप्त किया जा रहा है
2-FIR N0- 83/2024 U/S 302/34/120B/307 IPC बनाम सरबजीत सिह आदि ।

*मुकदमें शूटरों का अपराधिक इतिहास*

1-सरवजीत सिंह पुत्र स्वरूप सिंह निवासी ग्राम मियांविड थाना तरन तारण पंजाब
👉FIR NO.- 22/2006 U/S 364A IPC- थाना वैरोवाल
👉FIR NO- 144/2007 U/S 365/120B IPC- थाना आदमपुर
👉FIR NO- 243/201 U/S 395/397/412/216A IPC, 7 C.P.A. ACT- थाना पुआड़ा बिहार
👉FIR NO.- 81/2012 U/S 25 Arms Act- थाना वैरोवाल
👉FIR NO.- 82/2012 U/S 22/61/85 NDPS Act- थाना वैरोवाल
👉FIR NO.- 144/2014 U/S 22/61/85 NDPS Act- थाना वैरोवाल
👉FIR NO- 244/2015 U/S 379/411 IPC, 25 Arms Act - थाना जंडिआला गुरू
👉FIR NO.- 31/2016 U/S 22 NDPS Act- थाना तरसिक्का
👉FIR NO.- 09/2019 U/S 174A IPC - थाना वैरोवाल
👉FIR NO.- 15/2021 U/S 25/27 Arms Act- थाना वैरोवाल
👉FIR NO.- 86/2021 U/S 336/506/34 IPC- थाना वैरोवाल
👉FIR NO.- 103/2023 U/S 323/324/452/148/149 IPC, 25/27 A. ACT- थाना वैरोवाल
👉FIR NO.- 83/2024 U/S 302/120बी/34 IPC- थाना नानकमत्ता

2-अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू उर्फ गंडा पुत्र सुरेन्दर सिंह निवासी सिहौरा थाना बिलासपुर जिला रामपुर उ0प्र0
👉-FIR NO.- 436/2014 U/S 380/511/307/427 IPC- थाना रूद्रपुर

👉– FIR NO.- 295/1991 U/S 216A IPC, ¾ TADA ACT- थाना बिलासपुर, रामपुर
👉-मु0अ0सं0- 829/2007 धारा 395/397 IPC- थाना गदरपुर
👉-FIR NO.- 243/2011 U/S 395/397/412 IPC- थाना पुवांया, शाहजहांपुर
👉-FIR NO.- 83/2024 U/S 302/120बी/34 IPC- थाना नानकमत्ता

*बरामदगी का विवरण*

1– घटना कारित करने में प्रयुक्त दो कार मारुती स्विफ्ट नम्बर UK06 Y 1476 एंव UP 27 BK 9099

2– घटना कारित करने में प्रयुक्त दो मोबाईल फोन।

*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*

दैनिक भास्कर बाजपुररुद्रपुर में प्रतिबंध 78 किलो गोमांस के साथ दो लोगों को जेल भेजारुद्रपुर।गोवंश संरक्षण स्क्वाड किच्छा...
04/04/2024

