Man Ki Baat Mere साथ

Man Ki Baat Mere साथ बाड़मेर

15/04/2024

बीजेपी का संकल्प पत्र 2024 प्रेस वार्ता live.....

04/04/2024

दोस्ती का पक्का होता है राजपुत : सफी खान
रविंद्र सिंह भाटी को लेकर क्या बोले सफी खान आप भी सुनिए

04/04/2024

ये भीड़ नहीं भरोसा है जो जनता ने मुझ पर किया है: रविन्द्र सिंह भाटी
भाटी की नामांकन रैली में उमड़ा जनसैलाब
लाखों की भीड़ ने बिगाड़े विरोधियों के चुनावी समीकरण
BJP INDIA Indian National Congress
https://youtu.be/px6kwdzsTTU

29/01/2022
04/01/2022

शराब के नशे में धुत युवक ने पुलिसकर्मी के साथ की बदसूलुकी, वर्दी फाड़ी

बाड़मेर.मंगलवार को रेलवे स्टेशन अहिंसा सर्किल पर दुपहिया वाहन रुकवाना एक पुलिसकर्मी के लिए भारी पड़ा। शराब के नशे में बाइक सवार ने सरेआम पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी की और उसकी वर्दी फाड़ दी।
बाड़मेर शहर के व्यस्ततम अहिंसा सर्किल पर शराब के नशे में धुत एक युवक ने यातायात कर्मी के साथ मारपीट को अंजाम दे डाला घटना के बाद यातायात कर्मियों ने उत्पाती युवकों पकड़ कर यातायात चौकी में बिठा दिया और कोतवाली थाना पुलिस को पूरे घटनाक्रम की सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवक को मौके से दस्तयाब कर लिया वही उससे पूछताछ शुरू की पीड़ित यातायत हेड कांस्टेबल शंकराराम ने बताया कि उसकी ड्यूटी यातायात क्रेन में है। रोज की तरह वह अहिंसा सर्किल पर यातायात नियमों की अवमानना को लेकर वाहन रुकवा रहा था। इतने में एक नाबालिग बाइक चलाते हुए आ रहा था। जब उसने उसे रोका तो नाबालिग बाइक सवार के पीछे बैठे महेंद्रसिंह नामक युवक ने उससे गाली गलौच एवं जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए वर्दी पर हाथ डाला और उसके साथ मारपीट भी की। शंकराराम का आरोप है कि आरोपी ने शराब भी पी रखी थी।
पूरे घटनाक्रम के बाद बाड़मेर यातायात प्रभारी डिंपल कंवर भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना कर कोतवाली पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस ने आरोपी मोतीसिंह निवासी कोटड़ा को दस्तयाब कर लिया है और पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।

04/01/2022

बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी की अनूठी पहल
जनता की समस्याओं को मद्देनजर हर रोज करेंगे जनसुनवाई

29/12/2021

जानिए किसने कहा था नेहरु को अंग्रेज?,
कांग्रेस को राजनीतिक दल बनाना नेहरु की जिद:
स्वरूप सिंह खारा

28/12/2021

Jaswant singh inda
पत्रकार, बाड़मेर

28/12/2021

बाड़मेर में टैक्सी ड्राइवर के साथ हुई बोलेरो लूट की घटना के बाद बाड़मेर पुलिस अब एक्शन मोड में नजर आ रही है। पुलिस ने टैक्सी ड्राइवरों के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए अब एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है। जिसमें यातायात प्रभारी डिंपल कंवर समेत पुलिस अधिकारियों और टैक्सी ड्राइवरों को जोड़ा गया है। बोलेरो लूट की घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों एवं बाड़मेर टैक्सी यूनियन के वाहन चालकों की एक बैठक बुलाई गई। जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने नवाचार करते हुए टैक्सी चालकों के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह जैतावत ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक टैक्सी चालक के साथ बोलेरो लूट की घटना सामने आई थी। इसके मद्देनजर पुलिस ने बाड़मेर टैक्सी यूनियन का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है। जिसमें यात्रियों को अपने टैक्सी में बिठाने से पूर्व टैक्सी चालक पुलिस को उनके आधार कार्ड, मोबाइल नंबर एवं गंतव्य की सूचना साझा करेंगे। इससे पुलिस को ऐसी वारदातों को रोकने में कामयाबी मिल सकेगी। वहीं पुलिस की इस नवीन पहल को टैक्सी ड्राइवरों ने भी काफी सराहा है। बाड़मेर टैक्सी यूनियन के दौलतसिंह ने बताया कि पहली बार पुलिस प्रशासन ने उन्हें बैठक के लिए बुलाया और उनकी सुरक्षा के बारे में जो जिम्मेदारी ली। इसके लिए सभी टैक्सी चालक पुलिस के आभारी है।

