Defence BoxX

Defence BoxX Latest National or International Defence updates in Hindi || Amazing-Intresting facts

फिर भी भारत कुछ नहीं कर रहा है                        Unknown Facts
15/12/2024

फिर भी भारत कुछ नहीं कर रहा है
Unknown Facts

मानों या ना मानो                               Hindi news
15/12/2024

मानों या ना मानो
Hindi news

दिल्लीवालों को 6 रेवड़ियां देकर, केजरीवाल 12 रबड़ी गए डकार!अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे... #भ्रष्टाचारी_AAP             ...
15/12/2024

दिल्लीवालों को 6 रेवड़ियां देकर,
केजरीवाल 12 रबड़ी गए डकार!

अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे...

#भ्रष्टाचारी_AAP Pawan singh ka fan

हिन्दू सिख जैन भाई -भाई No Muslim                   Vishva Hindu Parishad -VHP
11/12/2024

हिन्दू सिख जैन भाई -भाई No Muslim
Vishva Hindu Parishad -VHP

08/12/2024

साला दारु कितनी ही महंगी हो जायें,
लेकिन कभी भी बेवड़ो ने उसके लिए भारत बंद नही किया !

सादर नमन हैं इनको !😂🙏

Correct 💯                  FUNNY JOKES
08/12/2024

Correct 💯

FUNNY JOKES

होठों की हंसी को ना समझ हकीकतऐ जिन्दगी,दिल में उतर के देख हम कितने उदास हैं..!!
08/12/2024

होठों की हंसी को
ना समझ हकीकत
ऐ जिन्दगी,

दिल में उतर के देख
हम कितने उदास हैं..!!

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'मैंने INDIA गठबंधन बनाया। इसका नेतृत्व करने वाले इसे ठीक से नहीं चला सक...
08/12/2024

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'मैंने INDIA गठबंधन बनाया। इसका नेतृत्व करने वाले इसे ठीक से नहीं चला सकते, तो मुझे मौका दें। मैं बंगाल से ही गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए तैयार हूं।

मोहम्मद सिराज ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड करने के बाद अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके थे. इसी को लेकर ट्रेविस हेड ने कहा...
07/12/2024

मोहम्मद सिराज ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड करने के बाद अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके थे. इसी को लेकर ट्रेविस हेड ने कहा, "मैंने सिराज से कहा कि अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन उन्होंने उसका गलत मतलब निकाला. जिस तरह से माहौल गर्म हुआ, मैं उससे निराश हूं. जो जैसा है वैसा ही रहेगा. यदि वो इस तरह से प्रतिक्रिया देना चाहते हैं, अपने आपको ऐसे पेश करना चाहते हैं तो क्यों नहीं."

Virat Kohli Fan Club

पैसे ना होने के कारण हॉल में ना जा सका और टेलीग्राम से जुगाड करके पुष्पा 2 देख ली है..…...!!!अगर इस मूवी की बात करे तो य...
06/12/2024

पैसे ना होने के कारण हॉल में ना जा सका और टेलीग्राम से जुगाड करके पुष्पा 2 देख ली है..…...!!!

अगर इस मूवी की बात करे तो ये मूवी मॉस मसाला मूवी ना हो कर सुपर मॉस मसाला मूवी है...इस मूवी के एक्शन सीन के साथ साथ एक्टिंग,डायलॉग,कहानी सब कुछ ऐसे है कि शाहरुख और सलमान देख कर पैंट में ही पेशाब कर दें ।

जहां पुष्पा भाऊ इसके पहले पार्ट में अपने दाढ़ी पर हाथ फेरते थे वहीं अब वो अपने कंधे पर हाथ फेर कर आग जला कर अपनी सिगरेट जला लेते है ।

इसी के साथ साथ इस मूवी ने सबसे जल्दी 1M टिकट बेचने वाली मूवी भी बन चुकी है और अभी आगे ना जाने अभी कितने रिकॉर्ड्स तोड़ेगी ।
Allu Arjun Rashmika Mandanna Fan

06/12/2024

बांग्लादेश में एक संत को वकील नहीं मिल रहा और
भारत में आधी रात को आतंकवादी को भी बड़ा वकील मिल जाता है।
🤔🤔🤔

World's Military Budget                              Waleed Malik World
06/12/2024

World's Military Budget
Waleed Malik World

कर्नाटक में वादे पूरे करने का कांग्रेस का 'मास्टर प्लान' आया सामने! 😁                   Bhartiya Janata Party - BJP Indi...
04/12/2024

कर्नाटक में वादे पूरे करने का कांग्रेस का 'मास्टर प्लान' आया सामने! 😁
Bhartiya Janata Party - BJP Indian National Congress

04/12/2024

" द कश्मीर फाइल्स" बकवास है, "द केरला स्टोरी" झूठी है, अब लाइव देखो
" बंगलादेश फाइल्स"

04/12/2024

बंगला देश में इस्कॉन के संत को वकील नहीं मिल रहा और हमारे देश में आतंकवादियों को भी वकील मिल जाता है

भारत की सबसे लंबी सड़क का नाम है NH44 यानी राष्ट्रीय राजमार्ग 44 है.. यह हाईवे उत्तर भारत को दक्षिण भारत से जोड़ता है। य...
03/12/2024

भारत की सबसे लंबी सड़क का नाम है NH44 यानी राष्ट्रीय राजमार्ग 44 है.. यह हाईवे उत्तर भारत को दक्षिण भारत से जोड़ता है। यह सड़क श्रीनगर से कन्याकुमारी तक बनाई गई है। इस सड़क की कुल लंबाई 4,112 किमी है जो दिल्ली, आगरा, ग्वालियर, झाँसी, सागर, नागपुर, हैदराबाद, बेंगलरू, मदुराई से होकर गुजरती है।
Nitin Gadkari

*बताया जाता है इंदिरा गांधी ने 12 साल के दौरान 35 राज्य सरकारों और बाद के 5 सालों (1980 से 1984) में 15 राज्य सरकारों को...
03/12/2024

*बताया जाता है इंदिरा गांधी ने 12 साल के दौरान 35 राज्य सरकारों और बाद के 5 सालों (1980 से 1984) में 15 राज्य सरकारों को बर्खास्त किया। कुल मिलाकर 50 बार विभिन्न राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाया गया उनके प्रधानमंत्री रहते हुए।*

*नरेंद्र मोदी ने पिछले 11 साल में किसी भी राज्य सरकार को बर्खास्त नहीं किया है ,, लेकिन कांग्रेसी चमचों के लिए हिटलर तो मोदी है।*
India Today

02/12/2024

इंसान की बात करने का तरीका, बता देता है रिश्ते में कितनी गहराई और कितना अपनापन है। .

Address

Barhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Defence BoxX posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share