मदरसा हनफ़िया, गोरामणियों की ढाणी
मदरसा हनफ़िया बालिका शिक्षण संस्थान गोरामणियों की ढाणी नगर, बाड़मेर की बालिकाएं।
पूर्व प्रमुख अब्दुला फ़क़ीर का भाषण
नगर पालिका की बैठक में मंत्री ने दिए आवश्यक निर्देश
पोकरण के विकास के लिए बजट की कमी नहीं-शाले मोहम्मद
-मंत्री ने नगर पालिका की बैठक में 25 वार्डो के विकास कराने के निर्देश दिए।
पोकरण। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद शनिवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका पोकरण की बैठक में पार्षदों से सुझाव लिए एवं शहरी क्षेत्र 25 वार्डों में समान रूप से विकास एवं निर्माण कार्य कराने, सघन आबादी क्षेत्र विस्तार कर पट्टे जारी करने, सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने व नगर पालिका की फिजूलखर्ची को रोकने के लिए टेण्डर निरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाई के लिए टेंडर हो रखे हैं उसे निरस्त करें ताकि नगर पालिका पर व्यय भार कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि नगर पालिका बोर्ड के सभी पार्षद सकारात्मक सोच के साथ क्षेत्र के विकास
मंत्री की गाड़ी क्षतिग्रस्त, किसी प्रकार की चोट नहीं।
जोधपुर से पोकरण जाते समय आज सड़क दुर्घटना में मेरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है, मुझे किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। आपकी दुआओं से स्वस्थ हूँ, जनता की सेवा करता रहूंगा। आप सबकी दुआएं, स्नहे, मोहब्बत एवं आशीर्वाद बना रहे।
-शाले मोहम्मद, अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं उपनिवेशन विभाग मंत्री।
फ़क़ीर जनता के बीच में रहेंगे..
असदुद्दीन औवेसी के राजस्थान दौरे पर अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ मंत्री शाले मोहम्मद का बयान, उन्होंने औवेसी को कठपुतली बताया।
खिलाड़ियों को नियुक्ति
ग्रामीण ओलंपिक के ज़रिए ग्रामीण क्षेत्र से तराशी जाएंगी प्रतिभाएं- शाले मोहम्मद
- मंत्री ने राजस्थान क्रीड़ा पदक विजेताओं को अल्पसंख्यक विभाग में कनिष्ठ सहायक के नियुक्ति पत्र सौंपे।
जयपुर/ पोकरण। राजस्थान में आउट ऑफ द टर्म पॉलिसी के तहत सरकारी विभागों में खिलाड़ियों को नौकरी दी जा रही है। इसके तहत राजस्थान क्रीड़ा पदक विजेताओं को अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभियोग निराकारण मंत्री शाले मोहम्मद ने खिलाड़ी मोहम्मद शोएब एवं सरफ़राज़ वारसी को अल्पसंख्यक मामलात विभाग के नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने एवं खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए राजस्थान के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को राजकीय सेवा में आउट ऑफ टर्म नियुक्ति देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया था। इसके तहत खिलाड़िय
जन समस्याएं सुनने के लिए घर घर पहुंच रहे हैं राजस्थान सरकार के मंत्री शाले मोहम्मद
मंत्री ने मनरेगा स्थल का निरीक्षण किया
पढ़ी लिखी महिलाओं को मेट बनाने में प्राथमिकता दें- शाले मोहम्मद
- मंत्री ने नाडी खुदाई कार्य आदर्श तालाब आलासर कुछड़ी का निरीक्षण किया एवं मनरेगा श्रमिकों की पीड़ा जानी।
जैसलमेर/पोकरण। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद शनिवार को जैसलमेर जिले के कुछड़ी पंचायत में चल रहे मनरेगा योजना के तहत नाडी खुदाई कार्य आदर्श तालाब आलासर औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान अव्यवस्थाओं को लेकर विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मनरेगा कार्य पर पढ़ी लिखी महिलाओं की मौजूदगी होने पर मेट बनाने में महिलाओं को प्राथमिकता देने के निर्देश देते हुए कहा कि महिलाओं को शशक्त बनाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है, 5 वीं पास महिला मिलने पर उसे मेट बनाना है। यहां कई महिलाएं पांचवी पास हैं और श्रमिकों में कार्य कर रही हैं। महिलाएं मिट्टी खोदकर तगारियों
सीएचसी फतेहगढ़ का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री
पाली के प्रभारी मंत्री एवं अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद मीडिया से मुख़ातिब होते हुए।