![LSG के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड के साथ तस्वीर क्लिक करवाने के लिए विंडीज के तेज गेंदबाज शेमार जोसेफ ...](https://img3.medioq.com/603/326/431760806033267.jpg)
31/03/2024
LSG के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड के साथ तस्वीर क्लिक करवाने के लिए विंडीज के तेज गेंदबाज शेमार जोसेफ को बुलाया। मयंक यादव का यह व्यवहार अब क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत रहा है। शेमार जोसेफ को दुनिया गाबा के हीरो के तौर पर जानती है। गाबा टेस्ट में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 216 का टारगेट दिया था और कंगारुओं ने 2 विकेट पर 113 रन बना लिए थे। ऐसे में चोटिल शमार जोसेफ ने 7 ओवर में 6 विकेट झटक लिए और स्कोर 8 विकेट पर 175 रन कर दिया। फिर जोसेफ ने जोश हेजलवुड को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को 10वां झटका भी दिया। इसके साथ ही 7 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को 8 रन से रोमांचक टेस्ट जिता दिया।
मार्क वुड की जगह 3 करोड़ की कीमत पर शेमार जोसेफ को LSG ने अपनी टीम में शामिल किया है, लेकिन उन्हें अब तक नहीं खेलने का मौका नहीं मिल सका है। 21 वर्षीय मयंक यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ इस IPL की सबसे तेज गेंद 155.8 Kmph की रफ्तार के साथ डाली। उसके बाद उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाते हुए अपनी टीम को 21 रन से मैच जिता दिया। लास्ट ईयर मयंक यादव चोटिल होने की वजह से डेब्यू नहीं कर सके थे। इस साल उन्हें डेब्यू का मौका मिला। मयंक यादव को भली-भांति अंदाजा है कि बेंच पर बैठने का दर्द क्या होता है। इसलिए मयंक यादव ने शेमार जोसेफ को अपने साथ बुलाकर मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी के साथ तस्वीर क्लिक करवाने का मौका दिया। ऐसा करके हर क्रिकेट प्रेमी का दिल जीत लिया मेंशन कर मयंक यादव के इस जेस्चर पर अपनी प्रतिक्रिया दें।