दैनिक भास्कर बाजपुर

रुद्रपुर में प्रतिबंध 78 किलो गोमांस के साथ दो लोगों को जेल भेजा

रुद्रपुर।गोवंश संरक्षण स्क्वाड किच्छा की टीम मय सरकारी वाहन से किच्छा से होते तीन पानी तिराहे पर पहुंचे तो मुखवर खास ने आकर बताया कि रेशम बड़ी में अलीम तथा नसीम अपनी मीट की दुकान में गाय का मांस बेचने का कार्य कर रहे हैं जल्दी करो तो पकड़े जा सकते हैं इस सूचना पर कांस्टेबल संजय कुमार द्वारा अपने मोबाइल से उप निरीक्षक नवीन बुधनी चौकी प्रभारी रामपुरा को सूचना से अवगत कराया और अभिलंब तीन पानी तिराहे पर मिलने को कहा कुछ ही समय बाद उप निरीक्षक नवीन बुधनी मय हमराही कांस्टेबल महेंद्र कुमार तथा विजयपाल सिंह अपनी निजी मोटरसाइकिल से तीन पानी तिराहे पहुंचे तथा सामूहिक टीम बनाकर मुखवार के बताएं अनुसार रेशम बड़ी में अलीम नामक व्यक्ति की मीट की दुकान पर पहुंचे तथा एकदम दविश दी तो मौके पर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया तथा दूसरा व्यक्ति दुकान के अंदर बनी खिड़की से दूसरे कमरे में प्रवेश करता हुआ भाग गया जिसे बीट कर्मचारी महेंद्र तथा विजय ने पहचान कर बताया कि भागने वाला व्यक्ति नसीम पुत्र अहमद हुसैन निवासी खेड़ा है पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अलीम पुत्र अहमद हुसैन निवासी रेशम बाड़ी जनपद उधम सिंह नगर बताया जिससे मौके पर लगभग 78 किलोग्राम प्रतिबंधित गो मास तथा एक चाकू ,एक कुल्हाड़ी, एक सूजा, एक लकड़ी का गुटखा, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक काली पानी का पैकेट ,तथा 5980 रुपए बरामद हुए मौके से हेड कांस्टेबल दीवान नाथ द्वारा अपने मोबाइल से पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्री हिमांशु पाठक को मौके पर आने का आग्रह किया मौके पर समस्त कार्रवाई होने के बाद अभियुक्त तथा माल व नमूना माल लेकर कोतवाली रुद्रपुर आए तथा अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 3/5/11(1) गोवंश संरक्षण अधिनियम 2007 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया
पकड़े गए अभियुक्त का नाम
1. अलीम पुत्र अहमद हुसैन निवासी रेशम बाड़ी थाना रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर
फरार व्यक्ति का नाम
2. नसीम पुत्र अहमद हुसैन निवासी रेशम बाड़ी थाना रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर
गोवंश टीम के नाम
1. प्रभारी उप निरीक्षक प्रवीण सिंह
2.हेड कांस्टेबल कुंदन खन्ना
3.हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार
4.हेड कांस्टेबल दीवान नाथ
5.कांस्टेबल संजय कुमार
6.कांस्टेबल राजकुमार
पुलिस टीम के नाम
1.उप निरीक्षक नवीन बुधनी चौकी प्रभारी रामपुरा इंचार्ज
2.कांस्टेबल महेंद्र कुमार
3.कांस्टेबल विजय पाल सिंह

04/04/2024

भास्कर 24 न्यूज़ बाजपुर उत्तराखंड

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भाजपा सरकार पर देश में नफरत का जहर घोलने के आरोप लगाए

बाजपुर।नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा प्रत्याशी प्रकाश जोशी के चुनाव कार्यालय का फिता काटकर शुभारंभ करते हुए सभा को संबोधित करते हुए कहा इंडिया गठबंधन उत्तराखंड की पांचो सीटों पर जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी पर देश को बांटने का आरोप लग रहैं है। केंद्र सरकार देश की एकता और अखंडता को खत्म करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा भाजपा सरकार देश में नफरत फैलाने का काम तेजी से कर रही है जातिवाद के नाम पर चुनाव लड़ रही है देश में सीबीआई एवं ईडी का दुरुपयोग कर अन्य पार्टी की राजनीति को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है उन पर दबाव बनाया जाता है। जो नेता उनके दबाव में नहीं आते हैं उन्हें ईडी के माध्यम से जेल भेजा जाता है। उन्होंने कहा वर्तमान समय में बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर कोई बात नहीं हो रही है उत्तराखंड में अफसर शाही हावी हो चुकी है जिस पर सरकार का नियंत्रण नहीं है। यशपाल आर्य ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार के समय में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन मजबूती से उत्तराखंड में चुनाव लड़ रही है और सभी कार्यकर्ता लोगों के साथ जनसंपर्क कर रहे हैं। प्रकाश जोशी को चुनाव जीतने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई है चुनाव जीतने की रणनीति तैयार की गई है सभी कार्यकर्ता की जी जान से चुनाव जीताने के लिए लगे हैं।

