Bareilly News UP100

Bareilly News UP100 हिंदी दैनिक समाचार शासन-प्रशासन पुलिस अपराध खेलकूद सांस्कृतिक एवं धार्मिक किस्से और कहानियां

25/02/2024

लोकसेवा द्वारा चयनित 1782 अभ्यर्थियों को मंडलायुक्त, मंत्री,मेयर,बिथरी विधायक ने दिए नियुक्ति पत्र

सुमित शर्मा लक्ष्य
बरेली।उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर बरेली के मंडलायुक्त सभागार में मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के वन राज्यमंत्री डॉ अरुण कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वहीं बिथरी चैनपुर विधायक डॉ०राघवेंद्र शर्मा
मेयर डॉ उमेश गौतम, समेत अन्य अधिकारी और नेता उपस्थित रहे। इस दौरान सरकार के मिशन रोजगार के तहत लोकसेवा आयोग भर्ती बोर्ड से चयनित संबंधित सभी विभागों में 1782 पदों की नियुक्ति हुई जिसमें 82 अभ्यर्थियों को जन प्रतिनिधियों के जरिए नियुक्त पत्र सौंपे गए। मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार और बिथरी चैनपुर विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा ने विद्युत विभाग के इलेक्ट्रीशियनों के पद पर 18 अभ्यर्थी, सिंचाई विभाग के जेई के पद पर सात अभ्यर्थी, आयुष विभाग के 22 आयुर्वेदिक चिकित्सा, प्रोबेशन विभाग बदायूं पांच, पीलीभीत छह, चिकित्सा विभाग पीलीभीत के एएनएम 10, बदायूं 18, शाहजहांपुर चार, भूलेख विभाग शाहजहांपुर के कंप्यूटर ऑपरेटर 10, जनपद पीलीभीत के लैब इलेक्ट्रीशियन 10, फार्मासिस्ट 2, एक दंत चिकित्सक समेत कुल 88 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया।
दरअसल, सरकार के मिशन रोजगार के तहत विभिन्न विभागों में आउटसोर्स पर आयोग और भर्ती बोर्ड की तरफ से 1782 अभ्यर्थियों का चयन और संस्तुति हुई थी।
इसका सीधा प्रसारण सभागार में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरूण कुमार, महापौर डॉ. उमेश गौतम, बिथरी चैनपुर विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, अपर आयुक्त न्यायिक प्रीति जायसवाल, उपयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्वर शुक्ला समेत संबंधित विभाग के नोडल अधिकारियों ने देखा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि बिना किसी भेदभाव व सिफारिश से यह रोजगार मिला है। इस रोजगार से आपका भविष्य सुख मय होगा। उन्होंने कहा कि जिसको जिस पद पर नियुक्त किया गया है, उस पद पर रहते हुए पूरी ईमानदारी के साथ और कर्तव्यों का पालन करते हुए कार्य करें। रविवार सुबह 11 बजे कमिश्नर कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस मौके पर नियुक्ति पत्र हाथों में मिलने के बाद सभी चयनित अभ्यर्थियों के चेहरों पर खुशी के साथ उत्तर प्रदेश की पारदर्शिता के कारण ही उन्हें नियुक्ति मिली है। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में अधिकारियों और बिथरी चैनपुर विधायक डॉ० राघवेंद्र शर्मा और अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ नियुक्ति पत्र दिए।

नेपाल से बरेली लेकर पहुंचे लाखों का गांजा,आठ तस्कर गिरफ्तार,बरेली। इज्जतनगर पुलिस ने तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ा है ग...
25/02/2024