पुलिस और टैक्सी परमिट यूनियन वाहन चालकों के इस व्हाट्सप्प ग्रुप में बाड़मेर यातायात प्रभारी डिम्पल कंवर, साइबर सेल के महिपालसिंह, एसपी ऑफिस के 1 कांस्टेबल और अन्य हैड कांस्टेबल के साथ टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी एवं करीब 35 से अधिक टैक्सी ड्राइवर जुड़े हुए है. यातायात प्रभारी डिम्पल कंवर ने बताया कि पुलिस के नवाचार से पुलिस को जहां मदद मिलेगी। वहीं टैक्सी चालकों के साथ हो रही वारदातों को भी रोका जा सकेगा।

आपको बता दें कि अधिकतर टैक्सी परमिट वाहनों में जीपीएस सिस्टम नहीं लगे होने की वजह से भी पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह जैतावत ने टैक्सी परमिट वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों में जीपीएस सिस्टम जरूर लगा ले। ताकि पुलिस वाहन की लोकेशन को ट्रेस कर किसी अनहोनी घटना की स्थिति पर आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाई कर सके।

27/12/2021

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर उस समय सनसनी फैल गई जब एक नाबालिक ने गैंग रेप व बदनामी के डर से मौत को गले लगाया घटना की जानकारी उस समय हुई जब मृतका के परिजनों को मृतका के कपड़ों में सुसाइड नोट मिला घटना की जानकारी मिलने के बाद में परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर गैंगरेप पोक्सो सहित अन्य धाराओं में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है गौरतलब है कि बाड़मेर जिला मुख्यालय के गंगाई नगर निवासी नाबालिक मृतका ने कल रात को घर मे बने कमरे में पंखे से लटक कर मौत को गले लगा दिया । पुलिस ने मामला दर्ज कर कर जांच शुरू कर दी है ।
मृतका ने हाल ही में 10 वी कक्षा पास की थी वह पढ़ाई में भी अव्वल थी।
मृतका पढ़ाई करने के चलते बाड़मेर शहर में अपने पिता व दादी के साथ रहती थी।मृतका के पिता बाड़मेर में दिहाड़ी मजदूरी करते है।
पुलिस ने बताया कि परिजनों ने साजीतडा पुलिस थाना शिव जिला बाडमेर में मामला दर्ज करवाया कि नाबालिग उम्र 17 - वर्ष के साथ 2 युवको ने मिलकर बलात्कार कर उसका शारीरिक रूप से शोषण किया । जिस पर नाबलिक द्वारा मना करने पर समाज में बदनाम करने व उनके परिवार वालों को बताकर बेइज्जती करने की धमकियां दी जाने लगी जिस पर नाबालिग ने उक्त लोगों की धमकियां से डर व सहम गई तथा डर व भंय से पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली । जानकारी मिलने पर शव को पंखे से नीचे उतारा तब उसकी जेब से सुसाईट नोट मिला जिसमें नाबालिग ने आरोपीयो की धमकियां व डर से भयभीत होकर आत्महत्या करना बताया है।

26/12/2021

-दूध लाने का कह कर घर से निकली महिला बेहोशी की हालत में रेलवे स्टेशन के आगे मिली
-शनिवार रात बाड़मेर शहर के रेलवे स्टेशन के आगे स्थित दुकान के आगे एक महिला बेहोशी की हालत में मिली जिससे राह चलते लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया
-पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला बाड़मेर राय कॉलोनी विश्वकर्मा सर्किल निवासी
- पुलिस थाना कोतवाली क्षेत्र की घटना
- महिला के परिजन पहुंचे अस्पताल
- परिजनों ने बताया कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं

