FDSM gaming yt

LSG के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड के साथ तस्वीर क्लिक करवाने के लिए विंडीज के तेज गेंदबाज शेमार जोसेफ ...
31/03/2024

LSG के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड के साथ तस्वीर क्लिक करवाने के लिए विंडीज के तेज गेंदबाज शेमार जोसेफ को बुलाया। मयंक यादव का यह व्यवहार अब क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत रहा है। शेमार जोसेफ को दुनिया गाबा के हीरो के तौर पर जानती है। गाबा टेस्ट में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 216 का टारगेट दिया था और कंगारुओं ने 2 विकेट पर 113 रन बना लिए थे। ऐसे में चोटिल शमार जोसेफ ने 7 ओवर में 6 विकेट झटक लिए और स्कोर 8 विकेट पर 175 रन कर दिया। फिर जोसेफ ने जोश हेजलवुड को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को 10वां झटका भी दिया। इसके साथ ही 7 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को 8 रन से रोमांचक टेस्ट जिता दिया।

मार्क वुड की जगह 3 करोड़ की कीमत पर शेमार जोसेफ को LSG ने अपनी टीम में शामिल किया है, लेकिन उन्हें अब तक नहीं खेलने का मौका नहीं मिल सका है। 21 वर्षीय मयंक यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ इस IPL की सबसे तेज गेंद 155.8 Kmph की रफ्तार के साथ डाली। उसके बाद उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाते हुए अपनी टीम को 21 रन से मैच जिता दिया। लास्ट ईयर मयंक यादव चोटिल होने की वजह से डेब्यू नहीं कर सके थे। इस साल उन्हें डेब्यू का मौका मिला। मयंक यादव को भली-भांति अंदाजा है कि बेंच पर बैठने का दर्द क्या होता है। इसलिए मयंक यादव ने शेमार जोसेफ को अपने साथ बुलाकर मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी के साथ तस्वीर क्लिक करवाने का मौका दिया। ऐसा करके हर क्रिकेट प्रेमी का दिल जीत लिया मेंशन कर मयंक यादव के इस जेस्चर पर अपनी प्रतिक्रिया दें।

सोचो अगर राजस्थान राॅयल्स ने रेयान पराग को इतने दिनों तक ढोया नही होता और नम्बर चार पर बल्लेबाजी करने नही दिया गया होता ...
31/03/2024

सोचो अगर राजस्थान राॅयल्स ने रेयान पराग को इतने दिनों तक ढोया नही होता और नम्बर चार पर बल्लेबाजी करने नही दिया गया होता तो क्या आज रेयान पराग 45 गेंद पर नाबाद 84 रनों की पारी खेल पाए होते? आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेहद मुश्किल हालात में रेयान पराग ने जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 7 चौके और 6 छक्के जङते हुए मात्र 45 गेंद पर 84 रनों की पारी खेलकर राजस्थान राॅयल्स को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। जब रेयान पराग बल्लेबाजी करने आए तो राजस्थान राॅयल्स बेहद मुश्किल में था और फिर अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से रेयान पराग ने राजस्थान राॅयल्स को मुश्किल से बाहर निकाल दिया।

राजस्थान राॅयल्स के लिए खेलते हुए रेयान पराग के पिछले तीन सालों के प्रदर्शन पर गौर किया जाए तो किसी भी साल उनके बल्ले से टीम में बने रहने लायक प्रदर्शन नहीं निकला था। कहते हैं कि कुछ खिलाङी भाग्यशाली होते हैं और रेयान पराग उन भाग्यशाली खिलाङियों में से एक हैं जिनको लगातार फेल होने के बावजूद राजस्थान राॅयल्स ने अपने साथ जोङे रखा। रेयान पराग अपने एट्टीट्यूड के कारण वक्त-वक्त पर ट्रोल भी होते रहे हैं।

आज राजस्थान राॅयल्स की तरफ से बल्लेबाजी के दौरान पारी के आखिरी ओवर में एनरिक नार्खिया की 145 किमी/घंटा की रफ्तार वाली गेंद पर जिस तरह रेयान पराग ने खङे-खङे छक्का जङा वह देखकर रेयान पराग की तारीफ करने से कोई भी खुद को रोक नही सकता है। रेयान पराग ने विश्व के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक एनरिच नार्खिया के एक ही ओवर में 25 रन ठोंककर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया।

रेयान पराग को राजस्थान रॉयल्स ने ठीक उसी तरह मौका दिया है जैसे कभी महेन्द्र सिंह धोनी रोहित शर्मा को भारतीय टीम में मौका दिया करते थे। रोहित शर्मा भी शुरूआत में भारतीय टीम में निचले क्रम पर खेला करते थे जिससे वह लगातार फेल होते रहते थे लेकिन जब उनको ऊपरी क्रम पर और ओपनिंग करने का मौका मिला तो फिर रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया। ठीक इसी तरह रेयान पराग भी राजस्थान राॅयल्स में निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने का मौका पाते थे लेकिन अब जबसे ऊपरी क्रम और नम्बर चार पर वह बल्लेबाजी कर रहे हैं रेयान पराग ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया है।

06/10/2023

भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR)
हिंदी साहित्य, सिनेमा,समाज तथा अन्य माध्यम।

09/11/2022

Hey folks! Watch me play Hotstar!

Thank you for watching my Hotstar stream. And for all the support you are showing! 🔥,
If you liked my stream, please like and subscribe. It motivates me a lot. :)
And share my channel with your game friends. 🙂 See you on my next stream!!!,

Become a star streamer - https://get.turnip.gg/become-star-streamer

🎮 Streaming via Turnip



Today I am streaming hotstar. Other popular games:
PUBG Mobile
Garena Free Fire
Among Us
Call of Duty Mobile
Fall Guys
Call of Duty: Warzone
Grand Theft Auto V
Fortnite
Roblox
Minecraft

03/08/2022

New mode on played in game or enjoy.

Like this page
16/11/2021

Like
this page

Chake out
14/11/2021

Chake out

16/10/2021

Address

Barmer

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when FDSM gaming yt posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to FDSM gaming yt:

Videos

Share