नेपाल से बरेली लेकर पहुंचे लाखों का गांजा,आठ तस्कर गिरफ्तार,

बरेली। इज्जतनगर पुलिस ने तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ा है गिरोह के सरगना समेत आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से नेपाल से आया गांजा का जखीरा, महेंद्र एक्सयूवी समेत तमाम उपकरण बरामद हुए है। पुलिस ने बरामद गांजा की कीमत 12 लाख रुपये बताई है। तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।इज्जतनगर इंस्पेक्टर जय शंकर सिंह के अनुसार पुलिस को लगातार तस्करों के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। इसके लिए एक टीम गठित की गई। शनिवार रात पीलीभीत रोड स्थित सिलबट्टा रेस्टोरेंट के पास चावड़ के जंगलों में पुलिस ने आठ तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 35 किलो 370 ग्राम गांजा, नौ मोबाइल, एक महेंद्र एक्सयूवी, पैकिंग रबड़, एक हजार पालीथीन, एक लाख 70 हजार रुपये, दो प्लास्टिक टार्च, दो एलईडी लाइट, छोटा और बड़ा इलेक्ट्रिक कांटा आदि सामान बरामद किया। पूछताछ में पता चला तस्कर फैजाबाद का मनीष, बाराबंकी का लालू यादव, रितेश, अयोध्या का रोहित, शाहजहांपुर का सूरजपाल, राम निवास, गोविंद और अंकित है।पूछताछ में पता चला सरगना दिनेश जायसवाल है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वह तस्करी करते है। उत्तराखंड में 10 साल से सप्लाई कर रहे है। पहले सरगना दिनेश था, वह लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर, बरेली और उत्तराखंड में तस्करी करते थे। 2019 में पांच और 2020 में 14 गिरोह के सदस्य जेल गए थे। इस बात पर गिरोह में विवाद हो गया और रितेश ने बरेली में अपना ठिकाना बनाया। नेपाल के रास्ते पांच से आठ हजार रुपये किलो गांजा मंगाते। नशीला पाउडर मिलाकर 400-500 रुपये की पुड़िया बेचते थे। जिससे यह तस्कर 10-15 गुना मुनाफा कमाते थे। इनके पास आठ हजार रुपये में लड़के प्रतिमाह काम करते है। वह रोजाना 70-100 पुड़िया गांजा दुकान पर देते है।
मनीष के खिलाफ दो, लालू यादव के खिलाफ दो, रितेश के खिलाफ दो, रोहित के खिलाफ दो, सूरजपाल के खिलाफ दो, रामनिवास के खिलाफ एक, गोविंद के खिलाफ एक और अंकित के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई सुनील कुमार, नरेंद्र सिंह, रफीक, हेड कांस्टेबल आशीष मिश्रा, योगेश कुमार, विपुल, विशाल, अमित, विशाल, अमित, सुमित, रवि और सन्नी शामिल रहे।

शातिर स्मैक तस्कर रेशमा के पीछे यूपी और उत्तराखंड पुलिस पड़ी तो पकड़ी गई लेडी तस्कर
29/12/2023

शातिर स्मैक तस्कर रेशमा के पीछे यूपी और उत्तराखंड पुलिस पड़ी तो पकड़ी गई लेडी तस्कर

पांच हजार रिश्वत लेते महिला लेखपाल गिरफ्तार, दाखिल खारिज के लिए मांगी थी रिश्वत, एंटी करप्शन ने की कार्रवाईबरेली। अपर जि...
29/12/2023

पांच हजार रिश्वत लेते महिला लेखपाल गिरफ्तार, दाखिल खारिज के लिए मांगी थी रिश्वत, एंटी करप्शन ने की कार्रवाई

बरेली। अपर जिलाधिकारी प्रशासन के सरकारी आवास के पास एक व्यक्ति से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते सदर तहसील की राजस्व लेखपाल सीमा देवी को एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में एफआईआर दर्ज की गई है।निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि इज्जतनगर के आलोकनगर निवासी निगम कुमार कुलश्रेष्ठ ने 19 दिसंबर को एंटी करप्शन कार्यालय में उपस्थित होकर शिकायत की थी। शिकायती पत्र में बताया कि उनकी पत्नी अलका कुलश्रेष्ठ ने ग्राम मकरनंदापुर ब्लॉक भोजीपुरा में भूमि 25 मई 2022 को खरीदी थी। अपनी भूमि में जाने के लिए बराबर के भूमि मालिक विजयपाल की भूमि के निकलने के रास्ते के लिए रजिस्ट्री कराई। दाखिल खारिज कराने के लिए मकरंदापुर की तहसील सदर की लेखपाल सीमा राजपूत पत्नी सत्यदेव राजपूत को नियुक्त किया। जह वह लेखपाल से मिले तो उन्होंने इसके बदले पांच हजार रुपये मांगे।कहा कि रुपये नहीं मिले तो वह काम नहीं करेंगी। इस मामले की जांच निरीक्षक आनंद कुमार वर्मा ने कर 22 दिसंबर को अपने अधिकारियों को जांच रिपोर्ट दी। शिकायतकर्ता ने रिश्वत के रूप में 500-500 के 10 नोट लेखपाल सीमा को दिए। अपर जिलाधिकारी प्रशासन के सरकारी आवास के सामने सीमा को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बताया कि वह कोतवाली के बिहारीपुर राम नाथ डेयरी के पास चक्की के सामने रहती है। लेखपाल के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

लंगूर बांधने पर भारतीय अधिनियम के अंतर्गत होटल रेडिसन पर हुई कार्रवाईबरेली।होटल रेडिसन नाम तो सुना ही होगा आपने बरेली के...
29/12/2023

