Rajasthan live news

Rajasthan live news आपणो राजस्थान हर गांव और हर ढाणी री अपडेट

06/04/2024
20/07/2023

*सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना लगभग 97% राज्य सरकार द्वारा वित्तपोषित*

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री *श्री टीकाराम जूली* ने बुधवार को विधानसभा में अवगत कराया कि *सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना लगभग 97% राज्य सरकार द्वारा वित्तपोषित* है। उन्होंने कहा की *मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की घोषणा के अनुसार अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन में कम से कम 1000 रुपये* दिये जाएंगे। इस निर्णय के बाद *केंद्र सरकार का अंशदान लगभग एक प्रतिशत* ही रह जाएगा।

*श्री जूली* ने बताया कि फर्जी पेंशन भुगतान रोकने के लिये विभाग द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि *2 अक्टूबर 2021 के उपरांत जनाधार में संशोधन करवाने के बाद पेंशन आवदेन करने पर ऐसे आवेदनों को स्वतः स्वीकृत करने के स्थान पर संबंधित सत्यापनकर्ता अधिकारी व स्वीकृतिकर्ता अधिकारी द्वारा जांच किये जाने के उपरांत अधिकतम 45 दिन में पेंशन स्वीकृत* की जाती है। *श्री जूली* ने कहा कि यदि ऑनलाइन आवेदन पत्र 45 दिन उपरांत स्वतः स्वीकृत हो जाता है तो ऐेसे आवेदन पत्रों का सत्यापनकर्ता अधिकारी व स्वीकृतिकर्ता अधिकारी द्वारा पोस्ट ऑडिट का कार्यपूर्ण होने के उपरांत ही एरियर सहित भुगतान प्रारम्भ होता है।

20/07/2023

*सौर कृषि आजीविका योजना*

*प्रदेश के किसानों को दिन के समय अच्छी गुणवत्ता की बिजली उपलब्ध करवाने और ग्रामीण क्षेत्रों में विकेन्द्रीकृत सौर ऊर्जा संयत्रों को बढावा देने के लिए पीएम-कुसुम कम्पोनेन्ट-सी फीडर लेवल सोलराइजेशन के तहत शुरू की गई* सौर कृषि आजीविका योजना के सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। *योजना के तहत जयपुर डिस्कॉम द्वारा 52.66 मेगावाट क्षमता के 20 सौर ऊर्जा संयत्रों की स्थापना के लिए सफलतापूर्वक कार्यादेश जारी कर दिए हैं और 347 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयत्रों के लिए निविदाएं जारी* कर दी गई है।

जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक *श्री आर.एन.कुमावत* ने बताया कि *जयपुर डिस्कॉम क्षेत्र में लगभग 5100 मेगावाट क्षमता के 1700 सौर ऊर्जा संयत्रों की स्थापना के लिए 33/11 केवी के 1395 सब-स्टेशनों को चिन्हित कर लिया है और इन सौर ऊर्जा संयत्रों की सूची व क्षमता सौर कृषि आजीविका योजना (SKAY) पोर्टल पर उपलब्ध* करवा दी गई है। उन्होंने बताया कि *जयपुर डिस्कॉम द्वारा 113 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयत्रों की स्थापना के लिए निविदा जारी की गई थी, जिसमें से 52.66 मेगावाट के 20 सौर ऊर्जा संयत्रों की स्थापना के लिए सफलतापूर्वक कार्यादेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही आवेदकों/प्रतिभागियों की रूचि को देखते हुए 347 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयत्रों के लिए भी निविदाएं जारी की जा चुकी है, जोकि ई-प्रोक्योरमेन्ट राजस्थान पोर्टल पर उपलब्ध* है।

उल्लेखनिय है कि *सरकार का उद्देश्य राजस्थान को हरित ऊर्जा राज्य बनाने के लिए राज्य की 142 गीगावाट (राजस्थान सोलर पालिसी-2019) की विशाल सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता का दोहन करके नेट जीरो के लक्ष्य को प्राप्त करना है। ऊर्जा के परम्परागत स्त्रोंतों जैसे कोयला, तेल व गैस आदि पर निर्भरता को कम करके उपभोक्ताओं को गैर-परम्परागत ऊर्जा स्त्रोंतों के माध्यम से सस्ती और अच्छी गुणवत्ता की बिजली प्रदान करना* है।

