राजपुरोहित समाज की शान आसोतरा धाम

  • Home
  • India
  • Barmer
  • राजपुरोहित समाज की शान आसोतरा धाम

राजपुरोहित समाज की शान आसोतरा  धाम Rajpurohit Samaj

जय श्री खेताराम जी महाराज री सा

श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा

Mo:- 09016453961
(1)

समस्त राजपुरोहित समाज
join blogs http://purohit2.blogspot.in/

 #फालना में श्री राजपुरोहित विकास संघ के तत्वाधान में आयोजित 18 वें प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह में सहभागी बनकर ...
22/12/2024

#फालना में श्री राजपुरोहित विकास संघ के तत्वाधान में आयोजित 18 वें प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह में सहभागी बनकर समाज के प्रबुद्धजनों एवं छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया, इस दौरान समारोह के सौजन्य भामाशाहजन, मंचासिन अतिथिगण व प्रतिभावान विद्यार्थी सहित प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

पलासिया खुर्द में हरि सिंह जी राजपुरोहित का राजतिलक
22/12/2024

पलासिया खुर्द में हरि सिंह जी राजपुरोहित का राजतिलक

हेमा सुपुत्री श्री मग सिंह जी राजपुरोहित लखा का सॉफ्टबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर बहुत बहुत बधाई..👏
22/12/2024

हेमा सुपुत्री श्री मग सिंह जी राजपुरोहित लखा का सॉफ्टबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर बहुत बहुत बधाई..👏

21/12/2024
*पूरी मरुधरा के लिए अदम्य गौरव का पल... सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) में  के 61वें स्थापना  दिवस पर* *देश के गृह मंत्री  ने ...
20/12/2024

*पूरी मरुधरा के लिए अदम्य गौरव का पल... सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) में के 61वें स्थापना दिवस पर*

*देश के गृह मंत्री ने जाँबाज*
*S.S.B उप कमांडेंट नरपतसिंह जी* *राजपुरोहित ढोक को दूसरी बार राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया गया। गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें इस पदक से सम्मानित किया। #बाड़मेर ही नही पूरे राजस्थान को राजपुरोहित पर गर्व है।* 🎉✍️

20/12/2024

भांकरोटा, जयपुर में कैमिकल टैंकर फटने से हुए भीषण हादसे में आग की चपेट में आने से हुई जनहानि और कई लोगों के झुलसने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है।

ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें।
शोकाकुल परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं।

।।ॐ शांति।।

19/12/2024

श्रीमान नरपत सिंह जी राजपुरोहित ढोक,*

*आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ! हम आपके इस विशेष दिन पर आपके स्वस्थ जीवन, सुखी जीवन और सफलता की कामना करता हूँ। #चार बार #गैलेंट्री_वीरता_पदक से #सम्मानित होना एक अद्वितीय उपलब्धि है, और मैं आपकी बहादुरी और समर्पण की सराहना करते है।*

*आपकी सेवा और समर्पण ने हमारे समाज और देश को गौरवान्वित किया है। हम आपको मध्यप्रदेश भोपाल में एसएसबी अकादमी में आपकी ड्यूटी के लिए भी बधाई देते है । आपकी मेहनत और समर्पण से हमें गर्व है।*

*इस विशेष दिन पर, हम आपको एक छोटी सी शुभकामना देता हूँ:*
#श्री ब्रह्माजी भगवान ओर श्री खेतेश्वर दाता श्री का आशीर्वाद आप पर सदैव बना रहे

*"आपका जीवन सुखी, समृद्ध और सफल हो।*
*आपकी सेवा और समर्पण हमेशा हमारे देश को गौरवान्वित करे।"*

18/12/2024

*जुनियर अकाउंटेंट भर्ती में चयनित राजपुरोहित समाज बंधु*
1. श्री जितेन्द्र सिंह पुत्र श्री राधेश्याम सिंह जी खीचन
2. श्री छैल सिंह बावतरा
3. श्री नींब सिंह इटवाया
4. श्री प्रियेश सिंह मादड़ी
5. श्री करण सिंह साकरणा
6. श्री प्रमोद सिंह खेड़ापा
7. श्री गुलाब सिंह चांदेसरा
8. श्री महेन्द्र कुमार दाता (सांचौर)
9. श्री प्रमोद सिंह धुरासनी
10. श्री रमेश कुमार कोड़ी
11. श्री महेंद्र सिंह जसोल
12. श्री सोहन सिंह धोरीमन्ना
13. श्री कैलाश सिंह जेठतरी
14. श्री महेन्द्र सिंह थलवाड़
15. श्री नरेन्द्र सिंह साकरना
16. श्री हितेश सिंह सिरोही
17. श्री सुरेश सिंह बैरठ
18. श्री करणी सिंह आऊवा
19. श्री भेरू सिंह भोपालगढ़
20 . मनीषा ji भटनोखा
सभी बंधुओं को हार्दिक बधाई
💐💐💐💐👌👌🙏🙏🎂