लंगूर बांधने पर भारतीय अधिनियम के अंतर्गत होटल रेडिसन पर हुई कार्रवाई

बरेली।होटल रेडिसन नाम तो सुना ही होगा आपने बरेली के पीलीभीत रोड पर बने इस होटल में भारतीय वन्यजीव अधिनियम की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए दो लंगूरों को कैद कर रखे जाने की खबर किसी से छुपी नही है। जबकि निजी शौक के लिए कोई भी वन्यजीव पाला नहीं जा सकता। चाहे उसे कितनी ही सुख सुविधा के बीच क्यों न रखा जाए। भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम कहता है कि सिर्फ दूध देने और कृषि प्रयोग वाले पशुओं को ही पाला जा सकता है। इसके अलावा किसी अन्य जीव को पाला नहीं जा सकता। पीलीभीत रोड स्थित होटल रेडिसन के परिसर में दो लंगूर कैद होने का मामला जब से सामने आया है। वन विभाग के रेडार पर होटल रेडिसन आ गया है। और हुआ भी कुछ ऐसा ही जब बुधवार को दो लंगूरों को जंजीरों में कैद करने के मामले में वन विभाग की टीम एक्शन मूड में नजर आई। वन विभाग की तरफ से वनरक्षक दीपक कुमार ने होटल रेडिसन पर एक्शन लेते हुए होटल के कर्मचारी देव सिंह और सुरक्षा प्रभारी तनवीर के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया है।जिसकी विवेचना एसडीओ आलोक कुमार कर रहे हैं। वनरक्षक दीपक कुमार और रेंजर हरिश मेहता की तरफ से मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि वन्य जीव अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे में दो साल तक की सजा और जुर्माने का भी प्रावधान है। लेकिन इस मामले में होटल रेडिएशन के प्रबंध निदेशक मेहताब सिद्दीकी का नाम कहीं भी नहीं है ऐसा कैसे हो सकता है कि इतने बड़े होटल में लंगूरों को कैद करने की जानकारी होटल के प्रबंधक को न हो। यहां पर वन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई पर संदेह बना हुआ है, कि इस मामले में होटल रेडिसन के प्रबंधक को मुकदमे से क्यों दूर रखा गया है।
आपको बता दें कि जंजीरों से कैद किये गए लंगूर आने जाने वाले लोगों की तरफ इस उम्मीद से निहारते थे जैसे शायद उन्हें अभी कोई इस कैद से मुक्ति दिल देगा। होटल रेडिसन वह जगह है जहाँ शहर के बड़े बड़े अधिकारी और नेताओं का अक्सर आना जाना लगा रहता है। इसके बावजूद भी होटल रेडिसन ने बेखौफ होकर दो लंगूरों को अपने परिसर में कैद कर रखा था।

बरेली बार एसोसिएशन चुनाव में मनोज हरित बने अध्यक्ष सचिव बने बीपी ध्यानी
22/12/2023

बरेली बार एसोसिएशन चुनाव में मनोज हरित बने अध्यक्ष सचिव बने बीपी ध्यानी

बरेली एसएसपी ने किये कई दरोगाओं इधर से उधर
04/12/2023

बरेली एसएसपी ने किये कई दरोगाओं इधर से उधर

22/11/2023
22/11/2023
22/11/2023
22/11/2023
22/11/2023

बल्लिया रामलीला में रावण दहन के साथ आगामी मेला अध्यक्ष की हुई घोषणा

अंबर सनसाइन बिल्डर ने अवैध खनन कर
22/11/2023

अंबर सनसाइन बिल्डर ने अवैध खनन कर

दाल के बाद आटा भी महंगा
09/06/2023

दाल के बाद आटा भी महंगा

मंडलायुक्त
12/11/2022

मंडलायुक्त

एसएसपी को बुखार,डेंगू की आशंका
11/11/2022

एसएसपी को बुखार,डेंगू की आशंका

बरेली एसओजी थाना व भमोरा पुलिस ने 3 अवैध पिस्टल 6 कारतूस सहित दो अभियुक्तों को किया, गिरफ्तार दो फरार
11/11/2022

बरेली एसओजी थाना व भमोरा पुलिस ने 3 अवैध पिस्टल 6 कारतूस सहित दो अभियुक्तों को किया, गिरफ्तार दो फरार

सचिव कहते हैं हम पर कार्यवाही कराना प्रधानों के बस की बात नहीं
11/11/2022

सचिव कहते हैं हम पर कार्यवाही कराना प्रधानों के बस की बात नहीं

05/11/2022

Address

Civil Lines
Bareilly
243001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bareilly News UP100 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bareilly News UP100:

Videos

Share