20/07/2023

फिल्मी स्टाइल में हॉस्पिटल प्रबंधक का किडनैप, मांगी फिरौती:4 लाख देने पर छोड़ा बदमाशों ने, जिंदा जलाने की दी धमकी, जांच शुरू

बाड़मेर
हॉस्पिटल प्रबंधक का किडनैप कर की मारपीट, मांगी फिरौती।
बदमाशों ने प्राइवेट हॉस्पिटल के प्रबंधक (कंपाउडर) का हॉस्पिटल से फिल्मी स्टाइल में किडनैप कर लिया। मारपीट और जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी। करीब 7-8 घंटे बाद 4 लाख रुपए देकर प्रबंधक ने अपनी जान बचाई। घटना बाड़मेर चौहटन कस्बे बीती रात की है। प्रबंधक ने चौहटन थाने बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करने के साथ बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस को श्यामसुंदर (49) पुत्र हीरालाल निवासी हाडेचा, चितलवाना जालोर हाल चौहटन ने गुरुवार को रिपोर्ट दी है। इसके मुताबिक भगवानदास डोसी अनुसंधान केंद्र व हॉस्पिटल चौहटन में मैनजमेंट का काम देखता हूं। बुधवार को करीब साढ़े सात बजे रूगनाथ पुत्र बाबुलाल निवासी धीरासर ने झूठा झांसा देकर कहा मेरी ढाणी में बड़े ताऊजी बीमार है। तब उनको चैक करने के लिए उसके साथ स्कार्पियो में रवाना हुआ। उसके साथ एक लड़का भी था। नेतराड़ गांव फांटा पर तीन लड़कों ने इशारा दिया। रुगनाथ तीनों लड़कों को जानता था। वहां से गाड़ी लेकर रवाना हुए। बीच रास्ते में श्यामसुंदर का हाथ व पैर रस्सी व तार से बांध दिए। मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। पर्स और मोबाइल छीन लिए।

सुनसान जगह ले जाकर की मारपीट

पांच बदमाशों ने सुनसान बबुल की झाड़ियों में ले गए। वहां गाड़ी खड़ीकर किडनैप युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। गाड़ी से नीचे उताकर बदमाशों ने 10 लाख रुपए मांगे और नहीं देने पर पेट्रोल छिड़कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस में शिकायत करने पर पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती है।

हॉस्पिटल मेडिकल दुकानदार सोहनलाल से मंगवाए 4 लाख रुपए

मारपीट व जान से मारने की धमकी से किडनैप युवक डर गया। मेडिकल दुकान सोहनलाल से 4 लाख रुपए की व्यवस्था करने को कहा। करीब एक घंटे बाद प्लानिंग के तहत धीरासर गांव में बदमाशों के साथ के पास 4 लाख रुपए पहुंचा दिए। किडनैप करने वाले बदमाशों के पास फोन आया कि रुपए मिल गए है। बदमाशों ने धमकी दी कि 10 दिनों में अगर बाकी रुपए नहीं दिए या फिर पुलिस को रिपोर्ट दी तो जान से मार देंगे। हमारे पास बड़ी गैंग है।

20/07/2023

_*जिला कलेक्टर सीकर सौरभ स्वामी गुरुवार को जिले के मीडिया कर्मियों से हुए रूबरू*_

सीकर, 20 जुलाई। जिला कलेक्टर सीकर सौरभ स्वामी गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के मीडिया कर्मियों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने शहर की वर्तमान समस्याओं और भविष्य की कार्य योजनाओं के बारे में वार्ता की।
जिला कलेक्टर स्वामी ने इस अवसर पर कहा की वह राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को प्राथमिकता पर रखते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी पात्र आमजन राज्य सरकार की किसी भी योजना से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की बजट घोषणाओं एवं अन्य कार्यक्रमों को प्राथमिकता पर रखते हुए समय पर स्वीकृत कार्यों को पूर्ण करवाना सुनिश्चित करेंगे।
इस दौरान जिला कलेक्टर स्वामी ने जिले की मुख्य समस्याओं एवं भविष्य की कार्ययोजना पर बात करते हुए बताया कि नवलगढ़ रोड से पानी निकासी और नवलगढ़ पुलिया निर्माण, नानी बीड से संबंधित विकास कार्यों सहित अन्य विकास कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग और सभी विभागों के आपसी समन्वय के माध्यम से तय समय में पूर्ण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर के अर्बन डवलपमेंट से संबंधित विकास कार्यों की कार्य योजना बनाकर उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।
जिला कलेक्टर स्वामी ने शहर में आवारा पशुओं की समस्या पर बात करते हुए बताया कि सरकार की नंदीशाला योजना के तहत गौशाला बनवाने सहित अन्य विकल्पों को संज्ञान में रखते हुए आवारा पशुओं की समस्या का समाधान किया जाएगा। इस दौरान सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरण मल, एपीआरओ राकेश कुमार सहित समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मी उपस्थित रहें।

