Reporter huzaif ali pathan

Reporter huzaif ali pathan News

12/07/2023

आज कावड़ यात्रा को रवाना करने पहुंचे नवाबगंज विधायक डॉक्टर एमपी आर्य व सेथल चेयरमैन कम्बर ऐजाज़ शानू।

खुश मिजाज़ ज़िंदादिल शक्सियत हैं :- डॉ लईक अंसारी।   (ये उसका अपना तरीक़ा है दान करने का)    (वो जो भी शर्त लगाता है हार जा...
16/06/2023

खुश मिजाज़ ज़िंदादिल शक्सियत हैं :- डॉ लईक अंसारी।
(ये उसका अपना तरीक़ा है दान करने का)
(वो जो भी शर्त लगाता है हार जाता है।)
शहर के नायाब हीरों में से एक ऐसा शख्श जो सिर्फ मोहब्बत और ख़ुलूस के लिये शहर में जाना जाता हो। एक ऐसा शख्श जिसके दरवाज़े गरीबों के लिए आधी रात भी खुले रहते हों ।एक ऐसा रहनुमा जिसको लोग दुआएं देते हों और एक ऐसा इंसान जो दूसरों के लिए उड़ान भरने की ताकत रखता हो। वो कोई और नहीं हमारे शहर के डॉक्टर लईक अंसारी हैं।
लईक साहब किसी शोहरत और तार्रुफ के मोहताज नहीं बल्कि बरैली की सरज़मीं का वो चमकता हुआ हीरा हैं।जो सिर्फ और सिर्फ गरीबों की हमदर्दी के लिए जाने जाते हैं। ख़ुलूस और मोहब्बत इनके दिल में बेपनाह भरी हुई है। इनकी चौखट हमेशा गरीबों के लिए खुली रहती है। कोई सवाली खाली हाथ वापस नहीं लौटता। खुद बेहतरीन ज़मीर के मालिक हैं। गहवारा ए अदब और एहतराम के बादशाह हैं। यूँ तो ऊंची इमारत या ऊंचा पकवान बनवा लेने से कोई शक़्स ऊंचा नहीं हो जाता,ऊंचा बनने के लिए इंसान को अपने किरदार को बुलंद करना पड़ता है। लेकिन जिस इंसान की इमारतें भी ऊंची हो और किरदार भी बुलंद हो तो उसे कहा जाता है- डॉक्टर लईक अंसारी जो आज बरेली शहर के नायाब हीरों में से एक हैं।
डॉक्टर साहब डिप्टी सीएमओ के पद पर जनता को अपनी सेवाएं दे दे रहे हैं।
और हर तऱीके से गरीबो मुफ़लिसों के साथ हमदर्दी करने में कोई कमी नहीं रखते, डॉक्टर साहब उसूल के बहुत पक्के हैं।
डॉक्टर साहब को उनके परिवार ने
उस तरबियत के सांचे में ढाला है जिसे देख कई की की आंखें भी हैरत खाती हैं।
सलाम डॉक्टर साहब और उनकी हमदर्दी को।।

25/05/2023

27/5/23 को शपथ लेंगे कम्बर ऐजाज़ शानू।

02/05/2023

दिलचस्प नज़र आ रहा सेथल चुनाव।

19/04/2023

आज कई मोहज़्ज़ब लोगों के साथ नॉमिनेशन कराने पहुंचे क़म्बर एजाज़ शानू।।।

13/04/2023

हमारे 10 साल के कार्यों पर वोट करेगी जनता क़म्बर एजाज़ शानू।

10/03/2023
10/03/2023

12 मार्च को आमिर ज़ैदी द्वारा लगेगा चिकिस्तीये कैम्प। 35 से ज़्यादा डॉक्टर होंगे शामिल।

10/03/2023

12 मार्च इतवार को लगेगा आमिर हुसैन ज़ैदी द्वारा चिकिस्तीये कैम्प।

08/03/2023

आज कस्बा सेथल में हिन्दू-मुस्लिम लोगों ने साथ मिलकर मनाई होली।।
( Reporter huzaif ali pathan)

05/03/2023

खबर।

16/02/2023

सेथल से 25 लोगों का जत्था कर्बला के लिए रवाना।

26/01/2023

आज 26 जनवरी के मौके पर तमाम जगह झंडा फहराया गया।

गहवारा ए इल्म के बादशाह मौलाना मज़ाहिर साहब का इंतेक़ाल।  सेथल:;कस्बे की फ़ज़ाएं उदास हैं  एक ऐसा ज़िन्दादिल शक्स कब इल्म के ...
15/01/2023

गहवारा ए इल्म के बादशाह मौलाना मज़ाहिर साहब का इंतेक़ाल।
सेथल:;कस्बे की फ़ज़ाएं उदास हैं
एक ऐसा ज़िन्दादिल शक्स कब इल्म के लिए तामीर की गयी इमारतों को छोड़कर चला जाएगा किसी को अहसास नहीं था।
दुनिया में बहुत सारे लोग आते हैं और चले जाते हैं। यही दुनिया का पहला और आखरी पहलू है।
लेकिन नुमाया पहलू ये है कि कुछ लोग दुनिया में
ऐसे भी आते हैं। जिनको भूल पाना मुश्किल ही नहीं बल्कि न मुमकिन होता है उनमें से एक मौलाना मज़ाहिर साहब हैं। जिनकी जितनी तारीफ की जाय कम है इल्म की दुनिया का चमकता हुआ सितारा कस्बा सेथल के मोहज़्ज़ब लोगों में से एक और खुलूस ओ मोहब्बत की मिसाल जामिया मेंहदिया को तरक़्क़ी की राह पर ले जाने वाले इल्म की बुन्नियाद को मज़बूती देने वाले मौलाना मज़ाहिर साहब आज अपने पीछे हज़ारों लोगों को बिलखता छोड़ चले गए।
उनके नाम से आज भी इल्म की इमारतों में
इल्म बंट रहा है और उनके नाम से एक एजुकेशन संस्था भी चल रही है मदरसा मेंहदिया जिसके चलते हज़ारों बच्चे वहां उर्दू की तालीम हासिल कर रहे हैं।
अपनी तकरीर से आपने तमाम लोगों को अच्छाई के रास्ते पर चलने की राह दिखाई।
जब आप बोलते थे तब ऐसा लगता था कोई
हेड स्पीकर माइक पर हो इल्म और धार्मिक तकरीरों के साथ आपने तमाम ऐसी तक़रीरे भी की जो इंसानी ज़िंदगी के लिए बहुत बड़ी अहमियत रखती हैं।
सलाम मज़ाहिर साहब और उनकी शक्सियत को।

12/01/2023

मेडिकल ऑफिसर बने डॉक्टर शोज़ब हसनैन को लोगों ने दी बधाई।

कस्बा सेथल के पहले मेडिकल अफसर बने डॉक्टर शोज़ब हसनैन।जल्द हमारे चैनल से रूबरू होंगे।
11/01/2023

कस्बा सेथल के पहले मेडिकल अफसर बने डॉक्टर शोज़ब हसनैन।
जल्द हमारे चैनल से रूबरू होंगे।

Address

Bareilly

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Reporter huzaif ali pathan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Reporter huzaif ali pathan:

Videos

Share