श्रीमान माधो सिंह जी राजपुरोहित द्वारा निःशुल्क 11 पट्टे शहीद परिवारों को सुपुर्द किए , आज विजय दिवस के अवसर पर उधोग मंत...
18/12/2024

श्रीमान माधो सिंह जी राजपुरोहित द्वारा निःशुल्क 11 पट्टे शहीद परिवारों को सुपुर्द किए , आज विजय दिवस के अवसर पर उधोग मंत्री kk विश्नोई , पुर्व राजस्व मंत्री हेमारामजी चौधरी, जिला कलेक्टर टिना डाबी , विधायक प्रियंका जी चौधरी एवं जिला पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में वीरांगनाओं को पट्टे के कागजात भेंट किए
बहुत-बहुत धन्यवाद और साधुवाद

श्रीमान मदनसिह पुत्र स्व श्री शिवसिंह सेवड़ निवासी बड़ाबास ओसियां पुलिस विभाग में विभागीय पदोन्नति में सहायक पुलिस उपनिर...
17/12/2024

श्रीमान मदनसिह पुत्र स्व श्री शिवसिंह सेवड़ निवासी बड़ाबास ओसियां पुलिस विभाग में विभागीय पदोन्नति में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक पद पर सुशोभित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं सदैव प्रगतिशील बने🙏 🙏

दुखद समाचार कुलगुरु श्री खेताराम जी महाराज के भ्राता पुत्र ( भतिज )श्री पदमसिंह जी स्व: श्री हुकमाजी उदेश सराना के निधन ...
16/12/2024

दुखद समाचार
कुलगुरु श्री खेताराम जी महाराज के भ्राता पुत्र ( भतिज )श्री पदमसिंह जी स्व: श्री हुकमाजी उदेश सराना के निधन के समाचार दु:खद है ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं परिवारजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति !!

*श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर निर्मलदासजी महाराज निर्मल कुटीर आसोतरा के द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में निःशुल...
16/12/2024

*श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर निर्मलदासजी महाराज निर्मल कुटीर आसोतरा के द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में निःशुल्क ऊनी स्वेटर,जैकेट वितरण किया जाएगा*
18 दिसम्बर 2024 बुधवार को,जिसमे स्थानीय विधायक श्री हमीर सिंह जी भायल और कई जन प्रतिनिधि,भाजपा संगठन के पदाधिकारी के साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।,
शिक्षा विभाग द्वारा
प्राथमिक विद्यालय कोटेश्वर नगर नाल,
प्राथमिक विद्यालय सोरडा नाल गुड़ा,
प्राथमिक विद्यालय खेतेश्वर नगर गुड़ा,प्राथमिक विद्यालय खोडाना नाडा नाल,
बाघ सिंह की ढाणी सिणेर,
लोपली भाखरी सिणेर
विद्यालयों में कार्यक्रम दोपहर 2 बजे के बाद किया जाएगा ।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरोहित नाम सुनते ही हमे गर्व महसूस होता है कि आज हमारे समाज की बेटी दिशा कुमारी पुखराजजजी सुपुत्र...
16/12/2024

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरोहित नाम सुनते ही हमे गर्व महसूस होता है कि आज हमारे समाज की बेटी दिशा कुमारी पुखराजजजी सुपुत्र त्रिलोकजी रिदुआ परीवार जसवंतपुरा जिला जालौर मोटा मगरा परगना ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मास्टर डिग्री पाने पर आस्ट्रेलिया मे युनिवर्सिटी मंच से दिशा पुरोहित नाम सुनकर हमे गर्व ओर ख़ुशी हुईओर‌ विश्वास है कि ईस उपलब्धि से हमारे समाज की अनेक भावी बेटीओ के मन मे एक उम्मीद ओर प्रेरणा जाग्रत रहेगी ओर जागी होगी की ईस दुरी से डर से बाहर निकल कर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपने परिवार ओर गांव व समाज का ना गौरवान्वित करे
समाज की बेटी दिशा पुरोहित को समाज के मंच से बधाई एवं सूनहरे भविष्य की शुभकामनाएं 🙏🙏🙏💐

Address

Barmer
Barmer

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when राजपुरोहित समाज की शान आसोतरा धाम posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share