19/07/2023

Rajasthan live news

19/07/2023

*कौन होगा प्रधानमंत्री पद का चेहरा, कैसे लिखी गई विपक्षी एकता की स्क्रिप्ट; 26 दलों के साथ आने की पूरी कहानी*

340 दिनों तक चली लंबी कवायद के बाद विपक्षी एकता ने अब आखिरकार शक्ल लेना शुरू कर दिया है. बेंगलुरु में कांग्रेस समेत 26 दलों मीटिंग के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि उन्होंने गठबंधन का नाम रख लिया है. अब इस मोर्चे को भारतीय राष्ट्रीय विकास समन्वय गठबंधन (INDIA) नाम से जाना जाएगा. खरगे ने कहा कि गठबंधन का एक्शन प्लान तैयार होगा. हम 11 सदस्यों की एक कमेटी बनाएंगे, जो समन्वय का काम करेगी. कमेटी में एक चेयरमैन, एक संयोजक और 9 सदस्य शामिल होंगे. गौरतलब है कि कांग्रेस गठबंधन की अगुवाई वाले गठबंधन को इससे पहले संयुक्त प्रगतिशील मोर्चा (UPA) के नाम से जाना जाता था. इस गठबंधन ने डॉ. मनमोहन सिंह की अगुवाई में 10 साल शासन किया है. खरगे के मुताबिक समन्वय समिति ही सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार करेगी. टिकट बंटवारे में भी इस कमेटी की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. सारे विवाद सुलझाने का जिम्मा भी कमेटी के ही ऊपर होगा. बीजेपी के खिलाफ विपक्षी मोर्चे की कवायद पटना की धरती से 1 अगस्त को शुरू हुई थी. 31 अगस्त को पहली बार गठबंधन लिए नीतीश कुमार किसी बाहरी नेता से मिले थे. इसके बा नीतीश ने मिशन की शुरुआत की. कैसे लिखी गई विपक्षी एका की स्क्रिप्ट? विपक्षी एकता स्क्रिप्ट लगभग 2 फेज में तैयार हुई इसे तैयार करने में कुछ नेताओं ने पर्दे के पीछे से भूमिका निभाई तो कुछ सीधे सामने आकर. फेज-1: लालू स मिलकर नीतीश तैयार किया बेसिक स्ट्रक्चर जुलाई 2022 में राष्ट्रपति चुनाव के तुरंत बाद नीतीश कुमार बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर दिया. नीतीश कुमार पटना राजभवन से इस्तीफा देकर सीधे लालू यादव के घर पहुं

19/07/2023

एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या मामले पर बोली विधायक Divya Maderna | Rajasthan News

19/07/2023

Jaipur : सांसद हनुमान बेनीवाल की हुई ACS अखिल अरोड़ा से वार्ता | Breaking News |

18/07/2023

वार्ता के लिए सांसद Hanuman Beniwal पहुँच रहे सचिवालय | Rajasthan Politics

18/07/2023

खबरां 392 तहसील रीं हर तहसील की हर छोटी बड़ी खबर | 18 July 2023

Rajasthan live news
18/07/2023

Rajasthan live news

16/06/2023

जिन पहलवानों को विदेशी नहीं हरा पाए;
उनको देश की शासन प्रणाली व जल्लादों ने हरा दिया🥲🥲
Bajrang Punia
Hanuman Beniwal

16/06/2023

Stay alert

16/06/2023
16/06/2023
04/01/2023

02/01/2022

हम आईना हैं आईना ही रहेंगे,फ़िक्र वो करें,जिनकी शक्लो में कुछ और,दिल में कुछ और है....🥰😘

29/05/2021

गरीब , मजदूर और शोषित , किसान की आवाज़ उठाने वाले हमारे आदर्श चौधरी चरण सिंह जी को उनकी पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन ।।

22/05/2021

💞💓😍👇👍

24/04/2021

Rajasthani fen club
🧡💛🧡

20/04/2021

Rajasthani fen club
Hanuman Beniwal

Address

Barmer

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajasthan live news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rajasthan live news:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Barmer

Show All