दैनिक भास्कर बाजपुरदिव्यांशु इमलाल पिथौरागढ़ सृष्टि का नवोदय विद्यालय ताड़ीखेतबाजपुर।कोच हरीश चौहान ने बताया एल एस एन स्कू...
04/04/2024

दैनिक भास्कर बाजपुर

दिव्यांशु इमलाल पिथौरागढ़ सृष्टि का नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत

बाजपुर।कोच हरीश चौहान ने बताया एल एस एन स्कूल के दो छात्रों का चयन नवोदय विद्यालय में।क्षेत्र के विद्यालय एल एस एन स्कूल के दो बच्चों सृष्टि पाण्डेय और दिव्यांशु इमलाल ने कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है lदिव्यांशु इमलाल का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय पिथौरागढ़ और सृष्टि का चयन नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के लिये हुआ है।दोनों बच्चों के चयन पर विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों को शुभकामनायें प्रेषित की गयी।इस अवसर पर प्रबंधक मोहन चंद्र जोशी,प्रधानाचार्य नवीन चंद्र पाण्डेय, व समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित थे।

03/04/2024

भास्कर 24 न्यूज़ बाजपुर उत्तराखंड

जसपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टी सी महोदय के निर्देशानुसार उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा कोतवाली जसपुर क्षेत्र से एक शातिर चोर गिरफ्तार ।*

*• एसएसपी उधम सिंह नगर महोदय द्वारा घटना के त्वरित अनावरण हेतु संबंधित को दिए गए दिए गए थे सख्त आदेश ।*

*• कोतवाली जसपुर पुलिस द्वारा FIR NO. 160/24 धारा 380/457 भादवि पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 06 घंटो से भी कम समय में किया गया चोरी का खुलासा ।*

जसपुर 22.5 तोला सोना व 03 लाख 60 हजार रुपए (कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपए) के साथ एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार ।*

*• चोरी हुआ शत प्रतिशत माल किया गया बरामद ।*

*•श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर महोदय द्वारा घटना के त्वरित खुलासे हेतु पुलिस टीम को 2500 रुपए के इनाम की घोषणा की गई ।*

उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही भविष्य में भी लगातार रहेगी जारी ।
दिनांक 02.04.2024 को वादी द्वारा एक किता तहरीर बावत अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 01.04.2024 की रात्रि में वादी के शुगर मिल नादेही परिसर स्थित सरकारी आवास के बाथरुम के रोशनदान की जाली काटकर वादी के आवास में घुसकर नगदी व जेवरात चुरा ले जाने के सम्बन्ध में कोतवाली जसपुर में दी गयी थी जिस सम्बन्ध में कोतवाली जसपुर में FIR NO. 160/24 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
उक्त नकबजनी के अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर महोदय द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशो के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर महोदय एवं क्षेत्राधिकारी काशीपुर महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक जसपुर के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया ।पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटनास्थल के आस पास पूछताछ कर सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर मुखबिर तैनात किये गये । उक्त आदेश के क्रम में जसपुर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 06 घण्टे से भी कम समय में मुखबिर की सूचना पर वादी मुकदमा के आवास में विगत 02 वर्षो से चपरासी का कार्य करने वाले संदिग्ध रोहित कुमार पुत्र छोटे सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम नादेही को पकडकर सख्ती से पूछताछ की गयी तो रोहित कुमार उपरोक्त द्वारा अपना जुर्म इकबाल करते हुए अपने निशानदेही पर नादेही स्थित अपने घर में रखी रजाई के अन्दर से मुकदमें से सम्बन्धित चोरी का समस्त माल बरामद कराया गया। उक्त बरामदगी के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियोग में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी। 06 घण्टे से भी कम समय में मुकदमे से सम्बन्धित नकबजनी के 03 लाख पचास हजार रुपये नगद व लगभग 22.5 तोला सोना (कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये) बरामद कर चोरी का खुलासा करने पर क्षेत्रवासियों द्वारा पुलिस के कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के विषय में जानकारी की जा रही है। जसपुर पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है ।

