25/02/2024
लोकसेवा द्वारा चयनित 1782 अभ्यर्थियों को मंडलायुक्त, मंत्री,मेयर,बिथरी विधायक ने दिए नियुक्ति पत्र
सुमित शर्मा लक्ष्य
बरेली।उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर बरेली के मंडलायुक्त सभागार में मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के वन राज्यमंत्री डॉ अरुण कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वहीं बिथरी चैनपुर विधायक डॉ०राघवेंद्र शर्मा
मेयर डॉ उमेश गौतम, समेत अन्य अधिकारी और नेता उपस्थित रहे। इस दौरान सरकार के मिशन रोजगार के तहत लोकसेवा आयोग भर्ती बोर्ड से चयनित संबंधित सभी विभागों में 1782 पदों की नियुक्ति हुई जिसमें 82 अभ्यर्थियों को जन प्रतिनिधियों के जरिए नियुक्त पत्र सौंपे गए। मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार और बिथरी चैनपुर विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा ने विद्युत विभाग के इलेक्ट्रीशियनों के पद पर 18 अभ्यर्थी, सिंचाई विभाग के जेई के पद पर सात अभ्यर्थी, आयुष विभाग के 22 आयुर्वेदिक चिकित्सा, प्रोबेशन विभाग बदायूं पांच, पीलीभीत छह, चिकित्सा विभाग पीलीभीत के एएनएम 10, बदायूं 18, शाहजहांपुर चार, भूलेख विभाग शाहजहांपुर के कंप्यूटर ऑपरेटर 10, जनपद पीलीभीत के लैब इलेक्ट्रीशियन 10, फार्मासिस्ट 2, एक दंत चिकित्सक समेत कुल 88 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया।
दरअसल, सरकार के मिशन रोजगार के तहत विभिन्न विभागों में आउटसोर्स पर आयोग और भर्ती बोर्ड की तरफ से 1782 अभ्यर्थियों का चयन और संस्तुति हुई थी।
इसका सीधा प्रसारण सभागार में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरूण कुमार, महापौर डॉ. उमेश गौतम, बिथरी चैनपुर विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, अपर आयुक्त न्यायिक प्रीति जायसवाल, उपयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्वर शुक्ला समेत संबंधित विभाग के नोडल अधिकारियों ने देखा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि बिना किसी भेदभाव व सिफारिश से यह रोजगार मिला है। इस रोजगार से आपका भविष्य सुख मय होगा। उन्होंने कहा कि जिसको जिस पद पर नियुक्त किया गया है, उस पद पर रहते हुए पूरी ईमानदारी के साथ और कर्तव्यों का पालन करते हुए कार्य करें। रविवार सुबह 11 बजे कमिश्नर कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस मौके पर नियुक्ति पत्र हाथों में मिलने के बाद सभी चयनित अभ्यर्थियों के चेहरों पर खुशी के साथ उत्तर प्रदेश की पारदर्शिता के कारण ही उन्हें नियुक्ति मिली है। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में अधिकारियों और बिथरी चैनपुर विधायक डॉ० राघवेंद्र शर्मा और अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ नियुक्ति पत्र दिए।