आपके स्नेह व सम्मान के लिए हार्दिक आभार- धन्यवाद। एडीजी आदरणीय श्री रमित शर्मा जी , एसएसपी अनुराग आर्य जी, एसपी सिटी मानुष पारिक जी व पुलिस प्रशासन के समस्त अधिकारीगण। गणतंत्र दिवस के यादगार आयोजनों की पूरी श्र॔ख्ला ने लोकपर्व के इस दिन को यादगार बना दिया। कोतवाली परिसर में एक शानदार व यादगार शाम को सजाने के लिए देश के लोकप्रिय कलाकार भाई जहीर अहमद जी व उनके साथी कलाकारों का धन्यवाद, जिन्होंने इतना सुंदर व भावपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान साहब, सीओ श्री पंकज श्रीवास्तव जी, सीओ श्री संदीप सिंह जी, बरेली बार एसोसियेशन के अध्यक्ष भाई व मित्र श्री मनोज हरित जी व मीडिया के हमारे प्रिय साथियों, नगर के गणमान्यजनों का भी सानिध्य मिला। 🙏
ADG ZONE BAREILLY @ssp bareilly @sp city bareilly
#DainikBhaskar
#upjapressclub
#TeamMedia/#drpawansaxena
गणतंत्र दिवस समारोह 2023
माननीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री संतोष गंगवार जी का स्वागत।
#TeamMedia/Dr.PawanSaxena