25/12/2021

अपनी प्रतिभा को छुपाना सही नहीं: कृष्णा रावणा
बाड़मेर के महाबार मे एक राजस्थानी गाने की शूटिंग चल रही है। गाने के लेखक व गायक कृष्णा रावणा ने बताया कि पिछले कई दिनों से बाड़मेर शहर की अलग-अलग लोकेशन पर गाने की शूटिंग की गई है। बातचीत के दौरान जब कृष्णा रावणा से पूछा गया कि आज के इस माहौल में जब लड़की को पढ़ने के लिए स्कूल भी नहीं भेजा जाता, तब वे गायन व लेखन का कार्य कैसे कर पाते हैं। कृष्णा रावणा ने जवाब देते हुए बताया कि किसी भी समाज की लड़की को अपनी प्रतिभा को छुपाना नहीं चाहिए चाहे वह पढ़ाई के क्षेत्र में हो,गायन के क्षेत्र में हो, नृत्य के क्षेत्र में या अन्य क्षेत्र में।

25/12/2021

रैली में कांग्रेस सरकार के खिलाफ आमजन ने दिखाया आक्रोश, भाजपा नेताओं ने भरी बदलाव की हुंकार

प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा की ओर से आयोजित जन आक्रोश रैली में दिखा आमजन का गुस्सा, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी है विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित भाजपा नेताओं ने गहलोत सरकार पर बोला हमला

बाड़मेर

कांग्रेस की राज्य सरकार के तीन साल पूरे होने पर भाजपा की ओर से शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर जन आक्रोश रैली निकाली गई। जन आक्रोश रैली एवं आम सभा के दौरान भाजपा नेताओं ने प्रदेश की गहलोत सरकार और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के खिलाफ आमजन के साथ एकजुटता दिखाई। साथ ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया। महावीर पार्क के पास बने धरना स्थल मंच से वक्ताओं ने कांग्रेस सरकार की तीन साल की विफलताओं को गिनाया। इसके बाद राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देकर राज्य में व्याप्त समस्याओं के निराकरण की मांग की।

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद कैलाश चौधरी ने जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए गहलोत सरकार के कुशासन एवं जनविरोधी नीतियों पर हमला बोला। कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है और आमजन परेशान है। इस दौरान कैलाश चौधरी ने बाड़मेर की धरती से कार्यकर्ताओं और लोगों से जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रदेश में आये दिन बलात्कार की घटनाएं हो रही है, पेट्रोल डीजल के भावों में कोई कमी नहीं हो रही है। गहलोत सरकार की कारगुजारियों से बिजली के बिलों में करंट दौड़ रहा है। वहीं जनता के आक्रोश का पारा आसमान पर है।

विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस की जयपुर में हुई तथाकथित महंगाई हटाओ रैली को राजनीतिक पाखंड और धोखा बताया। राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि रैली में सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया। कांग्रेस की इस रैली से आमजन का कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि राजस्थान अपराधों की राजधानी बन गया। पिछले 3 साल में महिलाओं और दलितों का उत्पीड़न हो रहा है, राजस्थान सरकार की यही बानगी बताने को हैं। भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा राहुल गांधी वही है जिन्होंने 2018 में प्रदेश के किसानों के कर्ज माफी की बात कही थी, लेकिन कांग्रेस ने सिर्फ अभी तक इसमें लीपापोती के अलावा कुछ नहीं किया।

गहलोत सरकार पर आमजन से वादाखिलाफी का आरोप : राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि उसने अपने चुनावी घोषणापत्र में बेरोजगारों को कहा था बेरोजगारी भत्ता देंगे, लेकिन राज्य सरकार ने युवाओं को धोखा दिया। पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी ने गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान को शांत प्रदेश माना जाता था लेकिन आज राजस्थान को अपराधों की राजधानी कहां जा रहा हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव में आमजन से कांग्रेस की जन विरोधी सरकार को सबक सिखाने का आह्वान किया। वही बालोतरा भाजपा जिला अध्यक्ष महेश चौहान ने पार्टी कार्यकर्ताओं से गहलोत सरकार के कुशासन से आमजन को अवगत कराने की बात कही।

