RJYS राष्ट्र जागरण युवा संगठन भारत

  • Home
  • RJYS राष्ट्र जागरण युवा संगठन भारत

RJYS राष्ट्र जागरण युवा संगठन भारत आपका पूरे दिल से स्वागत है...!!
जुड़ने के

राष्ट्र जागरण युवा संगठन के संस्थापक सदस्य एवं संरक्षक , राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज  , संस्थापक / मुख्य सचिव सौरभ श...
13/04/2025

राष्ट्र जागरण युवा संगठन के संस्थापक सदस्य एवं संरक्षक , राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज , संस्थापक / मुख्य सचिव सौरभ शर्मा के निर्देशानुसार बरेली के एनजीओ प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष बेबी शर्मा जी को मनोनीत किया जाता है ।
आपसे आशा है कि संगठन को उच्च शिखर पर पहुंचकर संगठन को अग्रसर करेंगे ।
आपके उज्वल भविष्य की कामना के साथ....
कार्यालय प्रभारी
राष्ट्र जागरण युवा संगठन
9457222201

हमारी भाभी जी एवं भतीजे यश अमित भारद्वाज को जन्मदिवस पर हार्दिक बधाई एवं हृदयतल से शुभकामनायें। प्रभु श्री राम से आपके स...
05/10/2024

हमारी भाभी जी एवं भतीजे यश अमित भारद्वाज को जन्मदिवस पर हार्दिक बधाई एवं हृदयतल से शुभकामनायें।
प्रभु श्री राम से आपके सुदीर्घ, स्वस्थ, समृद्ध और सफल जीवन की कामना करता हूँ।
जय श्री राम

#नितिश_उपाध्याय_एडवोकेट
#जिला_महामंत्री_भाजपा_किसान_मोर्चा_जिला_बरेली

अरुणेश भदोरिया ग्वालियर मध्य प्रदेश को राष्ट्रीय सयुक्त सचिव मनोनीत किया गया राष्ट्र जागरण ट्रस्ट एवं सर्वजन समाज सहयोग ...
20/09/2024

अरुणेश भदोरिया ग्वालियर मध्य प्रदेश को राष्ट्रीय सयुक्त सचिव मनोनीत किया गया

राष्ट्र जागरण ट्रस्ट एवं सर्वजन समाज सहयोग समिति एवं राष्ट्र जागरण युवा संगठन ( राष्ट्रीय अराजनेतिक / सामाजिक संगठन ) के राष्ट्रीय संरक्षक/ राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज जी एवं संस्थापक/सचिव सौरभ शर्मा के निर्देशानुसार ग्वालियर मध्य प्रदेश के अरुणेश भदौरिया जी को राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया
आपसे आशा की जाती है आपकी संस्था में रुचि लगन को देखते हुए संपूर्ण भारत वर्ष में संगठन का विस्तार किया जायेगा ।।

आपके उज्वल भविष्य कामना के साथ.....

02/08/2024
02/08/2024
ये हमारे बाकरगंज सिटी शमशान भूमि फाटक के पास का हाल जो की दिनभर रोड पर पानी भरा रहता है घरों का पानी भी रोड पे आता है जि...
02/08/2024

ये हमारे बाकरगंज सिटी शमशान भूमि फाटक के पास का हाल जो की दिनभर रोड पर पानी भरा रहता है घरों का पानी भी रोड पे आता है जिससे की दुकानों में और घरों में जाने में काफी दिक्कत होती है ना ही रोड ठीक हो रहा है और नही नाली है,,,,,और इससे काफी दिनभर बदबू भी आती है,,और लोगो ने अतिक्रमण भी कर रखा है लेकिन किसी को भी कोई फर्क नही पड़ता जबकि नगर निगम की अधिकारी भी बाकरगंज में आते रहते है,,,

ये है बाकरगंज का हाल,,,,,,
19/09/2023

ये है बाकरगंज का हाल,,,,,,

19/09/2023

बाकरगंज में लगातार कूड़े की गाड़ी दुकानों और घरों के आगे रोज खड़ी होती है जिससे बहुत बदबू आती है, और रोड पे कोई भी नली नही है

http://www.rjysgroup.com/2023/06/rjys.html
01/07/2023

http://www.rjysgroup.com/2023/06/rjys.html

राष्ट्र जागरण युवा संगठन ने अपने जनजागरण अभियान को आगे बढ़ाते हुए बरेली के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉक्टर अनिल शर्मा...

राष्ट्र जागरण महिला मौर्चा
22/05/2023

राष्ट्र जागरण महिला मौर्चा

Address


Telephone

+919457222201

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RJYS राष्ट्र जागरण युवा संगठन भारत posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to RJYS राष्ट्र जागरण युवा संगठन भारत:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share