*नाम /पता अभियुक्त–*

1– रोहित कुमार पुत्र छोटे सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम नादेही थाना जसपुर।

*बरामदा माल का विवरण-*

1-मंगलसूत्र (पीली धातु) काले दाने सहित- 01 नग ।2-मंगलसूत्र (पीली धातु) छोटा (ट्रिपल चेन)- 01 नग।
3-मटर माला (पीली धातु) - 01 अदद।
4- हार (पीली धातु)- 01 अदद ।
5-कान के टॉप्स (पीली धातु)- 8 जोडी।
6-कान की झुमकी (पीली धातु)- 01 जोड़ी।
7-मांग टीका (पीली धातु)- 01 अदद।
8- अंगूठी (पीली धातु)- 01 अदद।
9 नथनी छोटी (पीली धातु)- 01 अदद।
10- चैन सिंगल लेयर (पीली धातु)- 04 अदद ।
11- चेन ट्रिपल लेयर (पीली धातु)- 01 अदद ।
12- सिक्का (पीली घातु व सफेद धातु मिक्स)- 01 अदद ।
13- सिक्के छोटे-बड़े (सफेद धातु) 03 अदद ।
14- छोटा नेकलेस (पीली धातु) 01 अदद, बैंक ऑफ बड़ौदा की चेक बुक 01 अदद।
15-कुल 3,50,000/ रूपये नगद।

*मीडिया सेल*
*जनपद उधम सिंह नगर*

दैनिक भास्कर बाजपुरजिले मे 200 हनुमान चालीसा केंद्र खेड़े करेंगेंबाजपुर।अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद उधम सिंह नगर के बाजपुर...
03/04/2024

दैनिक भास्कर बाजपुर

जिले मे 200 हनुमान चालीसा केंद्र खेड़े करेंगें

बाजपुर।अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद उधम सिंह नगर के बाजपुर का दायित्ववान कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन व आगामी योजना रचना।ईश्वरी केंद्रीय सह संगठन मंत्री अहिप सुभाष जोशी क्षेत्रीय संगठन मंत्री बैठक का संचालन विभाग अध्यक्ष भगवन्त सिंह मियान ने किया। ईश्वरी ने कहा पूरे देश के अंदर 1 लाख हनुमान चालीसा केंद को करना।समितियों के का गठन करना।जिले मे 200 हनुमान चालीसा केंद्र खेड़े करना।आगामी समय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग व संगठन का व्यापक विस्तार।प्रत्येक कार्यकर्ता को कम से कम 5 समित का निर्माण करने का लक्ष्य दिया गया।बैठक में राजपाल शाक्य,विनोद सैनी,अमन यादव,जे पी गुप्ता, प्प्रियांशु सक्सेना,मिथुन विश्वास,आलोक खुल्बे,विक्रम राणा,वीरेंद्र सिंह,प्रमोद सिंह टाक,अरविंद कुशवाहा,प्रीतम सिंह,नमन गुप्ता,दीपक राणा,नरेंद्र सिंह,गुनगुन,मीरा बोरा,इमरतिया देवी, सोनी भंडारी,दया रौतेला,नीता नेगी,हेमा मियान,अन्वेषा सिंह,जमुना कार्की,सोनी,पार्वती देवी,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Address

Bazpur
262401

Telephone

+919917318888

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haneef Khan Reporter.2 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haneef Khan Reporter.2:

Videos

Share


Other Bazpur media companies

Show All

You may also like