ये रहे उपस्थित : सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, चौहटन के पूर्व विधायक तरूणराय कागा, भाजपा प्रदेश मंत्री के के विश्नोई, भाजपा उपाध्यक्ष खुमानसिंह सोढा, डॉ जालम सिंह रावलोत, जिला महामंत्री बालाराम व स्वरूपसिंह खारा, उप जिला प्रमुख खेताराम कालेवा, डॉ. प्रियंका चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलीप पालीवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एडवोकेट स्वरूप सिंह राठौड़ व गणपत बांठिया, वरिष्ठ नेता रतनलाल बोहरा, रूप सिंह राठौड़, संपत राज बोथरा भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ललित बोथरा, चंपत सिंह भंवरिया चौहटन प्रधान रूपाराम सारण, फागलिया प्रधान मुकेश कोली, पूर्व मंत्री अशरफ अली तेली, डॉ राधा रामावत, महेंद्र सिंह राजपुरोहित रणवीर सिंह भादू, वीरमाराम मेघवाल, संत राजूदास भील एवं अकबर खान सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं हजारों की संख्या में आम जन की मौजूदगी रही।

23/12/2021

जन आक्रोश रैली
24 दिसंबर शुक्रवार 10:00 बजे गांधी चौक से कांग्रेस सरकार के विरुद्ध जन आक्रोश रैली हेतु महिला मोर्चा ने रैली में सैकड़ों की तादात में पहुंचने का संकल्प लिया। मातृशक्ति के बीच भाजपा जिला मंत्री अनिता चौहान व भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ राधा रामावत ने नुक्कड़ सभाओं का आयोजन करते हुए रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की बात कही। अनिता चौहान ने बताया कि राज्य सरकार की विफलताओं उनकी अव्यवहारिक नीतियों,वादा खिलाफत विचारधाराओं को नतमस्तक करने हेतु भाजपा द्वारा सैकड़ों की तादात में बाड़मेर जिले में एकत्र होकर जिला कलेक्टर परिसर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस कार्यक्रमों में भाजपा जिला मंत्री अनिता चौहान, ओबीसी मोर्चा नगर अध्यक्ष खीमसिंह चौहान, ओबीसी मोर्चा मंत्री मोती सिंह, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गीता कंवर, बाड़मेर गादान महिला मोर्चा अध्यक्ष दरिया कंवर, शहर मंडल अध्यक्ष गंगा चौधरी,हीरो प्रजापत, मूली देवी, लक्ष्मी देवी, सीता कंवर, पदमा कंवर मनु देवी,ममता कवर, इन्द्रा कवर, हउआ कवर, प्रेमलता, शान्ति देवी के साथ सैकड़ों मातृशक्ति उपस्थित रही।

23/12/2021

बाड़मेर । प्रथम जिला स्तरीय योगा ओलम्पियाड का आयोजन महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल स्टेशन रोड में मुख्य जीला शिक्षा अधिकारी भीखाराम प्रजापत के मुख्य आतिथ्य व दलीप पुनिया आयुक्त नगर परिषद की अध्यक्षता तथा अन्य अतिथियों के सानिध्य में हुआ। कार्यक्रम का आगाज माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।अतिथियों का साफा बांधकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिले के सभी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयो के बच्चों द्वारा मार्च मार्च पास्ट के बाद प्रतियोगिता शुरू हुई जिसमें 18 स्कूल ने भाग लिया।प्रतियोगिता में करीब 80 बच्चे भाग ले रहे है।

https://youtu.be/pksRJQPMhKY
21/12/2021

https://youtu.be/pksRJQPMhKY

हीरक जयन्ती समारोह के लिए बाड़मेर से सैकड़ों की सख्यां में जयपुर के बसें रवाना।

13/12/2021
06/12/2021
05/12/2021

राजस्थान में रविवार 5 दिसंबर 2021 को 17 कोरोना पॉजिटिव,
9 करोना मरीज ठीक
अजमेर 2
अलवर 1
डूंगरपुर 1
हनुमानगढ़ 1
जयपुर 7
जैसलमेर 1
जोधपुर 2
नागौर 2
बाड़मेर 0

05/12/2021

सभी भाइयों को मेरा नमस्कार। यह मेरे लिए थोड़ा नया काम है नई शुरुआत है। आप सबका साथ मिले तो मुझे बड़ी खुशी होगी

Address

दान जी की होदी
Barmer
344001

Telephone

+919672994121

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Man Ki Baat Mere साथ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share